बालू लदा एक ट्रक पकड़ा गया


कुशीनगर- जिलाधिकारी के निर्देश के क्रम में उपजिलाधिकारी तमकुही राज व्यास नारायण व उनकी टीम द्वारा आज ग्राम विरवटकोनवलिया ( तमकुहीराज) जहां खनन हेतु अवैध पॉइंट्स बनाए गए थे,अभियान चलाकर खनन/ डंपिंग के कार्य स्थल को अवरुद्ध किया गया |

इस क्रम में  बांकखास तिराहे पर अवैध रूप से बालू लदे एक ट्रक को भी पकड़ा गया जिसका नंबर यू पी 53 ई टी 9755 है।


उपजिलाधिकारी तमकुहीराज द्वारा बताया गया कि इस अभियान में क्षेत्राधिकारी तमकुहीराज जितेंद्र कालरा, लेखपाल तथा इंस्पेक्टर तरयासुजान शामिल रहे।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आरबीएस कॉलेज की सपना मिश्रा का सपना हुआ साकार”

लोकसभा क्षेत्र देवरिया से अगम स्वरूप कुशवाहा चुनाव लडेंगे

वाटरशेड यात्रा उत्तर प्रदेश के 34 जिलों में होगी - संतोष मौर्य