संदेश

मई, 2023 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

सहायक अभियंता जल निगम (नगरीय) निलंबित

देवरिया -मुख्य अभियंता अरुण कुमार ने जल निगम (नगरीय) के सहायक अभियंता अविनाश यादव को अपने पदीय कर्तव्य एवं दायित्व का अनुपालन न करने, राज्य सेक्टर कार्यक्रम के अंतर्गत वर्ष 2021 -22 में जनपद देवरिया के अंतर्गत नगर पालिका परिषद, देवरिया हेतु आरसीसी स्टॉर्म वॉटर ड्रेनेज योजना के क्रियान्वयन में लापरवाही बरतने, नाला निर्माण में संरेखण, कंक्रीट की फिनिशिंग, री-इंफोर्समेंट बार के कवर तथा नाले के बेड के ग्रेडिएंट आदि कार्य मनमाने ढंग से कराने, अधोमानक कार्य कराने के फलस्वरूप नाले की दीवार गिरने, कार्यों के प्रति उदासीनता बरतने, विभाग को आर्थिक क्षति पहुंचाने एवं विभाग की छवि धूमिल करने तथा सरकारी कर्मचारी आचरण नियमावली के विभिन्न धाराओं का उल्लंघन करने पर तात्कालिक प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।  निलंबन की अवधि में सहायक अभियंता अविनाश यादव कार्यालय मुख्य अभियंता (गो0क्षे0) उत्तर प्रदेश जल निगम (नगरीय) गोरखपुर से  संबद्ध रहेंगे। निलंबित सहायक अभियंता पर लगे आरोपों की जांच के लिए मुख्य अभियंता (प्रयागराज क्षेत्र) को पदेन जांच अधिकारी के रूप में नामित किया गया है।

NCERT का बड़ा फैसला, SGPC की मांग के बाद 12वीं की किताबों से हटेगा खालिस्तान का जिक्र

राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद यानि एनसीईआरटी ने एक बार फिर से बड़ा फैसला लिया है। यह फैसला खालिस्तान को लेकर है। एनसीआरईटी ने 12वीं की नई किताब से खालिस्तान का जिक्र हटाने का फैसला किया है। यह फैसला अपने आप में बहुत बड़ा है। SGPC ने एनसीआरईटी को पत्र लिखकर इसे हटाने की मांग की थी। यह फैसला ऐसे समय में लिया गया है जब देश में खालिस्तान की मांग को धार देने की कोशिश की जा रही थी। स्कूल शिक्षा सचिव संजय कुमार ने कहा कि एसजीपीसी ने कक्षा 12वीं की राजनीति विज्ञान की किताब में आनंदपुर साहिब संकल्प पर आपत्तिजनक सामग्री को लेकर एनसीईआरटी को पत्र लिखा था। एसजीपीसी के अध्यक्ष हरजिंदर सिंह धामी ने इसका उल्लेख करते हुए कहा कि एसजीपीसी सिखों के बारे में फैलाई जा रही गलत सूचनाओं पर कड़ी आपत्ति जताती है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि एनसीईआरटी की किताबों में सिखों से जुड़े ऐतिहासिक संदर्भों को तोड़ा-मरोड़ा गया है।  सिखों को अलगाववादी के तौर पर पेश नहीं किया जाना चाहिए। पाठ को तुरंत हटा दिया जाना चाहिए। इससे पहले एनसीईआरटी ने शैक्षणिक सत्र 2023-24 के लिए सीबीएसई कक्षा 12 की राजनीति विज...

दबंग ने खेत पर किया कब्जा, डीएम के निर्देश पर एफआईआर दर्ज

देवरिया -जिलाधिकारी के निर्देश पर गत संपूर्ण थाना दिवस के अवसर पर मईल थाने में आये सूदखोरी से जुड़े प्रकरण में आरोपी के विरुद्ध आईपीसी की धारा 383 में एफआईआर दर्ज कर लिया गया है। नरियाव निवासी अनुसूचित जाति के शिवदास पुत्र स्वर्गीय फतीगन ने थाना दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह को दिये पत्र में बताया कि उन्होंने गांव के हरिशंकर सिंह पुत्र स्वर्गीय देवशरण सिंह से लगभग दस वर्ष पूर्व 62 हजार रुपये कर्ज लिया था।  अभी तक वे एक लाख बीस हजार रुपये बतौर ब्याज चुका चुके हैं, लेकिन मूलधन चुकता नहीं हो पाया है। अभी हाल ही में आरोपी ने शिवदास का खेत जोत लिया और मना करने पर 2,89,000 रुपए सूद और मांगा, जिसे चुकता न करने पर दबंगों द्वारा उनके खेत पर कब्जा कर लिया है। शिवदास ने बताया कि वह एक गरीब मजदूर है और खेत उनकी जीविका का एकमात्र साधन है।  उन्होंने जिलाधिकारी से अपने खेत को मुक्त कराने की गुहार लगाई। जिलाधिकारी ने प्रकरण की गंभीरता को समझते हुए शिवदास को आवश्यक कार्रवाई हेतु आश्वस्त किया और तत्काल सीओ बरहज अंशुमन श्रीवास्तव को प्रकरण की जांच करने एवं आरोप सही पाए जाने पर स...

जंतर मंतर पर प्रदर्शन कर रहे पहलवानों को दिल्ली पुलिस ने हिरासत में लिया

नयी दिल्ली -दिल्ली में रविवार को जहां नई संसद भवन का उद्घाटन किया जा रहा था वहीं दूसरी तरफ जंतर मंतर पर प्रदर्शन कर रहे पहलवानों को दिल्ली पुलिस ने हिरासत में लिया।  पहलवान इस दौरान बीजेपी सांसद और भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी की मांग को लेकर संसद भवन की ओर कूच करने जा रहे थे। प्रियंका गांधी ने ट्वीट किया, ‘‘खिलाड़ियों की छाती पर लगे मेडल हमारे देश की शान होते हैं। उन मेडलों से, खिलाड़ियों की मेहनत से देश का मान बढ़ता है। भाजपा सरकार का अहंकार इतना बढ़ गया है कि सरकार हमारी महिला खिलाड़ियों की आवाजों को निर्ममता के साथ बूटों तले रौंद रही है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ ये एकदम गलत है। पूरा देश सरकार के अहंकार और इस अन्याय को देख रहा है।’’  इस दौरान ममता बनर्जी ने ट्वीट किया कि जिस तरह से दिल्ली पुलिस ने साक्षी मलिक, विनेश फोगाट समेत अन्य पहलवानों के साथ मारपीट की है उसकी मैं कड़ी निंदा करती हूं। ये शर्मनाक है कि हमारे विजेताओं के साथ इस तरह व्यवहार होता है। लोकतंत्र में सहिष्णुता में है लेकिन निरंकुश ताकतें असहिष्णुता और विरोध को दबाने पर पनपती है। मेरी...

