संदेश

मार्च, 2023 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

नगर पंचायत हेतिमपुर के 14 वार्डों का हुआ परिसीमन

देवरिया- जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि उत्तर प्रदेश शासन ने नगर पंचायत हेतिमपुर के परिसीमन की अधिसूचना जारी कर दी है। नगर पंचायत में कुल 14 वार्ड हैं। प्रत्येक वार्ड का नामकरण स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, शहीदों एवं राष्ट्र निर्माण में महत्वपूर्ण योगदान देने वाली विभूतियों के नाम पर किया गया है। जिलाधिकारी ने बताया कि वार्ड नंबर एक का नाम डॉक्टर भीमराव अंबेडकर नगर रखा गया है। उसके उत्तर दिशा में नेशनल हाईवे 28, दक्षिण में अटल नगर, पूर्व में हेतिमपुर देवरिया मार्ग तथा पश्चिम में पक्की सड़क लाल बहादुर शास्त्री नगर व अटल नगर है। वार्ड संख्या 2 का नाम महाराणा प्रताप नगर रखा गया है। इसके उत्तर दिशा में नहर व ग्राम डुमरी एखलास, डॉक्टर भीमराव अंबेडकर नगर, दक्षिण में सीमा ग्राम फुलेहरा, पूरब में भाभा नगर तथा पश्चिम में सीमा ग्राम भटनी बुजुर्ग है। वार्ड संख्या 3 का नामकरण लाल बहादुर शास्त्री नगर के रूप में किया गया है। इसके उत्तर दिशा में राजेंद्र प्रसाद नगर, दक्षिण में अटल नगर, पूर्व में डॉक्टर भीमराव अंबेडकर नगर तथा पश्चिम सीमा जनपद कुशीनगर निर्धारित की गई है।      व...

हेलीकाप्टर से अयोध्या दर्शन की सुविधा उपलब्ध होगी- पर्यटन मंत्री

चित्र
लखनऊः भगवान श्री राम की पावन नगरी अयोध्या में राम नवमी के अवसर पर अयोध्या पधारने वाले श्रद्धालुओं, पर्यटक एवं अतिथियों को हेलीकाप्टर से भगवान श्री राम से जुड़े स्थलों का दर्शन कराया जायेगा।  इसके लिए राज्य पर्यटन विकास निगम लि0 एवं हेरिटेज एवीएशन प्रा0लि0 नई दिल्ली के बीच आज समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया गया।  आज से 15 दिनों तक ज्वायराइड की सुविधा0 आमजन मानस को प्राप्त होगी। इस ज्वायराइड का प्रति व्यक्ति किराया 08 मिनट के लिए तीन हजार रूपये निर्धारित किया गया है। यह जानकारी प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने आज यहां देते हुए बताया कि ज्वायराइड हेतु पंजीकरण कराने वाले लोगों को सुविधा कल से ही उपलब्ध होगी। श्रद्धालु हेलीकाप्टर से निर्माणाधीन भगवान श्री राम का भव्य मंदिर का दर्शन कर सकेंगे। उन्होंने बताया कि भविष्य में इसकी लोकप्रियता एवं आवश्यकता को देखते हुए हेलीकाप्टर सेवा के नियमित संचालन के लिए कार्ययोजना तैयार कराई जायेगी। पर्यटन मंत्री ने बताया कि हेलीकाप्टर के माध्यम से अयोध्या तथा सरयू का विहंगम दृश्य (हवाई दर्शन) करने का सुनहरा अवसर प्राप्त होगा। य...

गैर मौजूद अधिकारियों/कर्मचारियों का एक दिन का वेतन रोकने का आदेश

लखनऊः उत्तर  प्रदेश के मत्स्य विकास कैबिनेट मंत्री डॉ संजय कुमार निषाद आज सुबह 10ः31 बजे उ०प्र० मत्स्य विकास निगम लिमिटेड के औचक निरीक्षण पर पहुँचे।  मंत्री ने आकस्मिक निरीक्षण के दौरान फील्ड में तैनात और विभागीय कार्याे के दृष्टिगत बाहर गये अधिकारियों और कर्मचारियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उनकी यथा लोकेशन की जानकारी की और अनुपस्थित कर्मचारियों को सख्त हिदायत के साथ उनके प्रति आवश्यक कार्रवाई करने का आदेश भी दिया। मंत्री ने फील्ड में तैनात और दौरे पर जाने वाले कर्मचारियों के लिए नए दिशा निर्देश जारी करते हुए कहा कि कर्मचारियों और अधिकारियों को घर से अब फील्ड में नही भेजा जाएगा, ऑफिस आने के बाद उपस्थिति पंजिका पर हस्ताक्षर कर ही फील्ड में भेजा जाएगा।  उन्होंने उपस्थिति पंजिका का अवलोकन किया और अनुपस्थित कर्मचारियों का एक दिन का वेतन रोकने का आदेश भी दिया। अवर अभियंता दिनेश कुमार के कार्यालय में लगातार अनुपस्थित होने के चलते सख्त कार्रवाई करने के आदेश भी दिए। मत्स्य मंत्री ने प्रदेश सरकार के दूसरे कार्यकाल के 01 वर्ष पूर्ण होने पर वित्तीय वर्ष 2022-23 की प्रगति...

उ0प्र0 संस्कृत संस्थानम् द्वारा संस्कृत विद्वानों का सम्मान समारोह आयोजित होगा

लखनऊः  उ0प्र0 संस्कृत संस्थान द्वारा कल 29 मार्च, 2023 को अपराह्न 02ः00 बजे अन्तर्राष्ट्रीय बौद्ध एवं जैन शोध संस्थान विपिन खण्ड, गोमतीनगर लखनऊ में संस्कृत विद्वानों का सम्मान समारोह आयोजित किया जा रहा है।  इस समारोह के मुख्य अतिथि  जितेन्द्र कुमार, प्रमुख सचिव भाषा विभाग होगे। यह जानकारी उ0प्र0 संस्कृत संस्थानम् के निदेशक विनय श्रीवास्तव ने दी।  उन्होंने बताया कि इस समारोह में स्वस्ति वाचन, शंख वादन, वेद पाठ, संस्कृत गीत का गायन होगा। इसके पश्चात पुरस्कार वितरण का कार्यक्रम रखा गया है।

