संदेश

जून, 2023 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

04 अधिकारियों के जून माह के वेतन आहरण पर रोक

देवरिया-जिलाधिकारी अखण्ड प्रताप सिंह ने आईजीआरएस संदर्भ के निस्तारण में डिफाल्टर प्रकरणों का उत्तरदायित्व तय करते हुए जिला प्रोबेशन अधिकारी देवरिया अनिल सोनकर,  जिला पंचायत राज अधिकारी अविनाश कुमार, खण्ड विकास अधिकारी गौरीबाजार विवेकानन्द मिश्र, पशु  चिकित्साधिकारी डा० अरविन्द कुमार वैश्य के जून माह के वेतन आहरण पर रोक लगा दिया है।  उन्होंने कहा कि आईजीआरएस संदर्भों का निस्तारण शासन की सर्वाेच्च प्राथमिकता का विषय है। इसमें लापरवाही किसी भी कीमत पर क्षम्य नहीं है। जिलाधिकारी ने कहा कि जनसुनवाई पोर्टल पर प्राप्त मुख्यमंत्री  संदर्भ, सीएम हेल्पलाइन, ऑनलाइन सन्दर्भ, मंडलायुक्त संदर्भ, पीजी पोर्टल भारत सरकार एवं संपूर्ण समाधान दिवस तथा जिलाधिकारी जन सुनावाई में प्राप्त शिकायतों के निस्तारण समीक्षा में यह तथ्य सामने आया कि उक्त अधिकारियों द्वारा बार-बार निर्देश दिए जाने के बावजूद जन समस्याओं के निस्तारण में लापरवाही बरती जा रही है।  उन्होंने बताया कि जिला प्रोबेशन अधिकारी देवरिया अनिल सोनकर,  जिला पंचायत राज अधिकारी अविनाश कुमार, खण्ड विकास अधिकारी गौरीबाजार विव...

उत्तर प्रदेश में कांग्रेस की लोकसभा चुनाव 2024 के तैयारियों पर अनिश्चितता के बादल

चित्र
सभी राजनीतिक दलों ने  लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारी शुरू कर दी है। अपने कार्यकर्ताओं को आगे की लड़ाई के लिए प्रशिक्षित कर रहे हैं। उत्तर प्रदेश में कांग्रेस की तैयारियों पर अनिश्चितता मंडरा रही है, क्योंकि इसकी राज्य कार्यकारी समिति की घोषणा लंबे समय से लंबित है।  एआईसीसी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा यूपी कांग्रेस मामलों में सक्रिय रूप से शामिल नहीं हैं। उनकी आखिरी लखनऊ यात्रा जून 2022 में पार्टी के तत्कालीन "नवसंकल्प शिविर" के हिस्से के रूप में हुई थी। जबकि यूपी कांग्रेस अध्यक्ष बृजलाल खाबरी का दावा है कि उन्होंने नई कार्यकारिणी समिति के लिए नाम पार्टी आलाकमान को भेज दिए हैं, लेकिन अभी तक सूची को मंजूरी नहीं दी गई है। पार्टी सूत्रों का कहना है कि आलाकमान इसमें कुछ बदलाव कर सकता है। खाबरी को उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी (यूपीसीसी) प्रमुख का पद संभाले हुए नौ महीने हो गए हैं।  पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू द्वारा 2022 के विधानसभा चुनाव में हार की जिम्मेदारी लेते हुए इस्तीफा देने के बाद उन्हें इस पद के लिए प्रियंका की पसंद के रूप में देखा गया था। पूर्व बसपा ने...

500-500 के नोटों के साथ बच्चों ने ली सेल्फी, इंस्पेक्टर पिता लाइन हाजिर

चित्र
उन्नाव - एक सेल्फी जिसमें दिख रहे दो बच्चे और बिस्तर पर रखी 500-500 रुपये की 27 गड्डियां और मुसीबत में फंस गए थानेदार। मामला उन्नाव का है, जहां बेहटा मुजावर थाने में तैनात थाना प्रभारी रमेशचंद्र साहनी के घर की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं। जिसमें उनके घर के बच्चे रुपये की गड्डी के साथ सेल्फी लेते दिखाई दे रहे हैं। तस्वीर सामने आने के बाद SP सिद्धार्थ शंकर मीणा ने मामले की जांच CO बांगरमऊ पंकज सिंह को सौंप दी। वहीं, सीओ बांगरमऊ ने थाना प्रभारी रमेशचंद्र साहनी को लाइन हाजिर कर दिया है। मामला कुछ ऐसा है कि सोशल मीडिया पर गुरुवार को एक तस्वीर वायरल हुई, जिसमें दो बच्चे बेड पर 5-5 सौ के नोटों की दर्जनों की गड्डियों के साथ खेलते दिखाई दे रहे हैं। वहीं, इतनी बड़ी रकम के साथ तस्वीर वायरल होने के बाद पुलिस महकमें में हलचल मच गई। तस्वीर में दिख रही राशि की कीमत 14 लाख रुपये बताई जा रही है। मामले के संज्ञान में आने के बाद सीओ ने शुरुआती जांच में दोषी पाए जाने पर तत्काल प्रभाव से रमेश चंद्र साहनी को लाइन हाजिर कर दिया। साथ ही विभागीय कार्रवाई के आदेश दे दिए है। थाना प्रभारी रमेश चंद्र साहनी ने इस माम...

राष्ट्रीय सांख्यिकी दिवस पर प्रो० पी.सी. महालनोबिस के जीवन पर हुई चर्चा

चित्र
बलरामपुर -प्रसिद्ध भारतीय संख्याकिविद् प्रो० पी० सी० महालनोबिस की जयंती पर विकास भवन स्थित जिला अर्थ एवं संख्याधि कार्यलय में उन्हें याद किया गया।  प्रोफेसर के जन्मदिवस को इस वर्ष - "Alignment of State Indicator Framework with National Indicator Framework For Monitoring sustainable Development Goals"के थीम पर मनाया गया।  जिसका अर्थ है, सतत विकास के लक्ष्य हेतु  संकेतक की संरचना एवं राज्य संकेतक की संरचना को सुयोजन करने हेतु "निगरानी/अनुश्रवण करना ।  जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी कार्यालय में उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर उनके जीवन पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए डीईएसटीओ डा० नो० नासेह ने कहा कि  संख्याकी के आधार पर हर चीज की गणना को काफी  सरल बना दिया जैसे- जनसंख्या का पता लगाना, अधिक गणना करना, सारणीयन कार्य, पाई चार्ट के आधार पर किसी भी डेटा का आसान प्रस्तुतीकरण करना व विभागीय कार्यो का मूल्यांकन करना जैसे ही कई कार्य प्रो०  द्वारा खोजी गई प्रणाली के आधार पर की जा रही है। योजना आयोग के सदस्य के तौर पर प्रो० पी. सी. महानलोबिस ने पंचवर्षीय...

गोरखपुर से होकर तीन रूटों पर चल सकती है वंदे भारत

चित्र
  वंदे भारत एक्सप्रेस गोरखपुर से होकर पूर्वाेत्तर रेलवे के तीन रूटों पर चल सकती है। इसके लिए पूर्वाेत्तर रेलवे प्रशासन ने रेलवे बोर्ड को प्रस्ताव भेज दिया है। उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द ही इस पर मुहर लग सकती है। गोरखपुर से लखनऊ, पाटलिपुत्र से गोरखपुर वाया लखनऊ और गोरखपुर से प्रयागराज रुट पर बंदे भारत ट्रेन चलाने के लिए प्रस्ताव भेजा गया है। पूर्वांचल में गोरखपुर बड़ा केंद्र हैं। यहां से सैकड़ों ट्रेनें हर दिन आती-जाती है। हर ट्रेन का गोरखपुर में ठहराव भी है। यही कारण है कि पूर्वाेत्तर रेलवे प्रशासन चाह रहा है कि इस रूट पर अधिक से अधिक वंदे भारत एक्सप्रेस चलाई जाए। रेलवे अधिकारियों की माने तो वंदे भारत एक्सप्रेस गोरखपुर से चलनी तय है। यही वजह है कि रेलवे बोर्ड की पहल पर वंदे भारत के रखरखाव को लेकर पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन ने अपनी तैयारी भी शुरू कर दी है। मानीराम में वंदे भारत के लिए एक अलग से वाशिंग पिट बनाने की तैयारी है, जिससे कि ट्रेन की साफ सफाई बेहतर तरीके से हो सके। पूर्वाेत्तर रेलवे का छपरा से गोरखपुर वाया लखनऊ का मुख्य मार्ग आधुनिक तरीके से बनाया गया हैं। इस रूट पर अभी 12...

