सपा विधायक ने बीजेपी प्रत्याशी के पति को पीटा
अमेठी -कोतवाली में ही भाजपा नेता की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसको लेकर लोग तरह-तरह की चर्चा कर रहे हैं।
उत्तर प्रदेश के अमेठी में सपा विधायक राकेश प्रताप सिंह ने निकाय चुनाव से एक दिन पहले भाजपा प्रत्याशी रश्मि सिंह के पति दीपक सिंह को पुलिस की मौजूदगी में ही पीट दिया।
सपा विधायक की दबंगई का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
मामला गौरीगंज कोतवाली से जुड़ा हुआ है। जहां भाजपा प्रत्याशी के समर्थकों द्वारा की जा रही हरकतों से नाराज सपा के गौरीगंज विधायक राकेश प्रताप सिंह काफी उग्र हो गए ।
सपा विधायक एवं उनके समर्थकों ने पुलिस पर भाजपा समर्थकों को बचाने का आरोप लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया था।
इसी दौरान कोतवाली में सपा समर्थकों ने भाजपा नेता दीपक सिंह को घेर लिया और पुलिस की मौजूदगी में ही पिटाई कर दिया हाथापाई में सपा विधायक के भतीजे अरुणेंद्र सिंह को भी चोटें आई हैं।
पुलिस ने किसी तरीके से भाजपा नेता को बाहर निकाला घटनाक्रम के बाद की स्थिति बेहद तनावपूर्ण बनी हुई है।