राष्ट्रीय सेवा योजना के विशेष शिविर का समापन हुआ

चित्र
चौरी चौरा -आज जेबी महाजन डिग्री कालेज के राष्ट्रीय सेवा योजना के विशेष शिविर का समापन हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि दिग्विजय नाथ स्नातकोत्तर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. ओमप्रकाश सिंह रहे। कार्यक्रम आरंभ होने से पूर्व उन्होंने शहीद स्मारक पर गुलदस्ता और पुष्प चढ़ाकर शहीदों को नमन किया।  अपने सारगर्भित सम्बोधन में उन्होंने रासेयो के सभी पहलुओं की व्यावहारिक व्याख्या प्रस्तुत की। परिवार, परिसर, संस्कार, समुदाय एवं संगठन के विभिन्न पक्षों के आपसी संबंधों के विकास के द्वारा व्यक्तित्व विकास को सुंदर तरीके से स्पष्ट किया।  प्राचार्य प्रोफेसर मधुप कुमार ने सामुदायिकता और कर्मशीलता की संवेदनशील व्याख्या द्वारा जीवन को बेहतर करने का आह्वान किया।  कार्यक्रम अधिकारी नरेंद्र कुशवाहा ने सप्ताह भर के कार्यक्रमों की रिपोर्ट सामने रखी। मंच संचालन डॉ अजय कुमार त्रिपाठी ने किया।  गणेश दत्त शुक्ल, डा आशुतोष तिवारी, डाक्टर जे के अस्थाना ने शिविरार्थियों को प्रेरक व्यक्तित्व बनने की सलाह दी।  मनोज कुमार सिंह ने शिविरार्थियों संग बिताए समय को याद किया।  इस अवसर पर डॉक्टर निम...

उमेश पाल अपहरण मामले में अतीक अहमद को हुई उम्र कैद

  उमेश पाल अपहरण मामले में प्रयागराज कोर्ट ने अतीक अहमद और उसके दो अन्य साथियों को दोषी करार दिया था। अब अतीक अहमद के खिलाफ कोर्ट ने सजा सुनाई है। अतीक अहमद को उमेश पाल अपहरण मामले में उम्र कैद की सजा सुनाई गई है।  इसके अलावा हनीफ खान और दिनेश पासी को भी उम्र कैद की सजा दी गई है। इस मामले में 3 लोगों का चकमा करार दिया गया था जबकि 7 लोगों के सबूतों के अभाव में कोर्ट ने भारी कर दिया था। अतीक अहमद के खिलाफ यह पहला मामला है जिसमें उन्हें सजा सुनाई गई है।  हालांकि अतीक अहमद के खिलाफ 100 से ज्यादा दस्तावेज दर्ज होते हैं। इससे पहले पूर्व विधायक राजू पाल हत्याकांड मामले के प्रमुख गवाह रहे उमेश पाल के अपहरण के करीब 17 साल पुराने मामले में माफिया-राजनेता एवं पूर्व सांसद अतीक अहमद समेत तीन आरोपियों को मंगलवार को दोषी करार दिया।  जिला शासकीय अधिवक्ता गुलाब चंद्र अग्रहरि ने बताया कि प्रयागराज की सांसद विधायक (एमपी-एमएलए) अदालत के न्यायाधीश दिनेश चंद्र शुक्ला ने वर्ष 2006 में हुए उमेश पाल अपहरण मामले में अतीक अहमद, उसके वकील सौलत हनीफ और साथी दिनेश पासी समेत तीन आरोपियों को दोषी क...

भू-माफियाओं पर कसी जाएगी नकेल- डीएम

देवरिया- जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता एवं पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा की उपस्थिति में शनिवार देर रात्रि एंटी भू-माफिया टास्क फोर्स की जनपद स्तरीय समिति की बैठक आयोजित हुई। जिलाधिकारी ने समस्त एसडीएम को अपने-अपने तहसीलों में भू माफियाओं को चिन्हित करने का निर्देश दिया।  डीएम ने कहा कि दूसरे की भूमि पर अवैध कब्जा करने की प्रवृत्ति पर नकेल कसने की आवश्यकता है। ऐसे भू माफियाओं के विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट में मामला दर्ज किया जाए। समीक्षा बैठक में तथ्य सामने आया कि जनपद में कुल 10 भूमाफिया चिन्हित किए गए हैं जिनके विरुद्ध  विभिन्न थानों में अभियोग पंजीकृत कर कार्रवाई की जा रही है। भू-माफियाओं की कम संख्या पर जिलाधिकारी ने असंतोष व्यक्त करते हुए कहा कि जनता दर्शन के दौरान उन्हें इससे कहीं ज्यादा लोगों द्वारा दूसरों की भूमि पर अवैध कब्जा करने की शिकायतें मिलती हैं।  डीएम ने तहसील स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक आयोजित कर नए सिरे से भू-माफियाओं को चिन्हित करने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने समस्त विभागों को जनपद में सरकारी भूमि पर किसी भी प्रकार के अवैध कब्जा होने की सूचना ...

5 लोगो को 06 माह के लिए किया गया जिला बदर

देवरिया- अपर जिला मजिस्ट्रेट (भू-राजस्व) / मुख्य राजस्व अधिकारी रजनीश राय ने बताया है कि जनपद में जिलाधिकारी को प्रेषित पुलिस अधीक्षक की आख्या के आधार पर धारा-3/4 उ0प्र0 गुण्डा नियंत्रण अधिनियम, 1970 के अंतर्गत कार्यवाही अपर जिला मजिस्ट्रेट (भू-राजस्व) / मुख्य राजस्व अधिकारी, देवरिया के न्यायालय से की जाती है।  पुलिस अधीक्षक की प्राप्त रिपोर्टों के आधार पर इस माह मार्च, 2023 में 05 लोगों को 06 माह के लिए जिला बदर किया गया है और संबंधित थानाध्यक्ष को आदेश का तामीला कराने हेतु निर्देशित किया गया है।  जिला बदर किए गए लोग क्षेत्र में अशांति का कारण हैं, जिनका जिले में रहना शान्ति व्यवस्था के दृष्टिकोण से और आम जनमानस के दृष्टिकोण से उचित नहीं है। पूर्ण विवरण में उन्होंने बताया है कि थाना-बघौचघाट अंतर्गत मजीद पुत्र छांगुर निवासी-बसडीला  मैनुद्दीन को 16 वर्ष की नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म करने, धमकाने आदि अपराध करने पर 06 माह के लिए जिला बदर किया गया है। इसी प्रकार थाना बघौचघाट अंतर्गत मेराज पुत्र जैनुल निवासी-बसडीला  मैनुद्दीन, जैनुल पुत्र सद्दीक निवासी-बसडीला मैनुद्दीन...