4 जुलाई को भोजपुरी भाषा पर विचार संगोष्ठी का आयोजन होगा

चित्र
देवरिया - भोजपुरी पुनर्जागरण मंच देवरिया द्वारा भोजपुरी भाषा के सम्मान एवम संस्कृति को ऊपर लाने के लिए एक विचार संगोष्ठी का आयोजन किया जाएगा ।  कार्यक्रम 4 जुलाई 2023 को अपराह्न 3 बजे देवरिया निजी आई टी आई, टीचर्स कॉलोनी देवरिया खास के प्रांगण में आयोजित  होगा ।  इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डा.लारी आजाद वरिष्ठ साहित्यकार है ।  विचार  संगोष्ठी का  विषय है  " भोजपुरी साहित्य कला और संस्कृति में अश्लीलता के बढ़त प्रभाव , दुष्परिणाम आ समाधान ।  उक्त कार्यक्रम की जानकारी भोजपुरी पुनर्जागरण मंच देवरिया के संयोजक नरसिंह ने दिया । 

3 जुलाई से shemaroo Tv पर रामायण का प्रसारण किया जाएगा

चित्र
दिल्ली  -  रामानंद सागर का फेमस टीवी सीरियल 'रामायण' फैंस के लिए एक बार फिर से टीवी पर लौट रहा है। शेमारू टीवी ने अनाउंस किया है कि पौराणिक शो 3 जुलाई 2023 से टेलिकास्ट होना शुरू होगा। 80 के दशक के टीवी शो में अरुण गोविल और दीपिका चिखलिया ने राम और सीता का किरदार निभाकर जनता के दिलों पर राज किया था। सुनील लहरी ने लक्ष्मण का किरदार निभाया था। दोबारा टेलिकास्ट करने की अनाउंसमेंट ऐसे समय में हुई है, जब रामानंद सागर की 'रामायण' की तुलना नई फिल्म 'आदिपुरुष' से की जा रही है।  हिंदू महाकाव्य 'रामायण' पर आधारित बताई जाने वाली 'आदिपुरुष' की जमकर आलोचना हो रही है।  कहा जा रहा है कि फिल्म में राम, सीता, हनुमान और रावण को गलत तरीके से चित्रित किया गया है। 16 जून को थिएटर्स में रिलीज हुई इस मूवी में प्रभास, कृति सेनन, देवदत्त नागे और सैफ अली खान हैं। इसे ओम राउत ने डायरेक्ट किया है।

बकरीद के दिन सभी मस्जिद एवं ईदगाह पर तैनात होगी पुलिस फोर्स

चित्र
बलरामपुर - बकरीद एवं आगामी त्योहारों को शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण ढंग से संपन्न कराए जाने हेतु सेंट्रल पीस कमेटी की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में अपर जिलाधिकारी प्रदीप कुमार एवं अपर पुलिस अधीक्षक नम्रिता श्रीवास्तव की अध्यक्षता में संपन्न हुई।  बैठक में विभिन्न स्थानों से आए संभ्रांत नागरिकगण उपस्थित रहे। बैठक में अपर पुलिस अधीक्षक ने कहा कि बकरीद के दौरान सार्वजनिक स्थान पर कुर्बानी नही की जाएगी, नमाज के दौरान सड़क मार्ग खाली रखना है, सड़क मार्ग या रोड बाधित ना हो। सुरक्षा की दृष्टि से जनपद के सभी मस्जिद एवं ईदगाह पर पुलिस फोर्स की तैनाती रहेगी। सभी थानों के थानाध्यक्ष मस्जिद व ईदगाह का निरीक्षण कर ले कहीं पर भी किसी प्रकार के रास्ते, विद्युत आदि का कोई विवाद न हो। त्योहार के दौरान सोशल मीडिया पर युवाओं द्वारा किसी भी प्रकार का आपत्तिजनक पोस्ट ना किया जाए ना ही फॉरवर्ड किया जाए, इसका विशेष ध्यान रखें। सोशल मीडिया पर पुलिस की विशेष निगाह रहेगी। गड़बड़ी करने वालो पर कठोर कार्रवाई की जाएगी। बैठक में अपर जिलाधिकारी प्रदीप कुमार ने कहा कि बकरीद के दिन नमाज के दौरान सभी ईदगाह एवं मस्जिद ...

उत्तर प्रदेश के 05 युवा कवियों को मिलेगा गोपाल दास नीरज स्मृति पुरस्कार

लखनऊ:  उत्तर प्रदेश भाषा संस्थान द्वारा गोपालदास नीरज की स्मृति में प्रदेश के 05 युवा कवियों को पुरस्कार दिये जाने हेतु चयनित कर लिया गया है।  चयनित नवोदित कवियों में पंकज प्रसुन को उनकी कृति ’’तब गीतों में साथ निभाया’’, डा0 प्रभॉशु कुमार की कृति ’’डा0 प्रभॉशु की कलम से काव्य संग्रह’’,  वेद मित्र शुक्ला को ’’एक समंदर गहरा भीतर’’, कृष्ण कुमार ’’कनक’’ को ’’उलझाता छविजाल तुम्हारा’’ तथा सुश्री निशा सिंह ’’नवल’’ को ’’मैं निशा हूॅ’’ के लिए पुरस्कृत किया जायेगा। यह जानकारी महानिदेशक/अपर मुख्य सचिव भाषा विभाग जितेन्द्र कुमार ने दी।  उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री द्वारा प्रदेश के युवा कवियों को प्रोत्साहन देने के लिए प्रदेश के 05 युवा कवियों को  गोपाल दास नीरज की स्मृति में पुरस्कार दिये जाने की घोषणा की गयी थी।  यह कार्य भाषा विभाग, उ0प्र0 शासन के नियंत्रणाधीन उ0प्र0 भाषा संस्थान को इस कार्य का दायित्व सौपा गया था।  डॉ0 गोपाल दास नीरज जी उ0प्र0 भाषा संस्थान के दो बार कार्यकारी अध्यक्ष रह चुके थे।  मुख्यमंत्री की प्रदेश के युवा कवियों को प्रोत्साहित करने ह...

बीएसए सहित 08 अधिकारी/कर्मचारी मिले अनुपस्थित

देवरिया -मुख्य विकास अधिकारी रवींद्र कुमार द्वारा आज अपराह्न 03 बजे जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी हरिश्चन्द्र नाथ अनुपस्थित पाये गये। कार्यलय में उपस्थित कर्मचारियों द्वारा बताया गया कि वे लखनऊ गये है जिस पर सीडीओ ने स्टेशन लीव के संबन्ध में पूछा तो पता चला कि वे बिना सक्षम प्राधिकारी की अनुमति लिए मुख्यालय सीमा से बाहर गए हैं,  जबकि जिलाधिकारी द्वारा बार-बार लिखित एवं मौखिक रूप से निर्देशित किया गया है कि कोई भी अधिकारी बिना अनुमति के मुख्यालय नहीं छोड़ेगा।  सीडीओ ने इस पर गहरी नाराजगी जताते हुए आज का वेतन बाधित करते हुए तीन दिन के भीतर इस संबंध में अपना स्पष्टीकरण देने का निर्देश दिया। इसके अतिरिक्त निरीक्षण के समय 08 अधिकारी / कर्मचारी अनुपस्थित पाये गये, जिसमें उपेन्द्र मणि त्रिपाठी सहायक वित्त लेखाधिकारी, राजेन्द्र प्रसाद सोनकर लेखाकार,जावेद अहमद लेखाकार, तनुज कुमार श्रीवास्तव प्र०सहा०, संजीव कुमार सिंह क०स०, सत्यनारायण अनुचर, उमेश चन्द्र अनुचर,अनिल कुमार अनुचर अनुपस्थित में शामिल है। इसके अतिरिक्त...

