गुलाब देवी 13 फरवरी को राज्य स्तरीय कंट्रोल रूम का करेंगी शुभारंभ
लखनऊ:प्रदेश की माध्यमिक शिक्षा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्रीमती गुलाब देवी द्वारा राज्य स्तरीय कंट्रोल रूम का शुभारंभ 13 फरवरी को अपराहन 1ः00 बजे किया जाएगा।
ऑनलाइन मानिटरिंग हेतु शिविर कार्यालय, माध्यमिक शिक्षा निदेशालय 18 पार्क रोड लखनऊ में राज्यस्तरीय कंट्रोल रूम की स्थापना की गई है।
माध्यमिक शिक्षा निदेशक डॉ महेंद्र देव ने जानकारी देते हुए बताया कि राज्यस्तरीय कंट्रोल रूम के माध्यम से संपूर्ण बोर्ड परीक्षा अवधि में सुचारू, समयबद्ध एवं नियमित रूप से ऑनलाइन मॉनिटरिंग तथा समीक्षा की।
कंट्रोल रूम की स्थापना उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद प्रयागराज द्वारा आयोजित वर्ष 2023 के हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षाएं 16 फरवरी से 04 मार्च 2023 तक आयोजित होंगी।
विगत वर्ष की भांति वर्ष 2023 की बोर्ड परीक्षाओं में अनुचित साधन प्रयोग (नकल) की प्रवृत्ति व संभावनाओं पर अंकुश लगाने परीक्षा की शुद्धता पवित्रता गुणवत्ता विश्वसनीयता तथा विधि व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से किया गया है।