राष्ट्रीय सेवा योजना के विशेष शिविर का समापन हुआ
चौरी चौरा -आज जेबी महाजन डिग्री कालेज के राष्ट्रीय सेवा योजना के विशेष शिविर का समापन हुआ।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि दिग्विजय नाथ स्नातकोत्तर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. ओमप्रकाश सिंह रहे।
कार्यक्रम आरंभ होने से पूर्व उन्होंने शहीद स्मारक पर गुलदस्ता और पुष्प चढ़ाकर शहीदों को नमन किया।
अपने सारगर्भित सम्बोधन में उन्होंने रासेयो के सभी पहलुओं की व्यावहारिक व्याख्या प्रस्तुत की। परिवार, परिसर, संस्कार, समुदाय एवं संगठन के विभिन्न पक्षों के आपसी संबंधों के विकास के द्वारा व्यक्तित्व विकास को सुंदर तरीके से स्पष्ट किया।
प्राचार्य प्रोफेसर मधुप कुमार ने सामुदायिकता और कर्मशीलता की संवेदनशील व्याख्या द्वारा जीवन को बेहतर करने का आह्वान किया।
कार्यक्रम अधिकारी नरेंद्र कुशवाहा ने सप्ताह भर के कार्यक्रमों की रिपोर्ट सामने रखी। मंच संचालन डॉ अजय कुमार त्रिपाठी ने किया।
गणेश दत्त शुक्ल, डा आशुतोष तिवारी, डाक्टर जे के अस्थाना ने शिविरार्थियों को प्रेरक व्यक्तित्व बनने की सलाह दी।
मनोज कुमार सिंह ने शिविरार्थियों संग बिताए समय को याद किया।
इस अवसर पर डॉक्टर निमिषा सिंह, डाक्टर लक्ष्मण सिंह, ज्ञानचंद मौर्य भी उपस्थित थे।
शिविरार्थियों को प्रसन्न मुद्रा में देख मुख्य अतिथि और प्राचार्य ने खुशी व्यक्त की।