संदेश

फ़रवरी, 2023 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

विशेष लोक अदालत का आयोजन-17 मार्च को होगा - कविता सिंह

कुशीनगर- प्रभारी सचिव विधिक सेवा प्राधिकरण कविता सिंह ने बताया कि उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के निर्देशानुसार 17 मार्च 2023 व 18 मार्च 2023 को प्री-लिटिगेशन स्तर पर बैंक ऋण वसूली मामलों तथा 25 मार्च 2023 को मोटर दुर्घटना प्रतिकर वाद से सम्बन्धित मामलों के निस्तारण हेतु विशेष लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने समस्त आम जनमानस तथा अधिवक्तागण से अनुरोध किया है कि उक्त तिथि को आयोजित विशेष लोक अदालत में अपने-अपने लम्बित वादों (बैंक ऋण वसूली तथा मोटर दुर्घटना प्रतिकर वाद) को निस्तारित कराकर विशेष लोक अदालत का लाभ उठावें एवं इस विशेष लोक अदालत को सफल बनावें।  

47वां सिविल लेखा दिवस कल नई दिल्ली में मनाया जायेगा

47वां सिविल लेखा दिवस कल नई दिल्ली के जनपथ स्थित डॉ. अंबेडकर इंटरनेशनल सेंटर में मनाया जाएगा। इसी दिन भारतीय सिविल लेखा सेवा की स्थापना की गई थी। केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री  पंकज चौधरी इस अवसर पर मुख्य अतिथि होंगे। केंद्रीय वित्त सचिव डॉ. टीवी सोमनाथन भी समारोह के दौरान दर्शकों को संबोधित करेंगे। भारतीय सिविल लेखा सेवा (आईसीएएस) का गठन 1976 में लोक वित्तीय प्रशासन में एक ऐतिहासिक सुधार के परिणामस्वरूप किया गया था, जब केंद्र सरकार के खातों के रखरखाव को लेखा परीक्षा से अलग कर दिया गया था। नतीजतन, भारत के नियंत्रक और महालेखा परीक्षक को इस जिम्मेदारी से मुक्त कर दिया गया था। लेखा परीक्षा से खातों को अलग करने और विभागीय खातों का मार्ग प्रशस्त करने के लिए एक मार्च, 1976  को राष्ट्रपति द्वारा दो अध्यादेश -- नियंत्रक और महालेखा परीक्षक (कर्तव्य, शक्तियां और सेवा की शर्तें) संशोधन अध्यादेश और संघ लेखा विभागीकरण (कार्मिक का स्थानांतरण) अध्यादेश, 1976 लागू किए गए थे। इसी उपलक्ष्य में, हर साल एक मार्च को संगठन अपना स्थापना दिवस मनाता है। लेखा महानियंत्रक का कार्यालय, भारत सरकार का प्रधान...

अरुणाचल से गुजरात तक भारत जोड़ो यात्रा निकालेगी कांग्रेस

नवा रायपुर- कांग्रेस भारत जोड़ो यात्रा के बाद अब देश के पूर्वी हिस्से से पश्चिमी भाग के बीच यात्रा निकालने पर विचार रही है। संभव है कि यह यात्रा अरुणाचल प्रदेश के पासीघाट से गुजरात के पोरबन्दर के बीच निकाली जाए। पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने पीटीआई- के साथ बातचीत में यह जानकारी दी। इससे पहले कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने पार्टी के महाधिवेशन में दिए गए अपने संबोधन के दौरान यात्रा के बारे में संकेत दिये।  "राहुल गांधी ने कहा कि पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे तपस्या को आगे बढ़ाने का कार्यक्रम तैयार करें, जिसमें सभी भाग लेने के लिए तैयार हैं। राहुल कई मौकों पर अपनी इस यात्रा को तपस्या का नाम दे चुके हैं। महाधिवेशन के समापन के बाद रमेश ने कहा, संभावना है कि यह यात्रा पासीघाट से शुरू हो और इसका समापन पोरबन्दर में हो। इसको लेकर बहुत सारा उत्साह और ऊर्जा है। व्यक्तिगत तौर पर मेरा मानना है कि इसकी जरूरत भी है। उन्होंने कहा, पूरब से पश्चिम के बीच निकलने वाली यात्रा का प्रारूप दक्षिण से उत्तर की ओर निकाली गई यात्रा से अलग होता है। शायद यह यात्रा उतने व्यापक स्तर पर नहीं हो। कांग्रे...

बिना अनुमति जनपद सीमा से बाहर रहने पर अधिशासी अभियंता ,आरईडी का वेतन बाधित

देवरिया- मुख्य विकास अधिकारी रवींद्र कुमार ने बताया कि आज पूर्वान्ह 10.30 बजे से दिशा की बैठक की तैयारियों के संबंध में विकास भवन स्थित गांधी सभागार में बैठक आयोजित किया गया था जिसमें राम अवध यादव, अधिशासी अभियन्ता, ग्रामीण अभियंत्रण विभाग, देवरिया उपस्थित नहीं थे। कार्यालय द्वारा बताया गया कि अधिशासी अभियन्ता 24 feb 2023 को मुख्य कार्यपालक अधिकारी, उ०प्र० ग्रामीण सडक विकास प्राधिकरण, लखनऊ की अध्यक्षता मे आयोजित बैठक में प्रतिभाग करने के लिए गये हैं, परन्तु अभी तक जिला मुख्यालय पर वापस नहीं आये हैं। अधिशासी अभियन्ता द्वारा मुख्यालय छोड़ने की स्वीकृति हेतु पत्रावली न तो सीडीओ के समक्ष प्रस्तुत किया गया और न ही जिलाधिकारी के समक्ष प्रस्तुत किया गया।  आज अपराह्न 1.45 बजे तक जिला मुख्यालय वापस नहीं आये हैं। जिलाधिकारी द्वारा पूर्व में ही यह निर्देश दिया गया था कोई भी अधिकारी / कर्मचारी बिना अनुमति लिये मुख्यालय से बाहर नहीं जायेगा। अतः आज कार्यालय में अनुपस्थित रहने के कारण राम अवध यादव, अधिशासी अभियन्ता, ग्रामीण अभियंत्रण विभाग, देवरिया का वेतन बाधित करते हुए 03 दिन के अन्दर स्पष्टीकर...

"कला, भाषाई विविधता और क्षेत्रीय विशेषताओं को एक सूत्र में बांधती है: राष्ट्रपति मुर्मु

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने आज (23 फरवरी, 2023) नई दिल्ली में साल 2019, 2020 और 2021 के लिए संगीत नाटक अकादमी की फैलोशिप (अकादमी रत्न) और संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार (अकादमी पुरस्कार) प्रदान किए। इस अवसर पर राष्ट्रपति ने कहा कि सभ्यता किसी राष्ट्र की भौतिक उपलब्धियों को प्रदर्शित करती है, लेकिन अमूर्त विरासत उसकी संस्कृति के माध्यम से सामने आती हैं। संस्कृति ही देश की वास्तविक पहचान होती है। भारत की अद्वितीय प्रदर्शन कलाओं ने सदियों से हमारी अतुल्य संस्कृति को जीवंत बनाए रखा है। हमारी कलाएं और कलाकार हमारी समृद्ध सांस्कृतिक विरासत के संवाहक हैं। 'विविधता में एकता' हमारी सांस्कृतिक परम्पराओं की सबसे बड़ी विशेषता है। राष्ट्रपति ने कहा कि हमारी परंपरा में कला एक साधना है, सत्य की खोज का माध्यम है, प्रार्थना व पूजा का माध्यम है, लोक कल्याण का माध्यम है। सामूहिक उल्लास और एकता भी नृत्य व संगीत के माध्यम से अभिव्यक्त होती है। कला भाषाई विविधता और क्षेत्रीय विशेषताओं को एक सूत्र में बांधती है। राष्ट्रपति ने कहा कि हमें इस बात पर गर्व होना चाहिए कि हमारे देश में कला की सबसे प्राचीन और ...

