संदेश

जनवरी, 2023 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

उच्च प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालयों में ‘‘किशोर स्वास्थ्य क्लब‘‘ का गठन होगा

लखनऊ -किशोर एक ऐसे वर्ग का प्रतिनिधित्व करते हैं जो देश की सामाजिक एवं आर्थिक स्थिति में सकारात्मक परिवर्तन ला सकते हैं। मानसिक व शारीरिक रूप से स्वस्थ किशोर ही समाज व परिवार में दायित्वों का वहन कर स्वस्थ परिवार व समाज की नींव डालते हैं। किशोरों की विशाल संख्या को ध्यान में रखते हुए यह सुनिश्चित करना आवश्यक है कि वह जीवंत और रचनात्मक शक्ति बनकर सतत् और समावेशी विकास में योगदान कर सकें। किशोर स्वास्थ्य सुविधाओं की उपलब्धता एवं गुणवत्ता हेतु प्रदेश संरकार गंभीर व कृत संकल्प है। मिशन निदेशक अपर्णा यू ने बताया कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत 10 से 19 वर्ष के किशोरों का सार्वभौमिक आच्छादन किया जाता है, जिसमें शहरी और ग्रामीण, स्कूल जाने वाले और स्कूल न जाने वाले, विवाहित और अविवाहित तथा कमजोर/असेवित वर्ग के समस्त किशोर/किशोरियां शामिल हैं। उन्होंने कहा कि इस किशोर वय के स्कूल जाने वाले वर्ग के लिए स्वास्थ्य और शिक्षा विभाग के समन्वय से प्रदेश के समस्त उच्च प्राथमिक और माध्यमिक विद्यालयों में किशोर स्वास्थ्य क्लब गठित किये जाने का निर्णय लिया गया है। विद्...

बोनाफाइड मतदाताओं को मताधिकार हेतु, विशेष आकस्मिक अवकाश किया गया है स्वीकृत

कुशीनगर-  उप जिला निर्वाचन अधिकारी देवीदयाल वर्मा ने आमजन को सूचित किया है कि उत्तर प्रदेश विधान परिषद के गोरखपुर-फैजाबाद खण्ड स्नातक निर्वाचन क्षेत्र का द्विवार्षिक निर्वाचन-2023 कार्यक्रम नियत किया गया है। नियत कार्यक्रमानुसार 30 जनवरी, 2023 को पूर्वाहन 8.00 बजे से सायं 4.00 बजे तक जनपद में मतदान सम्पन्न होगा। उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि मुख्य निर्वाचन अधिकारी, उत्तर प्रदेश, लखनऊ द्वारा दिये गए निर्देश के क्रम में जनपद में उत्तर प्रदेश राज्य के जो कर्मचारी स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के बोनाफाइड मतदाता है, को मताधिकार के प्रयोग हेतु मतदान दिवस 30 जनवरी 2023 को विशेष आकस्मिक अवकाश स्वीकृत किया गया है। उन्होंने बताया कि गोरखपुर-फैजाबाद खण्ड स्नातक निर्वाचन-2023 के मतदान दिवस 30 जनवरी 2023 को अपनी पहचान सिद्ध करने के लिए मत देने से पूर्व अपना मतदाता फोटो पहचान पत्र प्रस्तुत करना होगा। ऐ से निर्वाचक जो अपना निर्वाचन फोटो पहचान पत्र प्रस्तुत नहीं कर पाते है, उन्हें अपनी पहचान के लिए आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेन्स, पैन कार्ड, भारतीय पासपोर्ट, राज्य / केन्द्र सरकार, सार्वजनिक क्षेत...

वृद्धाश्रम में बसंत पंचमी मनाया गया

चित्र
देवरिया - पुरवा मेहडा स्थित वृद्धाश्रम में गणतंत्र दिवस तथा बसन्त पंचमी बहुत ही धूमधाम से मनाया गया। सर्वप्रथम दीप प्रज्वलित कर विद्यादायनी मां सरस्वती जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण और पुष्प अर्पित कर पूजा अर्चना किया गया । तत्पश्चात महात्मा गांधी , तथा डॉ भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पुष्प अर्पित किया गया। इसके पश्चात ध्वजारोहण किया गया और राष्ट्रगान गाया गया। तत्पचात सभी वृद्धजनों को मीठा, फल वितरण कर सभी का मुंह मीठा कराया गया। इस अवसर पर जिला समाज कल्याण अधिकारी , समाज कल्याण कोषाधिकारी, सभी कर्मचारी तथा सभी सम्मानित वृद्ध माता- पिता उपस्थित रहे, सभी का माल्यार्पण कर बैच लगाकर स्वागत सम्मान  किया गया,।

दक्षिण अफ्रीका से चीते को भारत में फिर से लाने के लिए अंतर-सरकारी समझौता संपन्न हुआ

दक्षिण अफ्रीका गणराज्य और भारत गणराज्य ने एशियाई देश में चीते को फिर से लाने में  सहयोग करने हेतु एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं। समझौते के अनुसार, फरवरी 2023 के दौरान 12 चीतों का एक प्रारंभिक जत्था दक्षिण अफ्रीका से भारत लाया जाना है। ये चीते 2022 के दौरान नामीबिया से भारत लाए गए आठ चीतों के साथ शामिल हो जायेंगे। चीतों की आबादी को बढ़ाना भारत की प्राथमिकता है और इसके संरक्षण के महत्वपूर्ण एवं दूरगामी परिणाम होंगे, जिसका लक्ष्य कई पारिस्थितिक उद्देश्यों को हासिल करना होगा, जिसमें भारत में उनकी ऐतिहासिक सीमा के भीतर चीते की भूमिका को फिर से स्थापित करना और स्थानीय समुदायों की आजीविका संबंधी विकल्पों को बेहतर करना तथा उनकी अर्थव्यवस्थाओं को आगे बढ़ाना शामिल है। फरवरी में 12 चीतों के आयात के बाद, अगले आठ से 10 वर्षों के लिए सालाना 12 चीतों को स्थानांतरित करने की योजना है। पिछली शताब्दी में अधिक शिकार और निवास स्थान के नुकसान के कारण इस प्रतिष्ठित प्रजाति के स्थानीय स्तर पर विलुप्त हो जाने के बाद चीता को एक पूर्व दायरे वाले देश में फिर से लाने की पहल भारत गणराज्य की सरकार से प्रा...

