संदेश

दिसंबर, 2022 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

01 जनवरी, 2023 से आगामी एक वर्ष तक किया जाएगा निःशुल्क खाद्यान्न वितरण

लखनऊ:  प्रदेश के खाद्य आयुक्त सौरभ बाबू ने बताया कि सचिव, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण विभाग, उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा अवगत कराया गया है कि भारत सरकार द्वारा योजनान्तर्गत आच्छादित गरीब लाभार्थियों के आर्थिक बोझ को कम करने तथा राष्ट्रीय एकरूपता को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से एन०एफ०एस०ए० में आच्छादित अन्त्योदय तथा पात्र गृहस्थी लाभार्थियों को 01 जनवरी, 2023 से एक वर्ष हेतु निःशुल्क खाद्यान्न उपलब्ध कराये जाने का निर्णय लिया गया है। खाद्य आयुक्त ने बताया कि 01 जनवरी, 2023 से दिसम्बर, 2023 तक की अवधि के लिए सभी पात्र परिवारों को चावल, गेहूँ और मोटा अनाज निःशुल्क प्रदान किये जायेंगे। उन्होंने बताया कि लक्षित सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अन्तर्गत सम्पूर्ण प्रदेश में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम - 2013 प्रभावी है। इसके अन्तर्गत पात्रता सूची में सम्मिलित प्रदेश के अन्त्योदय एवं पात्र गृहस्थी कार्डधारकों को सब्सिडीयुक्त खाद्यान्न का वितरण सुनिश्चित कराया जा रहा है। अन्त्योदय कार्डधारकों को 35 किग्रा0 खाद्यान्न (14 किग्रा गेहूं व 21 किग्रा चावल) प्...

प्रत्येक माह की 09 तारीख एवं 24 तारीख को प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व क्लीनिक संचालित होगा

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने बताया कि जनपद व ब्लाक स्तर पर प्रत्येक माह की 09 तारीख एवं समस्त एफ०आर०यू० पर प्रत्येक माह की 24 तारीख को प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व क्लीनिक संचालित की जा रही है। इस अभियान के अर्न्तगत प्रत्येक माह समस्त गर्भवती महिलाओं को गर्भ के द्वितीय / तृतीय तिमाही में राजकीय चिकित्सालयों में कम से कम एक बार विशेषज्ञ अथवा एम0बी0बी0एस0 चिकित्सक की देख रेख में प्रसव पूर्व जाँचों एवं उपचार से आच्छादित किया जा रहा है। पाठक ने बताया कि प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के अर्न्तगत प्रत्येक माह 1620 इकाईयों पर प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व क्लीनिक आयोजित किया जा रहा है। वर्ष 2022-23 में माह नवम्बर 2022 तक 11,03,838 गर्भवती महिलाओं को प्रसव पूर्व जाँचों (ए०एन०सी) एवं उपचार प्रदान किया गया है तथा 8,22,041 गर्भवती महिलाओं को गर्भवास्था के द्वितीय एवं तृतीय त्रैमास में प्रथम बार प्रसव पूर्व जाँचों (ए0एन0सी) की सेवाएं प्रदान की गई है। 1,29,863 उच्च जोखिम युक्त (हाई रिस्क प्रेगनेन्सी) गर्भवती महिलाओं को चिन्हीकृत करके उपचार किया गया है, जिसमें से 6,829 ...

’75 जनपद, 75 घंटे, 750 निकाय’ अभियान पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया

लखनऊ - प्रदेश के नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री ए.के.शर्मा जी ने सभी निकाय अधिकारियों को शहरी व्यवस्था, साफ-सफाई, सौंदर्यीकरण, कूड़ा कलेक्शन एवं इसके निस्तारण पर और बेहतर कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जनवरी, फरवरी और मार्च के आगामी महीने बहुत महत्वपूर्ण हैं। इन दिनों में लखनऊ में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट तथा बनारस लखनऊ, आगरा, नोएडा, प्रयागराज में जी-20 की आगामी बैठकें भी होने वाली हैं, जिसमें वैश्विक स्तर के जन प्रतिनिधि शासक, प्रशासक एवं निवेशक, उद्योगपति, वेन्डर्स प्रतिभाग करेंगे। प्रदेश की एक अच्छी छवि ऊभर कर आए, इसके लिए प्रदेश को एक यूनिट मानकर नगरीय व्यवस्था और वातावरण को गुड-टू-ग्रेट बनाना है। उन्होंने जी-20 की बैठकों वाले 04 शहरों में कार्मिकों के डिजिटल साइन कराने को भी कहा, जिससे की पूरी मैनपावर का व्यवस्था सुधारने के लिए प्रयोग किया जा सके।  उन्होंने नई विस्तारित एवं सृजित निकायों में सुविधाओं को बढ़ाने के भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि ईज-ऑफ-डूइंग बिजनेस में हमारे देश की वैश्विक रैंकिंग कभी 142 वें स्थान पर थी, लेकिन विशेष प्रयासों के पश्चात यह 64वें स्थान से भी ...

एक्सिडेंट के बाद ऋषभ पंत का चल रहा अस्पताल में इलाज

नयी दिल्ली-भारत के स्टार क्रिकेटर ऋषभ पंत बाल बाल बच गए जब उनकी लक्जरी कार ने शुक्रवार को तड़के दिल्ली-देहरादून राजमार्ग पर सड़क के डिवाइडर से टकराने के बाद आग पकड़ ली। हरिद्वार के एसएसपी अजय सिंह ने कहा कि 25 वर्ष के पंत को सिर, पीठ और पैरों में चोट आई हैं, लेकिन उनकी हालत स्थिर है। उन्होंने कहा कि पंत को झपकी आ गई थी और उनकी कार ने डिवाइडर से टकराने के बाद आग पकड़ ली। वहां से गुजर रही हरियाणा रोडवेज की एक बस के ड्राइवर और बाकी स्टाफ ने उसे जलती हुई कार में से बाहर निकाला। उन्होंने बताया कि हादसे में कार पूरी तरह से खाक हो गई। सिंह ने कहा,‘‘ पंत हरिद्वार जिले के मंगलोर में दुर्घटना का शिकार हो गए। उनकी कार सुबह साढे पांच बजे डिवाइडर से टकरा गई। उन्हें रूड़की में सक्षम अस्पताल ले जाया गया जहां से उन्हें देहरादून के मैक्स अस्पताल भेज दिया गया है।’’ डीडीसीए के सचिव सिद्धार्थ साहिब सिंह ने एक बयान में कहा, “हम सभी चिंतित हैं, लेकिन शुक्र है कि उनकी हालत स्थिर है।हम उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं।” उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि पंत के इलाज का पूरा खर्च उनकी ...

