घर से अगवा कर नाबालिग से सामूहिक दुराचार , दो आरोपी गिरफ्तार
संतकबीरनगर- थाना कोतवाली खलीलाबाद अंतर्गत एक गांव में नाबालिग छात्रा के साथ गांव के दो युवकों ने घर से अगवा करके खेत में ले जाकर दुराचार किया।पीड़ित छात्रा ने घर पहुंचकर परिजनों से आपबीती बताई।
परिजनों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। वहीं पुलिस पीड़ित छात्रा का मेडिकल परीक्षण के लिए ले गई।
इस सम्बन्ध में पुलिस अधीक्षक सत्यजीत गुप्ता ने पीड़ित छात्रा की तहरीर दी है वह रात्रि में करीब 7.00बजे घर से बाहर लघुसन्का के लिए निकली थी। इसी दौरान थाना कोतवाली खलीलाबाद अंतर्गत पीड़ित के गांव के ही, उसे अगवा करके गांव के पास खेत में ले गए जहां उसके साथ दुराचार की घटना को अंजाम दिया। पुलिस दोनो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। पीड़िता का 161 का बयान कराया जा रहा है। इसके मेडिकल परीक्षण कराया जाएगा।