कैमरे की नजर में रहेगा संत कबीर नगर का बॉर्डर-डीएम

चित्र
संत कबीर नगर-आयुक्त बस्ती मण्डल बस्ती योगेश्वर राम मिश्र की पहल पर जिलाधिकारी प्रेम रंजन सिंह के निर्देश के क्रम में जिला पंचायत राज अधिकारी राजेन्द्र प्रसाद द्वारा जनपद की सीमा में बाहर से प्रवेश करने वाले वाहनों की निगरानी हेतु गोरखपुर-बस्ती हाईवे पर मगहर पुलिस चौकी के पास ग्राम पंचायत सेमरा, विकास खण्ड- खलीलाबाद के सौजन्य से सीसीटीवी कैमरा लगवाया गया है, जिसके नियंत्रण एवं अनुश्रवण हेतु पुलिस चौकी मगहर में डीवीआर (डिजिटल वीडियो रिकॉर्डर) स्थापित किया गया है।  उन्होंने बताया कि बस्ती की सीमा पर टेमारहमत तथा काटढिहेश के पास सीसीटीवी कैमरा लगाये जाने की कार्यवाही की जा रही है।

राष्ट्रपति ने जीवन रक्षा पदक श्रंखला पुरस्कार-2022 प्रदान किया जाना अनुमोदित किया

राष्ट्रपति ने 43 व्यक्तियों को जीवन रक्षा पदक श्रंखला पुरस्कार-2022 प्रदान किया जाना अनुमोदित किया है जिनमे 07 सर्वोत्तम जीवन रक्षा पदक, 08 उत्तम जीवन रक्षा पदक तथा 28 जीवन रक्षा पदक सम्मलित हैं। चार व्यक्तियों को यह पुरस्कार मरणोपरांत प्रदान किया गया है। इनका विवरण इस प्रकार है :-         सर्वोत्तम जीवन रक्षा पदक कुमारीअंजली बघेल, मध्य प्रदेश श्री निलावाठ ड. सांगमा, मेघालय श्री चेग्रिक ड. सांगमा, मेघालय श्री वालग्रिक म. ममिन, मेघालय श्री जीनजास  ड.  माराक, मेघालय श्री इम्मानुएल लालावमपुइया (मरणोपरांत), मिजोरम मोहम्मद उमर दार(मरणोपरांत), रक्षा मंत्रालय उत्तम जीवन रक्षा पदक मास्टर मुहम्मदसुफियान, केरल मास्टर नीरज के नित्यानंद, केरल मास्टर अतुल बिनीष, केरल श्रीमती किरण बैगा, मध्य प्रदेश श्री रविराज अनिल फडणीस, महाराष्ट्र श्री ललछुआंलियाना (मरणोपरांत), मिजोरम श्री लियानजलामा, मिजोरम श्री शेर सिंह, सीमा सड़क संगठन जीवन रक्षा पदक- श्री त्सेरिंग दोरजी गोइबा, अरुणाचल प्रदेश श्री घनश्यामभाई प्रभातभाई तडवी, गुजरात श्री गौरव जस्वाल, हिमाचल प्रदेश मास्टर अधिन प्रि...

कुशीनगर में 91 उद्यमियों द्वारा किया जाएगा 1305.00 करोड़ का निवेश

कुशीनगर- मुख्यमंत्री के दिशा निर्देशानुसार जनपद कुशीनगर में निवेश बढ़ाने के लिए जनपद की विशिष्ट सांस्कृतिक व भौगौलिक पृष्ठभूमि के आलोक में उद्यमियों से शासन की वर्तमान नीतियों का प्रचार-प्रसार कर उनसे जनपद में अधिकाधिक निवेश कराने के उद्देश्य से शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता के अन्तर्गत "इन्वेस्टर समिट"  जनपद-कुशीनगर’ कार्यक्रम का आयोजन कल  प्रातः 11ः00 बजे से ‘‘द पार्थ रिसार्ट’’ होटल, रामकोला रोड, बसन्तपुर, सुसवलिया, पडरौना, कुशीनगर में किया गया है।  कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विजय कुमार दूबे, सांसद, कुशीनगर के अतिरिक्त  विधायकगण के साथ-साथ अन्य जनप्रतिनिधिगण भी प्रतिभाग करेंगे। साथ ही कुशीनगर के जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी, अपर जिलाधिकारी के अतिरिक्त अन्य सभी सम्बन्धित विभागों  के अधिकारियों के साथ-साथ उद्यमी संगठन व उद्योग व्यापार मण्डल के प्रतिनिधि व इन्वेस्टर समिट के इन्टेन्ट फाइल उद्यमी भी उपस्थित रहेंगे।  शासन की वर्तमान नीतियों और योजनाओं की सम्बन्धित विभिन्न विभागों यथा उद्योग विभाग, जी0एस0टी0 विभाग, श्रम विभाग, हथकरघा, खाद्य प्रसंस्करण,...

‘‘उत्तर प्रदेश दिवस‘‘ पर भव्य आयोजन होगा

गोरखपुर - उ0प्र0 राज्य के स्थापना दिवस 24 जनवरी 2023 को त्रिदिवसीय (24-26 जनवरी) आयोजन किया जा रहा है, जिसमें विभिन्न विभागों द्वारा अपनी सहभागिता सुनिश्चित की जा रही है। इसी कड़ी में संस्कृति विभाग, उ0प्र0 एवं जिला प्रशासन गोरखपुर द्वारा ‘उत्तर प्रदेश दिवस‘ का गरिमामय भव्य आयोजन किया जा रहा है।  ‘‘उत्तर प्रदेश दिवस‘‘ आयोजन की मुख्य थीम ‘‘निवेश एवं रोजगार‘‘ है। उ0प्र0 दिवस का आयोजन विकास भवन, गोरखपुर के प्रांगण/परिसर में किया जायेगा। जिसका उद्घाटन 24 जनवरी, 2023 को प्रातः 11 बजे किया जायेगा। विकास भवन प्रांगण में कुल 12 स्टाल परियोजना निदेशक के निर्देशानुसार लगाये जा रहे हैं। जिसके अन्तर्गत सेवायोजन व स्कील डेवलपमेन्ट कार्यालय द्वारा विभागीय जानकारी उपलब्ध कराते हुए रजिस्ट्रेशन किया जायेगा। एन0आर0एल0एम0 द्वारा विभिन्न प्रकार के बैग, धूपबत्ती, हल्दी, मशाला, चना बेसन, उलेन वस्त्र, डुडा द्वारा समूह के उत्पाद प्रदर्शनी एवं बिक्री, खादी ग्रामोद्योग विभाग द्वारा विभिन्न प्रकार के जूट मैट, रेडीमेट गारमेन्ट, ट्रैक सूट, लोवर तथा कृषि विभाग द्वारा विभागीय जानकारी एवं प्रदर्शनी तथा उद्योग विभा...

सुभाष चन्द्र बोस की जयन्ती के अवसर पर सड़क सुरक्षा जागरूकता हेतु मानव श्रृंखला का होगा आयोजन

कुशीनगर -  सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी मो0 अजीम ने बताया कि सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाये जाने एवं जन हानि को रोकने के उद्देश्य से माननीय मुख्यमंत्री जी उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा दिये गये निर्देशों के अनुपालन में प्रदेश में 05 जनवरी  से 04 फरवरी 2023 तक सड़क सुरक्षा माह मनाया जा रहा है। इसी क्रम में मुख्य सचिव महोदय उत्तर प्रदेश शासन के निर्देश पर 23 जनवरी 2023, नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की जयंती के अवसर पर सड़क सुरक्षा संबंधी जागरूकता के उद्देश्य से मानव श्रृंखला बनाये जाने एवं सड़क सुरक्षा संबंधी शपथ दिलाये जाने के निर्देश दिये गये है। जनपद कुशीनगर में मानव श्रृंखला तथा सड़क सुरक्षा संबंधी शपथ दिलाये जाने का कार्यक्रम जनपद स्तर पर उदित नारायण इण्टर कालेज पडरौना, कुशीनगर, तहसील स्तर पर पड़रौना - हनुमान इण्टर कालेज पडरौना, कसया - बुद्ध इण्टर कालेज कुशीनगर, हाटा-श्री गॉधी स्मारक इण्टर कालेज हाटा, कप्तानगंज- बक्स कानोडिया गॉधी इण्टर कालेज कप्तानगंज, तमकुहीराज - फतेह मेमोरियल इण्टर कालेज तमकुहीराज, खड्डा - श्री गॉधी इण्टर कालेज खड्डा, में 23 जनवरी .2023 को प्रातः 10.30 बजे जिलाधिका...