10 जनवरी को जनपद स्तरीय इनवेस्टर समिट का होगा आयोजन

देवरिया- विकास भवन स्थित गांधी सभागार में आज जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में उद्योग बंधु की बैठक का आयोजन हुआ बैठक में जिलाधिकारी ने 10 से 12 फरवरी के मध्य लखनऊ में आयोजित होने वाले ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट की तैयारियों के दृष्टिगत आगामी 10 जनवरी को जनपद स्तरीय इन्वेस्टर्स समिट आयोजित करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि प्रदेश एवं जनपद में निवेश का बेहतरीन माहौल है। उद्यमियों को इसका लाभ उठाना चाहिए। जिलाधिकारी ने बताया कि शासन द्वारा जनपद में 200 करोड़ रुपये का निवेश लाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है जिसके सापेक्ष 223 करोड़ रुपये के निवेश के प्रस्ताव प्राप्त हो चुके हैं। उन्होंने कहा कि आगामी 10 जनवरी को इन्वेस्टर समिट आयोजित कर उद्यमियों की सभी तरह की आशंकाओं को दूर किया जाएगा और जनपद में अधिक से अधिक निवेश लाने का प्रयास किया जाएगा। उन्होंने जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक को उद्यमियों की लोन संबन्धी समस्त समस्याओं को दूर करने का निर्देश दिया। बैठक में उद्यमियों ने उसरा बाजार औद्योगिक क्षेत्र में फायर स्टेशन न होने का मुद्दा उठाया जिस पर जिलाधिकारी ने बताया कि प्रस्ताव प...

SC पहुंची योगी सरकार, 2 जनवरी को हो सकती है सुनवाई

  नगर निगम, नगर पालिका और नगर पंचायतों में होने वाले चुनाव को लेकर इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने योगी सरकार को झटका देते हुए कहा कि बिना ओबीसी आरक्षण के जल्द से जल्द चुनाव कराए जाएं। कोर्ट ने यूपी सरकार के ड्राफ्ट नोटिफिकेशन को खारिज कर दिया था। अब इस मामले को लेकर हाई कोर्ट के फैसले के खिलाफ योगी सरकार सुप्रीम कोर्ट पहुंच गई है। इलाहाबाद उच्च न्यायालय द्वारा अपनी मसौदा चुनाव अधिसूचना को अमान्य करने के दो दिन बाद उत्तर प्रदेश प्रशासन ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर आगामी शहरी स्थानीय निकाय चुनावों में ओबीसी आरक्षण की मांग की। 2 जनवरी को सुप्रीम कोर्ट खुलने पर इस मामले में सुनवाई हो सकती है। इससे पहले इलाहाबाद उच्च न्यायालय की लखनऊ खंडपीठ ने ओबीसी आरक्षण के बिना होने वाले राज्य के स्थानीय निकाय चुनावों के लिए हरी झंडी दे दी। इलाहाबाद उच्‍च न्‍यायालय की लखनऊ पीठ ने उत्तर प्रदेश सरकार की नगर निकाय चुनाव संबंधी मसौदा अधिसूचना को रद्द करते हुए राज्य में नगर निकाय चुनाव बिना ओबीसी (अन्य पिछड़ा वर्ग) आरक्षण के कराने का आदेश दिया। बेंच ने कहा कि या तो बिना ओबीसी आरक्षण के...

375 प्रधानमंत्री आदर्श ग्रामों में बनेंगे डॉ0 अम्बेडकर उत्सव धाम’

लखनऊ:  प्रदेश के समाज कल्याण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) असीम अरुण ने कहा कि “उत्तर प्रदेश के 375 प्रधानमंत्री आदर्श ग्रामों में रु. 25 लाख की लागत से डॉ0 अम्बेडकर उत्सव धाम का निर्माण किया जाएगा। जिन्हें ग्राम पंचायत की समस्त सामुदायिक गतिविधियों के केंद्र के रूप में विकसित कर आदर्श ग्राम की अवधारणा को लागू किया जाएगा। उन्होंने बताया कि सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा पायलट प्रोजेक्ट के रूप में उत्तर प्रदेश के 375 प्रधानमंत्री आदर्श ग्रामों में रु. 25 लाख की लागत से डॉ0 अम्बेडकर उत्सव धाम (क्।न्क्) सामुदायिक केंद्र विकसित किए जायेंगे। परियोजना का प्रदेश में क्रियान्वयन उत्तर प्रदेश अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम लि0 द्वारा किया जा रहा है। योजनांतर्गत भारत सरकार द्वारा ऐसे आदर्श ग्रामों को चिन्हित किया गया है जिनका ग्राम स्कोर 83 या उससे अधिक है।  चिन्हित ग्राम पंचायतों द्वारा सामुदायिक केंद्र हेतु 500 वर्ग मीटर अतिक्रमण मुक्त भूमि उपलब्ध कराई जाएगी जिसमें 125 वर्ग मीटर क्षेत्रफल में एक हॉल, 2 कमरे, सोलर पैनल सहित समस्त आधारभूत सुविधायुक्त सामुदाय...