अधिशासी अभियंता लोनिवि ने ठेकेदार के विरुद्ध दर्ज कराई एफआईआर

अमेठी - अधिशासी अभियंता लोनिवि शैलेंद्र कुमार ने बताया कि जिलाधिकारी महोदय के निर्देश पर लोक निर्माण विभाग के अधीन गौरीगंज मुसाफिरखाना मार्ग से बासूपुर मार्ग के चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण के कार्य में लापरवाही बरतने एवं अनुबंध की शर्तों का उल्लंघन करने पर ठेकेदार मे0 लकी ट्रेडर्स (प्रो0 राम बहादुर सिंह) विवेकनगर सुलतानपुर के विरुद्ध  गौरीगंज थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई है। उन्होंने बताया कि शासन द्वारा जनहित में जनपद अमेठी में वित्तीय वर्ष 2021-22 में प्रमुख/अन्य जिला मार्गों के चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण योजना अंतर्गत गौरीगंज मुसाफिरखाना मार्ग से बासूपुर मार्ग के चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण की स्वीकृति प्रदान की गई थी, उक्त मार्ग के कार्य का अनुबंध ठेकेदार मे0 लकी ट्रेडर्स विवेकनगर सुलतानपुर व लोक निर्माण विभाग के मध्य 1 नवंबर 2022 को कराया गया था अनुबंध की धनराशि रुपए 85113966 एवं अनुबंध में कार्य पूर्ण करने की तिथि 31 जुलाई 2023 है, ठेकेदार द्वारा उक्त अनुबंध के विरुद्ध कार्य प्रारंभ किया गया| परंतु मार्ग पर तटबंध में मिट्टी भराई का आंशिक कार्य व जीएसबी द्वारा चौड़ीकरण का कार्य करने के पश्च...

गुंडा नियंत्रण अधिनियम के अन्तर्गत 02 अभियुक्तों को किया गया जिला बदर

अमेठी - जिन व्यक्तियों का आस-पास के क्षेत्रों में आतंक व भय व्याप्त है और उनके विरूद्ध कोई भी व्यक्ति कुछ बोलने अथवा साक्ष्य देने का साहस नही करता है, ऐसे व्यक्तियों के विरूद्ध कड़ा रूख अपनाते हुये जिला मजिस्ट्रेट राकेश कुमार मिश्र ने गुण्डा नियंत्रण अधिनियम के तहत कार्यवाही करते हुये उन्हें जनपद की सीमा से 06 माह के लिये निष्कासित कर दिया है।  जिला मजिस्ट्रेट ने जिन 02 अभियुक्तों को जिला बदर किया है उनमें जनपद अमेठी के क्रमशः अभियुक्त प्रदीप कुमार मौर्य पुत्र भागीरथी मौर्य निवासी ग्राम पिण्डारा महराज थाना मुसाफिरखाना तथा विनोद पुत्र ब्रम्हा निवासी ग्राम पूरे हकीम थाना जायस के नाम शामिल हैं, को आदेश 20 जून 2023 से जनपद की सीमा से निष्कासित (जिला बदर) किया गया है।  इसके साथ ही जिलाधिकारी ने जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में सक्रिय गुण्डा तत्व एवं आपराधिक कार्य में संलिप्त लोगों से सख्ती से निपटने के निर्देश दिए हैं, जनपद के किसी भी थाना क्षेत्र के अन्तर्गत कोई भी असामाजिक तत्वों द्वारा यदि लोकशांति व लोक सुरक्षा को भंग करने का प्रयास किया जाएगा तो उसके विरुद्ध तत्काल निरोधात्मक कार्...

पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के हवाई पट्टी पर वायु सेना के लड़ाकू विमानों द्वारा किया गया हैरतअंगेज प्रदर्शन

चित्र
सुलतानपुर -पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के अरवलकीरी करवत, विकास खण्ड कूरेभार के पास बनायी गयी 3.2 किलोमीटर लम्बी हवाई पट्टी पर आज दूसरी बार वायुसेना के विमानों द्वारा करतब दिखाया गया। उक्त हवाई पट्टी पर आपात समय में विमान के उतरने की व्यवस्था की गयी है।  आज वहां पर एयर शो का भी प्रदर्शन किया गया, जिसमें वायुसेना के विमान करतब दिखाते हुए लैण्ड किये तथा वहां उपस्थित तमाम अधिकारीगण व जन समुदाय देखकर रोमांचित हो उठें।  एयर-शो में वायुसेना के एक विमान एन 32, चार मिराज, एक जगुआर, दो सुखोई, सुमित 10 लड़ाकू विमान शामिल हुए। पूरे एयर-शो को ग्रुप कैप्टन डी नौटियाल द्वारा लीड किया गया।  एयर कमोडोर मनीष सरदेव की मौजूदगी में संचालन कार्यक्रम किया गया। उक्त एयर-शो को प्रयागराज से कमांड किया गया था। जिलाधिकारी जसजीत कौर, पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा के नेतृत्व में सम्पूर्ण एयर-शो कार्यक्रम का आयोजन किया गया।  उक्त कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष डाॅ0 आर0ए0 वर्मा (सपरिवार), विधायक सदर (जयसिंहपुर) राज प्रसाद उपाध्याय, विधायक कादीपुर राजेश गौतम, अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) मनोज कुमार पाण्डेय, मुख्य...

मैंगो म्यूजिंग आर्ट गैलरी का शुभारंभ हुआ

चित्र
लखनऊ - लखनऊ मण्डल की कमिश्नर  रोशन जैकब ने आज  होटल लेबुआ में  वन्दना सहगल एवं जुवैरिया क़मरुद्दीन द्वारा आयोजित मैंगो म्यूजिंग आर्ट गैलरी का शुभारंभ किया। इस मौके पर अपर मुख्य सचिव, खेल एवं युवा कल्याण डा0 नवनीत सहगल भी मौजूद थे। यह आर्ट गैलेरी दर्शकों के अवलोकनार्थ आगामी 25 जुलाई तक खुली रहेगी। वन्दना सहगल ने मैंगो म्यूजिंग आर्ट गैलरी के बारे में जानकारी देते कहा कि साराका आर्ट एक कला के माध्यम से इस फल का आनंद लेने का तरीका सामने लाती है।  इंस्टॉलेशन की पृष्ठभूमि में मोनोटोन कैनवस शामिल हैं, जिन पर लखनऊ के विरासत की छाप है, जो एमडीएफ बोर्ड में लेजर कट सिल्हूट के साथ लगाया गया है। गैलरी में लकड़ी के आम को प्रदर्शति किया गया है। एमडीएफ बोर्ड के कटआउट आर्किटेक्ट जुवैरिया क़मरुद्दीन द्वारा बनाए गए हैं। यह लखनऊ की समृद्ध विरासत का एक प्रतीक है। सहगल ने कहा कि लखनऊ में आम का मौसम सभी इंद्रियों के साथ अनुभव किया जा सकता है, चाहे वह फुटपाथों के ढेरों में पीले और हरे शरमाते हुए आमों को देखने की खुशी होती है।  आम की मीठी सुगंध पूरे वातावरण में छा जाती है। आम के बगीचे में ...