हज यात्रियों व उनके परिजनों की सुविधार्थ एक मोबाइल एप “इण्डियन हाजी इंफारमेशन सिस्टम‘‘ जारी

लखनऊ:  हज 2023 हेतु लखनऊ उड़ान स्थल से सत्रहवीं उड़ान संख्या एस०वी० 3897  28 मई 2023 को 296 हज यात्रियों को लेकर सकुशल अपने निर्धारित समय दिन में 12ः20 बजे चौधरी चरण सिंह अन्तर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से रवाना हो गयी।  इस उड़ान से 171 पुरुष व 125 महिलाएं रवाना हुए। सबसे अधिक शाहजहाँपुर जिले के 160. फर्रुखाबाद 72 व बांदा के 52 हज यात्री गये हैं। अठ्ठारहवीं उड़ान संख्या एस०वी० 3895  28 मई 2023 को 286 हज यात्रियों को लेकर सकुशल अपने निर्धारित समय अपराह्न 03ः05 बजे रवाना हो गयी। इस उड़ान से 159 पुरुष व 127 महिलाएं रवाना हुए।  सबसे अधिक बस्ती जिले के 108, प्रतापगढ़ के 96 व इटावा के 38 हज यात्री गये हैं। इस उड़ान से एक खादिमुल हुज्जाज (हज सेवक) मोहम्मद अहमद लखनऊ के हज यात्रियों के सुविधार्थ गये हैं। अब तक लखनऊ से 5270 हज यात्री सऊदी अरब के लिए प्रस्थान कर चुके । दिल्ली उड़ान स्थल से आज  28 मई 2023 को उड़ान संख्या एस0वी03783 से उत्तर प्रदेश के 322 हज यात्री रवाना हुए जिसमें 172 पुरुष व 150 महिलाएं हैं, सबसे अधिक 308 हज यात्री मुरादाबाद जिले के गए।  दिल्ली से उड़ान संख्या ...

प्रशिक्षण के लिए 10 जून तक इच्छुक अन्तर्राष्ट्रीय खिलाड़ी करें आवेदन

अमेठी- खेल निदेशालय, उ0प्र0 के निर्देशों के क्रम में जिला क्रीड़ाधिकारी आनन्द बिहारी श्रीवास्तव ने अवगत कराया है कि 16 खेलों (हाॅकी, तैराकी, वालीबाल, जिम्नास्टिक, एथलेटिक्स, क्रिकेट, फुटबाल, बैडमिन्टन, टेबुल-टेनिस, बास्केटबाल, कबड्डी, कुश्ती, बाक्सिंग, हैण्डबाल, जूडो व तीरंदाजी) के 44 छात्रावास में उत्कृष्ट प्रशिक्षण दिया जायेगा।  इस सम्बन्ध में उन्होंने बताया कि उक्त खेलों में प्रशिक्षण की आवश्यकता के दृष्टिगत 50 अन्र्तराष्ट्रीय खिलाड़ियों को मानदेय रू0 1.50 लाख प्रतिमाह पर प्रशिक्षण हेतु जनपद के इच्छुक अन्र्तराष्ट्रीय खिलाड़ी आवेदन कर सकते है।  उन्होंने बताया कि खिलाड़ी अपना आवेदन-पत्र (क्रमांक, खिलाड़ी का नाम, शैक्षिक योग्यता (न्यूनतम स्नातक), खेल का नाम, खेल योग्यता (अन्र्तराष्ट्रीय खेलो यथा ओलम्पिक गेम्स, कामनवेल्थ गेम्स, एशियन गेम्स एवं वल्र्ड कप/वल्र्ड चैम्पियनशिप (प्रत्येक चार वर्ष में आयोजित होने वाली में प्रतिभाग किया हो), खेलों में अर्जित उपलब्धि (कालम-5 में वर्णित), पद्मश्री, खेल रत्न पुरस्कार, अर्जुन पुरस्कार, द्रोणाचार्य पुरस्कार, ध्यानचन्द पुरस्कार से सम्मानित खिलाड़ी...

मंदिरों में अब नहीं लगेंगी RSS की शाखाएं

त्रावणकोर देवस्वोम बोर्ड (टीडीबी) ने अपने नियंत्रण वाले सभी मंदिरों को निर्देश जारी किया है कि वे मंदिर परिसर में आरएसएस द्वारा आयोजित सामूहिक अभ्यास और अन्य गतिविधियों की अनुमति न दें। हालांकि इस संबंध में एक प्रतिबंध पहले से ही लागू है, नया निर्देश राज्य भर के कुछ मंदिरों में अभी भी आरएसएस की गतिविधियों के जारी रहने की खबरों के मद्देनजर आया है।  त्रावणकोर देवास्वोम बोर्ड अध्यक्ष के अनंतगोपन ने कहा कि आरएसएस की शाखाएं कई मंदिरों में चल रही थीं और वहां अभ्यास कर रही थीं। यही वजह है कि ऐसा सर्कुलर जारी किया गया। मंदिर श्रद्धालुओं के लिए होते हैं, श्रद्धालुओं को कोई असुविधा नहीं होनी चाहिए। यह है बोर्ड का स्टैंड है।  त्रावणकोर देवस्वोम बोर्ड ने 18 मई को एक सर्कुलर जारी कर उनके अधीन सभी मंदिरों को मंदिर परिसर में आरएसएस द्वारा आयोजित सामूहिक अभ्यास और अन्य गतिविधियों की अनुमति नहीं देने के लिए कहा। सर्कुलर में कहा गया है कि इसका सख्ती से पालन किया जाए और जो अधिकारी इसका पालन नहीं करेंगे उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। त्रावणकोर देवस्वोम बोर्ड ने 30 मार्च को एक आदेश जारी किया था कि ...

पद्म अवॉर्ड्स 2024 हेतु ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित

कुशीनगर-  जिलाधिकारी रमेश रंजन द्वारा बताया गया कि पद्म अवॉर्ड्स 2024 हेतु ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। इस हेतुक ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 01 मई 2023 से शुरू हो चुकी है।  ऑनलाईन आवेदन राष्ट्रीय पुरस्कार पोर्टल   https://awards.gov.in   पर दिए जाने हैं। इस संदर्भ में आवेदन हेतु अंतिम तिथि 15 सितंबर 2023 है।  उन्होंने बताया कि ऑनलाइन आवेदन ही स्वीकार किए जाएंगे। इस हेतुक पात्रता, नियमों  या अन्य विवरण  वेबसाइट   https://padma   awards.gov.in   पर भी देखा जा सकता है।

तृतीय रविवारीय मासिक कवि गोष्ठी का आयोजन किया गया

चित्र
  देवरिया- पण्डित ठाकुर चौबे संगीताश्रम एवँ सुमित्रा देवी ललित कला एकेडमी पुरवा मेहड़ा के सभागार में संगीताश्रम सांस्कृतिक मंच द्वारा तृतीय रविवारीय मासिक कवि गोष्ठी का आयोजन किया गया ।  कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि जगदीश नारायण उपाध्याय ने माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर किया ।  इस कवि गोष्ठी में कविगण एवं साहित्य प्रेमियों ने भाग लिया, जिसकी अध्यक्षता अनिल कुमार त्रिपाठी ने किया ।  विशिष्ट अतिथि के रूप में रामेश्वर प्रसाद यादव भी उपस्थित रहे । कवि गोष्ठी के दौरान श्याम जी ने सरस्वती वंदना माँ शारदे वर दे... प्रस्तुत किये ।  एलपी चौधरी ने राष्ट्रीय गीत 'भारत देशवा के छवि बड़ा न्यारा.. प्रस्तुत कर श्रोताओं को झुमा दिया।  वहीं मंच के कवि कौशल किशोर मणि ने भोजपुरी में जल्दी जल्दी नईया ले अइहे रे मलहवा, हमहुँ चलब ओहि पार ।  इसके बाद कवि राधामोहन सिंह ने जब मैं बीए में पढ़ता था... सुनाकर विद्यालयी जीवन की यादों को ताजा कर दिया ।  रामनगीना यादव 'नगीना', पार्वती देवी, रामेश्वर प्रसाद यादव, वीरेन्द्र तिवारी 'मधुर', भीम प्रसाद प्रजापति, दयाशंकर कुश...