"पराक्रम दिवस’ पर 500 केन्‍द्रीय विद्यालयों में राष्ट्रव्यापी चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी

छात्रों के बीच परीक्षा के तनाव से निपटने के लिए एक अनूठी पहल परीक्षा पे चर्चा 2023 के लिए 23 जनवरी, 2023 को देश भर के 500 विभिन्न केन्‍द्रीय विद्यालयों (केवी) में एक राष्ट्रव्यापी चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है। महान नेता के जीवन पर छात्रों को प्रेरित करने और उनमें देशभक्ति की भावना जगाने के लिए नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती को ‘पराक्रम दिवस’ के रूप में मनाया जाता है। छात्रों की रचनाशील अभिव्यक्तियों को प्रोत्साहित करने के लिए शिक्षा मंत्रालय द्वारा कल चित्रकला प्रतियोगिता सहित पूरे देश के विद्यालयों में विभिन्न प्रकार के कार्यकलापों का आयोजन किया जा रहा है। चित्रकला प्रतियोगिता में विभिन्न सीबीएसई विद्यालयों के छात्रों, राज्य बोर्डों, नवोदय विद्यालयों और केन्‍द्रीय विद्यालयों के छात्रों द्वारा विचारों की इस अनूठी रचनाशील अभिव्यक्ति में विविध प्रकार की सहभागिता किए जाने की उम्मीद है। प्रतियोगिता की विषय वस्‍तु ‘एग्जाम वॉरियर’ बनने के बारे में है, जो प्रधानमंत्री द्वारा लिखित पुस्तक पर आधारित है। इस चित्रकला प्रतियोगिता में पूरे देश के कुल 50 हजार छात्रों के भाग लेने की उम्म...

केशव मौर्य ने चन्दौली के पूर्व सांसद आनन्द रत्न मौर्य के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया

लखनऊः - उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने चंदौली लोकसभा क्षेत्र के पूर्व सांसद आनंद रत्न मौर्य जी के निधन  पर गहरा शोक व्यक्त किया है।  उन्होंने दिवंगत आत्मा की शांति की कामना के साथ शोक संतप्त परिवारीजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है।  

प्रधानमंत्री आवास योजना पूर्णतया निःशुल्क, दलालों/विचौलियों से रहे सावधान

बलरामपुर- परियोजना अधिकारी डूडा विजया तिवारी ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना पूर्णतया निःशुल्क है। उन्होंने कहा कि विभाग द्वारा लगाए गये कर्मियों की पहचान करें और आईडी देखकर उन्हीं से योजना की जानकारी प्राप्त करें। आवास योजना का लाभ प्राप्त करने हेतु किसी भी व्यक्ति को धनराशि न दें।   उन्होंने कहा कि यदि कोई व्यक्ति आवास योजना का लाभ दिलाने हेतु धनराशि की मांग करता है तो अपर जिलाधिकारी कार्यालय, परियोजना अधिकारी डूडा कार्यालय एवं सम्बन्धित नगरपालिका परिषद, नगर पंचायत कार्यालय में सूचित करें। किसी भी जानकारी के लिए स्वयं कार्यालय में उपस्थित होकर सम्पर्क करें, दलालों/विचैलियों से सावधान रहें, स्वयं सचेत हो तथा आस-पड़ोस के लोगों को भी सावधान करें। वर्तमान समय में धनराशि उपलब्ध न होने के कारण तृतीय किश्त की धनराशि अवमुक्त किया जाना संभव नहीं हो पा रहा है। धनराशि उपलब्ध होते ही लाभार्थियों को अवमुक्त कर दी जायेगी। प्रथम किश्त दिये जाने वाले 301 लाभार्थियों के  के0वाई0सी0 अपडेट न होने के कारण भुगतान किया जाना सम्भव नही हो पा रहा है ऐसे लाभार्थी जिनकी प्रथम किश्त छूट गई है व...

उर्वरक प्रतिष्ठानों पर की गई सघन छापे की कार्यवाही

देवरिया-  जिलाधिकारी के निर्देश के परिपालन में आज जनपद के विकास खण्ड देसही देवरिया अन्तर्गत स्थापित उर्वरक प्रतिष्ठान आई०एफ०एफ०डी०सी० बरवामीर छापर, किसान खाद भण्डार बरवामीर छापर, इफको ई-बाजार पकड़ी बीरभद्र, सच्चिदानन्द खाद भण्डार पकड़ीबीर भद्र, कुशवाहा खाद भण्डार देसही देवरिया एवं विपिन खाद भण्डार देसही देवरिया, सा०स०स०लि० देसही देवरिया आदि दुकानो पर   जिला कृषि अधिकारी मुहम्मद मुजम्मिल द्वारा सघन छापे की कार्यवाही की गयी। निरीक्षण के समय कुशवाहा खाद भण्डार देसही देवरिया, विपिन खाद भण्डार देसही देवरिया एवं सा०स०स०लि० देसही देवरिया के सचिव द्वारा उर्वरक प्रतिष्ठान बन्द कर पलायित हो जाने के कारण कारण बताओं नोटिस निर्गत किया गया। निरीक्षण के समय सभी उर्वरक विक्रेताओं को निर्देशित किया गया कि जो किसान यूरिया के साथ अन्य उत्पादों को लेना चाहें तभी उन कृषकों को युरिया के साथ अन्य उत्पाद दिया जाय, जो नहीं लेना चाहते उन्हे जबरजस्ती न दिया जाये। साथ ही साथ स्टाक वोर्ड / रेट बोर्ड व पी०ओ०एस० मशीनों की भी जांच की गयी तथा उर्वरक विक्रेताओं को कड़े निर्देश दिये गये कि कृषको को उनके आधा...