गुण्डा नियंत्रण अधिनियम के तहत 02 लोगो को किया गया जिला बदर

देवरिया- अपर जिला मजिस्ट्रेट (भू राजस्व)/मुख्य राजस्व अधिकारी रजनीश राय ने बताया है कि जनपद में जिलाधिकारी को प्रेषित पुलिस अधीक्षक की आख्या के आधार पर धारा-3/4 उ०प्र० गुण्डा नियंत्रण अधिनियम, 1970 के अंतर्गत कार्यवाही की गयी, जिसके परिप्रेक्ष्य में अपर जिला मजिस्ट्रेट (भू-राजस्व) / मुख्य राजस्व अधिकारी, देवरिया के न्यायालय से 02 लोगों को माह जून, 2023 में 06 माह के लिए जिला बदर किया गया है और संबंधित थानाध्यक्ष को आदेश का तामीला कराने हेतु निर्देशित किया गया है। जिला बदर किए गए लोग क्षेत्र में अशांति का कारण है, जिनका जिले में रहना शान्ति व्यवस्था के दृष्टिकोण से और आम जनमानस के दृष्टिकोण से उचित नहीं है।  मदनपुर थाना अंतर्गत सचिन पासवान पुत्र रमेश पासवान ग्राम महेन तथा बरहज थाना अंतर्गत राम निवास प्रसाद पुत्र हंसनाथ प्रसाद निवासी हरनाडीह को आपराधिक कृत्य हेतु जिला बदर किया गया है। 

विपक्षी दलों की बैठक के बाद बोले नीतीश, मिलकर लड़ेंगे चुनाव

पटना में आयोजित विपक्षी दलों की बैठक के बाद बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि सभी दलों ने एक साथ मिलकर चुनाव लड़ने पर अपनी सहमति जताई है। इसके साथ ही उन्होंने कहा है कि जल्द से जल्द एक और बड़ी बैठक मल्लिकार्जुन खड़गे के नेतृत्व में होगी।  नीतीश ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि आज जो लोग सत्ता में है, वह देश के इतिहास को बदलने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि वे लोग आजादी की लड़ाई भी भूलवा देंगे। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अगली मीटिंग बस कुछ ही दिनों में होगी जिसमें एकजुटता को अंतिम रूप दे दिया जाएगा।  कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि शिमला में 10 से 12 जुलाई के बीच एक और बड़ी बैठक की जाएगी। खड़गे ने कहा कि हर राज्य में अलग-अलग ढंग से काम करना होगा। सभी नेता एक साथ होकर चुनाव लड़ेंगे। उन्होंने कहा कि हम लोग एक साथ चुनाव लड़ेंगे और भाजपा को सत्ता से बाहर रखने के लिए 2024 में एक होकर लड़ाई लड़ेंगे। उन्होंने कहा कि हम भाजपा को 2024 में हराने में कामयाब होंगे। इस बैठक में राहुल गांधी ने कहा कि हिंदुस्तान की नींव पर आक्रमण ...

विवेकानन्द यूथ अवार्ड के लिए आवेदन करे

अमेठी-प्रभारी जिला युवा कल्याण एवं प्रा0वि0द0 अधिकारी रागिनी ने अवगत कराया है कि विगत वर्षो की भांति वर्तमान वर्ष 2023-24 में भी व्यक्तिगत श्रेणी के युवाओं को राज्य स्तरीय विवेकानन्द यूथ अवार्ड दिये जाने के सम्बन्ध में शासनादेश के अनुपालन में 10 युवाओं को रू0 50000 प्रति युवा की दर से प्रदेश स्तर पर सम्मानित किया जायेगा। इस सम्बन्ध में वित्तीय वर्ष 2022-23 के प्रस्ताव शासनादेश में दी गयी व्यवस्था के अनुसार जनपद स्तर पर निर्धारित समिति के माध्यम से 25 जून 2023 तक तथा वर्ष 2023-24 के राज्य स्तरीय विवेकानन्द यूथ अवार्ड हेतु प्रस्ताव निर्धारित प्रपत्र-1 व 2 पर शासनादेश में दी गयी व्यवस्था के अनुसार 15 जुलाई 2023 तक प्रस्ताव मूलरूप में (बुकलेट फार्म में) 02 सेट में जनपदीय कार्यालय में जमा कर दिया जाय, जिससे ससमय प्रस्ताव महानिदेशालय प्रेषित कर दिया जाये |

राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में ऑनलाइन किया जाएगा स्थानांतरण

लखनऊ:  माध्यमिक शिक्षा निदेशक डॉ. महेन्द्र देव ने बताया है कि राजकीय माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाचार्य, प्रधानाध्यापक, उप  प्रधानाचार्य, प्रवक्ता, सहायक अध्यापक (पुरुष/महिला) के स्थानान्तरण सत्र 2023-24 में एनआईसी द्वारा विकसित वेबसाइट  upsecgtt.upsdc.gov.in   के माध्यम से ऑनलाइन पारदर्शी प्रक्रिया द्वारा स्थानान्तरण का निर्णय लिया गया है।  स्थानान्तरण हेतु ऑनलाइन आवेदन 23 जून 2023 के अपराह्न से प्रारम्भ होकर 25 जून 2023 की सायं 04.00  बजे तक किया जायेगा। उन्होंने बताया कि आवेदकों को आवेदन करते समय स्वयं के मोबाइल नम्बर एवं ई-मेल आईडी का प्रयोग करना होगा। उक्त आवेदन पत्र ऑनलाइन ही सबमिट होगा। किसी अन्य माध्यम से आवेदन स्वीकार नहीं किया जायेगा।  उन्होंने बताया कि विस्तृत जानकारी हेतु वेबसाइट  upsecgtt.upsdc.gov.in  पर उपलब्ध दिशा निर्देशों का भी ध्यान पूर्वक अध्ययन अवश्य कर लें।  शिक्षकों की पृच्छाओं के समाधान हेतु हेल्पलाइन मो.नं. 8317054632 पर कॉल या वाट्सएप्प तथा ई-मेल  onlineteachertransfer2023@ gmail.com   के मा...

आज का मौसम

चित्र
  कृषि मौसम विज्ञान विभाग,  आ०न०दे० कृषि एवं  प्रौ०वि०वि०, कुमारगंज अयोध्या। दिनांक- 22-06-2023 अधिकतम तापमान (डिग्री से०) : 32.5 (-5.0) न्यूनतम तापमान (डिग्री से०) : 26.5 (सामान्य)  सापेक्षिक आर्द्रता अधिकतम : 94 प्रतिशत सापेक्षिक आर्द्रता न्यूनतम : 55 प्रतिशत हवा की गति : 3.8 कि०मी०/ घंटा हवा की दिशा : दक्षिणी-पूर्वी  वर्षा : 2.0 मि०मी० पूर्वानुमान:-आगामी 24 घंटे में पूर्वी उत्तर प्रदेश में हल्के से मध्यम बादल छाए रहने के साथ-साथ कहीं-कहीं हल्की बर्षा होने की संभावना है।

एफ एस डब्ल्यू वैन के माध्यम से विभिन्न खाद्य पदार्थों के 45 नमूने किए गए जांच

चित्र
देवरिया - सहायक आयुक्त खाद्य -ll खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन देवरिया रमेश चंद्र पाण्डेय ने बताया है कि सहायक आयुक्त (खाद्य) गोरखपुर मंडल, गोरखपुर द्वारा प्रदत्त एफएसडब्ल्यू वैन के माध्यम से घाटी बाजार, भाटपार रानी, देवरिया में विभिन्न खाद्य पदार्थों के 45 नमूने जांच किए गए जिनमें छेना मिठाई 3 नमूना, बेसन लड्डू 1 नमूना, बतीशा 1 नमूना, मसूर दाल 2 नमूना, कलाकंद 1 नमूना, मंगरैल 1 नमूना, कालीमिर्च 2, मसाला 2 नमूना, मानक के अनुरूप नहीं पाए गए।  मौके पर ही खाद्य कारोबारकर्ताओं को जांच रिपोर्ट से अवगत कराया गया एवं उन्हें भविष्य में खाद्य पदार्थ की गुणवत्ता में सुधार हेतु निर्देशित किया गया।शिवेन्द्र, मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी के नेतृत्व में संदीप कुमार श्रीवास्तव द्वारा मल्ल मिष्ठान भण्डार, अमर ज्योति चौराहा देवरिया के प्रतिष्ठान पर छापा मारकर छेना मिठाई एवं पेड़ा मिठाई का नमूना जांच हेतु संग्रह कर जांच हेतु खाद्य विश्लेषक प्रयोगशाला झांसी प्रेषित किया गया। एफएसडब्ल्यू वैन का संचालन रंजन कुमार श्रीवास्तव,  खाद्य सुरक्षा अधिकारी एवं राम भारत यादव, खाद्य सहायक द्वारा किया गया।...