कल से एक सप्ताह का चलाया जाएगा ‘थूकना मना है’ अभियान

लखनऊ :  प्रदेश में जी-20 के तहत किए गए सौन्दर्यीकरण को बनाए रखने के लिए 23 फरवरी से 01 मार्च,2023 तक एक सप्ताह का आगरा और लखनऊ शहर में ‘थूकना मना है’ अभियान चलाया जाएगा।  स्वच्छ भारत मिशन नगरीय द्वारा संचालित इस अभियान के तहत नगर निगम आगरा और लखनऊ में किए गए सौंदर्यीकरण को खराब करने वालों से जुर्माना भी वसूला जाएगा। राज्य मिशन निदेशक, स्वच्छ भारत मिशन (नगरीय) नेहा शर्मा द्वारा इस संबंध में आगरा और लखनऊ के नगर आयुक्त  को निर्देश जारी किए गए हैं। आदेश में स्पष्ट किया गया है कि शहर की सुंदरता को खराब करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। निदेशक नेहा शर्मा ने बताया कि राज्य के नगरों को ळववक जव ळतमंज बनाने का प्रयास निरंतर चल रहा है। इसी कड़ी में उन्हें वैश्विक मापदंडों पर भी श्रेष्ठ बनाने का संकल्प लिया गया है। आगरा और लखनऊ में जी-20 की बैठकों का आयोजन किया गया।  इसके लिए दोनो शहरों में जी-20 कॉरीडोर का निर्माण एवं सौन्दर्यीकरण का कार्य कराया गया था। अब उसकी निरन्तरता को बनाये रखना भी अति आवश्यक  है। उन्होंने कहा कि इसके लिए अब “थूकना मना है“ अभियान शुरू किया जा रहा...

बिना रीडिंग के बिल बनाने के आरोप में 319 मीटर रीडरों को सेवा से हटाया गया

लखनऊ :  प्रदेश पावर कारपोरेशन के अध्यक्ष एम० देवराज को ऐसे मीटर रीडरों के विषय में जानकारी प्राप्त हुई, जिनके द्वारा एक भी रीडिंग नही की जा रही है। इसका संज्ञान लेकर उन्होंने वितरण कम्पनियों में कार्यरत बिलिंग ऐजेन्सियों के मुख्य नियन्त्रकों को चेतावनी देते हुए ऐसे 319 मीटर रीडरों को तत्काल सेवा से बाहर करने का निर्णय लिया है। इसमें से पूर्वांचल के 154, माध्यांचल के 53, दक्षिणांचल के 92 तथा पश्चिमांचल के 10 मीटर रीडर शामिल है। एम0 देवराज ने कहा कि बिलिंग एजेंसियों का कार्यों के  प्रति लापरवाही मुख्यमंत्री व ऊर्जा मंत्री जी के निर्देशों तथा उपभोक्ताओं की बिलिंग के विषय में निर्धारित मापदण्डों का खुला उल्लघंन है, जिसे बर्दास्त नहीं किया जाएगा। उपभोक्ताओं को समय से सही रीडिंग का बिल मिले इसके लिये उ०प्र० पावर कारपोरेशन अध्यक्ष लगातार विद्युत बिलिंग ऐजेन्सियों के कार्यों और निर्धारित दायित्वों की नियमित समीक्षा कर रहे हैं। डिस्काम अधिकारियों द्वारा प्रारम्भिक जॉच में प्रथम दृष्टया 319 मीटर रीडर बिना रीडिंग के बिल वितरण के दोषी पाये गये। अध्यक्ष का कहना है कि मुख्यमंत्री एवं ऊर्जा ...

माटीकला के कारीगरों को खादी ग्रामोद्योग विभाग से मिलेगा 25% का अनुदान

देवरिया- जिला ग्रामोद्योग अधिकारी अभय कुमार सिंह ने बताया है कि ‘‘उ0प्र0 माटीकला बोर्ड’’ द्वारा संचालित ‘‘मुख्यमंत्री माटीकला रोजगार योजना’’ में माटीकला से सम्बन्धित व्यवसायिक गतिविधियाँ यथा-खिलौना निर्माण, घरेलू उपयोग के उत्पाद (प्रेशर कुकर, घड़ा, सुराही, जग, कुल्हड़, गिलास, कटोरी, अचारदानी, कप, प्लेटस, डोंगे इत्यादि) व भवन निर्माण सामग्री (फ्लोर टाइल्स, रूफ टाइल्स, लैट्रिन पैन पाइप, वाश बेसिन) एवं सजावटी सामान (गुलदस्ता, गार्डन पाँट्स, बोनसाई पाँट्स, लैम्प्स इत्यादि) की व्यक्तिगत निर्माण/उत्पादन इकाई हेतु अधिकतम रू0 10.00 लाख तक का प्रोजेक्ट बैंको के माध्यम से वित्तपोषित कराया जाना है, जिसमें लाभार्थी का स्वंय अंशदान 5% तथा शेष 95% बैंक ऋण अनुमन्य होगा। नियमानुसार 25% मार्जिन मनी (अनुदान) राज्य सरकार द्वारा उपलब्ध कराया जायेगा। 5.00 लाख के ऋण हेतु लाभार्थी को उ0प्र0 का मूल निवासी (शहरी/ग्रामीण क्षेत्र) होना, न्यूनतम उम्र 18 वर्ष एवं साक्षर होना अनिवार्य है, जबकि  रू0 5.00 लाख से अधिक की परियोजना हेतु कक्षा 8 पास व माटीकला में प्रशिक्षण अथवा माटीकला की परम्परागत जानकारी आवश्यक है। म...