नगरपालिका/नगर पंचायतों में साप्ताहिक बंदी के दिन हुए निर्धारित

कुशीनगर -जिलाधिकारी रमेश रंजन ने उ0प्र0 दुकान एवं नियमावली अंतर्गत प्रदत्त अधिकारों का प्रयोग करते हुए जनपद के समस्त नगरपालिका  /नगर पंचायतों में स्थित समस्त दुकानों एवं वाणिज्य अधिष्ठानों के लिये वर्ष 2023 में साप्ताहिक बंदी के दिन निर्धारित किये गए हैं। उन्होने बताया कि नगरपालिका परिषद-पडरौना, कुशीनगर एवं नगर पंचायत सेवरही तथा लक्ष्मीगंज में स्थित समस्त दुकान एवं वाणिज्य अधिष्ठान (नाई, हेयरड्रेसर, कटिंग, सैलून की दुकानों को छोड़कर) को रविवार बंदी रहेगी। नगर पालिका परिषद कसया, कुशीनगर में स्थित समस्त दुुकान एवं वाणिज्य अधिष्ठान (नाई, हेयरड्रेसर, कटिंग, सैलून की दुकानों को छोड़कर)  बुद्ववार को बंदी रहेगी।  नगरपालिका परिषद हाटा, नगर पंचायत रामकोला,खड्डा, सुकरौली एवं फााजिलनगर में स्थ्ति समस्त दुकान एवं वाणिज्य अधिष्ठान (हाउसिंग लीजिंग तथा फाइनेंस प्रतिष्ठान को छोड़कर) शनिवार को बंदी रहेगी।   नगर पंचायत कप्तानगंज में स्थित समस्त दुकान एवं वाणिज्य अधिष्ठान (हाउसिंग लीजिंग तथा फाइनेंस प्रतिष्ठान को छोड़कर) सोमवार के दिन बंदी रहेगी।  इसी प्रकार  नगर पालिका कसया...

छह माह के लिए किया गया जिला बदर

देवरिया - मुख्य राजस्व अधिकारी रजनीश राय ने बताया है कि  जिलाधिकारी के समक्ष प्रेषित पुलिस अधीधक, देवरिया की रिपोर्ट  एवं उसके साथ संलग्न प्रभारी निरीक्षक, भटनी की रिपोर्ट  के आधार पर अभियुक्त सत्यप्रकाश पाण्डेय पुत्र बजरंगी पाण्डेय, निवासी ग्राम डेमुसा, थाना-भटनी, जनपद देवरिया को उत्तर प्रदेश गुण्डा नियंत्रण अधिनियम, 1970 की धारा-2 (ख) के प्रस्तर- (iv) के प्राविधान के तहत उसकी सामान्य ख्याति दुःसाहसिक और समुदाय के लिये खतरनाक व्यक्ति होने की पाए जाने की दशा में इस न्यायालय के आदेश  द्वारा उभय पक्षों की सम्यक सुनवाई के उपरान्त उनकी आपराधिक गतिविधियों को दृष्टिगत रखते हुए क्षेत्र में अमन-चैन बहाल करने हेतु छः माह के लिए जिला बदर किया गया है। उक्त के तहत उन्हें निर्देशित किया गया है कि वे तत्काल जनपद देवरिया की सीमा से बाहर चले जाएं। यदि ऐसा करने में कोई चूक की जाती है तो संबंधित के विरूद्ध धारा-10 उ०प्र०गुण्डा नियंत्रण अधिनियम, 1970 के अधीन कार्यवाही की जाएगी. जिसके तहत तीन वर्ष का सश्रम कारावास व जुर्माना से दण्डित किए जाने का प्राविधान है। उक्त के तहत प्रभारी निरीक्...

शुभमन गिल ने न्यूजीलैंड के खिलाफ जड़ा दोहरा शतक

भारत के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले एकदिवसीय मुकाबले में दोहरा शतक जड़ा है। रोहित शर्मा के साथ पारी की शुरुआत करने आए शुभमन गिल लगातार अच्छी बल्लेबाजी करते रहे। शुभमन गिल ने 149 गेंदों में 208 रनों की पारी खेली। अपनी इस पारी में शुभमन गिल ने 19 चौके और 9 छक्के लगाए हैं। उनका स्ट्राइक रेट 140.54 कर रहा है। शुभमन गिल भारत की ओर से दोहरा शतक लगाने वाले सबसे युवा बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने 23 साल 132 दिन की उम्र में यह दोहरा शतक जड़ा है। इससे पहले यह रिकॉर्ड ईशान किशन के नाम था जिन्होंने हाल में ही 24 साल 145 दिन की उम्र में बांग्लादेश के खिलाफ दोहरा शतक जड़ा था। शुभमन गिल भारत की ओर से दोहरा शतक जड़ने वाले पांचवे खिलाड़ी हैं। इससे पहले महान सचिन तेंदुलकर, वीरेंद्र सहवाग, रोहित शर्मा और ईशान किशन दोहरा शतक जड़ चुके हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ शुभमन गिल ने सबसे ज्यादा व्यक्तिगत रन बनाए हैं। इससे पहले सचिन तेंदुलकर के नाम यह रिकॉर्ड था। सचिन तेंदुलकर ने 186 रन हैदराबाद में ही 1999 में बनाए थे। वहीं, मैथ्यू हेडन ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 181 व्यक्तिगत रन हैमिल्टन में 2007...

यूपीएसएस के क्रय केंद्र रुस्तमपुर का प्रभारी मिला गायब, गोदाम सील, एफआईआर दर्ज

चित्र
देवरिया- जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह के निर्देश पर एडीएम वित्त एवं राजस्व नागेंद्र कुमार सिंह के नेतृत्व में आज 54 धान क्रय केंद्रों का सघन जांच अभियान चलाया गया, जिसमें कई केंद्रों पर गंभीर अनियमितताएं मिली। तहसीलदार सदर आनंद नायक एवं डिप्टी आरएमओ बीसी गौतम ने यूपीएसएस द्वारा संचालित रुस्तमपुर केंद्र का औचक निरीक्षण किया। डिप्टी आरएमओ ने बताया कि क्रय केंद्र प्रभारी दीपक कुमार क्रय केंद्र से गायब मिले। क्रय केंद्र द्वारा 12,700 कुंतल धान का क्रय किया गया है, जिसमें से 2423 कुंतल धान ही मिलर को भेजा गया। शेष 10,277 कुंतल धान के संबन्ध में स्थिति स्पष्ट नहीं हो सकी। उक्त केंद्र का गोदाम सील कर दिया गया है एवं क्रय केंद्र प्रभारी के विरुद्ध रामपुरकारखाना में सुसंगत धाराओं में एफआईआर दर्ज करा दी गई है। एडीएम वित्त एवं राजस्व नागेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि किसानों से धान क्रय करने के बाद उसे क्रय केंद्र द्वारा संबद्ध मिलर के पास नियमानुसार भेजना होता है। आज क्रय केंद्रों द्वारा खरीदे गए धान, मिल को भेजे गए धान एवं स्टॉक में मिले धान की पड़ताल की गई है। भाटपाररानी तहसील में पीसीएफ द्वार...