विपक्षी दल एक परिवार की तरह मिलकर लड़ेंगे चुनाव - ममता बनर्जी

चित्र
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) सुप्रीमो ममता बनर्जी ने विपक्ष की मेगा बैठक से एक दिन पहले पटना में राजद सुप्रीमो लालू यादव और बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव से मुलाकात की।   राजद नेताओं से मुलाकात के बाद ममता बनर्जी ने कहा कि विपक्षी दल एक परिवार की तरह मिलकर लड़ेंगे।  ममता बनर्जी ने कहा कि लालू जी पूरी तरह स्वस्थ हैं. मैं उसे देखकर बहुत खुश हूं। मुझे यकीन है कि सभी लोग मिलकर लड़ेंगे और जीतेंगे।  लगभग 20 दलों के विपक्षी नेता पटना में बैठक में भाग लेने के लिए तैयार हैं, जहां वे 2024 के लोकसभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से मुकाबला करने के लिए एक संयुक्त रणनीति बनाने की कोशिश करेंगे।  यह बैठक बिहार के मुख्यमंत्री और जनता दल (यूनाइटेड) नेता नीतीश कुमार ने बुलाई थी। बैठक में हिस्सा लेने के लिए ममता बनर्जी अपने भतीजे और टीएमसी सांसद अभिषेक बनर्जी के साथ पटना पहुची।  पटना रवाना होने से पहले कोलकाता में बोलते हुए, ममता ने कहा कि देश को आपदा से बचाने के लिए अगले लोकसभा चुनाव में भाजपा को हराना होगा। उन्होंने कहा कि उन्हें उम...

54 अधिकारी / कर्मचारी पाये गये अनुपस्थित

देवरिया -मुख्य विकास अधिकारी रवींद्र कुमार ने आज पूर्वाह्न 10.20 बजे समस्त विकास खण्डों से व्हाट्सअप के माध्यम से पंजिका मंगाकर कर्मचारियों की उपस्थिति की जांच की, जिसमें विकास खण्डवार 54 अधिकारी / कर्मचारी अनुपस्थित पाये गये।  उन्होंने अनुपस्थित अधिकारियों/कर्मचारियों का आज का वेतन/मानदेय बाधित करते हुए संबंधित खण्ड विकास अधिकारी गण को निर्देशित किया है कि वे अनुपस्थित कर्मचारियों का स्पष्टीकरण प्राप्त कर अपनी संस्तुति सहित स्पष्ट आख्या 05 दिवस के अन्दर प्रस्तुत करें।  उन्होंने कहा है कि बार-बार उपस्थिति पंजिका के निरीक्षण के दौरान इतने अधिक संख्या में ब्लाक स्तरीय कर्मचारियों का अनुपस्थित पाया जाना यह स्पष्ट करता है कि खण्ड विकास अधिकारियों का अपने अधीनस्थ कर्मचारियों का नियंत्रण नही है। इस संबंध में संबंधित खण्ड विकास अधिकारी गण अपना भी स्पष्टीकरण प्रस्तुत करें।   मुख्य विकास अधिकारी ने विकास खण्डवार 54 अनुपस्थित अधिकारी/ कर्मचारी के विवरण में बताया है कि ब्लाक गौरी बाजार से सहा0वि0अ0 पी0पी0  मेवालाल भारती, व0सहा0 कृपा शंकर, बी0टी0ए0 सुनील दत्त श्रीवास्तव, टी...

थारू जनजाति संग्रहालय का लोकार्पण किया गया

चित्र
बलरामपुर - मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश शासन योगी आदित्यनाथ द्वारा तहसील तुलसीपुर के विकासखंड पचपेड़वा में रुपए लागत 33.59 करोड़ की लागत से 5.5 एकड़ में विस्तृत थारू जनजाति संग्रहालय का लोकार्पण किया गया एवं थारू संस्कृति पर आधारित पर आधारित उत्पादों की प्रदर्शनी का शुभारंभ किया गया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आज पूरा विश्व ग्लोबल वार्मिंग का सामना कर रहा है । यदि जंगल की रखवाली करने वाले जनजातीय समाज के लोगों से सबक लें, तो पर्यावरण संरक्षण की सीख उनसे मिल जाएगी। उन्होंने कहां यहां के इमिलिया कोड़र में थारू संस्कृति संग्रहालय के लोकार्पण कार्यक्रम में कही। कहा कि विरासत को भूलकर कोई भी समाज आगे नहीं बढ़ सकता है।  गौरवशाली परंपरा को सम्मान देने के लिए थारू जनजातीय संग्रहालय की स्थापना की गई है। यहां पर बच्चों को लाकर थारू समाज की संस्कृति से अवगत कराएं। मुख्यमंत्री ने कहा कि मां पाटेश्वरी के नाम से विख्यात धरा देवीपाटन को नमन करता हूं। थारू समाज के लोगों को हृदय से बधाई देता हूं। आजादी के अमृत महोत्सव के प्रवेश में देश की महिला राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू का जन्मदिन होने के कार...

आवश्यक होने पर ही घरों से निकलें बाहर

देवरिया - महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कॉलेज स्थित कॉन्फ्रेंस हॉल में आज प्राचार्य डॉ राजेश कुमार बरनवाल, सीएमओ डॉ राजेश झा, सीएमएस डॉ एचके मिश्रा एवं एडीएम प्रशासन गौरव श्रीवास्तव ने एक संयुक्त प्रेसवार्ता को संबोधित किया। मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ राजेश कुमार बरनवाल ने बताया कि 1 जून से 18 जून के मध्य संभावित हीट स्ट्रोक के लक्षण वाले चार संदिग्ध मरीजों की मृत्यु दर्ज की गई है, किंतु, मृतकों के परिजनों द्वारा पोस्टमार्टम करने की सहमति नहीं मिलने की वजह से मृत्यु के वास्तविक कारणों की पुष्टि नहीं की जा सकी है।  एक प्रश्न के जवाब में डॉ राजेश कुमार बरनवाल ने बताया कि दर्ज आंकड़ों के अनुसार 18 जून 2023 को 18, 17 जून को 30, 16 जून को 09 तथा 15 जून को 12 व्यक्ति विभिन्न बीमारियों यथा- कार्डिक अरेस्ट, ब्रेन स्ट्रोक, हाइपरटेंशन, डायबिटीज, किडनी फेलियर से ग्रसित मृत अवस्था में इमरजेंसी में लाये गए। इनमें से अधिकांश की आयु 60 वर्ष से अधिक की थी। जनपद में जून माह में एक भी पुष्ट मृत्यु हीट वेव की वजह से दर्ज नहीं हुई है। सीएमओ डॉ राजेश झा ने अनावश्यक पैनिक बढ़ाने वाली अफवाहों से दूर रहने का ...

एशिया कप 2023 टूर्नामेंट 31 अगस्त से 17 सितंबर के बीच खेला जाएगा

एशिया कप 2023 टूर्नामेंट 31 अगस्त से 17 सितंबर के बीच खेला जाएगा। एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) ने इसका ऐलान कर दिया है। टूर्नामेंट पाकिस्तान में चार मैचों के साथ शुरू होगा जिसमें एसीसी हाइब्रिड मॉडल की स्वीकृति दे दी है।  इस साल एशिया कप एकदिवसीय प्रारूप में खेला जाएगा। उसके बाद अंतिम नौ मैच श्रीलंका में खेला जाएगा।  एशियन क्रिकेट काउंसिल के मुताबिक एशिया कप 2023 31 अगस्त से 17 सितंबर 2023 तक आयोजित किया जाएगा और भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान और नेपाल की टीमें कुल 13 रोमांचक एकदिवसीय मैचों में प्रतिस्पर्धा करेंगी।  टूर्नामेंट को हाइब्रिड मॉडल में होस्ट किया जाएगा, जिसमें चार मैच पाकिस्तान में होंगे और बाकी के नौ मैच श्रीलंका में खेले जाएंगे। 2023 संस्करण में दो समूह होंगे, जिसमें प्रत्येक समूह की दो टीमें सुपर फोर चरण के लिए क्वालीफाई करेंगी।  सुपर फोर चरण की शीर्ष दो टीमें फिर फाइनल में आमने सामने होंगी। एशियाई क्रिकेट परिषद ने कहा कि हम क्रिकेट के इस उत्सव को बेहतरीन तरीके से देखने के लिए दुनिया भर के प्रशंसकों का स्वागत करने के लिए उत्सुक हैं।...

