अनुसूचित जाति समुदाय के कृषकों को प्रशिक्षण हेतु कृषि यंत्र का वितरण
भाटपार रानी -भारतीय सब्जी अनुसंधान संस्थान वाराणसी के तत्वाधान में कार्य कर रहे कृषि विज्ञान केंद्र मल्हना देवरिया द्वारा अनुसूचित जाति के किसानों के क्षमता संवर्धन प्रशिक्षण एवं प्रदर्शन हेतु कृषि यंत्रों का वितरण किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष गिरीश चंद तिवारी ने कहा कि केंद्र सरकार गरीब तबकों के लिए अनुसूचित जाति उपयोजना कार्यक्रम लाई है जिसके अंतर्गत चयनित गांवों के अनुसूचित जाति के किसानों को कृषि निवेश निशुल्क प्रदान किया जाता है।
इससे किसान अपनी खेती को बेहतर ढंग से कर सकें। कार्यक्रम में उपस्थित विशिष्ट अतिथि सांसद सलेमपुर रविन्द कुशवाहा ने कृषि विज्ञान केंद्र द्वारा किए जा रहे कार्यक्रमों की सराहना की।
उन्होंने बताया कि भारतीय सब्जी अनुसंधान संस्थान के निदेशक डॉ टी के बेहेरा के नेतृत्व में कृषि विज्ञान केंद्र बेहतर कार्य कर रहा है उन्होंने कहा कि गरीब किसानों को प्रर्दशन हेतु दिए जा रहे कृषि यंत्र उन्नत खेती के लिए वरदान साबित होगी
उन्होंने किसानों को पौष्टिक मोटे अनाज की खेती के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि जलवायु परिवर्तन के दशा में कम लागत और कम पानी चाहने वाली फसलों खासकर मोटे अनाज जैसे बाजरा मंडुआ, सावां, कोदो, आदि का चयन करे। केंद्र के प्रभारी डॉ रजनीश ने किसानों को प्राकृतिक खेती करने की सलाह दी।
उन्होंने कहा प्राकृतिक खेती के अंतर्गत एक देसी गाय पालकर 10 से 30 एकड़ की खेती की जा सकती है। इसके पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष एवं सांसद महोदय द्वारा कृषि विज्ञान केंद्र के सीड हब दलहन के अंतर्गत लगाए गए बीज प्रसंस्करण इकाई और गुड़ इकाई का भ्रमण किया।
कार्यक्रम का संचालन करते हुए प्रक्षेत्र प्रभारी अजय तिवारी ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कृषि विज्ञान केंद्र की क्रिया कलापो के बारे में चर्चा की।
इस इस अवसर पर बबलू सिंह ब्लॉक प्रमुख लार, जय नाथ कुशवाहा, संतोष पटेल, अनुसूचित समुदाय के संगीता देवी राजमती , विनीता कंचन लता सावित्री रीना आदि कृषकों ने भाग लिया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में शरद चंद्र राय, अनु प्रताप सिंह, मंजीत कुमार कुशवाहा कैलाश राजकुमार कुशवाहा ने सराहनीय कार्य किया