संदेश

अप्रैल, 2023 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

आज का मौसम

चित्र
 कृषि मौसम विज्ञान विभाग,  आ०न०दे० कृषि एवं  प्रौ०वि०वि०, कुमारगंज, अयोध्या। दिनांक- 30-04-2023 अधिकतम तापमान (डिग्री से०) : 26.5 (-12.6) न्यूनतम तापमान (डिग्री से०) : 23.5 (+1.0) सापेक्षिक आर्द्रता अधिकतम : 90 प्रतिशत सापेक्षिक आर्द्रता न्यूनतम : 90 प्रतिशत हवा की गति : 4.3 कि०मी०/ घंटा हवा की दिशा : दक्षिणी-पूर्वी वर्षा : 12.8 मि०मी० पूर्वानुमान:- आगामी चौबीस घंटे में पूर्वी उत्तर प्रदेश में हल्के बादल छाए रहने एवं गरज-चमक के साथ हल्की वर्षा होने की संभावना है।

पालीटेक्निक संस्थाओं में ऑनलाइन आवेदन की तिथि अब 15 मई 2023

  लखनऊ- प्राविधिक शिक्षा परिषद , उ0प्र0 , उत्तर प्रदेश में स्थित विभिन्न राजकीय/अनुदानित/पी0पी0पी0/निजी क्षेत्र की पालीटेक्निक कार्य में चल रहे हैं विभिन्न क्षेत्रों में प्रवेश के लिए वर्ष 2023 की आनलाइन / सी0बी0टी0 प्रवेश परीक्षा 01 जून   से 05 जून 2023 प्रदेश के विभिन्न जनपदों की स्थिति बन रही है। वर्तमान में एन 0 आई 0 सी 0 के पोर्टल https://jeecup. entry.nic.in पर ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया चल रही है। आवेदन की अंतिम तिथि 01 मई 2023 निर्धारित की गई थी। सचिव राम रतन ने बताया कि व्यापक जनहित में ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि  01  मई  2023  से लेकर  15  मई  2023  निर्धारित की गई है। निर्धारित अंतिम तिथि होने पर ऑनलाइन आवेदन करना असंभव नहीं होगा।  प्रवेश परीक्षा से संबंधित सूचना परिषद की वेबसाइट   https://jeecup. entry.nic.in   पर उपलब्ध है।

4 मई को दीवानी न्यायालय बंद रहेगा -जिला जज

कुशीनगर- अशोक कुमार सिंह, एच. जे. एस. जनपद न्यायाधीश ने बताया कि माननीय उच्च न्यायालय, इलाहाबाद द्वारा दिये गए निर्देश के अनुपालन में उत्तर प्रदेश नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन-2023 के अन्तर्गत जनपद कुशीनगर में मतदान 04 मई 2023 (बृहस्पतिवार) के अवसर पर जजशिप कुशीनगर में 04 मई 2023 (वृहस्पतिवार) को सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है।

जिला होम्योपैथिक चिकित्सा अधिकारी कुशीनगर निलम्बित

लखनऊ: उत्तर  प्रदेश के राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) आयुष, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन (एमओएस) डॉ0 दयाशंकर मिश्र दयालू के निर्देश पर जिला होम्योपैथिक चिकित्साधिकारी कुशीनगर डॉ0 नारायण प्रसाद को प्रथम दृष्टया दोषी पाये जाने पर उन्हें तात्कालिक प्रभाव से निलम्बित कर दिया गया है। उ0प्र0 सरकारी सेवक नियमावली के तहत उनके विरुद्ध अनुशासनिक कार्यवाही शुरू करते हुए उन पर लगाये गये आरोपों की जांच हेतु मुख्य विकास अधिकारी गोरखपुर को नामित किया गया है। इस संबंध में आयुष विभाग की प्रमुख सचिव लीना जौहरी की ओर से 27 अप्रैल, 2023 को आदेश जारी कर दिया गया है। निलम्बन की अवधि में डॉ0 नारायण प्रसाद होम्योपैथिक निदेशालय, उ0प्र0 लखनऊ से सम्बद्ध रहेंगे। उल्लेखनीय है कि डॉ0 नारायण प्रसाद जिला होम्योपैथिक चिकित्साधिकारी कुशीनगर पर मेडिकल स्टोर का लाइसेंस बनाये जाने हेतु एक व्यक्ति से रिश्वत की मांग की जा रही थी। इस शिकायत की जांच पुलिस उपाधीक्षक, भ्रष्टाचार निवारण संगठन गोरखपुर से करायी गई। 

