गुलाल डैम पर स्थित पुल क्षतिग्रस्त होने से मार्ग डायवर्ट

अमेठी - अधिशासी अभियंता प्रांतीय खंड, लोक निर्माण विभाग, शैलेंद्र कुमार ने बताया कि अमेठी थाना क्षेत्र के अंतर्गत पीपरपुर- भेटुआ  मार्ग के किलोमीटर 16 में ग्राम अरसहनी और कनकापुर के बीच गुलाल ड्रेन पर स्थित लघु सेतु क्षतिग्रस्त हो गया है। 

क्षतिग्रस्त पुल पर आवागमन निषिद्ध किया गया है। उन्होंने बताया कि  पीपरपुर मार्ग पर भेटुआ की ओर से आने वाले वाहन अमेठी-धम्मौर मार्ग से टिकरी चौराहा, ग्वाल चौराहा होते हुए पीपरपुर की ओर तथा पीपरपुर की ओर से आने वाले वाहन ग्वाल चौराहे से अमेठी धम्मौर मार्ग की ओर डायवर्ट किया गया है। 


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आरबीएस कॉलेज की सपना मिश्रा का सपना हुआ साकार”

लोकसभा क्षेत्र देवरिया से अगम स्वरूप कुशवाहा चुनाव लडेंगे

वाटरशेड यात्रा उत्तर प्रदेश के 34 जिलों में होगी - संतोष मौर्य