अनुपस्थित चल रही 30 आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को नोटिस

देवरिया -जिला कार्यक्रम अधिकारी कृष्ण कांत राय ने बताया कि लंबे समय से आंगनबाड़ी केंद्रों पर नहीं आने वाली कार्यकत्रियों को सेवा समाप्ति से पूर्व अपना पक्ष रखने का अंतिम अवसर दिया जा रहा है।  उन्होंने बताया कि जनपद में 30 आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां चिन्हित की गई हैं, जो विगत 2 वर्ष से अधिक समय से आंगनबाड़ी केंद्र नहीं आ रही हैं। इनके न आने से आंगनबाड़ी केंद्रों का संचालन प्रभावित हो रहा है एवं लाभार्थियों को विभागीय योजनाओं से लाभान्वित किए जाने में परेशानी हो रही है।  उक्त केंद्र की कार्यकत्रियों का मानदेय भी विगत कई वर्षों से आहरित नहीं हो रहा है। इन सभी कार्यकत्रियों को जिलाधिकारी अखण्ड प्रताप सिंह द्वारा दिये गए निर्देशों के क्रम में 15 जून 2023 की सायंकाल 4:00 बजे तक विकास भवन स्थित जिला कार्यक्रम अधिकारी कार्यालय में उपस्थित होकर अपना पक्ष रखने का अंतिम अवसर दिया जा रहा है।  जो कार्यकत्रियां उपस्थित नहीं होंगी उनकी सेवा नियमानुसार समाप्त कर दी जाएगी।  जिला कार्यक्रम अधिकारी ने बताया कि दो वर्ष से अधिक समय से आंगनबाड़ी केंद्र नहीं आने वाली कार्यकत्रियों में माया देवी,...

कल नितिन गडकरी देवरिया में एन एच परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे

देवरिया- कैबिनेट मंत्री, सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय व हाइवेज, भारत सरकार, नितिन गड़करी कल 12 जून  को राष्ट्र को समर्पण और एन. एच. परियोजनाओं का शिलान्यास उत्तर प्रदेश राज्य के  देवरिया क्षेत्र में करेंगे।  प्राप्त कार्यक्रम के अनुसार कैबिनेट मंत्री का कल अपराह्न 02:50 बजे विशेष उड़ान द्वारा चीनी मिल ग्राउंड में आगमन होगा।  अपराह्न 03 से 04 बजे तक राष्ट्र को समर्पण और एन. एच. परियोजनाओं का शिलान्यास उत्तर प्रदेश राज्य में देवरिया क्षेत्र में करेंगे। 

अनुसूचित जाति समुदाय के कृषकों को प्रशिक्षण हेतु कृषि यंत्र का वितरण

भाटपार रानी -भारतीय सब्जी अनुसंधान संस्थान वाराणसी के तत्वाधान में कार्य कर रहे कृषि विज्ञान केंद्र मल्हना देवरिया  द्वारा अनुसूचित जाति के किसानों के क्षमता संवर्धन प्रशिक्षण एवं प्रदर्शन हेतु कृषि यंत्रों का वितरण किया गया।  कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष  गिरीश चंद तिवारी ने कहा कि केंद्र सरकार गरीब तबकों के लिए अनुसूचित जाति उपयोजना कार्यक्रम लाई है जिसके अंतर्गत चयनित गांवों के अनुसूचित जाति के किसानों को कृषि निवेश निशुल्क  प्रदान किया जाता है।  इससे किसान अपनी खेती को बेहतर ढंग से कर सकें। कार्यक्रम में उपस्थित विशिष्ट अतिथि सांसद सलेमपुर रविन्द कुशवाहा ने कृषि विज्ञान केंद्र द्वारा किए जा रहे कार्यक्रमों की सराहना की।  उन्होंने बताया कि भारतीय सब्जी अनुसंधान संस्थान के निदेशक डॉ टी के बेहेरा के नेतृत्व में कृषि विज्ञान केंद्र बेहतर कार्य कर रहा है उन्होंने कहा कि गरीब किसानों को प्रर्दशन हेतु दिए जा रहे कृषि यंत्र उन्नत खेती के लिए वरदान साबित होगी उन्होंने किसानों को पौष्टिक मोटे अनाज की खेती के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा...

आज का मौसम

चित्र
 कृषि मौसम विज्ञान विभाग,  आ०न०दे० कृषि एवं  प्रौ०वि०वि०, कुमारगंज, अयोध्या। दिनांक- 10-06-2023 अधिकतम तापमान (डिग्री से०) : 42.5 (+3.4) न्यूनतम तापमान (डिग्री से०) : 25.0 (सामान्य)  सापेक्षिक आर्द्रता अधिकतम : 87 प्रतिशत सापेक्षिक आर्द्रता न्यूनतम : 34 प्रतिशत हवा की गति : 5.5 कि०मी०/ घंटा हवा की दिशा : उत्तरी-पश्चिमी  वर्षा : 0.0 मि०मी० पूर्वानुमान:-आगामी 24 घंटे में पूर्वी उत्तर प्रदेश में मौसम शुष्क बने रहने एवं हवा के सामान्य गति से आगे भी पश्चिमी ही चलने के आसार हैं। औसत तापमान आगे भी सामान्य से अधिक रहने की संभावना है।

साक्षी मलिक ने कहा, एशियन गेम्स में तभी जाएंगे, जब सभी मुद्दे सुलझेंगे

पहलवान साक्षी मलिक ने शनिवार को भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृज भूषण सिंह के खिलाफ अपने विरोध का जिक्र करते हुए कहा कि वह और बजरंग पुनिया और विनेश फोगट सहित अन्य दो विरोध करने वाले पहलवान अपने मुद्दों को हल करने के बाद ही एशियाई खेलों में भाग लेंगे।  पत्रकारों से बात करते हुए मलिक ने  कहा, "हम एशियाई खेलों में तभी भाग लेंगे जब इन सभी मुद्दों का समाधान हो जाएगा।  डब्ल्यूएफआई प्रमुख के खिलाफ मामले में चार्जशीट का जिक्र करते हुए पहलवान बजरंग पुनिया ने कहा कि अगर 15 जून तक कार्रवाई नहीं की गई तो पहलवान बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन करेंगे।  बुधवार को केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर के साथ पहलवानों की बैठक के दौरान ठाकुर ने कहा कि पुलिस बृजभूषण सिंह के खिलाफ यौन उत्पीड़न मामले में 15 जून तक चार्जशीट दायर करेगी। उन्होंने पहलवानों से यह भी कहा कि डब्ल्यूएफआई के चुनाव 30 जून तक होंगे। पहलवान साक्षी मलिक ने बुधवार को कहा था कि केंद्र ने जांच पूरी करने के लिए 15 जून तक का समय मांगा है, लेकिन पहलवानों का विरोध अभी खत्म नहीं हुआ है। मलिक का यह बयान उनके और उनके साथी पहलवानो...

अंतर्राष्ट्रीय बाल सुरक्षा दिवस के अवसर पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

चित्र
फैजाबाद -आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के सामुदायिक विज्ञान महाविद्यालय के मानव  विकास एवं परिवार अध्ययन विभाग द्वारा महिला अध्ययन एवं आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत ,अंतर्राष्ट्रीय बाल सुरक्षा दिवस के अवसर पर ग्राम जोरियम विकासखंड मिल्कीपुर “मे एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।  कार्यक्रम के प्रारंभ में विभाग की सहायक प्राध्यापिका डॉ प्राची शुक्ला ने बाल सुरक्षा को सुदृढ करने हेतु सरकार द्वारा बनाए हुए नियमों कानूनों के विषय में जानकारी देते हुए ग्राम वासियों को जागरूक किया । उन्होंने ने कहा कि यदि उनके बच्चों के साथ कोई भी असंवैधानिक कार्य होता है तो उन्हें तत्काल न्याय व्यवस्था की शरण में जाना चाहिए। शोध छात्रा शशि यादव ने हमारे समाज में बच्चों के साथ होने वाले शारीरिक व्यवहारिक एवं मनोवैज्ञानिक शोषण के विषय में विस्तार से चर्चा की।  शोध छात्रा रंजना ने हमारी सरकार द्वारा बच्चों को दिए जाने वाले मौलिक अधिकार के विषय में ग्राम वासियों को जागरूक किया। सहायक प्राध्यापिका सरिता श्रीवास्तव ने बच्चों के सर्वांगीण विकास हेतु सरकार द्वारा चला...