"मछली उत्पादन में भारत का विश्व में तीसरा स्थान है

मछली उत्पादन के मामले में भारत का विश्व में तीसरा स्थान है। मत्स्य विभाग, मत्स्य पालन, पशुपालन और डेयरी मंत्रालय ने मत्स्य पालन के विकास के लिए कई पहल की हैं और कृषि के साथ-साथ मत्स्य पालन की ओर किसानों को आकर्षित करने के लिए अपनी विभिन्न योजनाओं के माध्यम से अपनी आय बढ़ाने के लिए (i) केंद्र प्रायोजित योजना (सीएसएस) का कार्यान्वयन - नीली क्रांति: 2015-16 से 2019-20 तक 5 वर्षों की अवधि के लिए मत्स्य पालन का एकीकृत विकास और प्रबंधन (ii) सभी राज्यों में वित्तीय वर्ष 2020-21 से 2024-25 तक प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना (पीएमएमएसवाई) /केंद्र शासित प्रदेश(iii) रियायती वित्त प्रदान करने के लिए 2018-19 से 2023-24 तक 5 साल की अवधि के लिए 7522.48 करोड़ रुपये के कुल फंड आकार के साथ मत्स्य पालन और एक्वाकल्चर इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट फंड (FIDF), (iv) किसान क्रेडिट कार्ड जारी करना (iv) केसीसी) मछुआरों और मछली किसानों को। PMMSY ने अन्य बातों के साथ-साथ मत्स्य पालन विकास गतिविधियों की परिकल्पना की है, जैसे निर्माण तालाब, री-सर्कुलेटरी एक्वाकल्चर सिस्टम (RAS), अंतर्देशीय पिंजरों, समुद्री पिंजरों, फिन...

ग्राम विकास अधिकारी बिना अवकाश स्वीकृत कराये मुख्यालय से बाहर रहने पर ,दण्डात्मक कार्यवाही के निर्देश

देवरिया-मुख्य  विकास अधिकारी रवींद्र कुमार ने विकास खण्ड-बैतालपुर में कार्यरत 03 अधिकारियों/कर्मचारियों का बिना अवकाश स्वीकृत कराये मुख्यालय से बाहर रहने एवं शासकीय कार्य में व्यवधान उत्पन्न होने के कारण उनके विरूद्ध दण्डात्मक कार्यवाही करने हेतु जिला विकास अधिकारी, देवरिया एवं जिला पंचायत राज अधिकारी, देवरिया को निर्देशित किया है। पूर्ण विवरण में उन्होंने बताया है कि  प्रमिल पाण्डेय ग्राम विकास अधिकारी एवं कला पाण्डेय, ग्राम पंचायत अधिकारी 18 मार्च से आज तक मुख्यालय से बाहर हैं। इसी तरह विजय गौतम, ग्राम विकास अधिकारी 21 एवं 22 मार्च का अवकाश सक्षम स्तर से स्वीकृत कराकर 18 मार्च से ही मुख्यालय से बाहर हैं।   इस प्रकार  प्रमिल पाण्डेय एवं कला पाण्डेय द्वारा 18 मार्च से आज तक एवं विजय गौतम 18 से 20 मार्च तक का आकस्मिक / मुख्यालय छोड़ने का अवकाश सक्षम स्तर से स्वीकृत नहीं कराया गया हैं और यह लोग मुख्यालय से बाहर हैं जिसके कारण पंचायती राज / ग्राम्य विकास के कार्यों जो सुचारू रूप से चल रहे हैं उसमें व्यवधान उत्पन्न हुआ है जिसके लिए उपरोक्त कर्मचारीगण उत्तरदायी हैं।

150 से अधिक एफआईआर, 93 की हुई गिरफ्तारी

लखनऊ:  उत्तर प्रदेश के खनन निदेशालय द्वारा अवैध खनन/परिवहन पर प्रभावी नियंत्रण लगाये जाने हेतु बृहद प्रवर्तन कार्य किया जा रहा है। बुंदेलखण्ड एवं वन  सुरक्षित क्षेत्र के लिये निदेशालय द्वारा इस महीने विशेष अभियान चलाया गया । जनपद आगरा एवं इटावा में चंबल नदी पर स्थित सुरक्षित वन क्षेत्र नेशनल चम्बल सेंचुरी के विशेष क्षेत्र में निदेशालय की टीमों ने जिला प्रशासन के साथ मिलकर संयुक्त रूप से कार्यवाही की। अपर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में गठित टीम द्वारा को गई कार्यवाही में क्षेत्र में अवैध खनन नहीं पाया गया,  किंतु सीमावर्ती राज्यों से बालू का अवैध परिवहन पाया गया। गत 13 मार्च को आगरा में की गई कार्यवाही में टीम ने बड़ी संख्या में अवैध परिवहन में प्रयुक्त हो रहे वाहनों को सीज किया एवं वहां चालकों तथा मालिको पर एफआईआर दर्ज की। इसी प्रकार जनपद इटावा में विशेष टीमों का गठन कर लगातार कार्यवाही की जा रही है, जिसमे खनिज के अवैध परिवहन के 8 प्रकरणों में एफआईआर दर्ज की गई हैं। वर्तमान समय में जनपद आगरा एवं इटावा के सीमावर्ती राज्यों मध्य प्रदेश एवं राजस्थान से आवागमन वाले 22 स्थानों पर ...

