बाबू जगदेव प्रसाद सामाजिक न्याय धारा के प्रथम क्रांतिकारी नेता थे- मोती लाल शास्त्री


देवरिया -आज राष्ट्रीय समानता दल द्वारा अमर शहीद बाबू जगदेव प्रसाद का जयंती समारोह के अवसर पर पद यात्रा व बाबा बी आर मेमोरियल हायर सेकेण्ड्री स्कूल कुशमौनी बैकुण्ठपुर में "सामाजिक न्याय के सवाल पर बाबू जगदेव प्रसाद के विचारों की प्रासंगिकता"विषय पर गोष्ठी का आयोजन किया गया ।

कार्यक्रम की अध्यक्षता दीनानाथ कुशवाहा( पूर्व विधायक) ने किया। 

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राष्ट्रीय अध्यक्ष ( समानता दल) मोतीलाल शास्त्री  ने कहा कि बाबू जगदेव प्रसाद सामाजिक न्याय धारा के प्रथम क्रांतिकारी नेता थे,जो 90% वंचित समाज के हक़,हिस्सा,अधिकार,व सम्मान की लड़ाई लड़ते हुए अपनी शहादत दे कर अमर हो गए।जिस दिन सामाजिक न्याय की बात करने वाली विचार धारा केंद्र की सत्ता पर आसीन हो जाएगी उसी दिन बाबू जगदेव प्रसाद कुशवाहा के लिए सच्ची श्रद्धांजलि का दिन होगा,सच्चे मायने में बाबू जगदेव बाबू बहुजन संघर्ष व सामाजिक न्याय के महानायक थे।

राष्ट्रीय मुख्य महासचिव अगमस्वरूप कुशवाहा ने कहा कि पाखंड का खात्मा व 90 प्रतिशत वंचित समाज की खुशहाली शहीद जगदेव बाबू का सपना था ।

प्रदेश अध्यक्ष संजयदीप कुशवाहा ने कहा कि क्रांतिकारी जगदेव बाबू का सपना आज भी अधूरा है,सामाजिक न्याय की लड़ाई आज भी उनके विचारों की प्रासंगिकता है।

किसान मजदूर मोर्चा के अध्यक्ष शिवाजी राय ने कहा कि किसान परिवार में जन्मे बाबू जगदेव किसान मजदूर समाज के सच्चे हितैषी थे,वर्तमान परिपेक्ष्य में उनके संघर्षो को आगे बढ़ना निरंकुश सत्ता को पदच्युत करना ही उनके विचारों की प्रासंगिकता है।

समान शिक्षा आंदोलन के संयोजक डॉ चतुरानन ओझा ने अपना पक्ष रखते हुए कहा कि लेनिन जगदेव बाबू वंचित समाज के अधिकार व सम्मान के लड़ाई तभी पूर्ण होगी जब देश मे एक समान मुफ्त शिक्षा लागू होगा उनके सपनों में मुफ्त व एक समान शिक्षा महत्वपूर्ण कड़ी है ।

प्रदेश प्रवक्ता अनिल शर्मा ने कहा कि आर्थिक प्रजातंत्र व ब्यवस्था परिवर्तन ही जगदेव बाबू के विचारों को समूल रूप से लागू करेगा।

पूर्व विधायक दीनानाथ कुशवाहा ने अपने अध्यक्षीय भाषण में कहा कि संघर्ष ही बाबू जगदेव की शहादत को कामयाब बनाएगा।

कार्यक्रम को प्रदेश उपाध्यक्ष शेषनाथ भाई, प्रदेश महासचिव शिवप्रताप ,शिक्षक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष रामज्ञानी आर्य इत्यादि लोगों ने संबोधित किया ।


जिला प्रभारी विजय कुशवाहा तथा युवा प्रदेश  महा सचिव अभय कुशवाहा तथा राजनारायण के नेतृत्व सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रीय अध्यक्ष मोतीलाल शास्त्री जी का स्वागत क्रमशः कुंडली चौराहा,खुखुंदू चौराहा,माड़ीपर चौराहा पर किया गया।


गोष्ठी का  संचालन प्रवक्ता सुरेंद्र कुशवाहा ने किया।

प्रमोद मौर्य,विद्यालय प्रबंधक रामसनेही कुशवाहा ,रामबिलास कुशवाहा ने शाल और माला पहनाकर अतिथियों का स्वागत किया ।कार्यक्रम में स्कूली बच्चों सहित , सैकड़ो लोग उपस्थित रहे ।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आरबीएस कॉलेज की सपना मिश्रा का सपना हुआ साकार”

लोकसभा क्षेत्र देवरिया से अगम स्वरूप कुशवाहा चुनाव लडेंगे

वाटरशेड यात्रा उत्तर प्रदेश के 34 जिलों में होगी - संतोष मौर्य