घर से अगवा कर नाबालिग से सामूहिक दुराचार , दो आरोपी गिरफ्तार

संतकबीरनगर- थाना कोतवाली खलीलाबाद अंतर्गत एक गांव में नाबालिग छात्रा के साथ गांव के दो युवकों ने घर से अगवा करके खेत में ले जाकर दुराचार किया।पीड़ित छात्रा ने घर पहुंचकर परिजनों से आपबीती बताई। परिजनों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। वहीं पुलिस पीड़ित छात्रा का मेडिकल परीक्षण के लिए ले गई। इस सम्बन्ध में पुलिस अधीक्षक सत्यजीत गुप्ता ने पीड़ित छात्रा की तहरीर दी है वह रात्रि में करीब 7.00बजे घर से बाहर लघुसन्का के लिए निकली थी। इसी दौरान थाना कोतवाली खलीलाबाद अंतर्गत पीड़ित के गांव के ही, उसे अगवा करके गांव के पास खेत में ले गए जहां उसके साथ दुराचार की घटना को अंजाम दिया। पुलिस दोनो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। पीड़िता का 161 का बयान कराया जा रहा है। इसके मेडिकल परीक्षण कराया जाएगा।  

जनवरी और फरवरी में कनाडा के लिए 255 छात्रों को जारी की गयी ट्रांसक्रिप्ट

लखनऊः  डॉ0 एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय से प्रदेश के साढ़े सात सौ से ज्यादा कॉलेज संबद्ध हैं। जिसमें करीब डेढ़ लाख से अधिक छात्र अध्ययनरत हैं। इस दौरान बहुत से छात्र एकेटीयू से पढ़ाई कर विदेशों में नौकरी और उच्च शिक्षा के लिए को प्राथमिकता देते हैं। वैसे तो पूरी दुनिया में यहां के छात्र कार्यरत हैं। वहीं, इस साल जनवरी और फरवरी में जारी ट्रांसक्रिप्ट पर नजर डालें तो छात्रों को कनाडा रास आ रहा है। इन दो महीनों में कनाडा के लिए 255 छात्रों को ट्रांसक्रिप्ट जारी की गयी है। जबकि भारत के लिए 507 को भेजे गये। ट्रांसक्रिप्ट है जरूरी विदेशों में नौकरी से लेकर वीजा, किसी पाठ्यक्रम में प्रवेश और निवास के लिए ट्रांसक्रिप्ट की जरूरत होती है। टांसक्रिप्ट के लिए छात्र विश्वविद्यालय में ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से आवेदन कर सकता है। विश्वविद्यालय आवेदन की तिथि से एक दो दिन में ही ट्रांसक्रिप्ट जारी कर देता है। ट्रांसक्रिप्ट छात्र को हाथों हाथ भी दिया जाता है और ईमेल पर भी भेजा जाता है। 

नियम विरुद्ध वरासत दर्ज करने पर लेखपाल निलंबित

देवरिया- जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह एवं पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा ने सोमवार को भाटपाररानी तहसील में संपूर्ण समाधान दिवस के अंतर्गत फरियादियों की समस्याओं का समाधान किया। कुल 68 प्रकरण आये जिनमें से 08 का समाधान कर दिया गया है। अवशेष प्रकरणों का निस्तारण संपूर्ण समाधान दिवस शासनादेश में निर्धारित सात दिन की समयावधि के भीतर करने का निर्देश दिया।  बंगरा निवासी राघवेंद्र प्रताप सिंह ने लेखपाल रहमतुल्लाह द्वारा नियम विरुद्ध वरासत दर्ज करने के संबंध में शिकायत की। जिलाधिकारी ने तत्काल वरासत से संबंधित अभिलेखों की जांच करने का निर्देश दिया। जांच में लेखपाल रहमतुल्लाह द्वारा ग्राम बंगरा के वाद श्रीराम बनाम तूफानी में तहसीलदार न्यायालय में वाद लंबित रहने के दौरान विपक्षी से मिलकर नियम विरुद्ध वरासत दर्ज करने एवं सरकारी जमीन पर बंदरबांट करने का आरोप सही पाया गया। जिलाधिकारी के निर्देश पर एसडीएम भाटपाररानी ने तत्काल प्रभाव से लेखपाल रहमतुल्लाह को निलंबित कर विभागीय कार्यवाही प्रारंभ कर दी है। साकिन सिकटिया निवासी दिनेश कुमार ने रास्ते के विवाद के संबंध में शिकायत की। जिलाधिकारी ने तत्का...

फिल्टर के रूप में ऑनलाइन सीईई के साथ भारतीय सेना की भर्ती में बदलाव

अमेठी -ऑनलाइन कॉमन एंट्रेंस एग्जाम (सीईई) भारतीय सेना के लिए भर्ती प्रक्रिया का पहला चरण होगा।      ऑनलाइन पंजीकरण 16 फरवरी 2023 से 15 मार्च 2023 तक   www.joinindianarmy.nic.in   वेबसाइट पर खुला है। ऑनलाइन सीईई को 176 स्थानों पर पूरे भारत में17 अप्रैल 2023 से 30 अप्रैल 2023 तक आयोजित करने की योजना है। परीक्षा कंप्यूटर आधारित परीक्षा होगी। उम्मीदवारों को कंप्यूटर आधारित परीक्षा से परिचित कराने में मदद करने के लिए, "पंजीकरण कैसे करें'  और 'ऑनलाइन प्रवेश परीक्षा में कैसे उपस्थित हों' पर शैक्षिक वीडियो तैयार किए गए  हैं और  www.joinindianarmy.nic.in  वेबसाइट पर अपलोड किए गए हैं और यूट्यूब पर भी | सभी श्रेणियों के लिए नमूना प्रश्न पत्र भी तैयार किए गए हैं और  www.joinindianarmy.nic.in  वेबसाइट पर एक लिंक होस्ट किया गया है, जिसमें उम्मीदवार अपने घरों से कंप्यूटर आधारित परीक्षा में बैठने का अभ्यास कर सकते हैं। ऑनलाइन सीईई के लिए शुल्क की लागत 500/- रुपये प्रति उम्मीदवार है। लागत का 50% सेना द्वारा वहन किया जाएगा। उम्मीदवारों को ऑनलाइन आवेद...

GST Council की बैठक में तरल गुड़ और पेंसिल शार्पनर पर कर घटाने का फैसला

नयी दिल्ली- वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) से संबंधित मामलों में निर्णय लेने वाले शीर्ष निकाय जीएसटी परिषद ने शनिवार को तरल गुड़, पेंसिल शार्पनर और चुनिंदा ट्रैकिंग उपकरणों पर जीएसटी की दर में कटौती करने का निर्णय लिया। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने जीएसटी परिषद की 49वीं बैठक खत्म होने के बाद यह जानकारी दी।" इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जून के 16,982 करोड़ रुपये समेत जीएसटी क्षतिपूर्ति के सारे बकाया का जल्द भुगतान कर दिया जाएगा। वित्त मंत्री ने आगे कहा कि जीएसटी परिषद ने नियत तिथि के बाद वार्षिक जीएसटी रिटर्न भरने पर विलंब शुल्क को युक्तिसंगत बनाने का निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि पान मसाला और गुटखा उद्योग में हो रही कर चोरी पर लगाम लगाने के लिए ओडिशा के वित्त मंत्री निरंजन पुजारी की अध्यक्षता में गठित मंत्रियों के समूह (जीओएम) की रिपोर्ट पर भी चर्चा की गई। इस बैठक में सीतारमण के अलावा राज्यों एवं केंद्रशासित प्रदेशों के वित्त मंत्रियों और विभिन्न वरिष्ठ अधिकारियों ने भी शिरकत की।  - भाषा 