सिक्कों की कहानी छायाचित्रों की जुबानी" विषयक प्रदर्शनी का आयोजन किया गया

चित्र
कुशीनगर - प्राचीन सिक्के राष्ट्र की एक महत्वपूर्ण ऐतिहासिक धरोहर हैं। इनकी सम्यक सुरक्षा एवं भावी पीढ़ी हेेतु इन्हें संरक्षित रखना तथा जनसामान्य विशेष कर बच्चों में अपने धरोहर के प्रति अभिरूचि उत्पन्न करना हमारा कर्तव्य है। इन्हीं उद्देश्यों की पूर्ति हेतु राजकीय बौद्ध संग्रहालय, कुशीनगर द्वारा आज सिक्कों की कहानी छायाचित्रों की जुबानी" विषयक प्रदर्शनी का आयोजन किया  गया है।   प्रदर्शनी का उद्घाटन मुख्य अतिथि डॉ शाशिकान्त पाण्डेय, असिस्टेंट प्रोफेसर, बुद्ध स्नातकोत्तर महाविद्यालय, कुशीनगर द्वारा किया गया। प्रदर्शनी में सिक्कों की उत्पत्ति, उनके निर्माण के विविध तरीकों यथा टूल-डाई तकनीक, स्क्रू प्रेस तकनीक, भाप-चलित मशीनों से निर्माण व आधुनिक टकसालों में निर्माण की तकनीकों को चित्रों के माध्यम से दर्शाया गया है।  इस प्रदर्शनी में प्रारम्भ से लेकर वर्तमान तक सिक्कों को ढालने की प्रक्रिया को छायाचित्रों के माध्यम से दर्शाया गया है। तीसरी सहस्राब्दी तक विनिमय के माध्यम के रूप में अनाज के उपयोग, वैदिक काल में विनिमय का माध्यम के रूप में गायों के प्रयोग, विनिमय में हार की तरह क...

उ0प्र0 गुण्डा नियंत्रण अधिनियम के तहत 02 व्यक्ति जिला बदर

देवरिया -  मुख्य राजस्व अधिकारी/अपर जिला मजिस्ट्रेट(भू-राजस्व) रजनीश राय ने बताया है कि जनपद में जिलाधिकारी को प्रेषित पुलिस अधीक्षक की आख्या के आधार पर धारा-3/4 उ0प्र0 गुण्डा नियंत्रण अधिनियम, 1970 के अंतर्गत कार्यवाही की गयी, जिसके परिप्रेक्ष्य में अपर जिला मजिस्ट्रेट (भू-राजस्व) / मुख्य राजस्व अधिकारी देवरिया के न्यायालय से 02 लोगों को माह जून, 2023 में 06/03 माह के लिए जिला बदर किया गया है और संबंधित थानाध्यक्ष को आदेश का तामीला कराने हेतु निर्देशित किया गया है। जिला बदर किए गए लोग क्षेत्र में अशांति का कारण हैं, जिनका जिले में रहना शान्ति व्यवस्था के दृष्टिकोण से और आम जनमानस के दृष्टिकोण से उचित नहीं है।   गौरी बाजार थाना अंतर्गत राजकिरन निषाद पुत्र रामाकांत निषाद ग्राम कर्माजीतपुर तथा बरहज थाना अंतर्गत सुनील यादव पुत्र स्व0 राम अवध यादव ग्राम करजहां को आपराधिक कृत्य हेतु जिला बदर किया गया है।

मुख्तार अंसारी का करीबी संजीव जीवा की हत्या

लखनऊ के वजीरगंज थाना क्षेत्र में संजीव जीवा की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। संजीव जीवा मुख्तार अंसारी का करीबी माना जाता था। दावा किया जा रहा है कि कातिल वकील की ड्रेस पहनकर आए थे।  उन्होंने कचहरी में घुसकर वारदात को अंजाम दिया है। मारा गया संजीव जीवा माहेश्वरी भी उत्तर प्रदेश का कुख्यात माफिया था। संजीव जीवा पर भाजपा नेता ब्रह्मदत्त दिवेदी के हत्या का आरोप था।  संजीव जीवा पर उस समय हमला किया गया जब उसे एक आपराधिक मामले में अदालत में सुनवाई के लिए लाया जा रहा था। टीवी रिपोर्ट्स में कहा गया है कि बदमाशों ने कथित तौर पर 6 राउंड गोलियां बरसाईं।  गैंगस्टर संजीव जीवा को कुख्यात गैंगस्टर से नेता बने मुख्तार अंसारी का करीबी बताया जाता है। संजीव जीवा की हत्या करने के बाद हमलावर मौके से फरार होने में सफल रहे। हमले में एक पुलिस कांस्टेबल भी घायल हो गया और उसे इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल भेजा गया है। एक कंपाउंडर के रूप में अपनी यात्रा शुरू करने वाले संजीव जीवा ने आखिरकार खुद को अंडरवर्ल्ड में डूबा हुआ पाया। उसे मुन्ना बजरंगी का करीबी सहयोगी भी कहा जाता था, जिसकी 2018 में बागपत जेल म...

63 अधिकारी / कर्मचारी पाये गये अनुपस्थित

देवरिया -मुख्य विकास अधिकारी रवींद्र कुमार ने आज पूर्वाह्न 10.20 बजे समस्त विकास खण्डों से व्हाट्सअप के माध्यम से पंजिका मंगाकर कर्मचारियों की उपस्थिति की जांच की, जिसमें विकास खण्डवार 63 अधिकारी / कर्मचारी अनुपस्थित पाये गये।  उन्होंने अनुपस्थित अधिकारियों/कर्मचारियों का आज का वेतन/मानदेय बाधित करते हुए संबंधित खण्ड विकास अधिकारी गण को निर्देशित किया है कि वे अनुपस्थित कर्मचारियों का स्पष्टीकरण प्राप्त कर अपनी संस्तुति सहित स्पष्ट आख्या 05 दिवस के अन्दर प्रस्तुत करें।  उन्होंने कहा है कि जो कर्मचारी बार-बार अनुपस्थित पाये जा रहे हैं, उनके विरुद्व कार्यवाही हेतु पृथक से आदेश निर्गत किया जायेगा। मुख्य विकास अधिकारी ने विकास खण्डवार 63 अनुपस्थित अधिकारी/ कर्मचारी के विवरण में बताया है कि ब्लाक गौरी बाजार से लेखाकार आलोक कुमार मिश्रा, टीए हरिलाल यादव व ऋषिकेश प्रताप सिंह, बरहज से जेई आरईडी राजेन्द्र नाथ, क0आ0 प्रदीप कुमार, टीए सुरेश चंद्र शर्मा, त्रिभुवन नाथ पांडेय, विजय शंकर पांडेय, ब्लॉक भागलपुर से एपीओ देवेन्द्र प्रताप सिंह, स0ले0 मनरेगा राजेन्द्र नाथ शुक्ल, टीए संतोष कुमार पा...

कार्य में लापरवाही बरतने पर फतेहपुर के यात्रीकर/मालकर अधिकारी निलम्बित

लखनऊ:  मुख्यमंत्री एवं परिवहन मंत्री के भ्रष्टाचार पर जीरो टालरेंस नीति के तहत परिवहन आयुक्त ने जनपद फतेहपुर में कार्यरत यात्रीकर/मालकर अधिकारी  गोविन्द नारायण मिश्र के विरूद्ध अनुशासनिक कार्यवाही संस्थित करते हुए उन्हें तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया है। ज्ञातव्य हो कि 23 मई, 2023 को मण्डलायुक्त प्रयागराज एवं पुलिस महानिरीक्षक द्वारा किये गये औचक निरीक्षण में पाया गया कि खादान क्षेत्र में कांटे के आगे 10 ओवरलोड ट्रक पाये गये, जिनके वाहन चालक व अन्य सम्बंधित व्यक्ति वाहन छोड़कर फरार हो गये।  खादान कार्यालय में उपलब्ध रसीद बुक में कुल 15 ट्रकों की रसीद उपलब्ध पायी गयी, जबकि रास्ते में इससे कहीं संख्या में ट्रक कांटे पर वजन कराने व पर्ची कटाने के लिए खड़े थे तथा उक्त के अतिरिक्त ये 10 ओवरलोड ट्रक कांटे से आगे खड़े थे।  खनन क्षेत्र से निकल रहे वाहनों पर सुरक्षा की दृष्टि के अनुकूल मानक नहीं पाये गये थे तथा बिना एचएसआरपी या नम्बर प्लेट पर कीचड़ या मोबिल आदि पुती हुई थी। मिश्र को निलम्बित करते हुए उन्हें मुख्यालय से सम्बद्ध कर दिया गया है। इस प्रकरण में  नरेन्द्र सिंह...