29 विद्युत कार्मिकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज

चित्र
लखनऊ - प्रदेश के नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री ए.के. शर्मा ने कहा कि प्रदेश की शांति व्यवस्था को भंग करने एवं राष्ट्रीय सम्पत्ति को नुकसान पहुचाने तथा आमजन को मुसीबत में डालने वाले विद्युत कर्मियों के खिलाफ ऊर्जा विभाग ने अब तक की सबसे बड़ी कार्यवाही की है।  ऐसे कार्मिक मा0 हाईकोर्ट के आदेशों की अवेहलना करने तथा सरकार के निर्देशों को न मानने के दोषी है और जनविरोधी कार्यों में लिप्त पाये गये है।   हड़ताल करने वाले ऐसे 2 2  कर्मचारियों पर इसेंशियल सर्विसेज मेन्टिनेंस एक्ट (एस्मा) के तहत कार्यवाही की गयी है। जो अव्यवस्था कर रहे हैं उन पर भी एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दिए गये।  अभी तक 29 कार्मिकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुयी है। 0 6  कर्मियों को सस्पेन्ड कर दिया गया है और उनको लखनऊ के बाहर भेजने के निर्देश दिये गये।  उन्होने कहा कि आउटसोर्सिंग कर्मियों की नौकरी परमानेंट नहीं होती। हड़ताल में शामिल होने और कार्य न करने पर  1332  संविदा कर्मियों को बर्खास्त कर दिया गया है।  0 4  घंटे की मौहलत और दी गयी है। कार्य पर वापस न आने वाले ऐसे हजारों कर्म...

भारत गौरव ट्रेन कल अपनी उद्घाटन यात्रा शुरू करेगी

चित्र
रेल मंत्रालय ने रेल के माध्यम से देश के महत्वपूर्ण ऐतिहासिक, सांस्कृतिक और धार्मिक स्थलों को जोड़कर भारत की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को प्रदर्शित करने के लिए 'भारत गौरव ट्रेनें' शुरू की हैं।  अब तक लगभग 22 राज्यों और 04 केंद्र शासित प्रदेशों को कवर करते हुए भारत गौरव ट्रेनों के 26 फेरे चलाए जा चुके हैं। इस अनूठी पहल को आगे बढ़ाते हुए, भारतीय रेलवे खानपान और पर्यटन निगम (आईआरसीटीसी) कल सिकंदराबाद रेलवे स्टेशन से "पुण्य क्षेत्र यात्रा: पुरी-काशी-अयोध्या" शुरू करेगा।  यह तेलंगाना और आंध्र प्रदेश के दो तेलुगु राज्यों से पहली ओरिजिनेटिंग भारत गौरव ट्रेन है।  यह पर्यटक सर्किट ट्रेन रेल यात्रियों को देश के पूर्वी और उत्तरी भाग में भारत के कुछ सबसे प्राचीन और महत्वपूर्ण स्थानों पर ले जाएगी। ट्रेन में यात्रियों को 8 रातों/9 दिनों की अवधि में पुरी, कोणार्क, गया, वाराणसी, अयोध्या और प्रयागराज जाने का एक अनूठा अवसर मिलेगा।  सभी रेल यात्रियों को लाभान्वित करने के लिए, दो तेलुगु राज्यों में फैले 9 महत्वपूर्ण स्टेशनों पर बोर्डिंग (और डी-बोर्डिंग) की सुविधा दी गई है।  इस यात्रा...

17 से 20मार्च तक वर्षा पूर्वानुमान

बलरामपुर -मौसम विभाग द्वारा जारी वर्षा के पूर्वानुमान के दृष्टिगत जिलाधिकारी के निर्देश पर जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा एडवाइजरी जारी की गई है।  अपर जिलाधिकारी(वि0/रा0)/प्रभारी अधिकारी दैवीय आपदा प्रदीप कुमार ने बताया कि भारतीय मौसम विभाग से प्राप्त पूर्व चेतावनी के अनुसार जनपद में दिनांक 17 मार्च से 20 मार्च 2023 तक वर्षा की सम्भावना व्यक्त की गयी है। इसके दृष्टिगत जनसामान्य को सचेत करते हुए सावधानियां बरतने के सुझाव दिए गए हैं। बताया गया है कि पुराने जर्जर भवनों में निवास न करें यथा संभव सुरक्षित स्थान पर ही निवासित हों तथा आवश्यक कार्य होने पर ही घर से बाहर जायें। इसके साथ ही भीड़-भाड़ वाले व ट्रैफिक जाम वाले क्षेत्रों में जाने से बचें। खुले सीवर व बिजली के तारों से बचकर रहें। विद्युत ब्रेकडाउन आदि के लिए हेल्पलाइन नंबर-1912 पर कॉल करें। पीने के पानी को उबालकर पीएं। नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र से ब्लीचिंग पाउडर व क्लोरीन टैबलेट प्राप्त कर लें।  किसी भी चिकित्सीय आपात काल में मुख्य चिकित्साधिकारी बलरामपुर के कन्ट्रोल रूम न०- 7081224641 एवं 9838616121 अथवा एम्बुलेन्स सेवा 108...

छात्राओं में पोषण की महत्ता विषय पर व्याख्यान आयोजित

चित्र
सलेमपुर -राजकीय महिला महाविद्यालय सलेमपुर देवरिया में राष्ट्रीय सेवा योजना के अवंतिका इकाई के सप्तदिवसीय विशेष शिविर में आज  कृषि विज्ञान केन्द्र महुआबारी देवरिया के वरिष्ठ कृषि वैज्ञानिक एवं प्रभारी डॉ० रजनीश श्रीवास्तव का व्याख्यान छात्राओं में पोषण स्तर की महता विषय पर आयोजित हुआ। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में छात्राओं को वाचन देते हुए प्रभारी डॉ० रजनीश श्रीवास्तव ने कहा कि आज वर्तमान समय में हम बीमारियों से ग्रसित होते जा रहे हैं भोजन में जंक फूड और सफेद वस्तुओं का इस्तेमाल शरीर को बीमार बना रहा है। शरीर को पोषण के नाम पर कार्बोहाइड्रेट, विटामिन, प्रोटिन, मिनरल्स और फाइबर की आवश्यकता है और इसमे से किसी एक की कमी होती है तो वह शरीर के विकास मे बाधक है।  हमें इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि हरी सब्जी और फलों का इस्तेमाल शरीर को स्वस्थ बनाएगा। 2030 तक भारत में 70 प्रतिशत जनसंख्या शुगर की बीमारी से ग्रस्त हो जायेगे।  हमे आज से ही सावधान और सतर्क रहना है। उन्होने कहा कि सरकार मोटे अनाज के इस्तेमाल पर जोर दे रही है। गेहूँ ने मोटे अनाज को भारतीय व्यंजन से हटा दिया था ...