उ0प्र0 कुक्कुट उत्पाद में आत्मनिर्भर बनेगा

लखनऊः  कुक्कुट उत्पाद में प्रदेश को आत्मनिर्भर बनाने तथा निर्यातोन्मुखी बनाने की दृष्टि से उत्तर प्रदेश कुक्कुट विकास नीति-2022 प्रख्यापित की गई है। इस नीति के अन्तर्गत आगामी 5 वर्षों में 1 करोड़ 90 लाख अण्डा प्रतिदिन उत्पादन क्षमता के कामर्शियल लेयर फार्म की स्थापना तथा 1 करोड़ 72 लाख ब्रायलर चूजों के वार्षिक उत्पादन हेतु ब्रायलर पेरेन्ट फार्म की स्थापना किये जाने का लक्ष्य है। यह योजना उत्तर प्रदेश सरकार की ट्रिलियन डॉलर इकोनामी के लक्ष्य प्राप्ति में सहायक होगी तथा इससे प्राथमिक क्षेत्र में रोजगार के अवसर भी सृजित होगें। यह नीति आगामी 05 वर्षों तक प्रभावी रहेगी। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा पशुपालन को लघु उद्योग के रूप में विकसित करने का निस्तर कार्य किया जा रहा है। पशुपालन के क्षेत्र में कुक्कुट विकास को प्राथमिकता देना अत्यन्त आवश्यक है, क्योंकि वर्तमान समय में प्रदेश में 1.60 करोड अण्डों का उत्पादन प्रतिदिन किया जा रहा है, जबकि 2.50 करोड़ अण्डों का उपभोग प्रतिदिन किया जाता है। प्रदेश में जनसंख्या वृद्धि के फलस्वरूप अण्डे की मांग में निरन्तर वृद्धि भी हो रही है। पशुधन विभान से प्राप...

सचिव विधिक सेवा प्राधिकरण ने किया वन स्टॉप सेंटर का निरीक्षण

बलरामपुर -आम जनमानस को विधिक साक्षरता के प्रति जागरूक किए जाने के लिए सचिव विधिक सेवा प्राधिकरण/अपर जनपद एवं सत्र न्यायाधीश विमल प्रकाश आर्य की अध्यक्षता में जिला मेमोरियल अस्पताल में विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें चिकित्सालय में मरीजों तथा उनके परिजनों एवं चिकित्सको को विधिक जानकारी दी गई। इसके पश्चात सचिव विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा वन स्टॉप सेंटर का निरीक्षण किया गया। वन स्टॉप सेंटर प्रभारी कविता पाल को सेंटर में रह रही पीड़ितों को समुचित व्यवस्था उपलब्ध कराए जाने का निर्देश दिया गया। सचिव विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा जिला कारागार का भी निरीक्षण किया गया एवं बंदियों से खानपान की सुविधा के बारे में जानकारी प्राप्त की गई। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक जिला मेमोरियल चिकित्सालय नायब तहसीलदार व अन्य संबंधित/अधिकारी कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

14 जनवरी को आर्मी वेटरेन्स डे मनाया जायेग- जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी

बलरामपुर- भारत के वरिष्ठ सैनिकों के प्रति सम्मान व कृतज्ञता प्रकट करने के लिए वर्ष 2017 से प्रतिवर्ष 14 जनवरी को आर्मी वेटरेन्स डे मनाया जाता है। यह दिवस भारत के प्रथम कमाण्डर-इन-चीफ फील्डमार्शल के0एम0 करियप्पा की सेवानिवृत्ति की तिथि अर्थात् 14 जनवरी, 1953 की स्मृति में मनाया जाता है। यह जानकारी जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी ले0 कर्नल शक्ति कुमार द्वारा दी गयी। उन्होंने कहा कि इस अवसर पर सैनिक कल्याण विभाग द्वारा जनपद के ह्दयस्थल वीर विनय चैक पर स्थित मेजर विनय कुमार कायस्था की प्रतिमा पर माल्यार्पण व पुष्प् समर्पित कर देश के लिए उनकी पुण्य वीरगति को स्मरण किया जायेगा।   उन्होंने जनपद के भूतपूर्व सैनिकों से अपील किया है कि वे अधिक से अधिक संख्या में वीर विनय चौक पर पहुॅचकर मेजर विनय कायस्था को श्रद्धान्जलि अर्पित कर उनकी वीरगति का स्मरण करें।

22 जनवरी को विशेष लोक अदालत का आयोजन होगा

कुशीनगर-  जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव प्रशांत कुमार द्वितीय ने  सर्वसाधारण को सूचित करते हुए बताया कि माननीय उच्च न्यायालय, इलाहाबाद के निर्देशानुसार जिला जज/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, कुशीनगर, अशोक कुमार सिंह की अध्यक्षता में आर्बीट्रेशन के निष्पादन वादों के निस्तारण हेतु  21 जनवरी 2023 दिन शनिवार को दोपहर  02:00 बजे से सिर्फ आर्बीट्रेशन के निष्पादन वादों के निस्तारण हेतु विशेष लोक अदालत का आयोजन किया गया था। परन्तु जनपद न्यायाधीश के निर्देशानुसार 21 जनवरी 2023 दिन शनिवार को मौनी अमावस्या के अवकाश होने के कारण  22 जनवरी .2023 दिन रविवार को प्रातः 10 बजे से सिर्फ आर्बीट्रेशन के निष्पादन वादों के निस्तारण हेतु विशेष लोक अदालत का आयोजन किया गया है | अतः सभी से अनुरोध है कि जिस किसी का आर्बीट्रेशन से संबंधित बाद लम्बित है वे अपने वाद उक्त विशेष लोक अदालत में निस्तारित कराकर विशेष लोक अदालत को सफल बनावे।

हस्ताक्षर कर गायब मिले 4 कार्मिक, वेतन काटने का निर्देश

देवरिया -  मुख्य विकास अधिकारी रवींद्र कुमार द्वारा आज पूर्वान्ह 11.30 बजे विकास भवन प्रांगण में स्थित जिला कुष्ठ रोग नियंत्रण कार्यालय का निरीक्षण किया। निरीक्षण के समय कार्यालय के समस्त कर्मचारी कार्यालय के बाहर आग तापते हुए मिले कार्यालय के अन्दर मात्र विवेक कुमार, पी०एम०यू० उपस्थित मिले। उपस्थिति पंजिका के निरीक्षण में पाया गया कि यह सक्षम स्तर से प्रमाणित नहीं है, इससे प्रतीत होता है कि जिला कुष्ठ अधिकारी, देवरिया नियमित रूप से इस कार्यालय में नहीं बैठते हैं जो इनकी लापरवाही का द्योतक है। जिला कुष्ठ अधिकारी को निर्देशित किया है कि उक्त संबंध में अपना स्पष्टीकरण 03 दिन के अन्दर प्रस्तुत करें। निरीक्षण के समय निम्न कर्मचारी अनुपस्थित पाये गये। उपेन्द्र दत्त राय, एन०एम०एस०,  प्र० तिवारी, एन०एम०एस०, अंजनी किशोर श्रीवास्तव, प्र०स० (06 जनवरी 2023 से लगातार अनुपस्थित), जुबैदा खातुन, स्वीपर इनके उपस्थिति कालम में P बनाया गया है, जब बुलाया गया तो यह अनुपस्थित पायी गयीं। कार्यालय स्टाफ द्वारा बताया गया कि यह नहीं आती हैं तथा इनके स्थान पर इनके पति द्वारा सफाई कार्य किया जाता है, यह...