टेढे़-मेढे पंजो से पीड़ित बच्चों का इलाज कराना अब हुआ आसान

अमेठी- जनपद में राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत क्लबुट (टेढे़ मेढे पंजो) से पीड़ित बच्चों का इलाज कराना अब बहुत आसान हो गया है। जनपद में ऐेसे 22 बच्चो का इलाज किया गया, जिसमें 15 बच्चों का पैर ठीक हो गया और वह अपने पैरों पर खड़े हो सकते हैं। शेष बच्चो का इलाज संयुक्त जिला चिकित्सालय में चल रहा है। इस कार्य को अमली जामा पहनाने का कार्य अनुष्का फाउंडेशन फॉर एलिमिनेटिंग क्लब फुट और अजीम जी प्रेमजी फाउंडेशन के सहयोग से संभव हुआ है। संयुक्त जिला चिकित्सालय गौरीगंज के सीएमएस डॉ. बद्री प्रसाद अग्रवाल ने बताया कि क्लब फुट को खत्म करने के लिए अनुष्का फाउंडेशन ने क्लब फुट कार्यक्रम को लागू करने के लिए राज्य सरकार के साथ साझेदारी की। संस्था राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत आशा कार्यकर्ता स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र और अन्य चिकित्सा कर्मी के साथ मिलकर ऐसी बीमारी से पीड़ित बच्चों को इलाज मुहैया करा रही है। संयुक्त जिला चिकित्सालय में कक्ष सं0 1 में अपनी सेवा दे रहे डॉ. हनुमान प्रसाद तथा कक्ष सं0 13 में डॉ. बीके गुप्ता ने बताया की क्लब फूट एक जन्मजात दोष है। इसमें एक या दोनों पैर के पंजे ...

भाटपाररानी के ग्राम पंचायत अधिकारी निलंबित

देवरिया- जिला पंचायत राज अधिकारी ने बताया है कि विकास खण्ड - भाटपाररानी में तैनात बृजनन्दन श्रीवास्तव, ग्राम पंचायत अधिकारी द्वारा जान-बूझकर बिना अनुमति के सेवा पुस्तिका एवं व्यक्तिगत पत्रावली के व्यपरहण का प्रयास करने एवं कृत्य कर्मचारी आचरण नियमावली के पूर्णतया विपरीत होने के दृष्टिगत जिलाधिकारी के अनुमोदन के क्रम में तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। निलम्बित ग्राम पंचायत अधिकारी बृजनन्दन श्रीवास्तव के विरुद्ध प्रख्यापित अनुशासनिक कार्यवाही के प्रकरण में जॉच कार्यवाही पूर्ण करने हेतु सहायक विकास अधिकारी(पंचायत) गौरी बाजार को जॉच अधिकारी नामित किया गया है, जो नियमानुसार जॉच कार्यवाही पूर्ण कर अपनी विवेचनात्मक जॉच आख्या एक माह में प्रस्तुत करेगें। निलम्बन अवधि में बृजनंदन श्रीवास्तव कार्यालय सहायक विकास अधिकारी(पंचायत) गौरी बाजार से सम्बद्ध रहेगें।   जिला पंचायतराज अधिकारी ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार पंचायतीराज विभाग के समस्त कर्मचारियों/ अधिकारियों की सेवा से सम्बन्धित विवरण मानव सम्पदा पोर्टल पर अपलोड किया जा रहा है। जिन कर्मचारियों/अधिकारियों के सेवा विवरण सम्बन्...

ग्राम पंचायत तेलिया अफगान अब तेलिया शुक्ल हुआ

देवरिया - बरहज तहसील के विकासखंड भागलपुर के अंतर्गत ग्राम पंचायत तेलिया अफगान का नाम बदलकर तेलिया शुक्ल कर दिया गया है । 

निर्धारित शुल्क से अधिक धनराशि प्राप्त करने वाले सुविधा केन्द्रों के विरूद्ध होगी नियमानुसार विधिक कार्यवाही

देवरिया- सहज जन सेवा केन्द्रो द्वारा श्रमिकों को उनके हितलाभ प्राप्त करने हेतु ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन हेतु निर्धारित शुल्क न लेकर अत्यधिक धनराशि रजिस्ट्रेशन हेतु ली जा रही है जिस हेतु आवश्यक कार्यवाही किया जाना है। शासन द्वारा श्रमिक पंजीयन नवीनीकरण अंशदान एवं योजनाओं हेतु जारी किये गये निर्धारित शुल्क के अनुसार पंजीयन नवीनीकरण व योजनाओं के आवेदन पत्र ऑनलाइन कराने का शुल्क प्राप्त कराने का निर्देश प्राप्त है।  जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने यह जानकारी देते हुए  श्रम प्रवर्तन अधिकारी देवरिया तथा प्रबन्धक सहज जन सेवा केन्द्र देवरिया को  निर्देशित किया है कि ऐसे सहज जन सेवा केन्द्र, कामन सर्विस सेण्टर ई-डिस्ट्रिक्ट सुविधा केन्द्रों जो निर्धारित शुल्क से अधिक धनराशि ले रहे हैं का नियमित जाँच कर आख्या प्रस्तुत करें। निर्धारित शुल्क से अधिक धनराशि प्राप्त करने वाले सुविधा केन्द्रों के विरूद्ध नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जायेगी। श्रमिक पंजीयन यूजर चार्ज का अंश जनसेवा केंद्रों/लोकवाणी केंद्रों/सुविधा केंद्रों/ई सुविधा केंद्रों के लिए 15 रूपये, csc egov जन सुविधा केंद्रों के लिए...

ग्रामीण जनता की समस्याओं का उनकी ग्राम पंचायत में ही होगा समाधान-केशव प्रसाद मौर्य

लखनऊ: - उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने ग्राम्य विकास विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि ग्राम पंचायतों में शुक्रवार को आयोजित जनता चौपाल से पूर्व  गांवों के विकास कार्यों का किया जाय निरीक्षण करते हुए भौतिक सत्यापन भी किया जाये और ग्राम चौपाल ग्रामीण जनता की समस्याओं का उनकी ग्राम पंचायत में ही समाधान किया जाए। उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव  मौर्य के निर्देश के क्रम में ग्राम पंचायतों में ’ग्राम चौपाल’ आयोजन हो  रहा है जिसमें ग्रामीण जनता की समस्याओं का उनकी ग्राम पंचायत में ही समाधान समाधान होगा। उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के निर्देश पर शासन द्वारा चौपालों के आयोजन हेतु जिला अधिकारियों  दिशा निर्देश जारी किए गए हैं। शासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों में कहा गया है कि ग्राम्य विकास विभाग से जुड़े अधिकारीगण प्रत्येक शुक्रवार को अपने कार्यक्षेत्र में 03 ग्राम पंचायतों में चौपाल का आयोजन कर जनसामान्य की शिकायतों/समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण करायेंगे, इसके साथ ही ग्राम्य विकास विभाग द्वारा संचालित विभिन्न कार्यक्रमों/निर्माण कार्याे का भौतिक सत्याप...