उर्वरक एवं बीज के दुकानो की जियो टैगिंग न कराने पर निरस्त होगा लाइसेन्स

देवरिया-  जिला कृषि अधिकारी मुहम्मद मुजम्मिल ने जनपद के समस्त फुटकर उर्वरक एवं बीज विक्रेताओं को निर्देशित किया  है कि पी०एम०गति शक्ति योजना अन्तर्गत जनपद के सभी फुटकर उर्वरक एवं बीज प्रतिष्ठानो का जियो टैगिंग किया जा रहा है। जिसके लिए कृषि विभाग के समस्त क्षेत्रीय कर्मचारियों / अधिकारियों की ड्यूटी लगायी गयी है जिनके द्वारा मोबाइल फोन में इस्टाल एप के माध्यम से सभी उर्वरक एवं बीज की दुकानो का जियो टैगिंग किया जा रहा है।  जियो टैगिंग की प्रगति की समीक्षा में यह प्रकाश में आया कि उर्वरक एवं बीज की अधिकतर दुकाने बन्द पायी जा रही है, जिसके कारण उन प्रतिष्ठानो का जियो टैगिग नहीं हो पा रहा है। उक्त योजना शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता वाले बिन्दुओं में सम्मिलित है जिसकी समीक्षा शासन स्तर से लगातार की जा रही है। जिसके लिए समस्त उर्वरक एवं बीज विक्रेताओं को निर्देशित किया जाता है कि अपने उर्वरक व बीज प्रतिष्ठानो को कदापि बन्द न करे, तथा जिस उर्वरक विक्रेता द्वारा अभी तक जियो टैगिंग नही कराया गया है वे अपने विकास खण्ड अन्तगर्त कार्यरत सहायक विकास अधिकारी (कृषि) व कृषि विभाग के किसी ...

10 मई को एग्जिट पोल के आयोजन पर रहेगा प्रतिबन्ध

लखनऊ: 395-छानबे एवं 34-स्वार विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के उप निर्वाचन के दृष्टिगत 10 मई 2023, बुधवार को प्रातः 07ः00 बजे से सायं 06ः30 बजे के बीच की अवधि में किसी भी प्रकार के एग्जिट पोल का आयोजन करने तथा प्रिंट या इलेक्ट्रॉनिक मीडिया द्वारा इसके परिणाम के प्रकाशन या प्रचार अथवा किसी भी अन्य तरीके से उसका प्रचार-प्रसार करने पर प्रतिबंध होगा। उक्त जानकारी देते हुये संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी मनीष शुक्ल ने बताया कि निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार उप-निर्वाचन में मतदान क्षेत्रों में मतदान की समाप्ति के लिये नियत समय पर समाप्त होने वाले 48 घंटों के दौरान किसी भी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में किसी भी ओपिनियन पोल या किसी अन्य मतदान सर्वेक्षण के परिणामों सहित किसी भी प्रकार के निर्वाचन संबंधी मामले के प्रदर्शन पर भी प्रतिबंध होगा।  उक्त निर्देशों का पालन न करने पर लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम- 1951 की धारा 126(1) (ख) का उल्लंघन माना जायेगा तथा उल्लंघन करने वाला व्यक्ति 02 वर्ष तक की कारावास अथवा जुर्माना अथवा दोनों से दंडनीय होगा।

कार्यवाहक प्रधानाचार्य एवं अधीक्षक राजकीय आयुर्वेद महाविद्यालय एवं चिकित्सालय वाराणसी निलम्बित

लखनऊ: प्रदेश के राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) आयुष, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन (एम0ओ0एस0) डा0 दयाशंकर मिश्र दयालु के निर्देश पर प्रो0/कार्यवाहक प्रधानाचार्य एवं अधीक्षक प्रो0 नीलम गुप्ता, राजकीय आयुर्वेद महाविद्यालय एवं चिकित्सालय जनपद वाराणसी को निलम्बित कर दिया गया है।  उनके ऊपर भ्रामक अमान्य अनुभव प्रपत्रों के आधार पर लोक सेवा आयोग को भ्रमित करने एवं नियुक्ति प्राप्त करने का आरोप है। छात्रवेतन/छात्रवृत्ति मद में पुनर्वियोग के माध्यम से उनके पास आवंटित धनराशि का भुगतान न किये जाने, शासकीय कार्यों के प्रति लापरवाही, उदासीनता एवं अनुशासनहीनता का आरोप है। प्रो0 नीलम गुप्ता के विरूद्ध विभागीय अनुशासनिक कार्यवाही संस्थित कर दी गयी है। सी0डी0ओ0 वाराणसी को जांच अधिकारी नामित किया गया है। इस संबंध में आयुष विभाग प्रमुख सचिव लीना जौहरी की ओर से आदेश जारी कर दिया गया है। कार्यवाहक प्रधानाचार्य प्रो0 नीलम गुप्ता को निलम्बन की अवधि में आयुर्वेद निदेशालय उ0प्र0 लखनऊ से सम्बद्ध कर दिया गया है। 

राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन 13 मई के स्थान पर अब 21 मई 2023 को

कुशीनगर- अपर जिला जज /सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, कुशीनगर श्याम मोहन जायसवाल ने आमजन को अवगत कराया है कि राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नर्द दिल्ली के निर्देशानुसार 13 मई2023 को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाना था, परन्तु उ०प्र० के नगरीय निकाय चुनाव हेतु अधिसूचना राज्य निर्वाचन आयुक्त, पंचायत एवं नगरीय निकाय उ०प्र० द्वारा 09 अप्रैल 2023 को जारी की गई है।  उक्त के परिपेक्ष्य में 13 मई.2023 के स्थान पर 21 मई2023 (दिन रविवार) को आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत के आयोजन का निर्णय  कार्यपालक अध्यक्ष  उ०प्र० राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ द्वारा लिया गया है। उक्त के परिपेक्ष्य में  जिला जज / अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, कुशीनगर के निर्देशानुसार  आम जन को यह सूचित किया जाता है कि राष्ट्रीय लोक अदालत 13 मई 2023 के स्थान पर 21 मई 2023 दिन रविवार को आयोजित की जायेगी। अपर जिला जज/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कुशीनगर ने सभी वादकारीगण, अधिवक्तागण से अनुरोध किया है कि आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत 21 मई 2023 दिन रविवार को अधिक से अधिक वादों को निस्तारित कराकर एवं ...

दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी, राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 प्रारम्भिक बाल्यावस्था हस्तक्षेप/देखभाल और समावेशी शिक्षा का समापन

लखनऊ:   डॉ0 शकुन्तला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय, लखनऊ एवं दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग, उत्तर प्रदेश शासन के संयुक्त तत्वाधान में दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी, राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 प्रारम्भिक बाल्यावस्था हस्तक्षेप/देखभाल और समावेशी शिक्षा का समापन हुआ।  इसमें राज्य के विद्यालयों के शिक्षक, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, विशेष शिक्षक, प्रशिक्षु अध्यापक एवं शोधार्थियों के साथ प्रारम्भिक बाल्यावस्था हस्तक्षेप/देखभाल पर चर्चा की गई। कुरूक्षेत्र विश्वविद्यालय, शिक्षाशास्त्र विभाग (विशेष शिक्षा) की प्रो0 संगीता ने विशेष आवश्यकता वाले बच्चों की समावेशी शिक्षा के विभिन्न मुद्दे तथा चुनौतियों पर प्रकाश डाला।  राष्ट्रीय न्यास, नई दिल्ली की पूर्व अध्यक्ष डा0 आलोका गुहा ने प्रारम्भिक बाल्यावस्था हस्तक्षेप के विभिन्न तकनीक/विधियों के बारे में विस्तार से वर्णन करते हुये बताया कि शीघ्र हस्तक्षेप दिव्यांगता को बढ़ने से रोकती ही नहीं परन्तु यह उनके कौशल को विकसित भी करती है। इसके अतिरिक्त डॉ0 प्रगति पाण्डेय, मनोवैज्ञानिक, डॉ0 पंकज शाह, सहायक प्राचार्य, एन0आई0ई0पी0वी0डी0, देहराद...

06 लोगों को 06 माह के लिए किया गया जिला बदर

देवरिया  - मुख्य राजस्व अधिकारी रजनीश राय ने बताया है कि गुण्डा नियंत्रण अधिनियम, 1970 के अंतर्गत कार्यवाही की गयी, जिसके परिप्रेक्ष्य में  मुख्य राजस्व अधिकारी, देवरिया के न्यायालय से  06 लोगों को 06 माह के लिए जिला बदर किया गया है और संबंधित थानाध्यक्ष को आदेश का तामीला कराने हेतु निर्देशित किया गया है।  जिला बदर किए गए लोग क्षेत्र में अशांति का कारण हैं, जिनका जिले में रहना शान्ति व्यवस्था के दृष्टिकोण से और आम जनमानस के दृष्टिकोण से उचित नहीं है।  आपराधिक कृत्य हेतु खामपार थाना अंतर्गत प्रिन्स तुरहा पुत्र कमलेश तुरहा निवासी सरया मठिया टोला, कृष्णा तुरहा पुत्र बिजली तुरहा निवासी- सरया मठिया टोला, दीपक पुत्र हीरालाल निवासी ग्राम-परसिया छितनी सिंह, बरहज थाना अंतर्गत सिट्टू उर्फ हैदर राइन पुत्र निवासी नगर पश्चिमी, इकबाल अहमद ग्राम-पटेल, महुआडीह थाना अंतर्गत आलम पुत्र फेंकु निवासी ग्राम-सवरेजी खुर्द तथा रुद्रपुर थाना अंतर्गत गोलू निषाद उर्फ पहलवान पुत्र राजकुमार निवासी-चनगहा को 06 माह के लिए जिला बदर किया गया है।

निकाय चुनाव में मतदान के दिन रहेगा सार्वजनिक अवकाश

लखनऊ: नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन 2023 के अन्तर्गत प्रदेश के नगर निगमों के महापौरों, पार्षदों तथा नगर पालिका परिषदों एवं नगर पंचायतों के अध्यक्षो व सदस्यों के चुनाव हेतु राज्य निर्वाचन आयोग, उत्तर प्रदेश की 09 अप्रैल को जारी अधिसूचना के दृष्टिगत 04 मई दिन बृहस्पतिवार को प्रथम चरण के मतदान वाले जनपदों में तथा 11 मई दिन बृहस्पतिवार को द्वितीय चरण के मतदान वाले जनपदों में मतदान के दिन सार्वजनिक अवकाश रहेगा। प्रथम चरण मतदान दिवस 04 मई को जिन जनपदों में अवकाश घोषित किया जायेगा, उसमें शामली, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, संभल, आगरा, फिरोजाबाद, मथुरा, मैनपुरी, झाँसी, जालौन, ललितपुर, कौशाम्बी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, उन्नाव, हरदोई, लखनऊ, रायबरेली, सीतापुर, लखीमपुर खीरी, गोण्डा, बहराईच, बलरामपुर, श्रावस्ती, गोरखपुर, देवरिया, महराजगंज, कुशीनगर, गाजीपुर, वाराणसी, चन्दौली एवं जौनपुर शामिल है। द्वितीय चरण मतदान दिवस 11 मई को जिन जनपदों में अवकाश घोषित किया जायेगा, उसमें मेरठ, हापुड, गौतमबुद्धनगर, गाजियाबाद, बागपत, बुलन्दशहर, बदायंू, शाहजहांपुर, बरेली, पीलीभीत, हाथर...

