ऑयल सीड योजनान्तर्गत एक दिवसीय जनपद स्तरीय मेला का आयोजन 04 जनवरी को

देवरिया- मुख्य विकास अधिकारी रवींद्र कुमार ने बताया है कि कृषि निदेशक, उ०प्र० द्वारा कार्ययोजना में दिये गये निर्देश के क्रम में नेशनल मिशन ऑन एडविल (ऑयल सीड) योजनान्तर्गत एक दिवसीय जनपद स्तरीय मेला का आयोजन 04 जनवरी को प्रातः 10:00 बजे से लघु माध्यमिक विद्यालय, बंगरा बाजार बिकास खण्ड बनकटा में आयोजन किया जाएगा।

 किसान मेला में कृषको को कृषि एवं कृषि से सम्बन्धित विभागों द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी के साथ-साथ स्टालों के माध्यम से प्रचार-प्रसार किया जाएगा।
 
उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया है कि वे 04 जनवरी को प्रातः 10:00 बजे से लघु माध्यमिक विद्यालय, बंगरा बाजार विकास खण्ड बनकटा में आयोजित किसान मेला में अपने-अपने विभाग का स्टाल लगवाना सुनिश्चित करेंगे, जिससे किसानों को अधिक से अधिक जानकारी मिल सकें

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आरबीएस कॉलेज की सपना मिश्रा का सपना हुआ साकार”

लोकसभा क्षेत्र देवरिया से अगम स्वरूप कुशवाहा चुनाव लडेंगे

वाटरशेड यात्रा उत्तर प्रदेश के 34 जिलों में होगी - संतोष मौर्य