आलू, आम एवं शाकभाजी फसलों को समसामयिक रोगों एवं व्याधियों से बचायें

प्रयागराज - प्रदेश में आलू, आम, केला एवं शाकभाजी फसलों की गुणवत्तायुक्त उत्पादन हेतु सम-सामयिक महत्व के रोगों/व्याधियों को समय से नियंत्रण किया जाना नितान्त आवश्यक है। मौसम विभाग द्वारा प्रदेश में तापमान में गिरावट, कोहरा, की सम्भावना व्यक्त की गयी है। ऐसी स्थिति में औद्यानिक फसलों को प्रतिकूल मौसम में रोगों/व्याधियों से बचाये जाने हेतु उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग, द्वारा निम्नलिखित सलाह दी जा रही है:- प्रदेश में वर्तमान वित्तीय वर्ष में लगभग 6 लाख हेक्टेयर आलू आच्छादन सम्भावित है। वातावरण में तापमान में गिरावट एवं बूंदा बांदी की स्थिति में आलू की फसल पिछेती झुलसा रोग के प्रति अत्यन्त संवेदनशील है। प्रतिकूल मौसल विशेषकर बदलीयुक्त बूंदा-बांदी एवं नम वातावरण में झुलसा रोग का प्रकोप बहुत तेजी से फैलता है तथा फसल को भारी क्षति पहुँचती है। पिछेती रोग के प्रकोप से पत्तियों सिरे से झुलसना प्रारम्भ होती हैं, जो तीव्रगति से फैलती हैं। पत्तियों पर भूरे काले रंग के जलीय धब्बे बनते हैं तथा पत्तियों के निचली सतह पर रूई की तरह फफॅूंद दिखाई देती है। बदलीयुक्त 80 प्रतिशत से अधिक आर्द्र वातावरण ए...

आज का मौसम

चित्र
  कृषि मौसम विभाग,  आ०न०दे० कृषि एवं  प्रौ०वि०वि०, कुमारगंज, अयोध्या। दिनांक-23-12-2022 अधिकतम तापमान (डिग्री से०) : 25.5 (+3.5) न्यूनतम तापमान (डिग्री से०) : 7.0 (-0.5) सापेक्षिक आर्द्रता अधिकतम : 90 प्रतिशत सापेक्षिक आर्द्रता न्यूनतम : 61 प्रतिशत हवा की गति : 2.4 कि०मी०/ घंटा हवा की दिशा : उत्तरी-पश्चिमी वर्षा : 0.0 मि०मी० पूर्वानुमान:आगामी24 घंटे में पूर्वी उत्तर प्रदेश में मौसम शुष्क बने रहने की संभावना है, हवा सामान्य गति से पश्चिमी ही चलने के आसार हैं।

जिलाधिकारी ने कोविड-19 वेरियंट के दृष्टिगत की समीक्षा बैठक

चित्र
देवरिया- जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभागार में कोविड-19 वैरीअंट के दृष्टिगत स्वास्थ्य विकास के तैयारियों की समीक्षा की। डीएम ने स्वास्थ्य विभाग को अलर्ट रहने का निर्देश दिया।  जिलाधिकारी ने बताया कि मेडिकल कॉलेज के एमसीएच विंग में 30 बेड, समस्त प्राथमिक/सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर स्थापित ईटीसी में कुल 48 बेड, पीकू जिला चिकित्सालय में 15 बेड, मिनी पीआईसीयू रुद्रपुर में 3 बेड कोविड-19 हेतु चिन्हित किए जा चुके हैं। आवश्यकता पड़ने पर इनकी संख्या बढ़ाई जा सकती है। जनपद में 5 एलपीएम के 556 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर 10 एलपीएम के 95 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर उपलब्ध है। कुल 651 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर उपलब्ध है। जनपद में कुल 62 वेंटिलेटर क्रियाशील है। जिला सर्विलांस टीम सतत निगरानी कर रही है। जिलाधिकारी ने जनपद में स्थापित समस्त सात ऑक्सीजन प्लांट की क्रियाशीलता को जांचने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि जांच में यदि कोई कमी मिले तो उसे समय रहते दुरुस्त करा लिया जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा टेस्टिंग बढ़ाई जाए। विदेश यात्रा करके आने वाले व्यक्तियों की अ...

गुलाल डैम पर स्थित पुल क्षतिग्रस्त होने से मार्ग डायवर्ट

अमेठी - अधिशासी अभियंता प्रांतीय खंड, लोक निर्माण विभाग, शैलेंद्र कुमार ने बताया कि अमेठी थाना क्षेत्र के अंतर्गत पीपरपुर- भेटुआ  मार्ग के किलोमीटर 16 में ग्राम अरसहनी और कनकापुर के बीच गुलाल ड्रेन पर स्थित लघु सेतु क्षतिग्रस्त हो गया है।  क्षतिग्रस्त पुल पर आवागमन निषिद्ध किया गया है। उन्होंने बताया कि  पीपरपुर मार्ग पर भेटुआ की ओर से आने वाले वाहन अमेठी-धम्मौर मार्ग से टिकरी चौराहा, ग्वाल चौराहा होते हुए पीपरपुर की ओर तथा पीपरपुर की ओर से आने वाले वाहन ग्वाल चौराहे से अमेठी धम्मौर मार्ग की ओर डायवर्ट किया गया है। 

