केले के रेशे से बने उत्पाद एवं केला उत्पाद हेतु ऋण की सुविधा उपलब्ध

 कुशीनगर- उपायुक्त उद्योग सतीश कुमार ने बताया कि एक जनपद एक उत्पाद वित्त पोषण हेतु सहायता योजना एक जनपद एक उत्पाद (ओडीओपी) वित्त पोषण हेतु सहायता योजनान्तर्गत जनपद कुशीनगर वित्त वर्ष 2023-24 में केले के रेशे से बने उत्पाद एवं केले के उत्पाद कार्य से जुड़े इच्छुक व्यक्तियों के लिए उत्तर प्रदेश शासन ने ऋण की सुविधा प्रदान किये जाने के उद्देश्य से एक जनपद एक उत्पाद वित्त पोषण सहायता योजना संचालित की है ।

उन्होंने बताया कि जनपद कुशीनगर के चयनित उत्पाद केले के रेशे से बने उत्पाद / केले के उत्पाद को बढ़ावा देने हेतु केले के रेशे से बने उत्पाद / केले के उत्पाद हेतु निर्माण / सेवा/ व्यवसाय हेतु स्वयं रोजगार स्थापित करने के लिए बैंको के माध्यम से ऋण के रुप में उपलब्ध कराया जायेगा। योजनान्तर्गत 25.00 लाख तक के ऋण पर 25 प्रतिशत रू0 50.00 लाख तक के ऋण पर 20 प्रतिशत एवं रू0 50.00 लाख से अधिकतम ऋण धनराशि रू0 1.50 करोड़ पर 10 प्रतिशत या अधिकतम रू0 20.00 लाख तक का अनुदान दिया जायेगा।


ऑनलाईन आवेदन http://diupmsme.upsdc.gov.in/ की वेबसाइट पर किया जा सकता है।उपायुक्त उद्योग ने बताया कि केले के रेशे से बने उत्पाद/केले के उत्पाद से सम्बन्धित ऐसे इच्छुक युवक/युवतियां जिनकी आयु 18 वर्ष या अधिक है वह उद्योग/सेवा एवं व्यवसाय हेतु आवेदन केवल ऑन लाइन स्वीकार किये जायेंगें । 

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आरबीएस कॉलेज की सपना मिश्रा का सपना हुआ साकार”

लोकसभा क्षेत्र देवरिया से अगम स्वरूप कुशवाहा चुनाव लडेंगे

वाटरशेड यात्रा उत्तर प्रदेश के 34 जिलों में होगी - संतोष मौर्य