भारतीय रेलवे 28 अप्रैल को भारत गौरव पर्यटक ट्रेन द्वारा पुरी-गंगासागर दिव्य काशी यात्रा शुरू करेगा

भारत सरकार द्वारा परिकल्पित देखो अपना देश और एक भारत श्रेष्ठ भारत की महान पर्यटन अवधारणाओं को बढ़ावा देने के उद्देश्य से , रेल मंत्रालय भारत को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एक गंतव्य के रूप में प्रदर्शित करने के लिए देश के विभिन्न हिस्सों से भारत गौरव पर्यटक ट्रेनों का संचालन कर रहा है।  साथ ही घरेलू क्षेत्र। इन थीम-आधारित ट्रेनों की परिकल्पना घरेलू पर्यटकों के साथ-साथ अंतर्राष्ट्रीय पर्यटकों को भारत की समृद्ध सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत को प्रदर्शित करने के लिए की गई है। भारतीय रेलवे 28 अप्रैल, 2023 को पुणे से पुरी-गंगासागर दिव्य काशी यात्रा शुरू करने के लिए पूरी तरह से तैयार है, जो पुणे से सनातन धर्म के तीर्थयात्रियों के लिए पूरी तरह से बुक है। पर्यटकों को दी जा रही 9 रातों / 10 दिनों की यात्रा में पुरी, कोलकाता, गया, वाराणसी और प्रयागराज के महत्वपूर्ण धार्मिक स्थलों को शामिल किया जाएगा, जिसमें आगंतुकों को सबसे प्रसिद्ध मंदिरों और अन्य तीर्थ स्थानों जैसे जगन्नाथ पुरी मंदिर, को देखने को मिलेगा । कोणार्क मंदिर, पुरी में लिंगराज मंदिर, कोलकाता में काली बाड़ी और गया में गंगा सागर, विष्णु प...

50 विश्वविद्यालयों में 25 अप्रैल को एक साथ आयोजित होंगे रक्तदान शिविर -प्रमुख सचिव स्वास्थ्य

लखनऊ:  देश में स्वैच्छिक रक्तदान को बढ़ावा देने के लिए राज्य रक्त संचरण परिषद, उत्तर प्रदेश द्वारा समय-समय पर रक्तदान शिविर और विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये जाते हैं। इसी क्रम में अब एक अनूठी पहल की गयी है, जिसके तहत 25 अप्रैल को प्रदेश के सभी 50 विश्वविद्यालयों में एक साथ वृहद रक्तदान शिविर आयोजित किए जायेंगे। “रक्तदान मेरा अभिमान” थीम पर यह आयोजन किया जा रहा है। अपर मुख्य सचिव, उच्च शिक्षा डा. सुधीर एम बोबडे ने कहा कि रक्तदान शिविर और जागरूकता कार्यक्रमों को सफल बनाने के लिए सभी कुलपति और कुल सचिव को निर्देशित किया जा चुका है। हमारी पूरी कोशिश होगी कि अधिक से अधिक युवा इस मुहिम में शामिल होकर रक्तदान करें। इस पहल के बारे में प्रमुख सचिव स्वास्थ्य एवं अध्यक्ष राज्य रक्त संचरण परिषद  पार्थ सारथी सेन शर्मा ने कहा कि प्रदेश में स्वैच्छिक रक्तदान को बढ़ाने की नितान्त आवश्यकता है। स्वैच्छिक रक्तदान को बढ़ाकर ही हम प्रदेश में प्रतिस्थानी रक्तदाताओं पर निर्भरता को कम कर सकते हैं। राज्य रक्त संचरण परिषद द्वारा लगातार रक्तदान शिविर आयोजित किये जाते हैं। इस बार 25 अप्रैल को प्रदे...

