विवेकानन्द यूथ अवार्ड के लिए आवेदन करे
अमेठी-प्रभारी जिला युवा कल्याण एवं प्रा0वि0द0 अधिकारी रागिनी ने अवगत कराया है कि विगत वर्षो की भांति वर्तमान वर्ष 2023-24 में भी व्यक्तिगत श्रेणी के युवाओं को राज्य स्तरीय विवेकानन्द यूथ अवार्ड दिये जाने के सम्बन्ध में शासनादेश के अनुपालन में 10 युवाओं को रू0 50000 प्रति युवा की दर से प्रदेश स्तर पर सम्मानित किया जायेगा।
इस सम्बन्ध में वित्तीय वर्ष 2022-23 के प्रस्ताव शासनादेश में दी गयी व्यवस्था के अनुसार जनपद स्तर पर निर्धारित समिति के माध्यम से 25 जून 2023 तक तथा वर्ष 2023-24 के राज्य स्तरीय विवेकानन्द यूथ अवार्ड हेतु प्रस्ताव निर्धारित प्रपत्र-1 व 2 पर शासनादेश में दी गयी व्यवस्था के अनुसार 15 जुलाई 2023 तक प्रस्ताव मूलरूप में (बुकलेट फार्म में) 02 सेट में जनपदीय कार्यालय में जमा कर दिया जाय, जिससे ससमय प्रस्ताव महानिदेशालय प्रेषित कर दिया जाये |