FSSAI लाइसेंस न मिलने पर हुआ शराब व्यवसायी पर मुक़दमा

अमेठी- खाद्य सुरक्षा विभाग ने शराब व्यवसाईयों पर अब खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम-2006 के अंतर्गत कार्यवाही करना प्रारम्भ कर दिया है।  खाद्य सुरक्षा अधिकारी सिद्धार्थ कुमार ने गौरीगंज स्थित आकाश सिंह की शराब की दुकान का निरीक्षण किया, मौके पर बिना FSSAI लाइसेंस के कारोबार करने पर आयुक्त, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन, उoप्रo, लखनऊ से अभियोजन सहमति लेकर खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम- 2006 की धारा-31 अंतर्गत मुक़दमा दायर किया गया है।  जनपद में  देशी एवं अंग्रेजी शराब तथा बियर की लगभग 200 से अधिक दुकाने हैं जिन्हें आबकारी विभाग से आपूर्ति लाइसेंस जारी किया गया है किन्तु शराब विक्रय हेतु आवश्यक FSSAI लाइसेंस लिए बगैर कई कारोबारियों द्वारा कारोबार किया जा रहा है।  पिछले साल कुछ कारोबारियों ने FSSAI लाइसेंस लिया था किन्तु कई कारोबारियों द्वारा समय से रिन्यूअल नहीं कराया गया है। खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा ऐसे सभी कारोबारियों को चिन्हित कर अब मुकदमे की कार्यवाही प्रारम्भ कर दी गयी है।  बिना FSSAI लाइसेंस के कारोबार करने पर 6 माह के कारावास एवं 5 लाख तक के अर्थदंड का प...

21 कर्मचारी अनुपस्थित , मुख्य विकास अधिकारी ने एक दिन का वेतन बाधित करने का निर्देश दिया

चित्र
देवरिया-मुख्य विकास अधिकारी रवींद्र कुमार द्वारा आज पूर्वान्ह 11.15 बजे विकास भवन स्थित विभिन्न अनुभागों के उपस्थिति पंजिका का निरीक्षण किया गया, जिसमें 21 अधिकारी/कर्मचारी अनुपस्थित पाये गये।  उन्होंने अनुपस्थित कर्मचारियों का आज का वेतन / मानदेय अवरुद्ध किया है तथा संबंधित कार्यालयाध्यक्षों को निर्देशित किया है कि अनुपस्थित कर्मचारियों का स्पष्टीकरण प्राप्त कर अपनी स्पष्ट आख्या एक सप्ताह के अन्दर प्रेषित करें। कार्यालय जिला पंचायत राज अधिकारी से मनोज कुमार भारती व0सहा0, अरविन्द कुमार गौड क०सहा०, कार्यालय सहायक आयुक्त एवं सहायक निबन्धक, सहकारिता से राम कृपाल ए०डी०सी०ओ०, अशोक कुमार शर्मा, प्र०लि० (निरीक्षण के समय अपने पटल से अनुपस्थित),  कार्यालय मुख्य कार्यकारी अधिकारी से नन्द किशोर प्रसाद मुख्य कार्यकारी अधिकारी मत्स्य ,कार्यालय उपायुक्त स्वतः रोजगार से कुमार गौरव डी०एम०एम०, ओमकार नाथ तिवारी डी०एम०एम०, श्रीमती सुमन कुमार क०आ०, कार्यालय सहायक श्रमायुक्त से आनन्द प्रताप शाही सहायक लेखाकार, कार्यालय ग्रामीण अभियंत्रण विभाग से दिनेश केशरवानी सहा0अभि0, श्वेता मौर्या सहा0 अभि0, सत...

नगर पालिका परिषद देवरिया के 13 कार्मिक अनुपस्थित मिले, एक दिन का वेतन काटने का निर्देश

देवरिया - जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने आज प्रातः नगर पालिका परिषद, देवरिया का औचक निरीक्षण किया।  निरीक्षण के दौरान कर निर्धारण अधिकारी एवं सहायक अभियंता समेत 13 कार्मिक अनुपस्थित मिले।  जिलाधिकारी ने समस्त अनुपस्थित अधिकारियों एवं कार्मिकों के एक दिन का वेतन काटने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने 10 से 12:00 तक शासन के निर्देशानुसार जनता दर्शन अनिवार्य रूप से कर आमजनता की समस्याओं का त्वरित एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने का निर्देश दिया।  उन्होंने जनता दर्शन रजिस्टर में 22 दिन में महज 20 शिकायत दर्ज होने पर आश्चर्य व्यक्त किया।  आज जिलाधिकारी के नेतृत्व में जनपद के विभिन्न कार्यालयों में विशेष अभियान के तहत उपस्थिति एवं जनता दर्शन से जुड़े विभिन्न पहलुओं की जांच की जा रही है।

2000 के नोट के बाद 500 के नोट बंद करने की मांग हुई तेज

चित्र
भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने 2000 रुपये के नोट को चलन से बाहर करने की घोषणा की है जिसका देशभर में स्वागत किया जा रहा है। हालांकि विपक्षी दलों ने सरकार के इस फैसले की आलोचना की है।  लेकिन देश में यह मांग भी बलवती हो रही है कि 500 रुपए का भी नोट बंद किया जाये क्योंकि अमेरिका और यूरोप में भी 100 रुपए से ज्यादा का नोट नहीं है इसीलिए वहां भ्रष्टाचार कम है।  इस मांग के समर्थन में यह तर्क भी दिया जा रहा है कि भारत डिजिटल भुगतान सेवा का उपयोग करने में दुनिया में सबसे आगे है इसलिए अब कागज के बड़े नोटों की आवश्यकता नहीं है।

उपराष्ट्रपति 21-22 मई को केरल का दौरा करेंगे

भारत के उपराष्ट्रपति,जगदीप धनखड़ 21-22 मई, 2023 को केरल (तिरुवनंतपुरम और कन्नूर) की अपनी पहली दो दिवसीय यात्रा पर रहेंगे।  21 मई को अपने आगमन के बाद, उपराष्ट्रपति पद्मनाभस्वामी मंदिर, तिरुवनंतपुरम में पूजा-अर्चना करेंगे। 22 मई को, उपराष्ट्रपति तिरुवनंतपुरम में केरल विधान सभा भवन के रजत जयंती समारोह का उद्घाटन करेंगे, जहाँ वे सभा को संबोधित करेंगे और केरल विधानमंडल अंतर्राष्ट्रीय पुस्तक महोत्सव - 2023 की एक स्मारिका का विमोचन करेंगे। विधान सभा भवन का उद्घाटन 22 को किया गया था मई 1998 भारत के पूर्व राष्ट्रपति स्वर्गीय केआर नारायणन द्वारा। बाद में दिन में, उपराष्ट्रपति भारतीय नौसेना अकादमी (आईएनए), एझिमाला, कन्नूर जाएंगे, जहां वे कैडेटों के साथ बातचीत करेंगे। यह भारत के किसी भी उपराष्ट्रपति द्वारा आईएनए की पहली यात्रा है। कन्नूर के दौरे के दौरान उपराष्ट्रपति अपनी शिक्षिका रत्ना नायर को थालास्सेरी स्थित उनके आवास पर श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। नायर ने धनखड़ को तब पढ़ाया जब वे सैनिक स्कूल, चित्तौड़गढ़ के छात्र थे।