डीएम ने जल निगम नगरीय के अधिशासी अभियंता व सहायक अभियंता का रोका वेतन

देवरिया- जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने आज लार टाउन में प्रस्तावित सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट के लिए भूमि का निरीक्षण किया। डीएम ने बिना सूचना एवं अनुमति के जनपद से बाहर जाने पर जल निगम के अधिशासी अभियंता तथा बिना किसी तैयारी एवं जानकारी के आने पर सहायक अभियंता का वेतन रोकने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने कहा कि पर्यावरणीय सुरक्षा की दृष्टि से सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट (एसटीपी) अत्यंत आवश्यक है। इसके निर्माण में लापरवाही क्षम्य नहीं होगी। जिलाधिकारी ने बताया कि NGT द्वारा पारित आदेश क्रम में स्वच्छ भारत मिशन 2.0 के अंर्तगत एसटीपी का निर्माण कराया जाना प्रस्तावित है। इसके अंतर्गत नगर पंचायत लार में 3MLD का सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट तथा 5 KLD का को ट्रीटमेंट प्लांट का निर्माण किया जाएगा, जिसके लिए राज्य स्तरीय तकनीकी समिति एवं उच्च स्तरीय तकनीकी समिति द्वारा स्वीकृति प्रदान की जा चुकी है। इस संबंध में विस्तृत डीपीआर जल निगम नगरीय द्वारा तैयार किया गया है। प्रस्तावित परियोजना का निर्माण जल निगम नगरीय द्वारा किया जाना है जिसकी कुल प्रस्तावित लागत 18 करोड़ 60 लाख रूपए है। जिलाधिकारी ने मौके पर ...

यूपी खनन विभाग द्वारा विकसित माइन मित्रा को डिजिटल इण्डिया एवार्ड के लिए किया गया चयनित

लखनऊः   राष्ट्रीय स्तर पर  दिये जाने वाले  डिजिटल इंडिया अवार्ड्स 2022 में उत्तर प्रदेश के भूतत्व एवं खनिकर्म विभाग को उसकी डिजिटल पहल के नेशनल लेवल पर विजेता के रूप में चुना गया है। व्यापार करने में आसानी के लिए डिजिटल पहल की श्रेणी में उत्तर प्रदेश में खनन प्रणाली में ‘माइन मित्रा‘ डिजिटल सिस्टम को  डेवलप कर लागू करने के लिए प्लैटिनम एवार्ड  से नवाजा जायेगा। विज्ञान भवन नई दिल्ली में  07जनवरी 2023को आयोजित भव्य कार्यक्रम में भारत की राष्ट्रपति  उत्तर प्रदेश की खनन सचिव/निदेशक डा०रोशन जैकब व उनकी टीम को यह पुरस्कार प्रदान करेगीं।उत्तर प्रदेश के  मुख्यमन्त्री के निर्देश व नेतृत्व से माइन मित्रा डेवलप करने में  यह कामयाबी  मिली है। भारत सरकार द्वारा सरकारी संस्थाओं एवं स्टार्टअप्स को प्रोत्साहित करने हेतु डिजिटल इंडिया अवार्ड्स-2022 के विजेताओं की घोषणा की गयी है। जिसके तहत ईज आप डूइंग बिजनेस  कैटेगरी में उ० प्र० के भूतत्व एवं खनिकर्म विभाग द्वारा ई-सर्विसेज, परिवहन प्रपत्र निर्गमन, सर्विलांस, मिनरल मार्ट इत्यादि व्यावसायिक गतिव...

अटल बिहारी वाजपेयी शक्ति,सेवा और शिक्षा' विषय पर संगोष्ठी का आयोजन होगा

कुशीनगर - भारत रत्न स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन की पूर्व संध्या पर 24 दिसम्बर  को बीएड विभाग बुद्ध स्नातकोत्तर महाविद्यालय कुशीनगर द्वारा संगोष्ठी का आयोजन किया जा रहा है। संगोष्ठी का विषय : 'स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी शक्ति,सेवा और शिक्षा' है। संगोष्ठी महाविद्यालय के भन्ते चन्द्रमणि सभागार में मध्याह्न 12 बजे से प्रारंभ होगी। संगोष्ठी में मुख्य अतिथि भारत सरकार के पूर्व वित्त राज्य मंत्री शिवप्रताप शुक्ल और विशिष्ट अतिथि प्रो ओमप्रकाश सिंह,प्राचार्य दिग्विजयनाथ स्नातकोत्तर महाविद्यालय, गोरखपुर होंगे। उपरोक्त जानकारी कार्यक्रम संयोजक प्रो विभ्राट चंद कौशिक राज्यमंत्री युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल ने दी।

73 कर्मचारी पाए गए अनुपस्थित, आज का वेतन अवरुद्ध

देवरिया-  मुख्य विकास अधिकारी रवींद्र कुमार ने आज पूर्वान्ह्न 10.30 बजे समस्त विकास खण्डों से व्हाट्सअप के माध्यम से उपस्थिति पंजिका मंगाकर कर्मचारियों की उपस्थिति की जांच की, जिसमें विकास खण्ड रामपुर कारखााना से  04 रुद्रपुर    से 01, गौरी बाजार से 05, सदर से 08, बरहज से 04, भागलपुर से 09, भाटपाररानी से 11, भटनी से 02 सलेमपुर  से 06, तरकुलवां से 05, बनकटा से 04, भलुअनी से 05, लार से 04, देसही देवरिया से 02 तथा विकास खण्ड पथरदेवा से 03 अधिकारी/कर्मचारी अनुपस्थिति पाये गयें |  मुख्य विकास अधिकारी ने अनुपस्थित अधिकारी/कर्मचारियों का आज का वेतन/मानदेय अवरुद्ध किया है तथा संबंधित कार्यालयाध्यक्षों/खण्ड विकास अधिकारी गण को निर्देशित किया है कि वे अनुपस्थित कर्मचारियों का स्पष्टीकरण प्राप्त कर अपनी संस्तुति सहित स्पष्ट आख्या 05 दिवस के अन्दर प्रस्तुत करें। अनुपस्थित अधिकारी/कर्मचारियों के विवरण में उन्होंने बताया है कि  ब्लाक रामपुर कारखाना से स0वि0अ0(पं0) विन्दा सिंह, बीएमएम दीपमाला मिश्रा, क0आ0(पं0) उत्तम मिश्रा, प्रियंका पाण्डेय, ब्लाक रुद्रपुर से बीटी सु...