सडक सुरक्षा पर व्याख्यान आयोजित किया गया

चित्र
सलेमपुर -महिला महाविद्यालय सलेमपुर, देवरिया मे सप्तदिवसीय विशेष शिविर में  14 मार्च 2023 को बौद्धिक सत्र मे सङक सुरक्षा पर व्याख्यान आयोजित किया गया।  जिसमें महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ० हरीश कुमार मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे । महाविद्यालय के प्राचार्य ने कहा कि सङक सुरक्षा आज देश के सामने अहम मुद्दा है।आज देश में जितने भी मौतें हो रही है उसमे मे एक तिहाई सङक हादसे से हो रही है। सङक सुरक्षा एक प्रकार का उपाय है जिसमे सङक दुर्घटना में लोगो को चोट लगने और उसमे मौत होने आदि घटनाओ को कम करने का प्रयास किया जाता है। हमें जागरूकता के द्वारा कम किया जा सकता है। स्कूलों, कालेजों प्रचार प्रसार का सरकार का कदम सराहनीय है। कार्यक्रम अधिकारी डॉ० योगेन्द्र सिंह ने कहा कि विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार हर वर्ष 10 लाख से अधिक लोग सङक हादसों के शिकार व्यक्ति की मौत हो जाती है।  भारत जैसेविकासशील देशों में यह समस्या अधिक खतरनाक है। इसे जागरूकता एवं सामूहिक प्रयास द्वारा कम करना है।  उक्त कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राध्यापक एवं स्वयं सेविकायें उपस्थित रही।

वैक्सीन और इंसुलिन को सुरक्षित रखेगी डिवाइस

लखनऊ:  शुगर रोगियों के लिए रामबाण कहा जाने वाला इंसुलिन और तमाम तरह की वैक्सीन के स्टोरेज और दूरदराज ग्रामीण इलाकों में पहुंचाना किसी चुनौती से कम नहीं होता है। यदि तापमान ज्यादा हुआ तो इंसुलिन और वैक्सीन के खराब होने का खतरा रहता है। मगर अब इस समस्या से निजात मिलने वाली है।  डॉ0 एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय के फॉर्मेसी विभाग के डॉ0 आकाश वेद और पीएसआईटी कानपुर के डॉ प्रणय वाल ने एक खास तरह की डिवाइस बनायी है। इस डिवाइस से न केवल इंसुलिन और वैक्सीन का सुरक्षित स्टोरेज हो सकेगा बल्कि सुदूर गांवों में भी इसे आसानी से बिना खराब हुए ले जाया जा सकेगा। फिलहाल इसका फील्ड परीक्षण चल रहा है। वहीं, यूएस पेटेंट के लिए पंजीकरण किया गया है। तापमान रहेगा सामान्य किसी भी वैक्सीन और इंसुलिन को सुरक्षित रखने के लिए उसे 2 से 8 डिग्री तापमान में रखना आवश्यक होता है। इससे कम या ज्यादा पारा होने पर वैक्सीन और इंसुलिन के खराब होने का खतरा रहता है। ऐसे में अभी तक इन्हें फ्रीज में रखा जाता है। खासकर गांवों में वैक्सीन को थर्माकोल में बर्फ का इस्तेमाल करके ले जाया जाता है। इस दौरान कई बार ...

आज का मौसम

चित्र
  कृषि मौसम विज्ञान विभाग,  आ०न०दे० कृषि एवं  प्रौ०वि०वि०, कुमारगंज, अयोध्या। दिनांक- 16-03-2023 अधिकतम तापमान (डिग्री से०) : 30.0 (-1.1) न्यूनतम तापमान (डिग्री से०) : 16.0 (+2.4) सापेक्षिक आर्द्रता अधिकतम : 92 प्रतिशत सापेक्षिक आर्द्रता न्यूनतम : 60 प्रतिशत हवा की गति : 1.6 कि०मी०/ घंटा हवा की दिशा : उत्तरी-पूर्वी वर्षा : 0.0 मि०मी० पूर्वानुमान: आगामी 24 घंटे में पूर्वी उत्तर प्रदेश में हल्के से मध्यम बादल छाए रहने एवं बर्षा नहीं होने की संभावना है। औसत तापमान सामान्य से अधिक रहने की संभावना है।

उत्तर प्रदेश राज्य सेप्टेज पॉलिसी एवं यूज्ड वॉटर मैनेजमेंट" विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया

चित्र
कुशीनगर -अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद कुशीनगर प्रेम शंकर गुप्ता ने बताया कि क्षेत्रीय नगर एवं पर्यावरण अध्ययन केंद्र, लखनऊ द्वारा "उत्तर प्रदेश राज्य सेप्टेज पॉलिसी एवं यूज्ड वॉटर मैनेजमेंट" विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन जनपद कुशीनगर, उत्तर प्रदेश में आज किया गया।  इस एक दिवसीय कार्यशाला का संचालन केंद्र के उप निदेशक एवं कोर्स कोऑर्डिनेटर डॉ० राजीव नारायण द्वारा किया गया।  कार्यशाला में  जनपद के नगरीय निकायों के अधिशासी अधिकारी-(प्रेमशंकर गुप्ता,देवेश कुमार मिश्र, अजय कुमार सिंह, संत राम सरोज, जनार्दन यादव, अम्बरीष कुमार सिंह) एवं  अन्य अभियंता, सफाई एवं खाद्य निरीक्षक, डिस्टिक कोऑर्डिनेटर एवं जलनिगम के अभियन्ताओं सहित विभिन्न निकायों के  अन्य अधिकारियों सहित 25 अधिकारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।  कार्यशाला में कोर्स कॉर्डिनेटर डॉक्टर राजीव नारायण ने एसबीएम 2.0 अर्बन के बारे में जानकारी दी।   कंसलटेंट एसडी सिंह ने व्हीकल प्लाजो फेक्टेज मैनेजमेंट के बारे में उपयोगी जानकारी दी।