निर्वाचन कार्य में रुचि नहीं लेने वाले 43 कार्मिकों के विरुद्ध दर्ज होगी एफआईआर

देवरिया - नगर निकाय सामान्य निर्वाचन 2023 के सफल सम्पादन हेतु मतदान कार्मिको यथा पीठासीन अधिकारी व प्रथम मतदान अधिकारी का प्रशिक्षण 18 व 19 अप्रैल के प्रशिक्षण अनुपस्थित कार्मिकों का प्रशिक्षण 20 अप्रैल को कराया गया है। उक्त तिथियों में अनुपस्थित कार्मिकों का पुनः प्रशिक्षण आज इंदिरा गांधी बालिका विद्यालय टाउन हॉल देवरिया में कराया गया। आज प्रशिक्षण में 43 कार्मिक अनुपस्थित पाए गए। मुख्य विकास अधिकारी /प्रभारी अधिकारी (कार्मिक) द्वारा 20 अप्रैल को सभी विभागों को प्रशिक्षण में अनुपस्थित कार्मिकों की उपस्थिति कराए जाने की जिम्मेदारी संबंधित विभाग की होगी, लिखित रूप से अवगत कराया गया, साथ ही निर्देश दिये गये थे कि जिस विभाग के कार्मिक अनुपस्थित पाये जायेंगे उनके विभागाध्यक्ष द्वारा अनुशासनिक कार्यवाही करते हुए प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करायी जायेगी। मुख्य विकास अधिकारी ने जिलाधिकारी के निर्देशों के क्रम में सम्बन्धित विभागों को  प्रशिक्षण में अनुपस्थित रहने वाले 43 कार्मिको के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दिया है।  अनुपस्थित रहने वालों में प्रधानाध्यापक सन्तोष कुमार द्विवे...

मोटे अनाज पर बनी लघु फिल्म देखेंगे एकेटीयू के छात्र

चित्र
                                                         लखनऊ - भारत सरकार के प्रयास से संयुक्त राष्ट महासभा ने सर्वसम्मति से साल 2023 को मोटा अनाज वर्ष घोषित किया है। वहीं, सरकार इस साल विभिन्न कार्यक्रमों के जरिये मोटे अनाज के प्रति लोगों को जागरूक कर रही है। खाने में मिलेट्स को शामिल करने पर जोर दिया जा रहा है। मिलेट्स न केवल स्वादिष्ट होते हैं बल्कि सेहत से भी भरपूर हैं। इनके खाने से तमाम बीमारियों से भी छुटकारा मिल जाता है। ऐसे में देश भर में मिलेट्स को लेकर खास तरह की मुहिम छेड़ी गयी है। जिससे कि लोग इसे अपने जीवन का हिस्सा बना सकें। इसी मुहिम को आगे बढ़ते हुए राष्टीय तकनीकी शिक्षक प्रशिक्षण एवं अनुसंधान संस्थान भोपाल ने मोटे अनाज पर आधारित एक आठ मिनट की लघु फिल्म बनाया है। इस फिल्म में मोटे अनाज के फायदे के बारे में जागरूक किया गया है।  अब इस फिल्म को डॉ0 एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय अपने छात्रों को भी दिखाएगा। इसके लिए व...

बाल विवाह अपराध ही नहीं बड़ी सामाजिक कुरीति है

कुशीनगर-  बाल विवाह एक सामाजिक कुरीति है साथ ही कानूनी रूप से दण्डनीय अपराध भी है। जिला प्रोवेशन अधिकारी विनय कुमार ने बताया कि समाज के कुछ लोगों द्वारा लड़के और लड़की का विवाह आयु 21 एवं 18 वर्ष के पूर्व ही कर दिया जाता है। प्रायः इस प्रकार के विवाह अक्षय तृतीया के अवसर पर होते हैं। जबकि इस संबन्ध में बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम 2006 के अन्तर्गत बाल विवाह होने पर 02 वर्ष की सजा अथवा 01 लाख रूपये का जुर्माना अथवा दोनों का प्राविधान है।  उन्होंने बताया कि बाल विवाह की किसी भी घटना के संबन्ध में सूचना मिलने पर चाइल्ड हेल्प लाइन 1098, डायल 112 व अपने नजदीकी थाने पर सूचित करें। अथवा बाल कल्याण समिति कुशीनगर या प्रोवेशन कार्यालय में सूचित किया जा सकता है।

सुबह 7:00 से दोपहर 12:30 तक खुलेंगे परिषदीय विद्यालय

देवरिया -प्रभारी जिलाधिकारी/मुख्य विकास अधिकारी रवींद्र कुमार ने बताया कि अत्यधिक धूप एवं गर्म हवाओं के चलने के कारण तापमान में हो रही वृद्धि के दृष्टिगत जनपद देवरिया में बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों, राजकीय, सहायता प्राप्त एवं मान्यता प्राप्त (कक्षा एक से कक्षा 8 तक) समस्त विद्यालयों का संचालन प्रातः 7:00 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक किया जाएगा। 

केशव प्रसाद मौर्य ने सम्राट चंद्रगुप्त मौर्य के चित्र पर माल्यार्पण किया

चित्र
लखनऊ:  उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने आज अपने आवास ,सात -कालिदास मार्ग पर महान योद्धा चक्रवर्ती सम्राट चंद्रगुप्त मौर्य की जयंती पर उनके चित्र पर माल्यार्पण कर नमन किया।  उन्होंने कहा चंद्रगुप्त मौर्य भारत के महानतम सम्राट थे। उन्होंने  मौर्य साम्राज्य की स्थापना की थी। उप मुख्यमंत्री ने उनके व्यक्तित्व व कृतित्व पर भी प्रकाश डाला।

दवाओं की विक्री करने वाली दुकानों के अंदर व बाहर सी.सी.टी.वी. कैमरा लगाना अनिवार्य