जिला मजिस्ट्रेट ने गुंडा नियंत्रण अधिनियम के अंतर्गत 08 गुंडो को किया जिला बदर

अमेठी -  जिन व्यक्तियों का आस-पास के क्षेत्रों में आतंक व भय व्याप्त है और उनके विरूद्ध कोई भी व्यक्ति कुछ बोलने अथवा साक्ष्य देने का साहस नही करता है ऐसे व्यक्तियों के विरूद्ध कड़ा रूख अपनाते हुये जिला मजिस्ट्रेट राकेश कुमार मिश्र ने गुण्डा नियंत्रण अधिनियम के तहत कार्यवाही करते हुये जनपद की सीमा से 06 माह के लिये निष्कासित कर दिया है।  जिला मजिस्ट्रेट ने जिन 08 गुंडों को जिला बदर किया है उनमें शिवम गुप्ता पुत्र रामनारायण तेली निवासी ग्राम पूरे भूपसिंह मजरे छीछा थाना मोहनगंज, शशिकांत विश्वकर्मा पुत्र ओमकार निवासी ग्राम कालिकन थाना संग्रामपुर, सूरज तिवारी पुत्र अवध राज तिवारी निवासी ग्राम तिवारीपुर मजरे बरियापुर थाना अमेठी, चंदे उर्फ अनवर पुत्र सत्तार निवासी ग्राम खारा थाना शिवरतनगंज, उदय वीर विक्रम सिंह उर्फ रवि सिंह पुत्र नंद किशोर सिंह निवासी ग्राम बाबूपुर अन्नीबैजल थाना गौरीगंज, संजय यादव पुत्र जगतपाल यादव निवासी ग्राम संभावा थाना गौरीगंज, सोनू उर्फ उत्तम पुत्र नरेंद्र प्रसाद तिवारी निवासी ग्राम घाघूघार थाना अमेठी, उदय प्रताप सिंह सिंह पुत्र स्वर्गीय चंद्र बहादुर सिंह निवास...

पहली बार लखनऊ से दुबई के लिए सब्जियों का पहला कन्साइन्मेंट एयर इण्डिया की फ्लाइट से भेजा गया

लखनऊः  आज सीजन में पहली बार लखनऊ से दुबई के लिए सब्जियों का पहला कन्साइन्मेंट एयर इण्डिया की फ्लाइट से भेजा गया है। इसमें 3 टन भिंडी, 1 टन गाजर, 800 किलो मटर शामिल हैं। जल्द ही गाजर, मटर, मिर्च का भी निर्यात अरब देशों सहित यूरोप के लिए भी किया जायेगा। यह भी सुनिश्चित किया गया है कि लखनऊ से हर हफ्ते चार कन्साइन्मेंट भेजे जाएंगे। यह बात आज प्रदेश के कृषि मंत्री  सूर्य प्रताप शाही ने सचिवालय स्थित अपने कार्यालय में मीडिया प्रतिनिधियों के सम्मुख कही। उन्होंने कहा कि प्रदेश के किसानों के गुणवत्तापूर्ण उत्पादों को देश के अन्य राज्यों तथा विदेशों में बेचकर अच्छा मूल्य दिलाया जायेगा। उन्होंने कहा कि  प्रधानमंत्री की प्रेरणा से योगी आदित्यनाथ की सरकार ने चार पैक हाउस (लखनऊ, सीतापुर, अमरोहा, वाराणसी) तैयार किये जा रहे हैं। गत वर्ष 2021-23 में 01 लाख 59 हजार 344 मी0टन (लगभग 161 करोड़ रूपये का) निर्यात किया गया था। इस वर्ष अभी तक 99 हजार 528 मी0टन का निर्यात किया जा चुका है। जिसका मूल्य लगभग 112 करोड़ रूपये है। आज की खेप इसके अतिरिक्त है। उन्होंने कहा कि कृषकों को गुणवत्तापूर्ण उत्पादो...

मुर्गी पालन के ईकाई स्थापित करने पर 10 वर्षों लिए बिजली शुल्क की 100 प्रतिशत पूर्ति करेगा पशुपालन विभाग

बलरामपुर - मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी आरबी सिंह ने बताया कि रोजगार की संभावनाएं बढ़ाने एवं नौकरियों के सृजन के लिए पशुपालन विभाग द्वारा कई योजनाओं का संचालन किया रहा है जिसमें की बकरी पालन, भेड़ पालन, सूकर पालन, मुर्गी पालन इकाई स्थापित करने के लिए सब्सिडी प्रदान की जा रही है। उन्होंने बताया कि मुर्गी पालन इकाई स्थापित करने पर लाभार्थी को बैंक से प्राप्त ऋण पर 5 वर्ष तक 7% ब्याज की प्रतिपूर्ति की जाएगी। परियोजना का वित्तपोषण 30% मार्जिन मनी तथा 70% अधिकतम ऋण पर ब्याज के अनुपात में होगी। कुक्कुट इकाई स्थापित करने पर विद्युत बिल में 10 वर्षों तक इलेक्ट्रिसिटी ड्यूटी की शत-प्रतिशत पर पूर्ति विभाग के बजट से की जाएगी। नेशनल लाइव स्टॉक मिशन के अंतर्गत बकरी पालन भेड़ पालन सूकर पालन इकाई स्थापित करने पर पर 50% अनुदान दिया जाएगा।

जिला मजिस्ट्रेट द्वारा साप्ताहिक बन्दी हेतु जारी किया गया आदेश

बलरामपुर- उत्तर प्रदेश दुकान एवं वाणिज्य अधिष्ठान अधिनियम, 1962 की धारा-8 एवं उत्तर प्रदेश दुकान एवं वाणिज्य अधिष्ठान नियमावली, 1963 के नियम-6 के अन्तर्गत जनपद बलरामपुर के क्षेत्रों/बाजारों में साप्ताहिक बन्दी हेतु जिला मजिस्ट्रेट, बलरामपुर डाॅ0 महेन्द्र कुमार द्वारा आदेश जारी किया गया।   उन्होंने कहा कि नगर पालिका क्षेत्र, बलरामपुर दिन मंगलवार, नगरपालिका क्षेत्र उतरौला सोमवार, अधिसूचित नये क्षेत्र रेहरा बाजार मंगलवार,  अधिसूचित नये क्षेत्र श्रीदत्तगंज रविवार, नगर पंचायत तुलसीपुर व पचपेड़वा सहित अधिसूचित नये क्षेत्र साहदुल्लानगर, महराजगंज एवं गैंसड़ी सोमवार को स्थित दुकान/वाणिज्य प्रतिष्ठान बन्द रहेंगें। इस आदेश का कड़ाई से अनुपालन न किये जाने पर सम्बन्धित के विरुद्ध विधिक कार्यवाही की जायेगी।  

पुराने कर स्लैब के साथ-साथ नये कर स्लैब का भी है प्राविधान-वरिष्ठ कोषाधिकारी

देवरिया- वरिष्ठ कोषाधिकारी कुलदीप सरोज ने जनपद कोषागार देवरिया से पेंशन आहरित करने वाले समस्त पेंशन धारकों को अवगत कराया  है कि वर्तमान वित्तीय वर्ष 2022-23 में आयकर विभाग द्वारा पुराने कर स्लैब के साथ-साथ नये कर स्लैब का भी प्राविधान किया गया है। वे सभी पेंशनर जो पुराने कर स्लैब के साथ बचतों पर छूट पाना चाहते है, वे अपना-अपना आयकर विवरणी (मेमों), पैन कार्ड, अग्रिम आयकर जमा रसीद के साथ 80C, 80G. 80DD, 80U एवं अन्य आयकर छूट से कोषागार में 25 जनवरी 2023 तक अवश्य उपलब्ध करा दें। आयकर की परिधि में आने वाले ऐसे पेंशनर्स जिनके पैन नम्बर कोषागार में उपलब्ध नहीं है,  ऐसे आयकर दाताओं से आयकर अधिनियम 1961 की धारा-206 AA के अनुसार पैन नम्बर उपलब्ध न होने की स्थिति में 20 प्रतिशत TDS कटौती का प्राविधान है जिसके अनुसार कटौती कर दी जायेगी और वह उनके 26 AS पर भी दर्शित नहीं होगी। समस्त पेंशनर प्रत्येक दशा में समयबद्ध रूप में अपना आयकर विवरण मेमों साक्ष्यों सहित नियमानुसार अविलम्ब कोषागार में प्रस्तुत कर दें।