माटीकला उद्योग स्थापित करने हेतु इच्छुक व्यक्ति कर सकते हैं आवेदन

सुलतानपुर - जिला ग्रामोद्योग अधिकारी राम सुरेश यादव ने अवगत कराया कि माटीकला रोजगार से जुड़े परम्परागत/प्रशिक्षित युवक-युवतियों को रोजगार देने के  उद्देश्य से उ0प्र0 खादी ग्रामोद्योग विभाग द्वारा उ0प्र0 माटीकला बोर्ड, के सौजन्य से मुख्यमंत्री माटीकला रोजगार योजना शुरू की गई है| जिसके तहत ग्रामीण क्षेत्रों के माटीकला उद्योग का व्यवसाय शुरू करने वाले इच्छुक व्यक्तियों से  31मई 2023 तक ऋण आवेदन पत्र आमंत्रित किये जाते है इस योजनान्तर्गत बैंको के माध्यम से उद्यमियों को 10 लाख तक ऋण प्रदान किये जायेगे| आवेदन करने वाले व्यक्ति की 18 से 55 वर्ष आयु वर्ग के इन उद्यमियों को 5 लाख से अधिक ऋण (लोन) प्राप्त करने के लिये कम से कम जूनियर हाई स्कूल की शिक्षा होना अनिवार्य है। उद्यमी को परियोजना लागत (प्रोजेक्ट कास्ट) का 5 प्रतिशत अंशदान स्वयं लगाना होगा साथ ही योजनान्तर्गत बैंक द्वारा स्वीकृत ऋण पर 25 प्रतिशत एक मुस्त मार्जिन मनी अनुदान धनराशि के रूप में प्रदान की जायेगी।  मुख्यमंत्री माटीकला रोजगार योजना परियोजना आधारित है उद्यमी आवश्कता के अनुरूप प्रोजेक्ट रिपोर्ट में वर्कशेड/मशीन, उपक...

विद्यालयों में रसोइए के लिए आवेदन आमंत्रित

कुशीनगर- जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ0 रामजियावन मौर्य नेजिलाधिकारी रमेश रंजन द्वारा दिये गए निर्देश के क्रम में बताया कि मध्यान्ह भोजन योजना से अच्छादित विद्यालयों में रसोईया चयन हेतु विज्ञप्ति सूचना मध्यान्ह भोजन योजना से अच्छादित जनपद के समस्त प्राथमिक उच्च प्राथमिक स्तर के विद्यालयो मे नामांकित छात्र संख्या के आधार पर रसोइयां चयन हेतु आवेदन आमंत्रित किये गए हैं। ऐसे अभ्यार्थी जिनसे सम्बंधित बच्चा उसी विद्यालय में अध्ययनत् है वे रसोईयां पद पर चयन हेत अपना आवेदन सम्बंधित विद्यालय में कर सकते है।   जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने बताया कि पूर्व से कार्य कर रहे रसोईयां यदि पात्र है, तो उन्हें वरियता दी जायेगी । किसी अभ्यर्थी द्वारा चयन के विरुद्ध खण्ड शिक्षा  अधिकारी के समक्ष अपील की जा सकेगी, जो कि अपील प्राप्त होने के एक माह के अन्दर अपील का निस्तारण सुनिश्चित करेगें ।  विस्तृत जानकारी के लिए सम्बंधित ब्लाक संसाधन केन्द्र एवं सम्बंधित विद्यालय के प्रधानाध्यापक / प्रभारी प्रधानाध्यापक से प्राप्त कर सकते हैं। आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 28 मई 2023 है।

बड़ौदा यूपी ग्रामीण बैंक के तत्कालीन प्रबंधक निलंबित

देवरिया - जिलाधिकारी के जनता दर्शन में प्राप्त भ्रष्टाचार से जुड़ी शिकायत के निस्तारण के क्रम में बड़ौदा यूपी ग्रामीण बैंक ने एक तत्कालीन शाखा प्रबंधकों को निलंबित कर दिया है तथा एक का स्थानांतरण गैर महत्वपूर्ण कार्य हेतु कर दिया है। पहले प्रकरण में परशुराम कुमार गुप्ता ने शिकायत की कि तत्कालीन शाखा प्रबन्धक रामचन्द्र प्रसाद ने बैंकिंग दलाल बलराम यादव के साथ मिलकर षडयन्त्र के तहत शिकायतकर्ता के नाम से रू. 2.00 लाख का ऋण बड़ौदा यू.पी. ग्रामीण बैंक की शाखा टीकमपार से स्वीकृत किया परन्तु उक्त ऋण से खरीदी जाने वाली मशीनरी शिकायतकर्ता को उपलब्ध नहीं करायी गयी, जिसका निस्तारण क्षेत्रीय प्रबन्धक, बड़ौदा यू.पी. बैंक क्षेत्रीय कार्यालय, देवरिया द्वारा भी नहीं किया गया था। जिलाधिकारी ने उक्त प्रकरण की जांच अग्रणी जिला प्रबन्धक अरुणेश कुमार को सौंपी, जिन्होंने अपनी जाँच में तत्कालीन शाखा प्रबन्धक  रामचन्द्र प्रसाद पर लगे आरोपों को सही पाया। गये जिसकी पुष्टि बड़ौदा यू.पी. बैंक के केन्द्रीय कार्यालय, गोरखपुर द्वारा कराई गयी जांच में भी हुई है, जिसके क्रम में जिलाधिकारी के पत्र पर कार्यवाही करते ह...

एयर मार्शल आशुतोष दीक्षित ने वायु सेना के उप प्रमुख के रूप में कार्यभार संभाला

एयर मार्शल आशुतोष दीक्षित ने आज वायु सेना के उप प्रमुख का पदभार संभाल लिया है।  राष्ट्रीय रक्षा अकादमी के पूर्व छात्र, उन्हें 06 दिसंबर 1986 को फाइटर स्ट्रीम में कमीशन दिया गया था। वह स्टाफ कोर्स, बांग्लादेश और नेशनल डिफेंस कॉलेज, नई दिल्ली के स्नातक हैं। एयर मार्शल एक योग्य फ्लाइंग इंस्ट्रक्टर होने के साथ-साथ एक एक्सपेरिमेंटल टेस्ट पायलट भी हैं, उनके पास फाइटर, ट्रेनर और ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट पर 3300 घंटे से अधिक का उड़ान अनुभव है। उन्होंने ऑपरेशन सफेद सागर और रक्षक में भाग लिया। एयर मार्शल दीक्षित ने मिराज 2000 स्क्वाड्रन की कमान संभाली, जो पश्चिमी क्षेत्र में एक फ्रंटलाइन फाइटर बेस है, साथ ही एक प्रमुख फाइटर ट्रेनिंग बेस भी है। उन्होंने इससे पहले वायु सेना मुख्यालय में प्रिंसिपल डायरेक्टर एयर स्टाफ रिक्वायरमेंट, असिस्टेंट चीफ ऑफ द एयर स्टाफ (प्रोजेक्ट्स) और असिस्टेंट चीफ ऑफ एयर स्टाफ (प्लान) के रूप में काम किया है। वायु अधिकारी दक्षिणी वायु कमान के वायु रक्षा कमांडर भी रह चुके हैं और वायु सेना के उप प्रमुख के रूप में कार्यभार संभालने से पहले दक्षिण पश्चिमी वायु कमान क...

