सचिव विधिक सेवा प्राधिकरण ने किया वन स्टॉप सेंटर का निरीक्षण

बलरामपुर -आम जनमानस को विधिक साक्षरता के प्रति जागरूक किए जाने के लिए सचिव विधिक सेवा प्राधिकरण/अपर जनपद एवं सत्र न्यायाधीश विमल प्रकाश आर्य की अध्यक्षता में जिला मेमोरियल अस्पताल में विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें चिकित्सालय में मरीजों तथा उनके परिजनों एवं चिकित्सको को विधिक जानकारी दी गई।

इसके पश्चात सचिव विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा वन स्टॉप सेंटर का निरीक्षण किया गया। वन स्टॉप सेंटर प्रभारी कविता पाल को सेंटर में रह रही पीड़ितों को समुचित व्यवस्था उपलब्ध कराए जाने का निर्देश दिया गया।
सचिव विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा जिला कारागार का भी निरीक्षण किया गया एवं बंदियों से खानपान की सुविधा के बारे में जानकारी प्राप्त की गई।

इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक जिला मेमोरियल चिकित्सालय नायब तहसीलदार व अन्य संबंधित/अधिकारी कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आरबीएस कॉलेज की सपना मिश्रा का सपना हुआ साकार”

लोकसभा क्षेत्र देवरिया से अगम स्वरूप कुशवाहा चुनाव लडेंगे

वाटरशेड यात्रा उत्तर प्रदेश के 34 जिलों में होगी - संतोष मौर्य