तृतीय रविवारीय मासिक कवि गोष्ठी का आयोजन किया गया

 


देवरिया- पण्डित ठाकुर चौबे संगीताश्रम एवँ सुमित्रा देवी ललित कला एकेडमी पुरवा मेहड़ा के सभागार में संगीताश्रम सांस्कृतिक मंच द्वारा तृतीय रविवारीय मासिक कवि गोष्ठी का आयोजन किया गया । 

कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि जगदीश नारायण उपाध्याय ने माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर किया । 

इस कवि गोष्ठी में कविगण एवं साहित्य प्रेमियों ने भाग लिया, जिसकी अध्यक्षता अनिल कुमार त्रिपाठी ने किया । 

विशिष्ट अतिथि के रूप में रामेश्वर प्रसाद यादव भी उपस्थित रहे ।

कवि गोष्ठी के दौरान श्याम जी ने सरस्वती वंदना माँ शारदे वर दे... प्रस्तुत किये । 

एलपी चौधरी ने राष्ट्रीय गीत 'भारत देशवा के छवि बड़ा न्यारा.. प्रस्तुत कर श्रोताओं को झुमा दिया। 

वहीं मंच के कवि कौशल किशोर मणि ने भोजपुरी में जल्दी जल्दी नईया ले अइहे रे मलहवा, हमहुँ चलब ओहि पार । 

इसके बाद कवि राधामोहन सिंह ने जब मैं बीए में पढ़ता था... सुनाकर विद्यालयी जीवन की यादों को ताजा कर दिया । 

रामनगीना यादव 'नगीना', पार्वती देवी, रामेश्वर प्रसाद यादव, वीरेन्द्र तिवारी 'मधुर', भीम प्रसाद प्रजापति, दयाशंकर कुशवाहा व इन्द्र कुमार दीक्षित ने भी अपनी-अपनी रचनायें प्रस्तुत कर तालियां बटोरी । 

संगीताश्रम सांस्कृतिक मंच के प्रबंधक नित्यानंद ने सभी के प्रति आभार जताया। 

कार्यक्रम का संचालन सौदागर सिंह ने किया ।

 इस अवसर पर अनिल कुमार त्रिपाठी, वीरेन्द्र सिंह, सचिन, बलजीत, विशाल, कृष्णा आदि लोग मौजूद रहे ।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आरबीएस कॉलेज की सपना मिश्रा का सपना हुआ साकार”

लोकसभा क्षेत्र देवरिया से अगम स्वरूप कुशवाहा चुनाव लडेंगे

वाटरशेड यात्रा उत्तर प्रदेश के 34 जिलों में होगी - संतोष मौर्य