स्वरोजगार हेतु आवेदन करे

कुशीनगर-जिला खादी ग्रामोद्योग अधिकारी अजय कुमार सिंह ने बताया कि उ0प्र0 खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड कुशीनगर द्वारा ग्रामीण क्षेत्र के बेरोजगार नवयुवकों को स्वरोजगार के माध्यम से रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से मुख्य मंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना संचालित की जा रही है। 

योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्र के बेरोजगार नवयुवक/नवयुवतियां/ परम्परागत कारीगर जिनकी आयु 18 से 50 वर्ष के बीच है अपने ही गांव में स्वरोजगार के लिए रू0 10.00 लाख तक का ऋण बैंक के माध्यम से कम व्याज दर पर ले सकते है। योजना के अन्तर्गत सामान्य वर्ग (पुरुष) के आवेदक को परियोजना लागत का 10 प्रतिशत एवं सामान्य महिला एवं अन्य आरक्षित वर्ग के आवेदकों को परियोजना लागत का 05 प्रतिशत निजी अंशदान लगाना होता है।

इस योजना के तहत बैंक से वित्तपोषण उपरान्त परियोजना लागत में टर्मलोन (पूजीगत ऋण) पर आरक्षित वर्ग के आवेदक को शून्य प्रतिशत व्याज एवं सामान्य वर्ग के आवेदक को टर्मलोन (पूजीगत ऋण) पर चार प्रतिशत न्यूनतम वार्षिक व्याज दर पर ऋण उपलब्ध कराये जाने का प्राविधान है।

इच्छुक अभ्यर्थी अपना आवेदन पर संदर्भित योजना के पोर्टल www.mukhyamantrigramodyogrojgaryojna.gov.in पर आन-लाईन आवेदन कहीं से भी कर सकते है। 


आन लाईन आवेदन के समय पासपोर्ट साईज का एक फोटों, आधार कार्ड, शैक्षिक योग्यता प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र (जंहा लागू हो), निवास / आवादी का प्रमाण पत्र प्रोजेक्ट रिपोर्ट, नमूने का हस्ताक्षर अपलोड कर स्कोर कार्ड पूर्ण करना होगा |

विस्तृत जानकारी के लिए किसी भी कार्य दिवस में जिला ग्रामोद्योग कार्यालय नरकटिया बुजुर्ग सपहां रोड (नवल एकेडमी स्कूल के सामने) कसया कुशीनगर से सम्पर्क किया जा सकता है।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आरबीएस कॉलेज की सपना मिश्रा का सपना हुआ साकार”

लोकसभा क्षेत्र देवरिया से अगम स्वरूप कुशवाहा चुनाव लडेंगे

वाटरशेड यात्रा उत्तर प्रदेश के 34 जिलों में होगी - संतोष मौर्य