भागलपुर ब्लॉक के 05 अधिकारी / कर्मचारी पाए गए अनुपस्थित

देवरिया- मुख्य विकास अधिकारी रवींद्र कुमार ने आज पूर्वाह्न 11 बजे विकास खण्ड-भागलपुर में कार्यरत कर्मचारियों की उपस्थिति पंजिका वाट्सअप से मंगाकर जाँच की गयी।

जिसमें बी०एम०एम०विकास कुमार मिश्र, अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी (मनरेगा) रितुदीप सिंह,  टीए संतोष पाण्डेय, बी०ओ०पी०आर०डी० दीपक कुमार गुप्ता तथा व०स० राजेश गौतम अनुपस्थित पाए गए।

मुख्य विकास अधिकारी ने उक्त 05 अनुपस्थित अधिकारियों / कर्मचारियों का आज का वेतन / मानदेय बाधित किया तथा संबंधित कार्यालयाध्यक्षों एवं खण्ड विकास अधिकारी, भागलपुर को निर्देशित किया है कि अनुपस्थित कर्मचारियों का स्पष्टीकरण प्राप्त कर अपनी संस्तुति सहित स्पष्ट आख्या 05 दिवस के अन्दर प्रस्तुत करें।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आरबीएस कॉलेज की सपना मिश्रा का सपना हुआ साकार”

लोकसभा क्षेत्र देवरिया से अगम स्वरूप कुशवाहा चुनाव लडेंगे

वाटरशेड यात्रा उत्तर प्रदेश के 34 जिलों में होगी - संतोष मौर्य