डीएम के आदेश के बावजूद विद्यालय खोलने पर नोटिस

देवरिया- जिलाधिकारी द्वारा प्रदत्त निर्देश के क्रम में बीएसए हरिश्चंद्र नाथ द्वारा इण्डियन पब्लिक स्कूल भीखमपुर रोड, देवरिया का निरीक्षण किया | जिलाधिकारी द्वारा जनपद के कक्षा 08वीं तक के समस्त विद्यालयों को छात्र-छात्राओं के हितों के दृष्टिगत बन्द किये जाने सम्बन्धी निर्गत आदेश के बावजूद विद्यालय संचालित पाया गया। बीएसए ने  प्रबन्धक / प्रधानाध्यापक,  इण्डियन पब्लिक स्कूल भीखमपुर रोड, को प्रशासनिक / विभागीय आदेशों का उल्लंघन किये जाने के सापेक्ष स्पष्टीकरण प्रस्तुत किये जाने जाने के निर्देश दिए।          बीएसए ने बताया कि जिलाधिकारी द्वारा प्रदत्त निर्देश के क्रम में इस विद्यालय का स्थलीय निरीक्षण किया गया जिसमे  विद्यालय संचालित पाया गया। उक्त कृत्य से यह स्पष्ट होता है कि इनके द्वारा प्रशासनिक एवं विभागीय आदेशों का उल्लंघन एवं  घोर लापरवाही अनुशासनहीनता एवं मान्यता हेतु निर्गत शासनादेशों के स्पष्ट उल्लंघन का द्योतक है। उन्होंने निर्देशित किया कि प्रश्नगत प्रकरण के सम्बन्ध में लिखित अभिकथन एवं मान्यता से सम्बन्धित समस्त साक्षयों सहित पत्र प्...

एग्री जंक्शन अहिरौली का उर्वरक लाइसेन्स किया गया निलम्बित

देवरिया-जिलाधिकारी के निर्देश के परिपालन में आज जनपद के विकास खण्ड भटनी अन्तर्गत चाँदपार भटनी, वीरसिंहपुर, घांटी, शिव बनकटा अहिरौली एवं बैकुण्ठपर में स्थापित उर्वरक प्रतिष्ठान आशीष खाद भण्डार चाँदपार, पाण्डेय खाद भण्डार-चांदपार, कृषि सेवा केन्द्र वीरसिंह, किसान सेवा केन्द्र वीरसिंहपुर, बादुलाल चौरसिया भटनी बनवाल ट्रेडर्स भटनी, एग्री जंक्शन अहिरौली, कुशवाहा खाद भण्डार बैकुण्ठपुर, गुप्ता खाद भण्डार- बैकुण्ठपुर किसान बीज भण्डार बैकुण्ठपुर, हैदराबाद बीज भण्डार- बैकुण्ठपुर आदि दुकानो पर जिला कृषि अधिकारी मुहम्मद मुजम्मिल द्वारा सघन छापे की कार्यवाही किया गया। निरीक्षण के समय पाण्डेय खाद भण्डार, चाँदपार से सन्देह के आधार पर 01 सल्फर का नमूना ग्रहित किया गया तथा किसानो से प्राप्त शिकायत के आधार पर एग्री जंक्शन अहिरौली का उर्वरक लाइसेन्स निलम्बित किया गया। निरीक्षण के समय सभी उर्वरक विक्रेताओं को निर्देशित किया गया कि जो किसान यूरिया के साथ अन्य उत्पादो को लेना चाहें उन्हीं कृषकों को यूरिया के साथ अन्य उत्पाद दिया जाय जो नही लेना चाहते उन्हें जबरजस्ती न दिया जाय। साथ ही साथ स्टाक वोर्ड / रेट ब...

उत्तर प्रदेश विधान परिषद के 03 खण्ड स्नातक एवं 02 खण्ड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्रों में नामांकन शून्य रहा

लखनऊः - उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ला ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा उत्तर प्रदेश विधान परिषद के 03 खण्ड स्नातक एवं 02 खण्ड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्रों से निर्वाचित सदस्यों (गोरखपुर-फैजाबाद खण्ड देवेन्द्र प्रताप सिंह, स्नातक कानपुर खण्ड स्नातक  अरुण पाठक, बरेली-मुरादाबाद खण्ड डॉ० जय पाल सिंह व्यस्त, स्नातक इलाहाबाद-झॉसी खण्ड शिक्षक सुरेश कुमार त्रिपाठी, कानपुर खण्ड शिक्षक राजबहादुर सिंह चन्देल) का कार्यकाल 12 फरवरी, 2023 को समाप्त होने के कारण होने वाली रिक्तियों को भरने के लिए कार्यक्रम घोषित कर दिया गया है। जिसके क्रम में बृहस्पतिवार को निर्वाचन की अधिसूचना जारी हो गयी। निर्वाचन की अधिसूचना के प्रथम दिन नामांकन शून्य रहा। मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि 12 जनवरी, 2023 (बृहस्पतिवार) को नाम निर्देशन हेतु अंतिम तिथि, नाम निर्देशनों की जांच 13 जनवरी, 2023 (शुक्रवार) तक होगी, 16 जनवरी, 2023 (सोमवार) नाम वापसी हेतु अंतिम तिथि निर्धारित की गई। 30 जनवरी, 2023 (सोमवार) पूर्वाह्न 8.00 बजे से सायं 4.00 बजे तक मतदान होगा। 02 फरवरी, 2023 (बृहस्पतिवार) मतगणना ...

ब्रेल प्रेस की स्थापना और संचालन का संकल्प ही लुई ब्रेल के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी- प्रो0 राणा कृष्ण पाल सिंह

लखनऊ:  डॉ0 शकुन्तला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय, लखनऊ के प्रशासनिक भवन सभागार में विशेष शिक्षा संकाय द्वारा ब्रेललिपि के जन्म दाता लुई ब्रेल के 214वें जन्म दिवस समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 राणा कृष्ण पाल सिंह ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि 2019 में मैंने इस विश्वविद्यालय में कार्यभार ग्रहण किया और इसी वर्ष सयुक्त राष्ट्र संघ ने लुई ब्रेल के जन्म दिवस को अन्तर्राष्ट्रीय ब्रेल दिवस के रूप में मनाने का संकल्प लिया। बुधवार को इसी कड़ी में विश्वविद्यालय परिसर में ब्रेल प्रेस की स्थापना और संचालन का संकल्प लेकर लुई ब्रेल के प्रति सच्ची श्रद्धंजलि व्यक्त कर रहे है। सही मायने में ब्रेल वह लिपि है, जो दृष्टिबाधितों के लिए साहित्य और ज्ञान की दुनिया का द्वार खोलती है। विशेष शिक्षा संकाय के अधिष्ठाता और इस कार्यक्रम के संयोजक प्रो0 आर0आर0 सिंह ने कहा कि समावेशी समाज का निर्माण करना ही हमारे विश्वविद्यालय का संकल्प है। इस समावेशी समाज के निर्माण के लिए आज हमें संकल्पबद्ध होकर आगे बढ़ना होगा। विश्वविद्यालय के दृष्टि दिव्यांग प्रोफेसर एवं हि...

