2989 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहें

संत कबीर नगर- जिला विद्यालय निरीक्षक मनमोहन शर्मा ने बताया है कि आज माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा आयोजित  हाई स्कूल के हिंदी विषय की परीक्षा 95 केन्द्रो पर संपन्न हुई। हाई स्कूल में पंजीकृत 32951 परीक्षार्थियों में से 2989 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। 

प्रथम पाली में जिलाधिकारी प्रेम रंजन सिंह द्वारा मौलाना आज़ाद इंटर कॉलेज खलीलाबाद का निरीक्षण किया गया। जनपद में सकुशल व शुचिता पूर्ण परीक्षा संपन्न हुई।

शासन द्वारा नामित पर्यवेक्षक  राम सागर पति त्रिपाठी सहायक शिक्षा निदेशक बेसिक अयोध्या मंडल द्वारा 06 केंद्र क्रमशः मौलाना आज़ाद इंटर कॉलेज खलीलाबाद, हीरालाल रामनिवास इंटर कॉलेज खलीलाबाद, आर० पी० एस० इंटर कॉलेज खलीलाबाद, नेहरू कृषक इंटर कॉलेज खलीलाबाद, कुडीलाल लाल  रुंगटा सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज खलीलाबाद, संत कबीर आचार्य राम बिलास इंटर कॉलेज मगहर  का निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण में परीक्षा शांतिपूर्वक संपन्न होती पाई गई | इसी प्रकार जिला विद्यालय निरीक्षक संत कबीर नगर द्वारा बाबा बासुदेव दास इंटर कॉलेज अलीनगर रामकुमार रामनरेश फेरोस एकेडमी इंटर कॉलेज अलीनगर, स्वामी अभेदानंद इंटर कॉलेज धोबखरा, राम नारायण पांडे इंटर कॉलेज पुतसर, श्रीमती सुंदर देवी बालिका इंटर कॉलेज जय रामपट्टी, फूलमती देवी बालिका इंटर कॉलेज जगदीशपुर का निरीक्षण किया गया।

 इसी प्रकार द्वितीय पाली में आयोजिय इंटरमीडिएट हिंदी की परीक्षा में पंजीकृत 27472 परीक्षार्थियों में से 2754  परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। कुल 22718 परीक्षार्थी उपस्थित रहे। परीक्षा केन्द्रो पर  स्टेटिक मजिस्ट्रेट एवं अतरिक्त केंद्रव्यवस्थापक उपस्थित रहे। 

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आरबीएस कॉलेज की सपना मिश्रा का सपना हुआ साकार”

लोकसभा क्षेत्र देवरिया से अगम स्वरूप कुशवाहा चुनाव लडेंगे

वाटरशेड यात्रा उत्तर प्रदेश के 34 जिलों में होगी - संतोष मौर्य