कुशीनगर-औषधि निरीक्षक खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन दीपक कुमार पांडेय ने बताया कि राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग भारत सरकार एवं उत्तर प्रदेश शासन द्वारा दिये गये निर्देश के क्रम में जनपद कुशीनगर में बच्चों में ड्रग्स एवं अन्य नशीले पदार्थों के व्यसन एवं उनकी विक्री तथा अवैध ट्रैफिकिंग रोकने के लिये सी.आर.पी.सी. की धारा-133 के तहत् अधिकारों का प्रयोग करते हुए जिलाधिकारी कुशीगर के आदेश के क्रम में जनपद में संचालित समस्त मेडिकल / फार्मेसी दुकानों में सी.सी.टी.वी. कैमरा लगाने एवं Schedule X&H औषधियों का नियमानुसार अभिलेख सुरक्षित रखने हेतु निर्देशित किया गया है। उन्होंने बताया कि औषधि एवं सौन्दर्य प्रसाधन अधिनियम 1940 के नियम 1945 के अनुसार Schedule X&H दवाओं की बिक्री करने वाली दुकानों के अन्दर तथा बाहर सी.सी.टी.वी. कैमरा लगाना अनिवार्य है।  सी.सी.टी.वी. फुटेज की जॉच जिला औषधि नियंत्रण प्राधिकरण / औषधि निरीक्षक / बालसंरक्षण पुलिस अधिकारी द्वारा औचक किया जा सकता है। यदि कोई मेडिकल / फार्मेसी दुकान द्वारा उक्त आदेश का पालन नहीं किया जाता है तो ऐसे मेडिकल / फार्मेसी दुकान के ...

समाज सुधार में ज्योतिबा फुले का योगदान अविस्मरणीय रहेगा -केशव प्रसाद मौर्य

चित्र
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने आज अपने आवास 7-कालिदास मार्ग पर सामाजिक क्रांति के अग्रदूत महात्मा ज्योतिबा फुले जी की जयंती पर उनके चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया। उप मुख्यमंत्री ने कहा कि ज्योतिबाफुले जी महान समाज सुधारक, विचारक, शिक्षा के उत्थान में अग्रणी, लेखक और क्रांतिकारी दार्शनिक थे। सामाजिक कुरीतियों को दूर करने में उनके योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता। वह  जीवन  भर स्त्री शिक्षा व समाज के कमजोर वर्गों के उत्थान में समर्पित रहे ।

3 व्यक्तियों को 06 माह के लिए किया गया जिलाबदर

देवरिया- अपर जिला मजिस्ट्रेट(भू-राजस्व)/मुख्य राजस्व अधिकारी रजनीश राय ने बताया है कि जनपद में जिलाधिकारी को प्रेषित पुलिस अधीक्षक की आख्या के आधार पर धारा-3/4 उ0प्र0 गुण्डा नियंत्रण अधिनियम 1970 के अन्तर्गत की गयी कार्यवाही के परिप्रेक्ष्य में अपर जिला मजिस्ट्रेट(भू-राजस्व)/मुख्य राजस्व अधिकारी के न्यायालय से 03 लोगो को 06 माह के लिए जिला बदर किया गया है और संबंधित थानाध्यक्ष को आदेश का तामिला कराने हेतु निर्देशित किया गया है। जिला बदी किए गए लोग क्षेत्र में अशांति का कारण है, जिनका जिले में रहना शान्ति व्यवस्था के दृष्टिकोण से और आम जनमानस के दृष्टिकोण से उचित नही है। थाना बरहज अन्तर्गत श्याम बाबू पुत्र स्व0 केदार निवासी जयनगर बारी टोला एवं गौरी बाजार थाना अन्तर्गत अंगद निषाद पुत्र अनिरुद्ध निषाद निवासी पोखरभिण्डा को नाबालिक के साथ दुष्कर्म करने आदि आपराधिक कृत्य करने के लिए 06 माह के लिए जिला बदर किया गया है।  थाना बघौचघाट अन्तर्गत राहुल तिवारी पुत्र मुरली तिवारी निवासी बसडीला जद्दूघूडी को एक लड़की से छेड़छाड़, गाला-गलौच व धमकी देने, अपने अन्य सहयोगियों के साथ उसे लापता करने के अपर...

गोकुल पुरस्कार व नन्दबाबा पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन कल

लखनऊ:  उत्तर प्रदेश के दुग्ध विकास विभाग द्वारा  वर्ष 2020-21 एवं 2021-22 के कुल ’112 जनपद स्तरीय गोकुल पुरस्कार’ व वित्तीय वर्ष 2021-22 के 33 जनपद स्तरीय ’नन्दबाबा पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन कल इंदिरा गाँधी प्रतिष्ठान, मार्स सभागार, गोमती नगर  में अपराह्न 12.00 बजे’ से किया जायेगा। कार्यक्रम में पशुधन एवं दुग्ध विकास ’कैबिनेट मंत्री  धर्मपाल सिंह  मुख्य अतिथि’ होंगे। इस अवसर पर अपर मुख्य सचिव,दुग्ध विकास, डॉ0 रजनीश दुबे एवं दुग्ध आयुक्त शशि भूषण लाल सुशील भी उपस्थित रहेंगे। यह जानकारी आज यहां प्रादेशिक को-आपरेटिव डेरी फेडरेशन के प्रबंध निदेशक कुणाल सिल्कू ने दी।उन्होनें बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा दुग्ध सहकारितान्तर्गत भारतीय गोवंशीय पशुओं के पशुपालकों को प्रोत्साहित करने एवं दुग्ध उत्पादन में वृद्धि करने के उद्देश्य से गोकुल पुरुस्कार एवं ‘नंद बाबा पुरस्कार’ प्रदान किये जाते हैं।