प्रधानमंत्री कल रोजगार मेले में सरकारी विभागों में नव-नियुक्तों को 71 हजार नियुक्ति-पत्र प्रदान करेंगे

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 16 मई को साढ़े दस बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये रोजगार मेले में सरकारी विभागों में नव-नियुक्तों को 71 हजार नियुक्ति-पत्र प्रदान करेंगे। प्रधानमंत्री इस अवसर पर नव-नियुक्तों को संबोधित भी करेंगे। रोजगार मेले का आयोजन देशभर में 45 स्थानों पर किया जायेगा। भर्तियाँ इस पहल को समर्थन देने वाले केंद्रीय सरकारी विभागों और राज्य सरकारों/केंद्र शासित क्षेत्रों में की जा रही हैं। देशभर से चयनित नव-नियुक्तों को ग्रामीण डाक सेवक, डाक निरीक्षक, वाणिज्यिक व टिकट लिपिक, कनिष्ठ लिपिक व टंकक, कनिष्ठ खाता लिपिक, ट्रैक मेनटेनर, सहायक सेक्शन अधिकारी, अवर श्रेणी लिपिक, उपमंडलाधिकारी, कर सहायक, सहायक प्रवर्तन अधिकारी, इंसपेक्टर, नर्सिंग अधिकारी, सहायक सुरक्षा अधिकारी, दमकल अधिकारी, सहायक खाता अधिकारी, सहायक लेखा परीक्षण अधिकारी, मंडलीय खाता निरीक्षक, लेखा परीक्षक, कांस्टेबल, हेड कांस्टेबल, सहायक कमानडेंट, प्रधानाध्यापक, प्रशिक्षित स्नातक अध्यापक, सहायक पंजीयक, सहायक प्रोफेसर, आदि विभिन्न पदों पर रखा जायेगा। रोजगार मेला, रोजगार सृजन को उच्च प्राथमिकता देने के प्रति प्रधानमंत्री ...

केले के रेशे से बने उत्पाद एवं केला उत्पाद हेतु ऋण की सुविधा उपलब्ध

  कुशीनगर-  उपायुक्त उद्योग सतीश कुमार ने बताया कि एक जनपद एक उत्पाद वित्त पोषण हेतु सहायता योजना एक जनपद एक उत्पाद (ओडीओपी) वित्त पोषण हेतु सहायता योजनान्तर्गत जनपद कुशीनगर वित्त वर्ष 2023-24 में केले के रेशे से बने उत्पाद एवं केले के उत्पाद कार्य से जुड़े इच्छुक व्यक्तियों के लिए उत्तर प्रदेश शासन ने ऋण की सुविधा प्रदान किये जाने के उद्देश्य से एक जनपद एक उत्पाद वित्त पोषण सहायता योजना संचालित की है । उन्होंने बताया कि जनपद कुशीनगर के चयनित उत्पाद केले के रेशे से बने उत्पाद / केले के उत्पाद को बढ़ावा देने हेतु केले के रेशे से बने उत्पाद / केले के उत्पाद हेतु निर्माण / सेवा/ व्यवसाय हेतु स्वयं रोजगार स्थापित करने के लिए बैंको के माध्यम से ऋण के रुप में उपलब्ध कराया जायेगा। योजनान्तर्गत 25.00 लाख तक के ऋण पर 25 प्रतिशत रू0 50.00 लाख तक के ऋण पर 20 प्रतिशत एवं रू0 50.00 लाख से अधिकतम ऋण धनराशि रू0 1.50 करोड़ पर 10 प्रतिशत या अधिकतम रू0 20.00 लाख तक का अनुदान दिया जायेगा। ऑनलाईन आवेदन  http://diupmsme.upsdc.gov.in/  की वेबसाइट पर किया जा सकता है।उपायुक्त उद्योग ने बताय...

उपस्थिति पंजिका की जांच में विकास खण्डवार 84 अधिकारी / कर्मचारी पाये गये अनुपस्थित

देवरिया- मुख्य विकास अधिकारी रवींद्र कुमार ने आज पूर्वाह्न 10.35 बजे समस्त विकास खण्डों से व्हाट्सअप के माध्यम से पंजिका मंगाकर कर्मचारियों की उपस्थिति की जांच की, जिसमें विकास खण्डवार 84 अधिकारी / कर्मचारी अनुपस्थित पाये गये।  उन्होंने अनुपस्थित अधिकारियों / कर्मचारियों का आज का वेतन / मानदेय बाधित करते हुए संबंधित खण्ड विकास अधिकारी गण को निर्देशित किया है कि वे अनुपस्थित कर्मचारियों का स्पष्टीकरण प्राप्त कर अपनी संस्तुति सहित स्पष्ट आख्या 05 दिवस के अन्दर प्रस्तुत करें। मुख्य विकास अधिकारी ने विकास खण्डवार 84 अनुपस्थित अधिकारी / कर्मचारी के विवरण में बताया है कि ब्लाक गौरी बाजार से टीए हरिलाल यादव, ऋषिकेश प्रताप सिंह व हरिलाल यादव, जेई आरईडी राजेंद्र नाथ, बरहज से बीएमएम विशाल सैनी एवं उपेंद्र नाथ मिश्र, टीए सुरेश चंद्र शर्मा, त्रिभुवन नाथ पांडेय, विजय शंकर पांडेय, क0आ0 प्रदीप कुमार, एडीओ (को0) ज्ञानेंद्र कुमार सिंह, जेई आरईडी राजेंद्र नाथ, अकाउंटेंट अंजनी कुमार पांडेय, ब्लॉक भागलपुर से टीए संतोष कुमार पांडेय, अरुण कुमार कुशवाहा, सहा0वि0अ0(पं0) धीरेंद्र सागर, बीओ पीआरडी दीपक कुमा...