हज 2023 हेतु ऑनलाइन आवेदन करें

कुशीनगर-  जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी लालमन ने बताया कि सचिव / कार्यपालक उ०प्र० राज्य हज समिति लखनऊ के द्वारा हज-2023 पर जाने वाले हज यात्रियों के सम्बन्ध में दिशा-निर्देश जारी किये गये हैं। उन्होंने बताया कि हज 2023 हेतु आनलाईन आवेदन 10 फरवरी 2023 से आरम्भ होकर अन्तिम तिथि  10 मार्च 2023 तक जारी रहेगा। हज आवेदन पत्र भरने से पूर्व हज-2023 के दिशा-निर्देशों को ध्यान से पढ़ा जाये। आवेदन की निर्धारित अन्तिम तिथि से भारतीय अंतराष्ट्रीय पासपोर्ट की वैधता03 फरवरी 2024 से कम न हो । आवेदन करते समय रजिस्ट्रेशन शुल्क जमा नहीं करना है। एक कवर में एक परिवार से अधिकतम चार व न्यूनतम एक व्यस्क व दो इंफेण्ट आवेदन कर सकेंगे। आवेदन फार्म में अंकित आवासीय पता व पासपोर्ट में अंकित पता एक समान होने पर आवासीय प्रमाण के रूप में पासपोर्ट की फोटोप्रति मान्य होगी। यदि इस में पता भिन्न है तो स्वहस्ताक्षरित प्रपत्र-जैसे आधार कार्ड, बैंक पासबुक, वोटर पहचान पत्र व गत तीन माह के बिजली / टेलीफोन बिल (लैण्डलाईन) / पानी का बिल, गैस कलेक्शन प्रमाण-पत्र आवेदन फार्म के साथ संलग्न कर वेबसाईट पर अपलोड करना होगा। ...

2989 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहें

संत कबीर नगर- जिला विद्यालय निरीक्षक मनमोहन शर्मा ने बताया है कि आज माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा आयोजित  हाई स्कूल के हिंदी विषय की परीक्षा 95 केन्द्रो पर संपन्न हुई। हाई स्कूल में पंजीकृत 32951 परीक्षार्थियों में से 2989 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।  प्रथम पाली में जिलाधिकारी प्रेम रंजन सिंह द्वारा मौलाना आज़ाद इंटर कॉलेज खलीलाबाद का निरीक्षण किया गया। जनपद में सकुशल व शुचिता पूर्ण परीक्षा संपन्न हुई। शासन द्वारा नामित पर्यवेक्षक  राम सागर पति त्रिपाठी सहायक शिक्षा निदेशक बेसिक अयोध्या मंडल द्वारा 06 केंद्र क्रमशः मौलाना आज़ाद इंटर कॉलेज खलीलाबाद, हीरालाल रामनिवास इंटर कॉलेज खलीलाबाद, आर० पी० एस० इंटर कॉलेज खलीलाबाद, नेहरू कृषक इंटर कॉलेज खलीलाबाद, कुडीलाल लाल  रुंगटा सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज खलीलाबाद, संत कबीर आचार्य राम बिलास इंटर कॉलेज मगहर  का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में परीक्षा शांतिपूर्वक संपन्न होती पाई गई | इसी प्रकार जिला विद्यालय निरीक्षक संत कबीर नगर द्वारा बाबा बासुदेव दास इंटर कॉलेज अलीनगर रामकुमार रामनरेश फेरोस एकेडमी इंटर कॉलेज अलीनगर, स्व...

किसानों का खाता एनपीसीआई से कराये लिंक:सीडीओ

देवरिया-मुख्य विकास अधिकारी रवींद्र कुमार ने जनपद के समस्त बैंकों के शाखा प्रबंधकों को निर्देश दिया है कि जिन किसानों का बैंक खाता एनपीसीआई से लिंक नहीं हुआ है, उनका प्राथमिकता के आधार पर खाता लिंक कराना सुनिश्चित करें, जिससे समस्त किसानों को शासकीय योजनाओं का लाभ निर्बाधित रूप से मिल सके।  उन्होंने कहा कि यदि किसी किसान ने बैंक शाखा प्रबंधक द्वारा बैंक खाता एनपीसीआई से लिंक करने में हीलाहवाली की शिकायत की तो कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित कराई जाएगी।

हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट न लगाने वाले, वाहनों के खिलाफ कल से होगी कार्रवाई

लखनऊः  उत्तर प्रदेश के परिवहन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दयाशंकर सिंह ने परिवहन विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया है कि हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट जिस वाहन पर नहीं लगा हो, ऐसे वाहनों के खिलाफ कार्रवाई करें।  उन्होंने कहा कि हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट नहीं लगे होने से आए दिन गलत नंबर प्लेट या नंबर प्लेट बदलकर चलाए जाने की शिकायतें आती हैं। सभी संभागीय/सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी यातायात पुलिस की सहायता लें एवं अपने स्तर से भी जांच करें। सिंह ने कहा कि 01 अप्रैल, 2019 को या उसके पश्चात विनिर्मित एवं पंजीकृत व्यावसायिक एवं गैर व्यावसायिक वाहनों में हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट लगाया जाना अनिवार्य किया गया था।  इसी प्रकार अधिसूचना प्रभावी होने के पूर्व पंजीकृत विभिन्न श्रेणी में वाहनों में भी हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट लगवाये जाने हेतु अलग-अलग अवधियां निर्धारित की गयी थी, जिसकी अंतिम तिथि 15 फरवरी, 2023 को समाप्त हो रही है। उन्होंने कहा कि मोटर वाहन अधिनियम, 1988 के अतिरिक्त भारतीय दण्ड संहिता के अन्तर्गत किये जाने वाले अपराधों में वाहनों की भूमिका रहती...

कृषि वैज्ञानिकों ने किसानों को मोटे अनाज उत्पादन के लिए किया जागरूक

देवरिया -आज कृषि विज्ञान केंद्र देवरिया के विशेषज्ञों द्वारा मोटे अनाजों का महत्व एवं उन्नत खेती पर जागरूकता अभियान के तहत ग्राम भिंडा मिश्र, भाटपार रानी में किसान गोष्ठी का आयोजन किया। इस अवसर पर कृषि विज्ञान केंद्र के प्रभारी  एवं उद्यान विज्ञान विशेषज्ञ डॉ रजनीश श्रीवास्तव के द्वारा कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए किसानों को कृषि विज्ञान केंद्र की गतिविधियों पर विस्तार से चर्चा की एवं किसानों को बताया कि 2023 को पूरे विश्व में मोटे अनाज वर्ष के रूप में मनाया जा रहा है | उन्होंने किसानों को मोटे अनाज के महत्व के बारे में चर्चा करते हुए बताया कि अन्य अनाजों की अपेक्षा मोटे अनाजों में शरीर के निर्माण के लिए आवश्यक पोषक तत्व जैसे-कैल्शियम, आयरन, फास्फोरस, कॉपर, जिंक कार्बोहाइड्रेट, वसा, विटामिन बी, विटामिन ए एवं सुपाच्य रेशा इत्यादि अधिक मात्रा में पाए जाते हैं।  उन्होंने बताया कि बाजरा में लगभग 11 मिलीग्राम आयरन पाया जाता है, जो एनीमिया रोग को दूर करने में सहायक होता है । इसी प्रकार 132 माइक्रोग्राम के लगभग कैरोटीन भी पाया जाता है जो आंखों के लिए बहुत ही लाभदायक होता है। ज्वार...