विश्व स्वास्थ्य संगठन

चित्र
विश्व स्वास्थ्य संगठन (W.H.O.) द्वारा अपने संविधान लागू करने के  तिथि 07 अप्रैल 1950 से प्रति वर्ष पूरे विश्व में विश्व स्वास्थ्य दिवस मनाया जाता है यह  दि वस बेहतर स्वास्थ्य के लिए लोगो में जन जागरूकता बढ़ाने हेतु दुनिया के 200 से अधिक देशों में मनाया जाता है। बेहतर स्वास्थ्य मनुष्य की समृद्धि का महत्वपूर्ण संकेतक है ।  यह दिन सरकारों को नागरिकों के प्रति स्वास्थ्य कार्यक्रमों के नियोजन एवं क्रियान्वयन  के दायित्वों की याद दिलाता है तथा भावी स्वास्थ्य संकटों के पूर्वानुमान के आधार पर नई  योजनाओं के प्रति भी सचेत करता है।  इस दिवस को मनाने का उद्देश्य स्वास्थ्य और  उससे जुड़ी समस्याओं पर चिंतन को बढावा देना है। पोषक तत्वों से भरपूर आहार लेकर, अपनी क्षमता के अनुसार कार्य करके एवं नशीले पदार्थों के सेवन से परहेज करके हम अच्छा स्वास्थ्य प्राप्त कर सकते है। नित्य दिन के योग, प्रणायाम, एवं ध्यान निरोगी काया  एवं स्वस्थ मन मस्तिष्क के लिए अपरिहार्य है। हम भारतवासी इस वर्ष अपनी आजादी की 75वीं वर्षगाँठ मनाते हुये अमृत महोत्सव   का समापन करने जा रहे ह...

उ0प्र0 गुण्डा नियंत्रण अधिनियम के तहत 04 लोगों को किया गया जिला बदर

देवरिया - जिलाधिकारी को प्रेषित पुलिस अधीक्षक की आख्या के आधार पर धारा-3/4 उ0प्र0 गुण्डा नियंत्रण अधिनियम, 1970 के अंतर्गत कार्यवाही की गयी, इसके परिपेक्ष्य में  अपर जिला मजिस्ट्रेट (भू-राजस्व/मुख्य राजस्व अधिकारी, देवरिया के न्यायालय से 04 लोगो को 06/03 माह के लिए जिला बदर किया गया है और संबंधित थानाध्यक्ष को आदेश का तामीला कराने हेतु निर्देशित किया गया है। अपर जिला मजिस्ट्रेट (भू-राजस्व)/ मुख्य राजस्व अधिकारी रजनीश राय ने बताया है कि जिला बदर किए गए लोग क्षेत्र में अशांति का कारण हैं, जिनका जिले में रहना शान्ति व्यवस्था के दृष्टिकोण से और आम जनमानस के दृष्टिकोण से उचित नहीं है। सलेमपुर थाना अन्तर्गत अमित कुशवाहा पुत्र रमाशंकर कुशवाहा निवासी हनुमान चौक मझौलीराज को अनुसूचित जाति के लोगो से मारपीट करने, धमकी देने आदि आपराधिक कृत्य के लिए, कोतवाली सदर अन्तर्गत संजीव कुमार सिंह पुत्र कामेश्वर सिंह निवासी परसिया भण्डारी को महिला के साथ दुष्कर्म करने व धमकी देने आदि आपराधिक कृत्य के लिए, मदनपुर थाना अन्तर्गत मनीष यादव पुत्र महेश यादव निवासी हरदेउरा को वाहन चोरी आदि आपराधिक कृत्य के लिए ...

"रसद भारत की नीति का केंद्र बिंदु बन गया है-पीयूष गोयल

केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग, उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण और कपड़ा मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि एक विकसित राष्ट्र और अंतर्राष्ट्रीय व्यापार में अग्रणी बनने की यात्रा में लॉजिस्टिक्स भारत की नीति निर्माण का केंद्र बिंदु बन गया है।  उन्होंने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में नवीन विचारों के माध्यम से सेवाओं की एक्सप्रेस डिलीवरी में बदलाव आया है। नई दिल्ली में एक्सप्रेस डिलीवरी सेवाओं पर रिपोर्ट के आईसीआरआईईआर रिलीज में अपने संबोधन के दौरान, मंत्री ने एक रिपोर्ट के लिए भारतीय अंतर्राष्ट्रीय आर्थिक संबंध अनुसंधान परिषद (आईसीआरआईईआर) की प्रशंसा की, जिसका उद्देश्य उद्योग और सरकार के साथ साझेदारी करके समग्र रसद प्रणाली में सुधार करना है।  उन्होंने कहा कि आईसीआरआईईआर सरकार और उद्योग के बीच सेतु का काम करता है। उन्होंने कहा कि रिपोर्ट की सिफारिशों के फलदायी कार्यान्वयन और कार्यान्वयन के लिए रोडमैप पर उद्योग के विशेषज्ञों के साथ काम करना चाहिए। मंत्री ने कहा कि पिछले दो वर्षों में इन्वेंट्री ढेर, उच्च कच्चे माल की लागत, माल ढुलाई के मुद्दों और COVID-19 महाम...

