सडक सुरक्षा पर व्याख्यान आयोजित किया गया
सलेमपुर -महिला महाविद्यालय सलेमपुर, देवरिया मे सप्तदिवसीय विशेष शिविर में 14 मार्च 2023 को बौद्धिक सत्र मे सङक सुरक्षा पर व्याख्यान आयोजित किया गया।
जिसमें महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ० हरीश कुमार मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे ।
महाविद्यालय के प्राचार्य ने कहा कि सङक सुरक्षा आज देश के सामने अहम मुद्दा है।आज देश में जितने भी मौतें हो रही है उसमे मे एक तिहाई सङक हादसे से हो रही है। सङक सुरक्षा एक प्रकार का उपाय है जिसमे सङक दुर्घटना में लोगो को चोट लगने और उसमे मौत होने आदि घटनाओ को कम करने का प्रयास किया जाता है। हमें जागरूकता के द्वारा कम किया जा सकता है। स्कूलों, कालेजों प्रचार प्रसार का सरकार का कदम सराहनीय है।
कार्यक्रम अधिकारी डॉ० योगेन्द्र सिंह ने कहा कि विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार हर वर्ष 10 लाख से अधिक लोग सङक हादसों के शिकार व्यक्ति की मौत हो जाती है।
भारत जैसेविकासशील देशों में यह समस्या अधिक खतरनाक है। इसे जागरूकता एवं सामूहिक प्रयास द्वारा कम करना है।
उक्त कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राध्यापक एवं स्वयं सेविकायें उपस्थित रही।