गोरखपुर विश्वविद्यालय के प्रो. संजीत गुप्ता कुलपति बने

 गोरखपुर- दीनदयाल उपाध्याय विश्वविद्यालय गोरखपुर के वाणिज्य विभाग के प्रो. संजीत गुप्ता को जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय बलिया का कुलपति  महामहिम आनंदीबेन पटेल द्वारा नियुक्त किया  गया | प्रो . संजीत का कार्यकाल तीन वर्ष का होगा | प्रो. संजीत सरल एवं मृदुल  स्वभाव के व्यक्ति हैं |

दूसरी G20 संस्कृति समूह (CWG) की बैठक कल भुवनेश्वर, ओडिशा में शुरू होगी

दूसरी संस्कृति कार्य समूह की बैठक 14 से 17 मई तक भुवनेश्वर, ओडिशा में आयोजित की जा रही है । बैठक में G20 सदस्यों, अतिथि राष्ट्रों और कई अंतरराष्ट्रीय संगठनों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। बैठक ठोस, कार्रवाई उन्मुख सिफारिशों की दिशा में गहराई से काम करने के लिए संस्कृति क्षेत्र के सामने आने वाले मुद्दों पर चर्चा करने का अवसर प्रदान करती है। दूसरी सीडब्ल्यूजी बैठक मध्य प्रदेश के खजुराहो में आयोजित पहली संस्कृति कार्य समूह की बैठक से प्राप्त गति पर बनेगी, जिसके बाद पिछले दो महीनों में गहन विशेषज्ञ-संचालित वैश्विक विषयगत वेबिनार आयोजित किए गए थे। कल्चर वर्किंग ग्रुप की बैठकें भारत के G20 प्रेसीडेंसी के कल्चर ट्रैक के तहत व्यक्त 4 प्रमुख प्राथमिकता वाले क्षेत्रों पर केंद्रित हैं। 4 प्राथमिकता वाले क्षेत्र हैं: सांस्कृतिक संपदा का संरक्षण और पुनर्स्थापन; सतत भविष्य के लिए सजीव विरासत का उपयोग; सांस्कृतिक और रचनात्मक उद्योगों और रचनात्मक अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देना; और संस्कृति के संरक्षण और संवर्धन के लिए डिजिटल तकनीकों का लाभ उठाना। 14 मई को, ओडिशा के पुरी बीच पर पद्म श्री अवार्डी, सुदर्शन प...

पुलिस अधीक्षक गोंडा ने संयुक्त निदेशक अभियोजन के साथ किया अमर्यादित व्यवहार

चित्र
गोंडा -आज उत्तर प्रदेश राज्य अभियोजन सेवा संघ के आह्वान पर जिला गोण्डा के पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर द्वारा कार्यालय संयुक्त निदेशक अभियोजन, गोण्डा मे विरूद्ध विधि विरूद्ध तरीके से कार्यालय में घुसकर अपमानजनक शब्दो, गाली -गलौच व अमर्यादित भाषा का प्रयोग किया गया । जिससे क्षुब्ध होकर अभियोजन संवर्ग के अधिकारियो द्वाराअपनी प्रतिष्ठा,सम्मान तथा भविष्य में स्वतंत्रापूर्वक पदीय कार्यो एंव दायित्वोंका निवर्हन करते रहने के लिएजनपद गोण्डा के अभियोजन संवर्ग के समस्त अधिकारी एंव कर्मचारीगण द्वारा पुलिस अधीक्षक जनपद गोण्डा आकाश तोमर के उक्त विधि विरूद्ध कृत्यो की घोर निन्दा की है। इसी क्रम में देवरिया के संयुक्त निदेशक अभियोजन कार्यालय के सभी कर्मचारियों ने काली पट्टी बांध कर विरोध किया ।

एक महीने के विशेष अभियान के दौरान, रेलवे सुरक्षा बल ने 42 से अधिक अवैध सॉफ्टवेयरों को बाधित किया

  रेलवे सुरक्षा बल (RPF) निरंतर उपायों के माध्यम से रेल यात्रियों, यात्री क्षेत्रों और रेलवे संपत्ति की सुरक्षा के लिए अपनी प्रतिबद्धता पर कायम है - निवारक, निवारक और जासूसी। इस अधिदेश से परे, आरपीएफ ट्रेनों के सुचारू संचालन में रेलवे की सहायता करने, संकट में यात्रियों की मदद करने और ट्रेनों से भागने वाले संदिग्धों को पकड़ने के लिए कानून प्रवर्तन एजेंसियों की सहायता करने के हित में अतिरिक्त जिम्मेदारियां भी वहन करता है। रेलवे सुरक्षा को बढ़ाने के अपने मिशन को ध्यान में रखते हुए, आरपीएफ ने रेलवे सुरक्षा के लिए दो महत्वपूर्ण चुनौतियों का समाधान करने के लिए अप्रैल 2023 के दौरान एक महीने का अखिल भारतीय विशेष अभियान शुरू किया। पहला रेलवे ई-टिकटों की दलाली सहित दलाली में शामिल अपराधियों की पहचान करना और कानून के प्रावधानों के तहत उनके खिलाफ उपयुक्त कार्रवाई करना था। दूसरा अभियान ब्लैक स्पॉट और पथराव की घटनाओं के प्रति अतिसंवेदनशील ट्रेनों की पहचान करना था और इस खतरे को रोकने के लिए सभी आवश्यक उपाय करना था। अभियान के दौरान, आरपीएफ कर्मियों ने अनधिकृत टिकट बुकिंग एजेंटों का पता लगाने और उन...

सपा विधायक ने बीजेपी प्रत्याशी के पति को पीटा

अमेठी -कोतवाली में ही भाजपा नेता की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसको लेकर लोग तरह-तरह की चर्चा कर रहे हैं।  उत्तर प्रदेश के अमेठी में सपा विधायक राकेश प्रताप सिंह ने निकाय चुनाव से एक दिन पहले भाजपा प्रत्याशी रश्मि सिंह के पति दीपक सिंह को पुलिस की मौजूदगी में ही पीट दिया।  सपा विधायक की दबंगई का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। मामला गौरीगंज कोतवाली से जुड़ा हुआ है। जहां भाजपा प्रत्याशी के समर्थकों द्वारा की जा रही हरकतों से नाराज सपा के गौरीगंज विधायक राकेश प्रताप सिंह काफी उग्र हो गए । सपा विधायक एवं उनके समर्थकों ने पुलिस पर भाजपा समर्थकों को बचाने का आरोप लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया था। इसी दौरान कोतवाली में सपा समर्थकों ने भाजपा नेता दीपक सिंह को घेर लिया और पुलिस की मौजूदगी में ही पिटाई कर दिया हाथापाई में सपा विधायक के भतीजे अरुणेंद्र सिंह को भी चोटें आई हैं। पुलिस ने किसी तरीके से भाजपा नेता को बाहर निकाला घटनाक्रम के बाद की स्थिति बेहद तनावपूर्ण बनी हुई है।

गलत वरासत दर्ज करने के प्रकरण में लेखपाल निलंबित

देवरिया-जनता दर्शन में जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह के समक्ष एक अनोखा मामला आया। शिकायतकर्ता महिला (मामी) ने अपनी भांजी (लेखपाल) पर सास से मिलकर संपत्ति हड़पने के इरादे से भू-अभिलेख में हेरफेर करने का आरोप लगाया। जिलाधिकारी के निर्देश पर हुई जांच में आरोप को सही पाया गया और लेखपाल को निलंबित कर दिया गया है। जनता दर्शन के दौरान जिलाधिकारी को दिए शिकायती पत्र में सरिता देवी पत्नी स्वर्गीय कपूर निवासी ग्राम सूर्यपुरा, तहसील सदर ने बताया कि उनके पति की मृत्यु 28 सितंबर 2022 को हो गई थी। उनकी दो बेटियां हैं। उनके गांव में तैनात लेखपाल ज्योति मल्ल उनके दिवंगत पति की भांजी हैं।  उन्होंने बताया कि नियमतः पति की भू-संपत्ति से जुड़े वरासत अभिलेख में दोनों बेटियों की संरक्षिका के रूप में उनका नाम दर्ज होना चाहिए था।  लेकिन, लेखपाल ज्योति मल्ल ने संपत्ति हड़पने का इरादे से अपनी मामी सरिता देवी के स्थान पर वरासत में अपनी नानी यशोदा देवी का नाम अंकित करा दिया।  उन्होंने जिलाधिकारी से प्रकरण की समुचित जांच कर इंद्राज को खारिज करने तथा नए इंद्राज में अपना नाम बतौर संरक्षिका दर्ज कराने की...