विधायक अब्बास अंसारी को जिला जेल कासगंज में स्थानान्तरित करने की कार्यवाही की गयी

लखनऊ:  उत्तर प्रदेश के कारागार एवं होमगार्ड्स राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) धर्मवीर प्रजापति ने आज कारागार मुख्यालय में वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेश के सभी जनपदों के जेल अधीक्षकों, जेलर, डिप्टी जेलर एवं डीआईजी स्तर के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। धर्मवीर प्रजापति के निर्देश पर चित्रकूट जिला जेल में बंद  विधायक अब्बास अंसारी को तत्काल प्रभाव से जिला जेल कासगंज में स्थानान्तरित करने की कार्यवाही की गयी। आज ही अब्बास अंसारी को जिला जेल कासगंज में स्थानान्तरित कर दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि इस घटना में संलिप्त जेल प्रशासन के लोगों के खिलाफ भी जांच रिपोर्ट आने के बाद सख्त कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने सभी जेल अधीक्षकों को फटकार लगाते हुए निर्देश दिये कि भविष्य में किसी भी जिला जेल में इस प्रकार की घटना बर्दाश्त नहीं की जायेगी, सख्त से सख्त कार्रवाई विभाग करेगा। धर्मवीर प्रजापति ने सभी जेल अधीक्षकों से कहा कि किसी भी प्रकार की समस्या, दबाव या धमकी मिले तो इसकी सूचना तत्काल मुख्यालय को उपलब्ध कराएं। घटना घटित होने के पश्चात इस प्रकार की बातों का संज्ञान नहीं लिया ...

उत्तर पुस्तिकाओं में प्रथम बार लगेगा बार कोड एवं माध्यमिक शिक्षा परिषद का लोगो- गुलाब देवी

लखनऊ:  प्रदेश की माध्यमिक शिक्षा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) गुलाब देवी ने सोमवार को उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद वर्ष 2023 की परीक्षाओं की ऑनलाइन मॉनटरिंग हेतु स्थापित राज्य स्तरीय कंट्रोल रूम का उद्घाटन किया। राज्य स्तरीय कंट्रोल रूम शिविर कार्यालय, शिक्षा निदेशक (माध्यमिक)-18 पार्क रोड में स्थापित किया गया है।  उन्होने कहा कि यूपी बोर्ड की परीक्षायें 16 फरवरी से प्रारम्भ हो रही है। परीक्षाओं को शुचितापूर्ण, पारदर्शी एवं नकलविहीन बनाने हेतु ऑनलाइन मॉनटरिंग कंट्रोल रूम के माध्यम से की जायेगी। कंट्रोल रूम में दोनो पालियों में अनुश्रवण एवं पर्यवेक्षण हेतु मण्डल प्रभारी तथा कंट्रोल रूम प्रभारी की व्यवस्था की गयी है। माध्यमिक शिक्षा मंत्री ने कहा कि बोर्ड परीक्षा अवधि में शुचिता एवं पवित्रता रखने हेतु छात्रों व अभिभावक राज्य स्तरीय कंट्रोल रूम में जन सामान्य के माध्यम से अपने सुझाव और शिकायते टोल फ्री नं0, सोशल मीडिया प्लेटफार्म के माध्यम से भेज सकते हैं।  उन्होने बताया कि राज्य स्तरीय कंट्रोल रूम लखनऊ का टोल फ्री नं0- 18001806607, 18001806608 तथा 0522-2237607 फैक्स ...

गुलाब देवी 13 फरवरी को राज्य स्तरीय कंट्रोल रूम का करेंगी शुभारंभ

लखनऊ: प्रदेश की माध्यमिक शिक्षा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्रीमती गुलाब देवी द्वारा राज्य स्तरीय कंट्रोल रूम का शुभारंभ 13 फरवरी को अपराहन 1ः00 बजे  किया जाएगा।  ऑनलाइन मानिटरिंग हेतु शिविर कार्यालय, माध्यमिक शिक्षा निदेशालय 18 पार्क रोड लखनऊ में राज्यस्तरीय कंट्रोल रूम की स्थापना की गई है। माध्यमिक शिक्षा निदेशक डॉ महेंद्र देव ने जानकारी देते हुए बताया कि राज्यस्तरीय कंट्रोल रूम के माध्यम से संपूर्ण बोर्ड परीक्षा अवधि में सुचारू, समयबद्ध एवं नियमित रूप से ऑनलाइन मॉनिटरिंग तथा समीक्षा की।  कंट्रोल रूम की स्थापना उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद प्रयागराज द्वारा आयोजित वर्ष 2023 के हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षाएं 16 फरवरी से 04 मार्च 2023 तक आयोजित होंगी।  विगत वर्ष की भांति वर्ष 2023 की बोर्ड परीक्षाओं में अनुचित साधन प्रयोग (नकल) की प्रवृत्ति व संभावनाओं पर अंकुश लगाने परीक्षा की शुद्धता पवित्रता गुणवत्ता विश्वसनीयता तथा विधि व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से किया गया है।

प्रभारी प्रधानाध्यापक एवं सहायक अध्यापक का वेतन बाधित

देवरिया- जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह एवं पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा ने आज रुद्रपुर तहसील क्षेत्र के मठिया तिवारी ग्राम पंचायत स्थित प्राथमिक विद्यालय का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान प्रभारी प्रधानाध्यापक एवं सहायक अध्यापक के अवकाश संबन्धी प्रपत्र संदिग्ध मिलने पर जिलाधिकारी ने गहरी नाराजगी व्यक्त की और दोनों के वेतन को अग्रिम आदेश तक रोकने के निर्देश दिए हैं। जिलाधिकारी आज अपराह्न औचक निरीक्षण करने मठिया तिवारी स्थित प्राथमिक विद्यालय पहुंचे। सर्वप्रथम अध्यापकों की उपस्थिति पंजिका का अवलोकन किया जिसमें उन्होंने पाया कि प्रभारी प्रधानाध्यापक दीपू सिंह मेडिकल अवकाश पर हैं।  उन्होंने मौके पर मौजूद शिक्षा मित्र मीना देवी से एक दिन के मेडिकल अवकाश स्वीकृत होने के अभिलेख मांगे, जिस पर उन्होंने व्हाट्सएप पर प्रभारी प्रधानाध्यापक द्वारा भेजे गए पत्र को दिखाया। लेकिन जिलाधिकारी की निगाह उसी व्हाट्सएप मैसेज में ऊपर लिखे उनके एक अन्य सन्देश पर गई, जिसमें प्रभारी प्रधानाध्यापक द्वारा आज किसी संभावित औचक निरीक्षण की दशा में इनकम टैक्स संबन्धी कार्य का बहाना बताने का निर्देश शिक्षामि...