एक जिला-एक खेल’’ योजना के तहत प्रदेश के 64 जनपदों में खेल प्रशिक्षक नियुक्त

चित्र
लखनऊ:  अपर मुख्य सचिव, खेल एवं युवा कल्याण डा0 नवनीत सहगल ने कहा कि ‘‘एक जिला-एक खेल’’ योजना के तहत प्रदेश के 64 जनपदों में खेल प्रशिक्षकों की नियुक्ति की जा चुकी और इन जनपदों में खिलाड़ियों को प्रशिक्षण देने के लिए प्रशिक्षण शिविर का संचालन शुरू हो गया है।  उन्होंने अन्य शेष बचे जनपदों के जिलाधिकारियों को प्रशिक्षको की नियुक्ति हेतु उनकी तरफ से पत्र भेजने के निर्देश अधिकारियों को दिये और कहा कि सभी जनपदों में एक जिला-एक खेल योजना के तहत प्रशिक्षकों की नियुक्त हेतु स्वीकृति दी जा चुकी है, ऐसी स्थिति में प्रशिक्षकों की नियुक्ति संबंधी कार्य अविलम्ब सुनिश्चित की जाये। अपर मुख्य सचिव ने यह निर्देश आज बापू भवन स्थित अपने कार्यालय कक्ष में खेल एवं युवा कल्याण विभाग के कार्यों की समीक्षा के दौरान दिये। उन्होंने कहा कि एक जिला एक खेल योजना के अंतर्गत प्रदेश के सभी 75 जिलों में खेलो इण्डिया सेंटर की स्थापना कराई गई है। इस समय 64 जनपदों में प्रशिक्षकों का चयन कर प्रशिक्षण कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है। शेष अम्बेडकरनगर, गोण्डा, झांसी, कानपुर देहात, बदायूं, शाहजहांपुर, उरई जालौन, औरैया...

खेल के मैदान पर बने अवैध भवन का हुआ ध्वस्तीकरण

चित्र
देवरिया- एसडीएम भाटपाररानी संजीव उपाध्याय ने बताया कि जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह के निर्देशों के क्रम में ग्राम सभा बंगरा में खेल के मैदान पर हुए अवैध निर्माण को ध्वस्त कर ग्राम समाज की भूमि को मुक्त करा लिया गया है।  धर्मदेव यादव ने ग्राम समाज की उक्त भूमि पर अवैध कब्जा कर लिया था। उक्त प्रकरण में तहसीलदार न्यायालय से धारा 67 में वर्ष 2018 में बेदखली का आदेश पारित हुआ था।  प्रतिवादी प्रबंधक लघु माध्यमिक विद्यालय बंगरा धर्मदेव यादव द्वारा तहसीलदार के फैसले के विरुद्ध न्यायालय जिलाधिकारी देवरिया की कोर्ट में अपील की थी। जिसमें जिलाधिकारी देवरिया ने अधीनस्थ न्यायालय की बेदखली आदेश का अनुपालन सुनिश्चित कराने का आदेश दिया था।

बालू लदा एक ट्रक पकड़ा गया

चित्र
कुशीनगर-  जिलाधिकारी के निर्देश के क्रम में उपजिलाधिकारी तमकुही राज व्यास नारायण व उनकी टीम द्वारा आज ग्राम विरवटकोनवलिया ( तमकुहीराज) जहां खनन हेतु अवैध पॉइंट्स बनाए गए थे,अभियान चलाकर खनन/ डंपिंग के कार्य स्थल को अवरुद्ध किया गया | इस क्रम में  बांकखास तिराहे पर अवैध रूप से बालू लदे एक ट्रक को भी पकड़ा गया जिसका नंबर यू पी 53 ई टी 9755 है। उपजिलाधिकारी तमकुहीराज द्वारा बताया गया कि इस अभियान में क्षेत्राधिकारी तमकुहीराज जितेंद्र कालरा, लेखपाल तथा इंस्पेक्टर तरयासुजान शामिल रहे।

खाद्य पदार्थो के मिलावट के बारे में छात्राओं को जागरूक किया गया

चित्र
संत कबीर नगर- जिलाधिकारी प्रेम रंजन सिंह के निर्देश के क्रम में खाद्य सुरक्षा औषधि प्रशासन लखनऊ के खाद्य सचल प्रयोगशाला द्वारा आज हीरालाल स्नातकोत्तर महाविद्यालय खलीलाबाद में गृह विज्ञान विज्ञान संकाय की छात्राओं को खाद्य सुरक्षा खाद्य मिलावटी के संबंध में तमाम खाद्य पदार्थों जैसे हल्दी पाउडर, धनिया पाउडर, मिर्चा पाउडर, सब्जी मसाला, कश्मीरी मिर्च, चाय पत्ती, भुना चना सहित तमाम प्रकार की मिठाइयों पेड़ा, बर्फी, छेना, मिठाई, कलाकंद, मिल्क केक, दूध, दही, पनीर, खोया, बेसन,मैदा, मिठाइयों पर लगाए जाने वाले वर्क चांदी और एलमुनियम की असली व मिलावटी खाद्य पदार्थों को छात्राओं के सामने रासायनिक जांच कर दिखाया गया। साथ में तमाम खाद्य पदार्थों की भौतिकी जांच के तरीके भी बताया गया सभी को मिलावट से बचने के संबंध में बचाव हेतु जागरूक किया गया। उक्त कार्यक्रम में महाविद्यालय के स्टाफ के साथ खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन के खाद्य सुरक्षा अधिकारी राजमणि प्रजापति, विनोद कुमार, धर्मराज शुक्ला आदि उपस्थित  रहे।

