प्रत्येक माह की 09 तारीख एवं 24 तारीख को प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व क्लीनिक संचालित होगा

लखनऊ:उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने बताया कि जनपद व ब्लाक स्तर पर प्रत्येक माह की 09 तारीख एवं समस्त एफ०आर०यू० पर प्रत्येक माह की 24 तारीख को प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व क्लीनिक संचालित की जा रही है।

इस अभियान के अर्न्तगत प्रत्येक माह समस्त गर्भवती महिलाओं को गर्भ के द्वितीय / तृतीय तिमाही में राजकीय चिकित्सालयों में कम से कम एक बार विशेषज्ञ अथवा एम0बी0बी0एस0 चिकित्सक की देख रेख में प्रसव पूर्व जाँचों एवं उपचार से आच्छादित किया जा रहा है।

पाठक ने बताया कि प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के अर्न्तगत प्रत्येक माह 1620 इकाईयों पर प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व क्लीनिक आयोजित किया जा रहा है। वर्ष 2022-23 में माह नवम्बर 2022 तक 11,03,838 गर्भवती महिलाओं को प्रसव पूर्व जाँचों (ए०एन०सी) एवं उपचार प्रदान किया गया है तथा 8,22,041 गर्भवती महिलाओं को गर्भवास्था के द्वितीय एवं तृतीय त्रैमास में प्रथम बार प्रसव पूर्व जाँचों (ए0एन0सी) की सेवाएं प्रदान की गई है।

1,29,863 उच्च जोखिम युक्त (हाई रिस्क प्रेगनेन्सी) गर्भवती महिलाओं को चिन्हीकृत करके उपचार किया गया है, जिसमें से 6,829 को उच्च स्तरीय इकाई पर संदर्भित किया गया।  

उन्होने बताया कि प्रत्येक हाई रिस्क प्रेगनेंसी को चिन्हित कर मातृ और शिशु मृत्यु दर को कम करने, समस्त गर्भवती महिलाओं तक निःशुल्क स्वास्थ्य सेवाएं पहुँचाने और उन्हें सुरक्षित संस्थागत प्रसव के लिए प्रेरित करने के लिए 19 मई 2016 से निरन्तर प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान (PMSMA) संचालित किया जा रहा है |

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आरबीएस कॉलेज की सपना मिश्रा का सपना हुआ साकार”

लोकसभा क्षेत्र देवरिया से अगम स्वरूप कुशवाहा चुनाव लडेंगे

वाटरशेड यात्रा उत्तर प्रदेश के 34 जिलों में होगी - संतोष मौर्य