03 लोगों को किया गया 06 माह के लिए जिला बदर

देवरिया- अपर जिला मजिस्ट्रेट (भू-राजस्व)/ मुख्य राजस्व अधिकारी रजनीश राय ने बताया है कि जनपद में जिलाधिकारी को प्रेषित पुलिस अधीक्षक की आख्या के आधार पर धारा-3/4 उoप्रo गुण्डा नियंत्रण अधिनियम, 1970 के अंतर्गत कार्यवाही अपर जिला मजिस्ट्रेट (भू-राजस्व) / मुख्य राजस्व अधिकारी, देवरिया के न्यायालय से की जाती है।  पुलिस अधीक्षक की प्राप्त रिपोटों के आधार पर इस माह अप्रैल, 2023 में अब तक 03 लोगों को 06 माह के लिए जिला बदर किया गया है और संबंधित थानाध्यक्ष को आदेश का तामीला कराने हेतु निर्देशित किया गया है।  जिला बदर किए गए लोग क्षेत्र में अशांति का कारण हैं, जिनका जिले में रहना शान्ति व्यवस्था के दृष्टिकोण से और आम जनमानस के दृष्टिकोण से उचित नहीं है।  थाना भाटपार रानी अंतर्गत मन्नू पुत्र रामेश्वर साहनी निवासी करमुआ, रतंजय पुत्र जगलाल साहनी निवासी करमुआ तथा मिथिलेश पुत्र श्याम बहादुर साहनी निवासी करमुआ को लड़की के साथ जोर- जबरदस्ती करने, छेड़छाड़ करने व धमकी देने आदि आपराधिक कृत्य हेतु 06 माह के लिए जिला बदर किया गया है ।

बलरामपुर फाउण्डेशन द्वारा 09 दिवसीय सिलाई स्कूल का हुआ शुभारंभ

चित्र
बलरामपुर | बलरामपुर चीनी मिल द्वारा बलरामपुर फाउण्डेशन के माध्यम से विभिन्न सामाजिक गतिविधियों का संचालन किया जाता है।  इसी क्रम में बलरामपुर फाउण्डेशन एवं ऊषा इण्टरनेशनल के सहयोग से चीनी मिल परिसर में 09 दिवसीय सिलाई स्कूल का उद्घाटन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं चीनी मिल के मुख्य प्रधान प्रबंधक - निष्काम गुप्ता एवं उनकी धर्मपत्नी मीताली गुप्ता द्वारा दीप प्रज्वलित करके किया गया । इस अवसर पर बोलते हुए निष्काम गुप्ता जी ने कहा कि बलरामपुर चीनी मिल एवं बलटामपुर फाउण्डेशन विभिन्न सामाजिक सरोकारों के लिये कार्य करते हैं जिसमें पर्यावरण संरक्षण, जल-संरक्षण, स्कूली शिक्षा, पेयजल की उपलब्धता, स्वास्थय, कृषकों को कम मूल्य पर कृषि यन्त्रों को उपलब्ध कराना जैसे कार्य सम्मिलित हैं । इसी क्रम में आज 20 महिलाओं के सशक्तिकरण के लिये सिलाई स्कूल का शुभारम्भ किया गया है। जिससे महिलायें सिलाई-कढ़ाई में निपुण होकर अपने ग्राम में रहकर ही सिलाई स्कूल खोलें तथा अन्य महिलाओं को सिखाकर घर में रहकर ही जीविकोपार्जन करें व अपने परिवार की आर्थिक समृद्धि में सहायक बनें ।  यह सभी कार्य बलरामपुर चीनी मिल क...

अधिशासी अधिकारी नगर पालिका शासन द्वारा किए गए निलंबित

बलरामपुर -जिला मुख्यालय से लगातार अनुपस्थित चल रहे अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद बलरामपुर गिरीश चंद को शासन द्वारा जिलाधिकारी डॉ महेंद्र कुमार के पत्र का संज्ञान लेते हुए निलंबित कर दिया गया है। अधिशासी अधिकारी नगर पालिका कार्यभार ग्रहण करने के उपरांत लगातार बिना अवकाश स्वीकृत किए मुख्यालय से बाहर रह रहे थे।  जिससे शासन की प्राथमिकता वाले तमाम योजनाओं का समय से क्रियान्वयन नहीं हो पा रहा था।  डीएम द्वारा इनके विरुद्ध निलंबन एवं विभागीय कार्रवाई संस्थित किए जाने की संस्तुति शासन में की गई थी।  शासन द्वारा डीएम के पत्र का संज्ञान लेते हुए गिरीश चंद अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद को निलंबित करते हुए जिलाधिकारी बलरामपुर कार्यालय से सम्बद्ध किया गया है।