जिलाधिकारी ने कोविड-19 वेरियंट के दृष्टिगत की समीक्षा बैठक
देवरिया- जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभागार में कोविड-19 वैरीअंट के दृष्टिगत स्वास्थ्य विकास के तैयारियों की समीक्षा की। डीएम ने स्वास्थ्य विभाग को अलर्ट रहने का निर्देश दिया।
जिलाधिकारी ने बताया कि मेडिकल कॉलेज के एमसीएच विंग में 30 बेड, समस्त प्राथमिक/सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर स्थापित ईटीसी में कुल 48 बेड, पीकू जिला चिकित्सालय में 15 बेड, मिनी पीआईसीयू रुद्रपुर में 3 बेड कोविड-19 हेतु चिन्हित किए जा चुके हैं। आवश्यकता पड़ने पर इनकी संख्या बढ़ाई जा सकती है।
जनपद में 5 एलपीएम के 556 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर 10 एलपीएम के 95 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर उपलब्ध है। कुल 651 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर उपलब्ध है। जनपद में कुल 62 वेंटिलेटर क्रियाशील है। जिला सर्विलांस टीम सतत निगरानी कर रही है।
जिलाधिकारी ने जनपद में स्थापित समस्त सात ऑक्सीजन प्लांट की क्रियाशीलता को जांचने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि जांच में यदि कोई कमी मिले तो उसे समय रहते दुरुस्त करा लिया जाए।
जिलाधिकारी ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा टेस्टिंग बढ़ाई जाए। विदेश यात्रा करके आने वाले व्यक्तियों की अनिवार्य रूप से टेस्टिंग की जाए। कोविड-19 से जुड़े समस्त उपकरण जैसे पल्स ऑक्सीमीटर, सैनिटाइजर, मास्क, थर्मल स्कैनर, ऑक्सीजन सिलेंडर आदि की उपलब्धता एवं सप्लाई चैन मैनेजमेंट की पूरी योजना तैयार की जाए।
बैठक में सीडीओ रवींद्र कुमार, मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ राजेश बरनवाल, सीएमओ डॉ राजेश झा, अपर जिलाधिकारी प्रशासन गौरव श्रीवास्तव अपर पुलिस अधीक्षक डॉ राजेश सोनकर सहित विभिन्न अधिकारी मौजूद थे।