समृद्ध एवं समावेशी भारत की ओर एक प्रयाण विषय पर हुआ ऑनलाइन व्याख्यान

लखनऊ: - डा शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय लखनऊ में अर्थशास्त्र विभाग द्वारा केंद्रीय बजट   2023-24 : समृध्द एवं समावेशी भारत की ओर एक प्रयाण विषय पर एक ऑनलाइन व्याख्यान का आयोजन किया गया। इस  व्याख्यान के मुख्य वक्ता के  रूप में प्रोफेसर अनूप मिश्रा विभागाध्यक्ष डी. ए. वी कॉलेज, काशी हिंदू विश्व विद्यालय, ऑनलाइन माध्यम से  जुडेl  इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति  प्रोफेसर राणा कृष्ण पाल सिंह एवं अन्य अधिकारीगण  एवं विश्व विद्यालय के विद्यार्थियो ने ऑनलाइन माध्यम से ज्ञानवर्धन किया। 

विदेशी मदिरा , देशी मदिरा, बीयर तथा मॉडल शॉप के लिए आवेदन करें

देवरिया- जिला आबकारी अधिकारी अनिल कुमार भारती ने बताया है कि जनपद देवरिया में वर्ष 2023-24 हेतु स्वीकृत मदिरा के कुल 364 (देशी मदिरा - 174, विदेशी मदिरा - 92, बीयर- 83, मॉडलशॉप 05 व भांग - 10) दुकानों में से 353 (देशी मदिरा - 171, विदेशी मदिरा - 87, बीयर - 81 मॉडलशॉप 04 व भांग - 10) दुकानों अर्थात् कुल मंदिरा दुकानों का 96.98 प्रतिशत नवीनीकरण हेतु आवेदन प्राप्त हुआ है। अवशेष देशी मदिरा की 03, विदेशी मदिरा की 05, बीयर की 02 तथा 01 मॉडलशॉप दुकान का व्यवस्थापन ई-लॉटरी के माध्यम से कराया जाना है, जिसके लिये  20 फरवरी 2023 से आवेदन आमंत्रित है। नवीनीकरण को देखते हुये बहुत अधिक आवेदन आने की सम्भावना है।    

आयुष मंत्री ने आज गोरखपुर में निर्माणाधीन आयुष यूनिवर्सिटी का निरीक्षण किया

लखनऊ: - उत्तर प्रदेश के आयुष, राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) एवं खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन (एम.ओ.एस.) डा0 दयाशंकर मिश्र "दयालु" ने आज गोरखपुर में निर्माणाधीन आयुष यूनिवर्सिटी  का निरीक्षण किया।  उन्होने कहा कि प्रदेश में बेहतर स्वास्थ्य सेवा और सशक्त वितरण प्रणाली के निर्माण में आयुष विभाग महत्वपूर्ण और प्रभावी भूमिका निभा रहा है। प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन और  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कुशल नेतृत्व में आयुष विभाग मानव सेवा एवं कल्याण का सर्वोत्तम कार्य कर रहा है। डा0 दयालु ने निरीक्षण के दौरान कार्यदायी संस्था को तय समय में कार्यों को पूरा करने हेतु निर्देशित किया। उन्होने कहा कि आयुष अस्पताल और औषधालयों के माध्यम से प्रदेश के नागरिकों को बेहतर और सस्ती स्वास्थ्य सुविधाएं देने हेतु सरकार प्रतिबद्ध है।  बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने हेतु हम सभी को मिलकर काम करना होगा, तभी प्रदेश के सभी लोगों को बेहतर सुविधायें सरल तरीके से एवं समय से उपलब्ध होगीं। डा0 दयाशंकर मिश्र ने कहा कि गोरखपुर में महायोगी गुरु गोरखनाथ आयुष विश्वविद्यालय की स्था...

09 अधिकारियों का वेतन बाधित

देवरिया- जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने आईजीआरएस संदर्भ के निस्तारण में डिफाल्टर प्रकरणों का उत्तरदायित्व तय करते हुए एलडीएम, प्रभारी चिकित्सा अधीक्षक सदर, एडीओ पंचायत, तहसीलदार व 05 बीडीओ सहित नौ अधिकारियों के फरवरी माह के वेतन आहरण पर रोक लगा दिया है।  उन्होंने कहा कि जन सुनवायी पोर्टल पर प्राप्त विभिन्न सम्वर्गीय जन शिकायतों का निस्तारण ससमय न किये जाने के कारण उनके डिफाल्टर हो जाने की स्थिति से उपस्थित होकर वस्तुस्थिति से अवगत कराने हेतु निर्देशित किया गया था, जो उक्त निर्देश के बावजूद उपस्थित नही हुए।  आईजीआरएस संदर्भों का निस्तारण शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता का विषय है। इसमें लापरवाही किसी भी कीमत पर क्षम्य नहीं है। जिलाधिकारी ने कहा कि जनसुनवाई पोर्टल पर प्राप्त माननीय मुख्यमंत्री जी संदर्भ, सीएम हेल्पलाइन, ऑनलाइन सन्दर्भ, मंडलायुक्त संदर्भ, पीजी पोर्टल भारत सरकार एवं संपूर्ण समाधान दिवस तथा जिलाधिकारी जन सुनावाई में प्राप्त शिकायतों के निस्तारण समीक्षा में यह तथ्य सामने आया कि उक्त अधिकारियों द्वारा बार-बार निर्देश दिए जाने के बावजूद जन समस्याओं के निस्तारण में लाप...

गरीब परिवार के बच्चोंके लिए , निजी स्कूलों में नामांकन हेतु , ऑनलाइन आवेदन एवं लॉटरी की प्रक्रिया प्रारंभ

कुशीनगर- जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी रामजियावन मौर्य ने बताया है कि महानिदेशक स्कूल शिक्षा उ०प्र० के निर्देश के अनुपालन में निःशुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा अधिकार अधिनियम-2009 की धारा 12 (1) (ग) के अन्तर्गत अलाभित समूह एवं दुर्बल वर्ग के बच्चों को गैर सहायतित मान्यता प्राप्त विद्यालयों में कक्षा 01 व पूर्व प्राथमिक कक्षा में प्रवेश हेतु ऑनलाइन आवेदन एवं लाटरी हेतु प्रक्रिया प्रारम्भ करने एवं प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय चरण के सम्बन्ध में कार्य एवं तिथियों के निर्धारण किया गया है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने बताया कि प्रथम चरण हेतु आवेदन करने की तिथि 06 फरवरी से 28 फरवरी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा आवेदन पत्र का सत्यापन कर लाक करने की तिथि  01 मार्च से 10 मार्च, लाटरी निकलने की तिथि 12 मार्च, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा विद्यालयों में प्रवेश कराए जाने की तिथि 04 अप्रैल निर्धारित है। द्वितीय चरण हेतु आवेदन करने की तिथि 14 मार्च से 06 अप्रैल, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा आवेदन पत्र का सत्यापन कर लाक करने की तिथि  07 अप्रैल से 17 अप्रैल, लाटरी निकलने की तिथि 19 अप्रैल,...