कोहरा/धुँध के मौसम में वाहन चालकों के लिये आवश्यक दिशा निर्देश

  1. गाड़ी धीरे चलाएँ , बेवजह ओवरटेक न करें | 2.कोहरे में गाड़ी चलाते समय दिन में भी पार्किंग लाईट जलाकर चलें ताकि दूसरे वाहन चालकों को आपकी कार दिख सके।  3. वाहन चलाते समय फोग लाईट का इस्तेमाल करें | 4. अतिआवश्यक कार्य के लिए ही सफ़र पर जायें |  5. रात्रि को और  सुबह सवेरे  जल्दी सफ़र पर न निकलें | 6.  सामने वाली गाड़ी से आवश्यक दूरी बनाकर चलें | 7. हाइवे पर सड़क किनारे पट्टी का  ध्यान रख कर चलें | 8. रियर व्यू मिरर पर ध्यान दें | 9.सभी यात्री सीट बेल्ट  अवश्य लगायें | 10.लिंक रोड्स से आने वाली गाड़ियों पर ध्यान देकर बचाव करें | 11.फ़्लाइओवर,हाईवे पर गाड़ी कभी न रोकें |. 12. मोबाइल फोन का इस्तेमाल न करें। बाहर की आवाज सुनने के लिए शीशा थोड़ा नीचे रखें। . 13. लो बीम पर रखें लाइट। कोहरे में गाड़ी ड्राइविंग करते समय हेडलैम्प्स को हाई बीम पर न रखें, इससे कोहरे में रोशनी फैल जाती है और सामने कुछ नजर नहीं आता।  14. ऐसे कपडे पहने जिनसे लाइट रिफ्लेक्ट करे। रिफ्लेक्टिव जैकेट का यूज करे।

वाराणसी , संतकबीर एवं संत रविदास संग्रहालय की स्थापना का प्रस्ताव भारत सरकार को प्रेषित

लखनऊः  प्रदेश के जिन जनपदों में राज्य, राजकीय तथा जनपदीय संग्रहालय स्थापित है, उनको छोड़ते हुए अन्य जनपदों में संग्रहालय स्थापित किये जाने की संभावना पर विचार करते हुए कार्ययोजना तैयार करायी गयी है। जनपद सोनभद्र, मिर्जापुर, पीलीभीत, लखीमपुर खीरी तथा महाराजगंज में जनजातिय संग्रहालय तथा मैनपुरी में बहुउद्देशीय संग्रहालय की स्थापना हेतु भूमि की व्यवस्था करा ली गयी है। यह जानकारी प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने आज यहां दी। उन्होंने बताया कि जनपद वाराणसी में संतकबीर एवं संत रविदास संग्रहालय की स्थापना के लिए प्रस्ताव भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय को उपलब्ध करा दिया गया है। उ0प्र0 राज्य पुरातत्व विभाग के नियंत्रणाधीन प्रदेश के विभिन्न जनपदों में संचालित 05 पुरातत्व संग्रहालयों के संचालन की व्यवस्था नये सिरे से की गयी है। इसके तहत संबंधित जिलों की जिला पर्यटन एवं संस्कृति परिषद को सौंपे जाने तथा उनका स्वामित्व उ0प्र0 संग्रहालय निदेशालय को प्रदान किये जाने के संबंध में कार्यवाही उ0प्र0 राज्य पुरातत्व विभाग को निर्देशित किया गया है।

जिलाधिकारी ने जनता दर्शन में वर्ष की प्रथम फरियादी को किया सम्मानित

देवरिया- जीतेन्द्र प्रताप सिंह ने आज वर्ष 2023 के प्रथम कार्य दिवस पर जनता दर्शन के तहत फरियादियों की समस्याओं को सुना। वर्ष के प्रथम कार्यदिवस पर जनता दर्शन में 71 प्रकरण आये, जिनके समाधान के लिए जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। इस अवसर पर आज उन्होंने वर्ष की प्रथम फरियादी रामपुर कारखाना के अंबेडकर वार्ड निवासी भुटेली देवी को शॉल देकर सम्मानित किया। भुटेली देवी सहित लगभग एक दर्जन महिलाएं 8 माह से वृद्धावस्था पेंशन खाते में नहीं आने की शिकायत को लेकर मिली। जिलाधिकारी ने तत्काल समाज कल्याण अधिकारी को आवश्यक कार्यवाही कर आज ही प्रकरण को निस्तारित करने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी द्वारा सम्मानित होने से अभिभूत भुटेली देवी ने उनका आभार व्यक्त किया और उन्हें नववर्ष की शुभकामना दी। इस अवसर पर सीआरओ रजनीश राय, रमावती देवी, विमला देवी, राबड़ी देवी,किशोरी देवी,फूलमती देवी, शिवराजी देवी, धाना,नेवाजी, सदरून, कुरैशा, नूरजहां, विमला, मोनू मद्धेशिया आदि उपस्थित थे। *कलेक्ट्रेट परिसर में नव वर्ष मिलन समारोह आयोजित* आज कलेक्ट्रेट परिसर में नव वर्ष मिलन समारोह का आयोजन हुआ जिसमें...

ऑयल सीड योजनान्तर्गत एक दिवसीय जनपद स्तरीय मेला का आयोजन 04 जनवरी को

देवरिया- मुख्य विकास अधिकारी रवींद्र कुमार ने बताया है कि कृषि निदेशक, उ०प्र० द्वारा कार्ययोजना में दिये गये निर्देश के क्रम में नेशनल मिशन ऑन एडविल (ऑयल सीड) योजनान्तर्गत एक दिवसीय जनपद स्तरीय मेला का आयोजन 04 जनवरी को प्रातः 10:00 बजे से लघु माध्यमिक विद्यालय, बंगरा बाजार बिकास खण्ड बनकटा में आयोजन किया जाएगा।  किसान मेला में कृषको को कृषि एवं कृषि से सम्बन्धित विभागों द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी के साथ-साथ स्टालों के माध्यम से प्रचार-प्रसार किया जाएगा।   उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया है कि वे 04 जनवरी को प्रातः 10:00 बजे से लघु माध्यमिक विद्यालय, बंगरा बाजार विकास खण्ड बनकटा में आयोजित किसान मेला में अपने-अपने विभाग का स्टाल लगवाना सुनिश्चित करेंगे, जिससे किसानों को अधिक से अधिक जानकारी मिल सकें