सभी प्राथमिक/सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर किया जाएगा वैक्सीनेशन

देवरिया- एसीएमओ डॉ सुरेंद्र सिंह ने बताया कि कोविड से बचाव हेतु जनपद के सभी प्राथमिक/सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर  टीकाकरण किया जा रहा है। जिन लाभार्थियों के कोविड वैक्सीन की प्रिकॉशन डोज लगना शेष है, वे लाभार्थी टीकाकरण करा सकते हैं। जनपद में कोविड टीकाकरण कार्य लगातार जारी है। 

ऑनलाइन स्लॉट बुकिंग की सुविधा के साथ टीकाकरण स्थल पर भी पंजीकरण की सुविधा उपलब्ध रहेगी। टीकाकरण के लिए लाभार्थी को पहचान पत्र (आधार कार्ड, राशन कार्ड, पैन कार्ड, वोटर कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस) के साथ स्वास्थ्य केंद्र पर आना होगा, जहां पर लाभार्थी का कोविन पोर्टल पर पंजीकृत करते हुए टीकाकरण किया जाएगा।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आरबीएस कॉलेज की सपना मिश्रा का सपना हुआ साकार”

लोकसभा क्षेत्र देवरिया से अगम स्वरूप कुशवाहा चुनाव लडेंगे

वाटरशेड यात्रा उत्तर प्रदेश के 34 जिलों में होगी - संतोष मौर्य