देश की जरूरतों को पूरा करने के लिये अनाज का पर्याप्त भंडार उपलब्ध

राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (एनएफएसए) और अन्य कल्याणकारी योजनाओं की जरूरतों को पूरा करने तथा प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना में अतिरिक्त आवंटन के लिये भारत सरकार के पास केंद्रीय पूल में अनाज का पर्याप्त भंडार उपलब्ध है। एक जनवरी, 2023 को लगभग 159 लाख मीट्रिक टन गेहूं और 104 एलएमटी चावल उपलब्ध हो जायेगा। याद रहे कि प्रत्येक वर्ष की पहली जनवरी को 138 एलएमटी गेहूं और 76 एलएमटी चावल का भंडारण होना जरूरी होता है। इस बार यह उससे कहीं अधिक है। केंद्रीय पूल में 15 दिसंबर, 2022 को लगभग 180 एलएमटी गेहूं और 111 एलएमटी चावल की उपलब्धता दर्ज की गई। एक आवश्यक नियम के तहत प्रत्येक वर्ष की एक अप्रैल, एक जुलाई, एक अक्टूबर और एक जनवरी को अनाज का एक तयशुदा भंडार मौजूद होना जरूरी है। केंद्रीय पूल में गेहूं और चावल का भंडार हमेशा इस आवश्यक पैमाने से अधिक रहा है। एक अक्टूबर को 205 एलएमटी गेहूं और 103 एलएमटी चावल का बफर स्टॉक रखने का नियम है, जबकि एक अक्टूबर, 2022 को लगभग 227 एलएमटी गेहूं और 205 एलएमटी चावल का भंडारण दर्ज किया गया। एक जनवरी, 2023 को भी पर्याप्त मात्रा में अनाज उपलब्ध रहेगा, जो एक जन...

10 बीडीओ के वेतन आहरण पर रोक

देवरिया- मुख्य विकास अधिकारी रवींद्र कुमार ने गूगल मीट के माध्यम से विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की। बाबा साहब अंबेडकर रोजगार प्रोत्साहन योजना में लापरवाही बरतने पर सीडीओ ने 10 बीडीओ के वेतन आहरण पर रोक लगाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि रोजगार प्रोत्साहन योजनाओं में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। मुख्य विकास अधिकारी ने बाबा साहब अम्बेडकर रोजगार प्रोत्साहन योजना की धीमी प्रगति पर गहरी नाराजगी व्यक्त की। बाबा साहब अंबेडकर रोजगार प्रोत्साहन योजना में रुचि नहीं लेने वाले विकासखण्ड में बैतालपुर, बनकटा, भागलपुर, रूद्रपुर, लार, देवरिया सदर, सलेमपुर, भटनी, भलुअनी व बरहज शामिल हैं। इन सभी की प्रगति शून्य पायी गई है, जिसके लिए संम्बंधित खण्ड विकास अधिकारियों के माह-दिसम्बर 2022 का वेतन अवरूद्ध किये जाने के निर्देश दिये गये। योजना में प्रगति की दशा में ही वेतन का आहरण करने की अनुमति दी जाएगी। अधिशासी अभियन्ता जल निगम (ग्रामीण) द्वारा अवगत कराया गया कि मे० एल०सी० इन्फ्रा प्रा0लि0 242 नग परियोजनाओं का कार्य प्रारम्भ करा दिया है, जिसमें पम्प हाऊस 96 नग, शिरोपरि जलाशय 126 नग का कार्य प्रगति पर ह...

शीत लहर से बचाव को लेकर एडवाइजरी जारी

चित्र
फाइल फोटो  बलरामपुर - आगामी दिनों में संभावित ठण्ड व शीतलहर से बचाव के लिए क्या करें और क्या न करें? इस सम्बन्ध में जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा एडवाइजरी जारी की गई है। बचाव सम्बन्धी जानकारी देते हुए जिलाधिकारी डा0 महेन्द्र कुमार ने जनसामान्य से अपील की है कि लोग स्वयं भी सचेत होकर शीतलहर आपदा से बचाव कर सकते हैं। जिलाधिकारी ने लोगों से अपील करते हुए कहा है कि स्थानीय रेडियो से मौसम की जानकारी लेते रहें। सदियों के लिए पर्याप्त कपड़ो का स्टॉक करें। कपड़ों की कई परतें अधिक सहायक होती है। आपातकालीन आपूर्ति जैसे भोजन, पानी, ईधन बैटरी चार्जर, आपातकालीन प्रकाश और साधारण दवा तैयार रखे। घर मे ठंडी हवा के प्रवेश रोकने हेतु दरवाओं तथा खिड़कियों को ठीक से बंद रखें। फ्लू नॉक बहना/भरी नाक या नाक बंद जैसी विभिन्न बीमारियों की संभावना आमतौर पर ठंड में लंबे समय तक संपर्क में रहने के कारण होती है। इस तरह के लक्षणों से बचाव हेतु आवश्यक सावधानी बरतें तथा स्थानीय स्वास्थ्य कर्मियों या डॉक्टर से परामर्श करें। शीत लहर के दौरान मौसम की जानकारी तथा आपातकालीन प्रक्रिया की जानकारी का बारीकी से पालन करें ...

नगर निगम गोरखपुर के अधिशासी अभियंता अतुल पाण्डेय निलंबित

लखनऊ:  प्रदेश सरकार द्वारा नगर निगम गोरखपुर के अधिशासी अभियन्ता (सिविल)  अतुल पाण्डेय को अपने पदीय दायित्वों के निर्वहन में शिथिलता बरतने, नगर निगम के कार्यों में कोई रचनात्मक सहयोग प्रदान न करने, अनुशासनहीनता करने, सहयोगीय अधिकारियों पर उसका विपरीत प्रभाव पड़ने, नगर निगम के कार्यों में रूचि नहीं लिये जाने तथा नगर आयुक्त नगर निगम गोरखपुर के कार्यालय द्वारा निर्गत कारण बताओ नोटिस का कोई जवाब नहीं दिये जाने के दृष्टिगत उन्हें निलंबित कर दिया गया है। साथ ही उनके खिलाफ अनुशासनिक कार्यवाही करते हुए प्रकरण की जांच हेतु अपर आयुक्त (प्रशासन) गोरखपुर मण्डल, गोरखपुर को जांच अधिकारी नामित किया गया है। निलम्बन अवधि में अतुल पाण्डेय निदेशक नगर निकाय निदेशालय उ0प्र0 लखनऊ के कार्यालय से सम्बद्ध रहेंगे। 

