मुर्गी पालन के ईकाई स्थापित करने पर 10 वर्षों लिए बिजली शुल्क की 100 प्रतिशत पूर्ति करेगा पशुपालन विभाग

बलरामपुर -मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी आरबी सिंह ने बताया कि रोजगार की संभावनाएं बढ़ाने एवं नौकरियों के सृजन के लिए पशुपालन विभाग द्वारा कई योजनाओं का संचालन किया रहा है जिसमें की बकरी पालन, भेड़ पालन, सूकर पालन, मुर्गी पालन इकाई स्थापित करने के लिए सब्सिडी प्रदान की जा रही है।

उन्होंने बताया कि मुर्गी पालन इकाई स्थापित करने पर लाभार्थी को बैंक से प्राप्त ऋण पर 5 वर्ष तक 7% ब्याज की प्रतिपूर्ति की जाएगी। परियोजना का वित्तपोषण 30% मार्जिन मनी तथा 70% अधिकतम ऋण पर ब्याज के अनुपात में होगी। कुक्कुट इकाई स्थापित करने पर विद्युत बिल में 10 वर्षों तक इलेक्ट्रिसिटी ड्यूटी की शत-प्रतिशत पर पूर्ति विभाग के बजट से की जाएगी।

नेशनल लाइव स्टॉक मिशन के अंतर्गत बकरी पालन भेड़ पालन सूकर पालन इकाई स्थापित करने पर पर 50% अनुदान दिया जाएगा।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आरबीएस कॉलेज की सपना मिश्रा का सपना हुआ साकार”

लोकसभा क्षेत्र देवरिया से अगम स्वरूप कुशवाहा चुनाव लडेंगे

वाटरशेड यात्रा उत्तर प्रदेश के 34 जिलों में होगी - संतोष मौर्य