पेंशन अदालत का आयोजन 22 फरवरी को होगा

कुशीनगर- वरिष्ठ कोषाधिकारी त्रिभुवन लाल ने बताया कि अपर निदेशक कोषागार एवं पेंशन गोरखपुर मण्डल गोरखपुर के पत्र 02 फरवरी 2023 द्वारा अवगत कराया गया है कि जनपद कुशीनगर के अधीनस्थ समस्त कार्यालयाध्यक्षों के स्तर पर सेवानिवृत्त कर्मचारियो/समूह ख एवं ग के अधिकारियों / कर्मचारियों के लम्बित पेंशन प्रकरणो की सूची तथा आपत्ति निस्तारण हेतु लम्बित पेंशन प्रकरणो की सूची तथा कृत्य कार्यवाही का विवरण  16 फरवरी 2023 तक संयोजक पेंशन अदालत (कार्यालय अपर निदेशक कोषागार एवं पेंशन गोरखपुर मण्डल गोरखपुर) को उपलब्ध कराते हुए 22 फरवरी 2023 को आयोजित पेंशन अदालत में पूर्वाह्न 11:00 बजे प्रतिभाग करना सुनिश्चित करें। ताकि शासन के मंशा के अनुसार पेंशन प्रकरणों की समीक्षा कर प्रकरण को निस्तारण किया जा सकें |

सैनिक कल्याण विभाग द्वारा कराए जायेंगे रोजगार परक कोर्स

बलरामपुर -  सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास विभाग द्वारा भूतपूर्व सैनिकों तथा उनके आश्रितों को रोजगार प्राप्त करने में सहायक कोर्स कराए जायेंगे।  यह जानकारी देते हुए जिला सैनिक कल्याण अधिकारी ले0 कर्नल शक्ति कुमार सिंह ने बताया कि इस वित्तीय वर्ष में भूतपूर्व सैनिकों, उनके आश्रितों व दिवंगत सैनिकों के आश्रितों को ओ- लेवल इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी, कंप्यूटर फैशन डिजाइनिंग, टैली तथा एसएसबी कोचिंग का निशुल्क प्रशिक्षण दिलाया जायेगा, जिससे उन्हें रोजगार प्राप्त करने में आसानी होगी।  उन्होंने जनपद के भूतपूर्व सैनिकों से अपील की है अधिक से अधिक संख्या में नामांकन कराएं जिससे अधिकाधिक पात्रों को योजना का लाभ दिलाया जा सके।

बाबू जगदेव प्रसाद सामाजिक न्याय धारा के प्रथम क्रांतिकारी नेता थे- मोती लाल शास्त्री

चित्र
देवरिया -आज राष्ट्रीय समानता दल द्वारा अमर शहीद बाबू जगदेव प्रसाद का जयंती समारोह के अवसर पर पद यात्रा व बाबा बी आर मेमोरियल हायर सेकेण्ड्री स्कूल कुशमौनी बैकुण्ठपुर में "सामाजिक न्याय के सवाल पर बाबू जगदेव प्रसाद के विचारों की प्रासंगिकता"विषय पर गोष्ठी का आयोजन किया गया । कार्यक्रम की अध्यक्षता दीनानाथ कुशवाहा( पूर्व विधायक) ने किया।  कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राष्ट्रीय अध्यक्ष ( समानता दल) मोतीलाल शास्त्री  ने कहा कि बाबू जगदेव प्रसाद सामाजिक न्याय धारा के प्रथम क्रांतिकारी नेता थे,जो 90% वंचित समाज के हक़,हिस्सा,अधिकार,व सम्मान की लड़ाई लड़ते हुए अपनी शहादत दे कर अमर हो गए।जिस दिन सामाजिक न्याय की बात करने वाली विचार धारा केंद्र की सत्ता पर आसीन हो जाएगी उसी दिन बाबू जगदेव प्रसाद कुशवाहा के लिए सच्ची श्रद्धांजलि का दिन होगा,सच्चे मायने में बाबू जगदेव बाबू बहुजन संघर्ष व सामाजिक न्याय के महानायक थे। राष्ट्रीय मुख्य महासचिव अगमस्वरूप कुशवाहा ने कहा कि पाखंड का खात्मा व 90 प्रतिशत वंचित समाज की खुशहाली शहीद जगदेव बाबू का सपना था । प्रदेश अध्यक्ष संजयदीप कुशवाहा ने कहा कि क्रांति...

पेट्रोलियम मंत्री हरदीप पुरी ने दिया संकेत, ज़रूरतमंद तबकों को मिल सकती है LPG सब्सिडी

नई दिल्ली- पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने आज संकेत दिया कि केंद्र'जरूरतमंद' की श्रेणी में कुछ और ऐसे तबकों को लाने पर विचार कर रहा है, जिन्हें एलपीजी सिलेंडर पर सब्सिडी की जरूरत है।  इंडिया टीवी बजट 2023 कॉन्क्लेव में सवालों के जवाब देते हुए पुरी ने कहा: ‘पहले से ही हम आर्थिक रूप से गरीब वर्गों को DBT (डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर) के माध्यम से प्रति सिलेंडर 200 रुपये की सब्सिडी दे रहे हैं। यदि कुछ और ज़रूरतमंद तबकों को इसकी जरूरत है, तो हम इस पर विचार कर सकते हैं। लेकिन, सब्सिडी धीरे धीरे अब कम होनी चाहिए।’ पुरी ने इन आरोपों को खारिज कर दिया कि उज्ज्वला योजना, जिसके तहत गरीब परिवारों को 9.6 करोड़ कनेक्शन दिए गए हैं, असफल साबित हुई है क्योंकि बहुत से गरीब परिवारों ने ऊंची कीमतों के कारण नए सिलेंडर खरीदना बंद कर दिया है। मंत्री ने कहा, 'यह गलत जानकारी है। सच्चाई यह है कि 4 लोगों के एक औसत परिवार के द्वारा साल भर में खरीदे जा रहे 4 सिलेंडर की तुलना में एक औसत गरीब परिवार साल में इस समय 3.9 सिलेंडर खरीद रहा है।’ ग्रीन हाइड्रोजन को ‘भविष्य का ईंधन’ बताते हुए...

मुख्य मंत्री मत्स्य सम्पदा (MMMSY) नामक नवीन योजना का हुआ शुभारम्भ

सुलतानपुर-मुख्य कार्यकारी अधिकारी रमाकान्त पाण्डेय द्वारा अवगत कराया गया कि ग्राम समाज के तालाब पर प्रति हे0 मत्स्य उत्पादन में बढ़ोत्तरी करने के लिये शासनादेश संख्या-1580/सत्रह-म-2022-17- 1002 (009)/2/2022 पार्ट-3 दिनांक 30.12.2022 के अनुसार एक नवीन योजना मुख्य मंत्री मत्स्य सम्पदा योजना (MMMSY) प्रारम्भ की गयी है, जिसमें मनरेगा कन्वर्जेन्स अथवा पट्टा धारक द्वारा सुधारे गये ग्राम सभा के तालाबों में मत्स्य उत्पादन हेतु प्रथम वर्ष निवेश एवं मत्स्य बीज बैंक की स्थापना हेतु 07 फरवरी, 2023 से 16 फरवरी, 2023 तक वेबसाइट   http://fisheries.up.gov.in   पर आनलाइन मांगे गये हैं। उन्होंने बताया कि आवेदक को इकाई लागत रूपया 4.00 प्रति हे0 पर 40 प्रतिशत अनुदान उपलब्ध कराया जायेगा। आवेदक को योजनान्तर्गत अधिकतम 2.00 हे0 जलक्षेत्र तक लाभ अनुमन्य है।  आवेदन के साथ संलग्न किये जाने वाले अभिलेख व विस्तृत विवरण विभागीय वेबसाइट  http://fisheries.up.gov.in  पर देखा जा सकता है।

