प्रधानमंत्री आवास योजना पूर्णतया निःशुल्क, दलालों/विचौलियों से रहे सावधान
बलरामपुर- परियोजना अधिकारी डूडा विजया तिवारी ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना पूर्णतया निःशुल्क है। उन्होंने कहा कि विभाग द्वारा लगाए गये कर्मियों की पहचान करें और आईडी देखकर उन्हीं से योजना की जानकारी प्राप्त करें। आवास योजना का लाभ प्राप्त करने हेतु किसी भी व्यक्ति को धनराशि न दें।
उन्होंने कहा कि यदि कोई व्यक्ति आवास योजना का लाभ दिलाने हेतु धनराशि की मांग करता है तो अपर जिलाधिकारी कार्यालय, परियोजना अधिकारी डूडा कार्यालय एवं सम्बन्धित नगरपालिका परिषद, नगर पंचायत कार्यालय में सूचित करें। किसी भी जानकारी के लिए स्वयं कार्यालय में उपस्थित होकर सम्पर्क करें, दलालों/विचैलियों से सावधान रहें, स्वयं सचेत हो तथा आस-पड़ोस के लोगों को भी सावधान करें।
वर्तमान समय में धनराशि उपलब्ध न होने के कारण तृतीय किश्त की धनराशि अवमुक्त किया जाना संभव नहीं हो पा रहा है। धनराशि उपलब्ध होते ही लाभार्थियों को अवमुक्त कर दी जायेगी। प्रथम किश्त दिये जाने वाले 301 लाभार्थियों के के0वाई0सी0 अपडेट न होने के कारण भुगतान किया जाना सम्भव नही हो पा रहा है ऐसे लाभार्थी जिनकी प्रथम किश्त छूट गई है वह तत्काल अपना के0वाई0सी0 अपडेट करा लें। जिन लाभार्थियों द्वारा आवेदन किए गये है उन लाभार्थियों की डीपीआर स्वीकृत न होने के कारण किश्त की धनराशि अवमुक्त किया जाना संभव नहीं हो पा रहा है।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना(शहरी) के नाम पर गूगल एवं अन्य के माध्यम से फ्राड करके धनराशि की मांग की सूचनाएं प्राप्त हो रही है। किसी को कोई धनराशि न दें अन्यथा स्वंय जिम्मेदारी लाभार्थी की होगी।
किसी प्रकार की समस्या हो तो अपर जिलाधिकारी के मोबाइल नम्बर-8573002254, परियोजना अधिकारी डूडा के मोबाइल नम्बर-9454417607 पर सम्पर्क कर अवगत कराएं।