स्वामी प्रसाद मौर्य ने मंदिरों में दुर्गा सप्तशती और अखंड रामायण के पाठ संबंधी शासनादेश पर दिया विवादास्पद बयान

चित्र
लखनऊ - उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने नौ दिवसीय चैत्र नवरात्रि और रामनवमी त्योहारों के दौरान समूचे राज्य में मंदिरों में दुर्गा सप्तशती और अखंड रामायण के पाठ सहित विशेष धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित करने को कहा है।  इसके लिए सभी जिलों को एक-एक लाख रुपये मुहैया कराएगी। इसको लेकर राजनीति भी हो रही है। इन सब के बीच सरकार के इस कदम की समाजवादी पार्टी के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने आलोचना की है।  इसके साथ ही उन्होंने एक विवादास्पद ट्वीट भी किया है और कहा है कि सरकार का यह कदम 97% हिंदुओं की भावनाओं को आहत करने वाला है। अपने ट्वीट में समाजवादी पार्टी के नेता ने लिखा कि ढोल, गवार, शुद्र, पशु, नारी। सकल ताड़ना के अधिकारी।। उसी सुंदरकांड का हिस्सा, जिसका सरकार ने पाठ कराने का निर्णय लिया है यानी सरकार का यह निर्णय महिलाओं व शूद्र समाज को प्रताड़ित व अपमानित करने वाले 3% लोगों का बढ़ावा देने एवं 97% हिंदू समाज के भावनाओं को आहत करने वाला है।  हालांकि, यह पहला मौका नहीं है जब स्वामी प्रसाद मौर्य ने हिन्दू आस्था को लेकर कोई विवादित ट्वीट किया है। इससे पहले वह रामचरितमानस पर स...

शहीद रामचंद्र विद्यार्थी स्मारक में बनेगा डिजिटल म्यूजियम

चित्र
देवरिया -जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में आज विकास भवन स्थित गांधी सभागार में जिला पर्यटन एवं सांस्कृतिक परिषद की बैठक आयोजित हुई।  बैठक में बिना किसी पूर्व सूचना के प्रभागीय वन अधिकारी (डीएफओ) के अनुपस्थित रहने पर डीएम ने गहरी नाराजगी व्यक्त की और उनसे स्पष्टीकरण तलब किया है। जिला पर्यटन एवं सांस्कृतिक परिषद की बैठक में जनपद में पर्यटन की संभावनाओं और उसे प्रोत्साहन देने की रणनीति पर व्यापक विचार विमर्श किया गया।  जिलाधिकारी ने अमर शहीद रामचंद्र विद्यार्थी स्मारक में डिजिटल म्यूजियम स्थापित करने का प्रस्ताव तैयार करने का निर्देश दिया है।  उन्होंने कहा कि डिजिटल म्यूजियम में अमर शहीद रामचंद्र विद्यार्थी सहित स्वतंत्रता आंदोलन में बलिदान देने वाले जनपद के अमर शहीदों, जनपद की ऐतिहासिक-सांस्कृतिक विरासत को प्रदर्शित करने वाली धरोहरों को सँजोया जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में न्यूनतम दो पर्यटन यूथ क्लब स्थापित किया जाए जो विभिन्न स्कूलों में जाकर छात्रों को पर्यटन के महत्व के बारे में जागरूक करेंगे। उन्होंने अंतर्जनपदीय पर्यटन को बढ़ावा देने का भी निर्देश द...

श्रम व्यक्ति को मजबूत और स्वस्थ बनाता है -डॉ योगेंद्र सिंह

चित्र
देवरिया  -राजकीय महिला महाविद्यालय सलेमपुर, देवरिया में राष्ट्रीय सेवा योजना के सप्तदिवसीय विशेष शिविर में मुख्य रूप से छात्राओं को श्रम के महत्व पर प्रकाश डाला गया।  कार्यक्रम अधिकारी डॉ० योगेन्द्र सिंह ने श्रम के महत्व को बताते हुए कहा कि श्रम व्यक्ति को मजबूत और स्वस्थ बनाता है। जीवन में अगर अपने शरीर को स्वस्थ रखना है तो उसे मेहनत की आदत डालनी होगी।  सारे रोग जीवन मे आलस्य के कारण आते है। राष्ट्रीय सेवा योजना में प्रतिदिन श्रमदान का दिन होता है जिसमें स्वयं सेविकाओ के द्वारा श्रम कराया जाता है। इसी कम में महाविद्यालयमें स्वयंसेविकाओं ने श्रमदान किया और कैम्पस को स्वच्छ रखने पर बल दिया गया । द्वितीय सत्र में आज डाक्टर डे रहा जिसमें सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सलेमपुर  की स्त्री रोग  विशेषज्ञ डॉ० सुमन गुप्ता मुख्य अतिथि के रूप में रही। कार्यक्रम की शुरूआत प्राथमिक औपचारिकताओ से हुई।  डॉ० सुमन गुप्ता ने छात्राओं को अपने जीवन मे पोषण की आवश्यकता दूर करने उपाय बताया साथ ही साथ छात्राओं के अन्दर शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य पर बल दिया। मानसिक स्वास्थ्य तभी अच्...

आज का मौसम

चित्र
 कृषि मौसम विज्ञान विभाग,  आ०न०दे० कृषि एवं  प्रौ०वि०वि०, कुमारगंज, अयोध्या। दिनांक- 15-03-2023 अधिकतम तापमान (डिग्री से०) : 33.0 (+1.6) न्यूनतम तापमान (डिग्री से०) : 14.5 (+1.0) सापेक्षिक आर्द्रता अधिकतम : 91 प्रतिशत सापेक्षिक आर्द्रता न्यूनतम : 56 प्रतिशत हवा की गति : 2.9 कि०मी०/ घंटा हवा की दिशा : उत्तरी-पश्चिमी वर्षा : 0.0 मि०मी० पूर्वानुमान:-आगामी 24 घंटे में पूर्वी उत्तर प्रदेश में हल्के बादल छाए रहने एवं औसत तापमान सामान्य से अधिक रहने की संभावना है।