स्वरोजगार हेतु आवेदन करे

कुशीनगर- जिला खादी ग्रामोद्योग अधिकारी अजय कुमार सिंह ने बताया कि उ0प्र0 खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड कुशीनगर द्वारा ग्रामीण क्षेत्र के बेरोजगार नवयुवकों को स्वरोजगार के माध्यम से रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से मुख्य मंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना संचालित की जा रही है।  योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्र के बेरोजगार नवयुवक/नवयुवतियां/ परम्परागत कारीगर जिनकी आयु 18 से 50 वर्ष के बीच है अपने ही गांव में स्वरोजगार के लिए रू0 10.00 लाख तक का ऋण बैंक के माध्यम से कम व्याज दर पर ले सकते है। योजना के अन्तर्गत सामान्य वर्ग (पुरुष) के आवेदक को परियोजना लागत का 10 प्रतिशत एवं सामान्य महिला एवं अन्य आरक्षित वर्ग के आवेदकों को परियोजना लागत का 05 प्रतिशत निजी अंशदान लगाना होता है। इस योजना के तहत बैंक से वित्तपोषण उपरान्त परियोजना लागत में टर्मलोन (पूजीगत ऋण) पर आरक्षित वर्ग के आवेदक को शून्य प्रतिशत व्याज एवं सामान्य वर्ग के आवेदक को टर्मलोन (पूजीगत ऋण) पर चार प्रतिशत न्यूनतम वार्षिक व्याज दर पर ऋण उपलब्ध कराये जाने का प्राविधान है। इच्छुक अभ्यर्थी अपना आवेदन पर संदर्भित योजना के पोर्टल ...

रक्षा मंत्री ने नियंत्रण रेखा पर प्रादेशिक सेना की महिला अधिकारियों की तैनाती को मंजूरी दी

  एक प्रमुख विकास में, रक्षा मंत्रालय, सैन्य मामलों के विभाग ने  प्रादेशिक सेना (टीए) की महिला अधिकारियों के लिए मौजूदा कैडर प्रबंधन प्रावधानों में संशोधन को मंजूरी दे दी है  । टेरिटोरियल आर्मी ने 2019 से टीए में महिला अधिकारियों की कमीशनिंग शुरू की थी। अब तक ये महिला अधिकारी इकोलॉजिकल टास्क फोर्स यूनिट्स, टीए ऑयल सेक्टर यूनिट्स और टीए रेलवे इंजीनियर रेजिमेंट में सेवा देने में सक्षम थीं।  इस अवधि के दौरान प्राप्त अनुभव के आधार पर, टीए में महिला अधिकारियों के लिए रोजगार के दायरे को और बढ़ाने के लिए एक सुविचारित प्रस्ताव तैयार किया गया था जिसे अब इस वर्ष अप्रैल में माननीय रक्षा मंत्री द्वारा अनुमोदित किया गया है। प्रादेशिक सेना की महिला अधिकारियों को अब संगठनात्मक आवश्यकता के अनुसार, नियंत्रण रेखा के साथ-साथ कार्यरत प्रादेशिक सेना की इंजीनियर रेजीमेंट में और नई दिल्ली में टीए समूह मुख्यालय/प्रादेशिक सेना महानिदेशालय में स्टाफ अधिकारियों के रूप में तैनात किया जाएगा। इस प्रगतिशील नीतिगत उपाय का उद्देश्य महिला अधिकारियों के रोजगार के दायरे को बढ़ाना है और साथ ही उनकी पेशे...

यात्रीगण कृपया ध्यान दे

चित्र
वाराणसी -अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत वाराणसी मंडल के देवरिया सदर स्टेशन  को भी चयनित किया गया है। देवरिया सदर स्टेशन को पुनर्विकसित कर यात्रियों को अत्याधुनिक यात्री सुविधाएं प्रदान की जायेगी।  अमृत भारत योजना के तहत चयनित वाराणसी मंडल के सभी 15 स्टेशनों को शहर की कला एवं संस्कृति को समाहित करते हुए स्टेशन के स्वरूप को विकसित किया जायेगा। इसके साथ ही पार्किंग, एप्रोच ,प्रकाश व्यवस्था तथा साइनेज में भी वाँछित सुधार  किया जाएगा। अमृत भारत योजना के अन्तर्गत 26.43 करोड़ की लागत से देवरिया सदर स्टेशन को पुनर्विकसित कर अत्याधुनिक बनाया जायेगा। 1 - रु 1.20 करोड़ की लागत से देवरिया सदर स्टेशन के सरकुलेटिंग एरिया, सम्पर्क मार्ग,पानी की निकासी के साथ पैदल आने जाने वाले यात्रियों के लिये पाथवे का निर्माण कराया जायेगा । 2- रु 30 लाख की लागत से आगमन-प्रस्थान भवन तथा नई दो पहिया,तिन पहिया एवं चार पहिया वाहनों हेतु पार्किंग का निर्माण किया जायेगा । 3- रु 15 लाख की लागत से पोर्च का निर्माण कराया जायेगा। 4- रु 10 करोड की लागत से रूफ प्लाजा सहित 12 मीटर चौड़े पैदल उपरिगामी पुल (Fob) का निर...

उ0प्र0 विधान परिषद के 02 सदस्यों के लिए होगा 29 मई, 2023 को उप निर्वाचन

लखनऊ:  उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ला ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा उत्तर प्रदेश विधान सभा सदस्यों द्वारा निर्वाचित उत्तर प्रदेश विधान परिषद के 02 सदस्य बनवारी लाल का कार्यकाल 06 जुलाई, 2028 तक था, जिनका 15 फरवरी, 2023 को निधन हो जाने तथा लक्ष्मण प्रसाद ‘आचार्य’ का कार्यकाल 30 जनवरी, 2027 तक था, जिनके द्वारा 15 फरवरी, 2023 को त्यागपत्र दे दिये जाने के कारण होने वाली रिक्तियों को भरने के लिए 02 अलग-अलग उप-निर्वाचन कराये जाने हेतु कार्यक्रम निर्धारित किया गया है। उन्होंने बताया कि निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार नाम निर्देशन की अधिसूचना 11 मई, 2023 (बृहस्पतिवार) को जारी होगी। नाम निर्देशन हेतु अंतिम तिथि 18 मई, 2023 (बृहस्पतिवार) है। नाम निर्देशनों की जांच हेतु 19 मई, 2023 (शुक्रवार) निर्धारित है। नाम वापसी हेतु अंतिम तिथि 22 मई, 2023 (सोमवार) है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया विधान परिषद के उप निर्वाचन का मतदान 29 मई, 2023 (सोमवार) को पूर्वाह्न 9.00 बजे से अपराह्न 4.00 बजे तक सम्पन्न कराया जायेगा।  इसके बाद 29 मई, 2023 (सोमवार) को ही सायं 5.00 ब...