नगर निगम गोरखपुर के अपर नगर आयुक्त निलंबित

लखनऊ:  प्रदेश सरकार द्वारा नगर निगम गोरखपुर के अपर नगर आयुक्त मृत्युन्जय को अपने पदीय दायित्वों के निर्वहन में शिथिलता बरतने, योजनाओं के क्रियान्वयन पर ध्यान न देने तथा अक्सर कार्यालय से गायब रहने एवं नगर निगम के कार्यों में रूचि न लेने के दृष्टिगत उन्हें निलंबित कर दिया गया है।  साथ ही उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्यवाही करते हुए प्रकरण की जांच हेतु अपर आयुक्त (प्रशासन) गोरखपुर मण्डल, गोरखपुर को जांच अधिकारी नामित किया है। निलम्बन अवधि में  मृत्युन्जय निदेशक नगर निकाय निदेशालय उ0प्र0 लखनऊ के कार्यालय से सम्बद्ध रहेंगे।  इस सम्बंध में प्रमुख सचिव नगर विकास अमृत अभिजात द्वारा आवश्यक आदेश जारी कर दिया गया है।  

काकोरी बलिदान दिवस के अवसर पर शहीद चन्द्रशेखर आजाद पार्क में पांच दिवसीय कार्यक्रमों का किया जायेगा

प्रयागराज -  आजादी का अमृत महोत्सव आयोजन की श्रृंखला में काकोरी बलिदान दिवस के अवसर पर शहीद चन्द्रशेखर आजाद पार्क में पर्यटन, संस्कृति विभाग एवं जिला प्रशासन के सौजन्य से 15 से 19 दिसम्बर, 2022 तक विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा। आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की श्रृंखला में 15 दिसम्बर को अपरान्ह 12ः30 बजे से शहीद रोशन सिंह स्मारक स्थल (एसआरएन अस्पताल कैम्पस) से शहीद चन्द्रशेखर आजाद पार्क के गेट नं0-3 तक छात्र-छात्राओं, मंगल दल एवं युवा मंगल एनसीसी, एनएसएस, एनवाईके द्वारा शहीद स्मृति यात्रा का आयोजन किया जायेगा। पुलिस विभाग द्वारा राष्ट्रधुन तथा छात्र-छात्राओं द्वारा वंदे मातरम तथा शहीद स्मृति से ओत-प्रोत गीत का आयोजन किया जायेगा। स्वतंत्रता संग्राम पर आधारित अभिलेख एवं चित्र प्रदर्शनी (काकोरी घटना पर केन्द्रित) व अन्य प्रदर्शनी कार्यक्रम का भी आयोजन किया जायेगा। इसके साथ ही साथ क्लासिक कत्थक, फ्यूजन एवं राॅक बैण्ड का आयोजन किया जायेगा।  इसी क्रम में 16 दिसम्बर 2022 को काकोरी बलिदान दिवस के अवसर पर शहीद चन्द्रशेखर आजाद पार्क (गेट नं0-3) में काकोरी बलिदान दिवस के अवसर प...

17 दिसम्बर को मनाया जायेगा पेंशनर्स दिवस

बलरामपुर- वरिष्ठ कोषाधिकारी विनोद कुमार ने बताया कि 17 दिसम्बर को पेशनर्स दिवस मनाया जायेगा। जनपद बलरामपुर से सम्बन्धित समस्त पेशनर्स कोषागार परिसर में 17 दिसम्बर को प्रातः 11ः00 बजे उपस्थित रहकर अपनी समस्याओं के विषय में अवगत कराएं जिससे उन समस्याओं का निराकारण किया जा सके।  उन्होंने कहा कि विगत् वर्षो की भांति इस वर्ष भी पेशनर्स दिवस मनाया जा रहा है जिसमें जनपद बलरामपुर से सम्बन्धित पेंशन प्राप्त कर रहे पेशनर्स के हित में कलेक्ट्रेट स्थित कोषागार परिसर में उनकी समस्याओं को सुना जायेगा तथा उनका निराकरण कराया जायेगा। उन्होंने सभी पेशनर्स से अपील किया है कि अधिक से अधिक संख्या में पहुॅचकर इस अवसर का लाभ उठाएं। उन्होंने कहा कि पेंशनर्स दिवस के अवसर पर कोषागार के सभी अधिकारी, लेखाकार व कर्मचारी मौजूद रहेगे।

प्रधानमंत्री राष्ट्रीय प्रशिक्षुता मेला देश के 197 जिलों में आयोजित किया जाएगा

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दृष्टिकोण के तहत कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय (एमएसडीई) स्किल इंडिया मिशन के तहत भारत के युवाओं के लिए रोजगार के अवसरों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से 12 दिसंबर, 2022 को देश भर में 25 राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों के 197 स्थानों पर प्रधानमंत्री राष्ट्रीय प्रशिक्षुता मेला (पीएमएनएएम) आयोजित करेगा। स्थानीय युवाओं को शिक्षुता प्रशिक्षण के माध्यम से उनके करियर को मूर्त रूप देने का अवसर प्रदान करने के लिए इस मेले का हिस्सा बनने के उद्देश्य से कई स्थानीय उपक्रमों तथा व्यवसायिक संस्थाओं को आमंत्रित किया गया है। यह महत्वपूर्ण आयोजन विभिन्न क्षेत्रों की अनेक कंपनियों की पारस्परिक भागीदारी का साक्षी बनेगा। मेले में हिस्सा लेने वाली कंपनियों के पास एक ही मंच पर संभावित प्रशिक्षुओं से मिलने और आवेदकों को मौके पर ही चुनने तथा उन्हें अपने संगठन का हिस्सा बनाने का अवसर प्रदान करने का मौका मिलेगा। मेले में शामिल होने के इच्छुक उम्मीदवार  https://www.apprenticeshipindia.gov.in/   पर जाकर मेले के लिए पंजीकरण करा सकते हैं और मेले में पहुंचने हेतु अपने निकटतम के...