प्रवेश परीक्षाओं की तैयारी हेतु निःशुल्क कोचिंग के लिए आवेदन करें

देवरिया - जिला समाज कल्याण अधिकारी जैसवार लाल बहादुर ने बताया है कि मुख्यमंत्री अभ्युदय योजनान्तर्गत सिविल सेवा(प्रा0)/राज्य सिविल सेवा(प्रा0)परीक्षा/नीट/जेईई/ एनडीए/सीडीएस, एसएससी एवं यूपी टीईटी/सीटीईटी प्रवेश परीक्षाओं की तैयारी हेतु  निःशुल्क कोचिंग के लिए ऑफलाइन आवेदन आरम्भ होने की तिथि 05 फरवरी एवं आवेदन की अंतिम तिथि 10 मार्च निर्धारित की गयी है। अभ्युदय प्रवेश परीक्षा की निर्धारित तिथि एवं समय के विवरण में उन्होंने बताया है कि जेईई/नीट की प्रवेश परीक्षा की तिथि 25 मार्च पूर्वान्ह्न 11 बजे से 01.30 बजे तक, एनडीए/सीडीएस एवं यूपीएससी/यूपीपीएससी की प्रवेश परीक्षा की तिथि 26 मार्च, एसएससी की प्रवेश परीक्षा की तिथि 27 मार्च तथा सीटीईटी/यूपीटीईटी की प्रवेश परीक्षा की तिथि 28 मार्च को पूर्वान्ह्न 11 बजे से 01 बजे तक निर्धारित है।  प्रवेश परीक्षा परिणाम प्रकाशित होने की अनुमानित तिथि 10 अप्रैल एवं कोचिंग सत्र संचालन की अनुमानित तिथि 17 अप्रैल को निधारित है।  उन्होंने बताया है कि आगामी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी हेतु मुख्यमंत्री अभ्युदय योजनान्तर्गत निःशुल्क कोचिंग हेतु ऑ...

सभी प्राथमिक/सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर किया जाएगा वैक्सीनेशन

देवरिया- एसीएमओ डॉ सुरेंद्र सिंह ने बताया कि कोविड से बचाव हेतु जनपद के सभी प्राथमिक/सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर  टीकाकरण किया जा रहा है। जिन लाभार्थियों के कोविड वैक्सीन की प्रिकॉशन डोज लगना शेष है, वे लाभार्थी टीकाकरण करा सकते हैं। जनपद में कोविड टीकाकरण कार्य लगातार जारी है।  ऑनलाइन स्लॉट बुकिंग की सुविधा के साथ टीकाकरण स्थल पर भी पंजीकरण की सुविधा उपलब्ध रहेगी। टीकाकरण के लिए लाभार्थी को पहचान पत्र (आधार कार्ड, राशन कार्ड, पैन कार्ड, वोटर कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस) के साथ स्वास्थ्य केंद्र पर आना होगा, जहां पर लाभार्थी का कोविन पोर्टल पर पंजीकृत करते हुए टीकाकरण किया जाएगा।

आज का मौसम

चित्र
  कृषि मौसम विज्ञान विभाग,  आ०न०दे० कृषि एवं  प्रौ०वि०वि०, कुमारगंज, अयोध्या। दिनांक-02-02-2023 अधिकतम तापमान (डिग्री से०) : 23.0 (-0.3) न्यूनतम तापमान (डिग्री से०) : 8.5 (+0.6) सापेक्षिक आर्द्रता अधिकतम : 90 प्रतिशत सापेक्षिक आर्द्रता न्यूनतम : 59 प्रतिशत हवा की गति : 6.5 कि०मी०/ घंटा हवा की दिशा : दक्षिणी-पश्चिमी वर्षा : 0.0 मि०मी० पूर्वानुमान:-आगामी 24 घंटे में पूर्वी उत्तर प्रदेश में मौसम शुष्क बने रहने की संभावना है। हवा सामान्य गति से पश्चिमी चलने की संभावना है।

पड़रौना स्थित उदित नारायण इंटरमीडिएट कॉलेज परिसर में लगेगा रोजगार मेला

कुशीनगर- जिला सेवायोजन अधिकारी संजय कुमार ने बताया कि जिला सेवायोजन कार्यालय, जनपद-कुशीनगर के तत्वावधान में उदित नारायण इण्टरमीडिएट कालेज, पडरौना, कुशीनगर के परिसर में 9 फरवरी 2023 को एक दिवसीय वृहद रोजगार मेले का आयोजन प्रस्तावित किया गया है, इस रोजगार मेले में निजी क्षेत्र के लगभग 30 से 35 कम्पनियों के भर्ती अधिकारी उपस्थित रह कर विभिन्न पदों के लगभग 3000 रिक्तियों के सापेक्ष विभिन्न प्रकार के पदों पर परीक्षा एवं साक्षात्कार के माध्यम से भर्ती की कार्यवाही सम्पादित करेंगे।   जिला सेवायोजन अधिकारी ने बताया कि इस रोजगार मेले में हाईस्कूल, इण्टरमीडिएट, स्नातक एवं आई०टी०आई उत्तीर्ण तथा 18 से 35 आयु के अभ्यर्थी सम्मिलित हो सकते है। रोजगार मेले में जी०फोरएस० सेक्योर सोल्युशन इण्डिया प्रा०लि०, पिपल ट्री आनलाइन, ब्राइट फ्यूचर आर्गेनिक हर्बल एण्ड आर्युवेदिक प्रा०लि०, सिप्ला आर्युवेदा, कॅरियर ब्रिज स्किल सोल्यूशन, प्रेरणा इनवोटिव सोल्यूशन प्रा०लि०, एल०आई०सी०, पडरौना, गायत्री इन्सीट्यूट आफ टेक्नोलाजी, होली हर्ब्स, संजीवनी आर्युवेदिक, बाम्बे इंटेलीजेन्स सिक्योरिटी लि0, असाइन सर्विसेस, क...

आम चुनाव से पहले आम बजट में आयकर मोर्चे पर राहत , बुजुर्गों, महिलाओं को भी सौगात

नयी दिल्ली- अगले साल होने वाले आम चुनाव से पहले वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बुधवार को पेश नरेंद्र मोदी सरकार के अंतिम पूर्ण बजट में सभी तबकों को साधने का प्रयास किया। उन्होंने जहां एक तरफ मध्यम वर्ग और नौकरीपेशा लोगों को आयकर मोर्चे पर राहत देने की घोषणा की, वहीं लघु बचत योजनाओं के तहत निवेश सीमा बढ़ाकर बुजुर्गों और नई बचत योजना के जरिये महिलाओं को भी सौगात दी है। इसके साथ ही बुनियादी ढांचे पर खर्च में 33 प्रतिशत की बड़ी वृद्धि करने का भी प्रस्ताव किया है। नई कर व्यवस्था के तहत एक अप्रैल से व्यक्तिगत आयकर छूट सीमा को बढ़ाकर सात लाख रुपये कर दिया गया है। इसका मतलब है कि अगर किसी व्यक्ति की आय सात लाख रुपये है, उसे कोई कर नहीं देना होगा। अबतक यह सीमा पांच लाख रुपये है। साथ ही कर ‘स्लैब’ को सात से घटाकर पांच किया गया है। साथ ही अधिभार की दर 37 प्रतिशत से घटाकर 25 प्रतिशत करने के बाद कर की अधिकतम दर 42.7 प्रतिशत से घटकर लगभग 39 प्रतिशत रह जाएगी। वित्त मंत्री ने वरिष्ठ नागरिकों को भी राहत दी। इसके तहत वरिष्ठ नागरिक बचत योजना के तहत जमा सीमा 15 लाख रुपये से बढ़ाकर 30 लाख रुपये कर दी गयी ...