नवागत जिलाधिकारी ने किया पदभार ग्रहण

चित्र
देवरिया- अखंड प्रताप सिंह ने कलेक्ट्रेट परिसर स्थित कोषागार कार्यालय में आज जनपद के 67वें जिलाधिकारी के रूप में पदभार ग्रहण कर लिया है। प्रभारी जिलाधिकारी/सीडीओ रवींद्र कुमार ने उन्हें चार्ज सौंपा। अखंड प्रताप सिंह 2010 बैच के आईएएस अधिकारी हैं। देवरिया जिलाधिकारी के रूप में पदभार ग्रहण करने से पहले वे गृह विभाग में विशेष सचिव के पद पर तैनात थे। सिंह राज्य सरकार के अधीन टूरिज्म डेलोपमेंट कॉरपोरेशन, फूड एंड सिविल सप्लाई, नमामि गंगे और ग्रामीण जल संसाधन विभाग में विभिन्न पदों पर शासकीय दायित्वों का निर्वहन कर चुके हैं।  सिंह जिलाधिकारी कौशांबी के पद को भी सुशोभित कर चुके हैं। कार्यभार ग्रहण करने के बाद श्री सिंह ने कहा कि शासन की मंशानुरूप राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को क्रियान्वित करना उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता होगी। कार्यभार ग्रहण करने के उपरांत उन्होंने जनपद स्तरीय अधिकारियों से परिचय प्राप्त किया।  इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा , एडीएम प्रशासन गौरव श्रीवास्तव, एडीएम वित्त एवं राजस्व नागेंद्र कुमार सिंह, एसडीएम ध्रुव कुमार शुक्ला, एसडीएम संजीव उपाध्याय, एसडीएम यो...

गौशाला प्रवास दिवस मनाया गया

चित्र
देवरिया -शासन की मंशा के अनुरूप आज  प्रातः 8.00 से सायं 6.00 बजे तकनगर पालिका पालिका परिषद देवरिया द्वारा संचालित रामगुलाम टोली (पूर्वी) में स्थित गौशाला में गौशाला प्रवास दिवस मनाया गया ।  कार्यक्रम का शुभारम्भ पालिका अध्यक्ष  अलका सिंह व अधिशासी अधिकारी रोहित सिंह द्वारा गौंवंशियो को चना-गुड खिलाकर तथा पानी पिलाकर किया गया। पालिका अध्यक्ष ने अपने उद्बोधन में कहा की पालिका द्वारा संचालित कान्हां गौशाला पिपरपाती में लगभग 100 गौवंश रखे गये है, जिनके भूसे-चारे की व्यवस्था पालिका बोर्ड फण्ड से की जाती है। शासन की मंशा है कि गौशाला के संचालन में गणमान्य व्यक्तियों व जन प्रतिनिधियो का अपेक्षित सहयोग प्राप्त किया जाए। उक्त अवसर पर मुख्य रूप से पालिका के सभासद  मनोज गोयल, सभासद प्रतिनिधि निरंजन शुक्ला, सफाई निरीक्षण राजीव कुमार शुक्ला, स्वच्छ भारत मिशन के मनीष श्रीवास्तव,  काशीनाथ पाण्डेय, गौहर अली सिद्धकी, अरूण सिंह, राजन सिंह, मो० शादिक व अभिषेक शाही आदि उपस्थित रहें।

नगर पालिका परिषद देवरिया में कल सम्मान समारोह का आयोजन होगा

देवरिया - नगर निकाय सामान्य निर्वाचन 2023 से नवनिर्वाचित अध्यक्ष अलका  सिंह का कार्यालय नगर पालिका स्थित कार्यकक्ष में 05 जून 2023  को प्रातः 10.00 बजे प्रथम आगमन होगा।   अध्यक्ष नवनिर्वाचित  सदस्यों, अधिकारियों व कर्मचारियों संग सम्मान समारोह के पश्चात् एक औपचारिक  बैठक पालिका सभागार में होगी एवं मुख्यमंत्री उ०प्र० योगी आदित्य नाथ  के जन्मदिन के शुभ अवसर पर अध्यक्ष व सदस्यगणों द्वारा वृक्षारोपण  भी होगा । 

पहलवानों का प्रदर्शन समाप्त , फिर से काम पर लौटे

जंतर मंतर पर शीर्ष पहलवान बजरंग पुनिया, साक्षी मलिक और विनेश फोगट का प्रदर्शन पुलिस द्वारा जबरन हटाया गया।  इस धरना प्रदर्शन को समाप्त किए जाने के बाद पहलवानों ने अपने पुराने ऑफिस यानी रेलवे में फिर से काम शुरू कर दिया है। इसकी जानकारी उत्तर रेलवे मुख्यालय के रिकॉर्ड से पता चली है। जानकारी के मुताबिक रियो ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता साक्षी मलिक 31 मई को अपने बड़ौदा हाउस कार्यालय में शामिल हुईं। वहीं इसके एक दिन बाद ही हरिद्वार में भारी ड्रामा हुआ।  बता दें कि बजरंग पुनिया, साक्षी मलिक और विनेश फोगट ने भारतीय किसान के देर से हस्तक्षेप के बाद गंगा में अपने अंतरराष्ट्रीय पदकों को विसर्जित करने से रोक दिया। इस दौरान भारतीय किसान यूनियन के अध्यक्ष नरेश टिकेत मौजूद थे। बता दें कि 31 मई के एक पत्र में, मलिक ने क्रिकेट (पुरुष), बैडमिंटन (पुरुष), भारोत्तोलन, बास्केटबॉल (पुरुष), वॉलीबॉल (पुरुष), कबड्डी (पुरुष), कुश्ती, मुक्केबाजी (पुरुष) में रेलवे अंतर-मंडल चैंपियनशिप के संचालन को मंजूरी दी। ), एथलेटिक्स (पुरुष), और हॉकी (पुरुष)। एचटी के पास मंडल खेल अधिकारियों, मंडल रेल प्रबंधक कार्याल...

रेलवे ने हेल्प लाइन नंबर जारी किया

  एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना में, ट्रेन संख्या 12841 कोरोमंडल एक्सप्रेस (हावड़ा-चेन्नई) आज शाम बहानगा बाजार स्टेशन के पास पटरी से उतर गई।  ट्रेन नंबर 12864 एसएमवीबी-एचडब्ल्यूएच सुपरफास्ट एक्सप्रेस (सर एम. विश्वेश्वरैया टर्मिनल-हावड़ा  )  भी बहनागा बाजार स्टेशन पर पटरी से उतर गई।  बहानगा बाजार रेलवे स्टेशन ओडिशा के  बालासोर जिले  में  दक्षिण पूर्व रेलवे क्षेत्र के खड़गपुर रेलवे डिवीजन के तहत हावड़ा-चेन्नई मुख्य लाइन का हिस्सा, खड़गपुर-पुरी लाइन पर एक रेलवे स्टेशन है  ।  तुरंत दुर्घटना राहत ट्रेन, सेल्फ प्रोपेल्ड एक्सीडेंट रिलीफ मेडिकल वैन (SPARME), दुर्घटना राहत ट्रेन (ART) को  खड़गपुर, बालासोर और संतरागाछी से ऑर्डर किया गया था  । बचाव और राहत कार्यों में समन्वय के लिए रेलवे अधिकारी तुरंत घटनास्थल पर पहुंच गए हैं।  रेलवे का पूरा ध्यान यात्रियों को बचाने और हताहतों की संख्या को कम करने पर है।  युद्धस्तर पर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है.  एनडीआरएफ की टीम, मेडिकल टीम, एंबुलेंस दुर्घटनास्थल पर हैं। अब तक, इस दुखद दुर्घट...