श्री रामायण यात्रा 7 अप्रैल से शुरू होगी

चित्र
भारतीय रेलवे ने तीर्थ यात्रा को बढ़ावा देने के लिए भारत गौरव डीलक्स एसी टूरिस्ट ट्रेन द्वारा "श्री रामायण यात्रा" संचालित करने का निर्णय लिया है। यह यात्रा 7 अप्रैल 2023 को दिल्ली सफदरजंग रेलवे स्टेशन से शुरू होगी और भगवान श्री राम के जीवन से जुड़े प्रमुख स्थानों को कवर करेगी।  प्रस्तावित ट्रेन टूर आधुनिक सुविधाओं से युक्त भारत गौरव डीलक्स एसी टूरिस्ट ट्रेन में संचालित हो रहा है। अभी तक 26 भारत गौरव ट्रेनें अवरुद्ध हैं। स्टेट ऑफ आर्ट डेक्स एसी टूरिस्ट ट्रेन में दो बेहतरीन रेस्तरां, एक आधुनिक किचन, कोच में बैठने वाले क्यूबिकल्स, सेंसर पर आधारित वाशरूम फैंटेसी, वर्क माईस सहित कई अद्भुत सुविधाएँ हैं।  पूरी तरह से वातानुकूलित ट्रेन दो प्रकार के आवास प्रदान करती है। एसी प्रथम और द्वितीय एसी। ट्रेन में हर कोच के लिए सीसीटीवी कैमरा और सुरक्षा गार्ड की सुरक्षा व्यवस्था को बढ़ाया गया है। यात्रा 18 दिन में पूरी होगी। इस ट्रेन का पहला पड़ाव अयोध्या होगा जहां तीर्थयात्री श्रीराम जन्मभूमि मंदिर, हनुमान मंदिर और सरयूआरती के दर्शन करेंगे। इसके बाद भारत मंदिर नंदग्राम आता है। अगला गंतव्य बिह...

आपदा मित्र फर्स्ट रिस्पांडर की भूमिका का निर्वहन करेंगे- उपमा पांडे

चित्र
कुशीनगर-अपर जिलाधिकारी न्यायिक उपमा पांडे ने आपदा मित्रों को प्रशिक्षण हेतु हरी झण्डी दिखा कर लखनऊ के लिए रवाना किया । इस अवसर पर उन्होंने कहा कि प्रत्येक वर्ष बाढ़ की विभीषिका, अग्निकांड, वज्रपात के अलावा भूकंप के जोन-4 में स्थित होने के कारण आपदाओं का सामना करने वाले जनपद कुशीनगर के लिए आपदा मित्र स्वयंसेवक बहुत ही उपयोगी साबित होंगे, आपदा प्रबंधन प्रशिक्षण कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य है कि किसी भी प्राकृतिक आपदा के साथ-साथ मानवीय आपदा के समय में फर्स्ट रिस्पांडर की भूमिका का निर्वहन करेंगे।  उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण प्राप्त करने के पश्चात आपदा मित्रों की मौजूदगी से किसी भी आपदा के समय एक ओर बचाव और राहत कार्यों के संचालन में जिला प्रशासन का सहयोग प्राप्त होगा वहीं दूसरी ओर प्रशिक्षित आपदा मित्र आम जनमानस को भी पूर्व जागरूक  करने में अत्यंत महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन करेंगे, जिससे किसी भी आपदा के समय जनधन की हानि को न्यूनतम करने में भी मदद मिलेगी। आपदा विशेषज्ञ रवि प्रताप राय ने बताया कि जनपद में आपदा मित्र परियोजना का संचालन किया जा रहा है जिसके अंतर्गत जनपद के 386 आपदा ...

रामकोला में 16 मार्च को एक दिवसीय रोजगार मेला आयोजित होगा - संजय कुमार

कुशीनगर -जिला सेवायोजन अधिकारी संजय कुमार ने बताया कि जिला सेवायोजन कार्यालय, जनपद-कुशीनगर के तत्वावधान में विकास खण्ड, रामकोला, कुशीनगर के परिसर में 16 मार्च को एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन प्रस्तावित किया गया है, इस रोजगार मेले में निजी क्षेत्र के कम्पनियों के भर्ती अधिकारी उपस्थित रह कर विभिन्न पदों पर परीक्षा एवं साक्षात्कार के माध्यम से भर्ती की कार्यवाही सम्पादित करेंगे।  इस रोजगार मेले में हाईस्कूल, इण्टरमीडिएट, स्नातक, एवं आई०टी०आई उत्तीर्ण तथा 18 से 35 आयु के अभ्यर्थी सम्मिलित हो सकते है। रोजगार मेले में ब्राइट फ्यूचर आर्गेनिक हर्बल एण्ड आर्युवेदिक प्रा०लि०, पिपल ट्री ऑनलाइन , वी05ग्लोबल सोल्युशन, फिलिप कार्ट इत्यादि कम्पनियां प्रतिभाग करेगी। जिला सेवायोजन अधिकारी ने बताया कि इस रोजगार मेले में प्रतिभाग के इच्छुक अभ्यर्थी सेवायोजन विभाग के वेब पोर्टल sewayojan.up.nic.in पर अपने आई0डी0 पासवर्ड से लॉगइन कर सम्बन्धित कम्पनी में अपनी योग्यतानुसार आनलाईन आवेदन कर मेले में प्रतिभाग कर सकते हैं। सभी अभ्यर्थी अपनी समस्त शैक्षिक योग्यता प्रमाण पत्र फोटो एवं बायोडाटा इत्यादि के सा...

आज का मौसम

चित्र
कृषि मौसम विज्ञान विभाग,  आ०न०दे० कृषि एवं  प्रौ०वि०वि०, कुमारगंज, अयोध्या। दिनांक- 14-03-2023 अधिकतम तापमान (डिग्री से०) : 32.0 (+1.5) न्यूनतम तापमान (डिग्री से०) : 15.0 (+1.5) सापेक्षिक आर्द्रता अधिकतम : 86 प्रतिशत सापेक्षिक आर्द्रता न्यूनतम : 55 प्रतिशत हवा की गति : 1.4 कि०मी०/ घंटा हवा की दिशा : उत्तरी-पश्चिमी वर्षा : 0.0 मि०मी० पूर्वानुमान:-आगामी सप्ताह में पूर्वी उत्तर प्रदेश में हल्के से मध्यम बादल छाए रहने की संभावना है, कहीं-कहीं हल्की बूंदाबांदी हो सकती है। हवा के सामान्य गति से मुख्यत: पूर्वी चलने एवं औसत तापमान सामान्य से अधिक रहने की संभावना है।

