पालीटेक्निक संस्थाओं में ऑनलाइन आवेदन की तिथि अब 15 मई 2023


 लखनऊ- प्राविधिक शिक्षा परिषद , उ0प्र0 , उत्तर प्रदेश में स्थित विभिन्न राजकीय/अनुदानित/पी0पी0पी0/निजी क्षेत्र की पालीटेक्निक कार्य में चल रहे हैं विभिन्न क्षेत्रों में प्रवेश के लिए वर्ष 2023 की आनलाइन / सी0बी0टी0 प्रवेश परीक्षा 01 जून   से 05 जून 2023 प्रदेश के विभिन्न जनपदों की स्थिति बन रही है।


वर्तमान में एन 0 आई 0 सी 0 के पोर्टल https://jeecup. entry.nic.in पर ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया चल रही है। आवेदन की अंतिम तिथि 01 मई 2023 निर्धारित की गई थी।


सचिव राम रतन ने बताया कि व्यापक जनहित में ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि  01  मई  2023  से लेकर  15  मई  2023  निर्धारित की गई है। निर्धारित अंतिम तिथि होने पर ऑनलाइन आवेदन करना असंभव नहीं होगा। 


प्रवेश परीक्षा से संबंधित सूचना परिषद की वेबसाइट  https://jeecup. entry.nic.in  पर उपलब्ध है।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आरबीएस कॉलेज की सपना मिश्रा का सपना हुआ साकार”

लोकसभा क्षेत्र देवरिया से अगम स्वरूप कुशवाहा चुनाव लडेंगे

वाटरशेड यात्रा उत्तर प्रदेश के 34 जिलों में होगी - संतोष मौर्य