4 जुलाई को भोजपुरी भाषा पर विचार संगोष्ठी का आयोजन होगा


देवरिया - भोजपुरी पुनर्जागरण मंच देवरिया द्वारा भोजपुरी भाषा के सम्मान एवम संस्कृति को ऊपर लाने के लिए एक विचार संगोष्ठी का आयोजन किया जाएगा । 

कार्यक्रम 4 जुलाई 2023 को अपराह्न 3 बजे देवरिया निजी आई टी आई, टीचर्स कॉलोनी देवरिया खास के प्रांगण में आयोजित  होगा । 

इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डा.लारी आजाद वरिष्ठ साहित्यकार है । 

विचार  संगोष्ठी का  विषय है  " भोजपुरी साहित्य कला और संस्कृति में अश्लीलता के बढ़त प्रभाव , दुष्परिणाम आ समाधान । 

उक्त कार्यक्रम की जानकारी भोजपुरी पुनर्जागरण मंच देवरिया के संयोजक नरसिंह ने दिया । 

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आरबीएस कॉलेज की सपना मिश्रा का सपना हुआ साकार”

लोकसभा क्षेत्र देवरिया से अगम स्वरूप कुशवाहा चुनाव लडेंगे

वाटरशेड यात्रा उत्तर प्रदेश के 34 जिलों में होगी - संतोष मौर्य