कार्यवाहक प्रधानाचार्य एवं अधीक्षक राजकीय आयुर्वेद महाविद्यालय एवं चिकित्सालय वाराणसी निलम्बित

लखनऊ:प्रदेश के राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) आयुष, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन (एम0ओ0एस0) डा0 दयाशंकर मिश्र दयालु के निर्देश पर प्रो0/कार्यवाहक प्रधानाचार्य एवं अधीक्षक प्रो0 नीलम गुप्ता, राजकीय आयुर्वेद महाविद्यालय एवं चिकित्सालय जनपद वाराणसी को निलम्बित कर दिया गया है। 

उनके ऊपर भ्रामक अमान्य अनुभव प्रपत्रों के आधार पर लोक सेवा आयोग को भ्रमित करने एवं नियुक्ति प्राप्त करने का आरोप है। छात्रवेतन/छात्रवृत्ति मद में पुनर्वियोग के माध्यम से उनके पास आवंटित धनराशि का भुगतान न किये जाने, शासकीय कार्यों के प्रति लापरवाही, उदासीनता एवं अनुशासनहीनता का आरोप है।

प्रो0 नीलम गुप्ता के विरूद्ध विभागीय अनुशासनिक कार्यवाही संस्थित कर दी गयी है। सी0डी0ओ0 वाराणसी को जांच अधिकारी नामित किया गया है।

इस संबंध में आयुष विभाग प्रमुख सचिव लीना जौहरी की ओर से आदेश जारी कर दिया गया है। कार्यवाहक प्रधानाचार्य प्रो0 नीलम गुप्ता को निलम्बन की अवधि में आयुर्वेद निदेशालय उ0प्र0 लखनऊ से सम्बद्ध कर दिया गया है। 

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आरबीएस कॉलेज की सपना मिश्रा का सपना हुआ साकार”

लोकसभा क्षेत्र देवरिया से अगम स्वरूप कुशवाहा चुनाव लडेंगे

वाटरशेड यात्रा उत्तर प्रदेश के 34 जिलों में होगी - संतोष मौर्य