नगर निगम गोरखपुर के अधिशासी अभियंता अतुल पाण्डेय निलंबित

लखनऊ: प्रदेश सरकार द्वारा नगर निगम गोरखपुर के अधिशासी अभियन्ता (सिविल)  अतुल पाण्डेय को अपने पदीय दायित्वों के निर्वहन में शिथिलता बरतने, नगर निगम के कार्यों में कोई रचनात्मक सहयोग प्रदान न करने, अनुशासनहीनता करने, सहयोगीय अधिकारियों पर उसका विपरीत प्रभाव पड़ने, नगर निगम के कार्यों में रूचि नहीं लिये जाने तथा नगर आयुक्त नगर निगम गोरखपुर के कार्यालय द्वारा निर्गत कारण बताओ नोटिस का कोई जवाब नहीं दिये जाने के दृष्टिगत उन्हें निलंबित कर दिया गया है।

साथ ही उनके खिलाफ अनुशासनिक कार्यवाही करते हुए प्रकरण की जांच हेतु अपर आयुक्त (प्रशासन) गोरखपुर मण्डल, गोरखपुर को जांच अधिकारी नामित किया गया है।

निलम्बन अवधि में अतुल पाण्डेय निदेशक नगर निकाय निदेशालय उ0प्र0 लखनऊ के कार्यालय से सम्बद्ध रहेंगे। 

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आरबीएस कॉलेज की सपना मिश्रा का सपना हुआ साकार”

लोकसभा क्षेत्र देवरिया से अगम स्वरूप कुशवाहा चुनाव लडेंगे

वाटरशेड यात्रा उत्तर प्रदेश के 34 जिलों में होगी - संतोष मौर्य