राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन 13 मई के स्थान पर अब 21 मई 2023 को

कुशीनगर-अपर जिला जज /सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, कुशीनगर श्याम मोहन जायसवाल ने आमजन को अवगत कराया है कि राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नर्द दिल्ली के निर्देशानुसार 13 मई2023 को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाना था, परन्तु उ०प्र० के नगरीय निकाय चुनाव हेतु अधिसूचना राज्य निर्वाचन आयुक्त, पंचायत एवं नगरीय निकाय उ०प्र० द्वारा 09 अप्रैल 2023 को जारी की गई है। 

उक्त के परिपेक्ष्य में 13 मई.2023 के स्थान पर 21 मई2023 (दिन रविवार) को आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत के आयोजन का निर्णय  कार्यपालक अध्यक्ष  उ०प्र० राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ द्वारा लिया गया है।


उक्त के परिपेक्ष्य में  जिला जज / अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, कुशीनगर के निर्देशानुसार  आम जन को यह सूचित किया जाता है कि राष्ट्रीय लोक अदालत 13 मई 2023 के स्थान पर 21 मई 2023 दिन रविवार को आयोजित की जायेगी।

अपर जिला जज/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कुशीनगर ने सभी वादकारीगण, अधिवक्तागण से अनुरोध किया है कि आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत 21 मई 2023 दिन रविवार को अधिक से अधिक वादों को निस्तारित कराकर एवं राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनावें ।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आरबीएस कॉलेज की सपना मिश्रा का सपना हुआ साकार”

लोकसभा क्षेत्र देवरिया से अगम स्वरूप कुशवाहा चुनाव लडेंगे

वाटरशेड यात्रा उत्तर प्रदेश के 34 जिलों में होगी - संतोष मौर्य