मुख्य मंत्री मत्स्य सम्पदा (MMMSY) नामक नवीन योजना का हुआ शुभारम्भ
सुलतानपुर-मुख्य कार्यकारी अधिकारी रमाकान्त पाण्डेय द्वारा अवगत कराया गया कि ग्राम समाज के तालाब पर प्रति हे0 मत्स्य उत्पादन में बढ़ोत्तरी करने के लिये शासनादेश संख्या-1580/सत्रह-म-2022-17-
उन्होंने बताया कि आवेदक को इकाई लागत रूपया 4.00 प्रति हे0 पर 40 प्रतिशत अनुदान उपलब्ध कराया जायेगा। आवेदक को योजनान्तर्गत अधिकतम 2.00 हे0 जलक्षेत्र तक लाभ अनुमन्य है।
आवेदन के साथ संलग्न किये जाने वाले अभिलेख व विस्तृत विवरण विभागीय वेबसाइट http://fisheries.up.gov.in पर देखा जा सकता है।