लखनऊ में अन्नपूर्ति एटीएम ग्रेन मशीन स्थापित

लखनऊः  प्रदेश सरकार द्वारा राशनकार्ड लाभार्थियों को उसके राशनकार्ड पर अनुमन्य खाद्यान्न को आधार आधारित व्यवस्था के माध्यम से ऑटोमैटिक व्यवस्था द्वारा उपलब्ध कराने की व्यवस्था की गयी है। इससे लाभार्थियों को ऑटोमेटिक व्यवस्था के अन्तर्गत मशीन द्वारा आसानी से उन्हें अनुमन्य खाद्यान्न प्राप्त हो सकेगा। खाद्य एवं रसद विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार कल 15 मार्च, 2023 को खाद्य तथा रसद राज्यमंत्री  सतीश चन्द्र शर्मा द्वारा जानकीपुरम स्थित, पंकज गिरि द्वारा संचालित उचित दर दुकान में संयुक्त राष्ट्र संघ के वर्ल्ड फूड प्रोग्राम (डब्लू.एफ.पी.) के सहयोग से क्रियाशील की गयी अन्नपूर्ति एटीएम मल्टीग्रेन मशीन का शुभारम्भ किया जायेगा।   इस मशीन के माध्यम से खाद्यान्न का वितरण प्रदेश में किए जा रहे विभागीय तकनीकी अनुप्रयोगों में से एक अभिनव प्रयास है, जिससे आम जनमानस को बहुत लाभ होगा।

भागलपुर ब्लॉक के 05 अधिकारी / कर्मचारी पाए गए अनुपस्थित

देवरिया- मुख्य विकास अधिकारी रवींद्र कुमार ने आज पूर्वाह्न 11 बजे विकास खण्ड-भागलपुर में कार्यरत कर्मचारियों की उपस्थिति पंजिका वाट्सअप से मंगाकर जाँच की गयी। जिसमें बी०एम०एम०विकास कुमार मिश्र, अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी (मनरेगा) रितुदीप सिंह,  टीए संतोष पाण्डेय, बी०ओ०पी०आर०डी० दीपक कुमार गुप्ता तथा व०स० राजेश गौतम अनुपस्थित पाए गए। मुख्य विकास अधिकारी ने उक्त 05 अनुपस्थित अधिकारियों / कर्मचारियों का आज का वेतन / मानदेय बाधित किया तथा संबंधित कार्यालयाध्यक्षों एवं खण्ड विकास अधिकारी, भागलपुर को निर्देशित किया है कि अनुपस्थित कर्मचारियों का स्पष्टीकरण प्राप्त कर अपनी संस्तुति सहित स्पष्ट आख्या 05 दिवस के अन्दर प्रस्तुत करें।

शब्दो के पार " काव्य संग्रह का विमोचन 15 मार्च को होगा

चित्र
  देवरिया - वंदना गुप्ता का बहुप्रतीक्षित काव्य संग्रह " शब्दों के पार " पुस्तक का विमोचन 15 मार्च 2023 दिन बुधवार को अपराह्न 2 बजे नागरी प्रचारिणी सभागार में होगा ।  इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि निवर्तमान नगर पालिका अध्यक्ष अलका सिंह और विशिष्ट अतिथि अधिशासी अधिकारी रोहित सिंह होंगे । 

आज का मौसम

चित्र
  कृषि मौसम विज्ञान विभाग,  आ०न०दे० कृषि एवं  प्रौ०वि०वि०, कुमारगंज, अयोध्या। दिनांक- 13-03-2023 अधिकतम तापमान (डिग्री से०) : 31.0 (-0.5) न्यूनतम तापमान (डिग्री से०) : 14.5 (+0.5) सापेक्षिक आर्द्रता अधिकतम : 82 प्रतिशत सापेक्षिक आर्द्रता न्यूनतम : 59 प्रतिशत हवा की गति : 1.7 कि०मी०/ घंटा हवा की दिशा : उत्तरी-पश्चिमी वर्षा : 0.0 मि०मी० पूर्वानुमान:-आगामी 24 घंटे में पूर्वी उत्तर प्रदेश में मौसम शुष्क बने रहने एवं हवा के सामान्य गति से पूर्वी/ पश्चिमी चलने की संभावना है।

भाषा विश्वविद्यालय में नैक संशोधित मूल्यांकन पद्धति कार्यशाला का प्रथम दिन

लखनऊः  भाषा विश्वविद्यालय में उच्च शिक्षा विभाग उत्तर प्रदेश के सहयोग से दो दिवसीय नैक संशोधित मूल्यांकन पद्धति विषय पर कार्यशाला का आज आरंभ हुआ।  कार्यशाला के उद्घाटन सत्र के मुख्य अतिथि के रूप में प्रो0 जी0सी0 त्रिपाठी, पूर्व अध्यक्ष उच्च शिक्षा समिति, उत्तर प्रदेश,  विशिष्ट अतिथि प्रो0 राजेश सिंह, कुलपति, गोरखपुर विश्वविद्यालय तथा नैक की राष्ट्रीय कार्यकारिणी से डॉ0 वहीदुल हसन, सीनियर कम्यूनिकेशन अधिकारी तथा डॉ0 नीलेश पांडे, असिस्टेंट एडवाइजर नैक विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो एनबी सिंह एवं कार्यक्रम के संयोजिका डॉ तनु डंग उपस्थित रहे।  कार्यक्रम में व्यवसाय प्रशासन विभाग के सह आचार्य, डॉ मुशीर अहमद की किताब ‘आत्म निर्भर भारत’ का विमोचन भी किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रोफेसर जीसी त्रिपाठी ने कहा कि जैसे कोई किसी भी राष्ट्र का निर्माण एक दिन में नहीं हो सकता उसी प्रकार नैक मूल्यांकन में भी छोटे छोटे परिवर्तन कर, नैक में अच्छी रैंक प्राप्त की जा सकती है। उन्होंने कहा कि इसके लिए विश्वविद्यालय से जुड़े प्रत्येक व्यक्ति को अपने स्तर पर सकारात्मक परिवर्तन करने हों...