बाहर से आने वाले अण्डों की ट्रे पर चस्पा होगा स्टिकर

कुशीनगर- जिलाधिकारी रमेश रंजन ने बताया कि सरकार द्वारा प्रख्यापित उ०प्र० कुक्कुट विकास नीति-अन्तर्गत प्रदेश में काफी संख्या में पोल्ट्री फार्म स्थापित किये गये हैं। इसके अतिरिक्त निजी स्रोतों से भी प्रदेश में कुक्कुट फार्म संचालित हैं। साथ ही अन्य प्रदेशों से भी अण्डों का आयात प्रदेश में हो रहा है। लम्बी दूरी तक बन्द वाहन में परिवहन से अण्डों की गुणवत्ता खराब हो जाती है। बन्द वाहन में परिवहन करते समय अण्डो से नमी निकलकर अर्द्रतापूर्ण वातावरण निर्मित होने के कारण अण्डों के ऊपर प्राकृतिक सुरक्षा कवच जिसे Bloom कहते हैं, नष्ट हो जाता है ऐसी दशा में अण्डों पर विभिन्न बैक्टीरिया एवं फंगस का इन्फेक्शन होने का खतरा बना रहता है। परिवहन के दौरान खराब हुए अण्डों से मनुष्यों में विभिन्न बैक्टीरियल इन्फेक्शन के अतिरिक्त Aflotoxicosis होती है, जो मानव स्वास्थ्य के लिए अत्यन्त हानिकारक है। जिलाधिकारी ने बताया कि जनसामान्य को गुणवत्ता युक्त अण्डे उपलब्ध कराने तथा जनस्वास्थ्य एवं कुक्कुट विकास के दृष्टिगत खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 ब्यूरो ऑफ इण्डियन स्टैण्डर्ड (BIS) तथा उ०प्र० कोल्डस्टोरेज वि...

हरदोई में ए०आर०टी०ओ प्रवर्तन ने दो बसों के खिलाफ की कार्यवाही

लखनऊ:  सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी, प्रवर्तन हरदोई ने आज  प्रातः 04ः46/04ः49 बजे प्रवर्तन कार्य के दौरान जनपद में रोडवेज बस के कलर में वाहन सं० यू०पी81 ईटी 0294 व वाहन सं० यू०पी०23टी 4603 छद्म रूप से संचालित पाई । सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी प्रर्वतन हरदोई द्वारा उपरोक्त दोनों वाहनों का चालान सं० यू०पी० 1013230502044952 व यू०पी० 1013230502044609 मोटर वाहन सम्बन्धी अधिनियम की धाराओं में थाना कोतवाली देहात हरदोई में निरुद्ध कराया गया। यह जानकारी देते हुए अपर परिवहन आयुक्त निर्मल प्रसाद ने बताया कि परिवहन मंत्री के निर्देशों के अनुपालन में प्रवर्तन टीम लगातार अनाधिकृत संचालन एवं ओवरलोडिंग के खिलाफ चेकिंग कर रही हैं। उन्होंने बताया कि चेकिंग के दौरान उक्त कार्रवाई की गयी है। अपर परिवहन आयुक्त ने बताया कि यह प्रकरण गम्भीर प्रकृति का है। दोनों वाहनों के वाहन स्वामियों द्वारा परिवहन निगम की बसों के रंगरोगन का इस्तेमाल करने के साथ ही उ०प्र० भी अंकित कर रखने के कारण जनमानस को गुमराह करने के उद्देश्य से किये गये उक्त प्रयास से परिवहन निगम की छवि धूमिल करने के साथ साथ निगम राजस्व को ...

पर्यटन विभाग के लोगो तथा टैगलाइन के लिए प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा

लखनऊ:  पर्यटन विभाग उत्तर प्रदेश के लोगो (प्रतीक चिन्ह) हेतु नवीन, सरल, आकर्षक एवं प्रभावी डिजाइन के लिए 01 लाख रूपए तथा प्रभावपूर्ण एवं याद रखने योग्य टैगलाइन के लिए 50 हजार रूपये का पुरस्कार दिया जायेगा। इसके लिए आगामी 20 मई, 2023 अपराह्न 04ः00 बजे तक प्रविष्टियां आमंत्रित की गयी हैं।  यह जानकारी उत्तर प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने आज दी।  उन्होंने बताया कि प्रदेश में पर्यटन की गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए इसके लोगो तथा टैगलाइन को अपग्रेड करने के लिए प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। जयवीर सिंह ने बताया कि प्रतियोगिता की शर्तों के हिसाब से लोगो/टैगलाइन के लिए कुछ विशेषताएं व शर्तें निर्धारित की गयी हैं, जिसके तहत लोगो/टैगलाइन नवीन, सरल, प्रभावपूर्ण एवं स्मरण रखने लायक होने के साथ ही उ0प्र0 पर्यटन की विलक्षणता का परिचायक हो। विशेषताओं के अन्तर्गत डिजाइन के दो विकल्प प्रस्तुत करना आवश्यक होगा। इसमें एक सिंगल कलर और दूसरा मल्टी कलर में होना चाहिए। डिजाइन की हार्ड और साफ्ट कॉपी आगामी 20 मई अपरान्ह 04ः00 बजे तक पर्यटन निदेशालय में पहुंच जानी चाहिए।...

केले के रेशे से बने उत्पाद के लिए ऋण प्राप्त करें

कुशीनगर -उपायुक्त उद्योग सतीश कुमार ने बताया कि *एक जनपद एक उत्पाद वित्त पोषण हेतु सहायता योजना* एक जनपद एक उत्पाद (ओडीओपी) वित्त पोषण हेतु सहायता योजनान्तर्गत जनपद कुशीनगर वित्त वर्ष 2023-24 में केले के रेशे से बने उत्पाद एवं केले के उत्पाद कार्य से जुड़े इच्छुक व्यक्तियों के लिए उत्तर प्रदेश शासन ने ऋण की सुविधा प्रदान किये जाने के उद्देश्य से एक जनपद एक उत्पाद वित्त पोषण सहायता योजना संचालित है। जनपद कुशीनगर के चयनित उत्पाद केले के रेशे से बने उत्पाद / केले के उत्पाद को बढ़ावा देने हेतु केले के रेशे से बने उत्पाद / केले के उत्पाद हेतु निर्माण / सेवा/ व्यवसाय हेतु स्वयं रोजगार स्थापित करने के लिए बैंको के माध्यम से ऋण के रूप में उपलब्ध कराया जायेगा। योजनान्तर्गत 25.00 लाख तक के ऋण पर 25 प्रतिशत रू0 50.00 लाख तक के ऋण पर 20 प्रतिशत एवं रू0 50.00 लाख से अधिकतम ऋण धनराशि रू0 1.50 करोड़ पर 10 प्रतिशत या अधिकतम रू0 20.00 लाख तक का अनुदान दिया जायेगा । उपायुक्त उद्योग ने बताया कि केले के रेशे से बने उत्पाद / केले के उत्पाद से सम्बन्धित ऐसे इच्छुक युवक/युवतियां जिनकी आयु 18 वर्ष या अधिक...