राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में शोभा यात्रा निकाली गई
कुशीनगर -रानी लक्ष्मीबाई की जयंती पर आज बुद्ध स्नातकोत्तर महाविद्यालय, कुशीनगर में राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में एक शोभा यात्रा निकाली गई। शोभायात्रा महाविद्यालय से महापरिनिर्वाण स्थली होते अज्ञेय स्मृति उपवन तक गयी।
पुनः माथाकुंवर मंदिर होते हुए बुद्ध स्नातकोत्तर महाविद्यालय में बुद्ध प्रतिमा के समक्ष पहुचकर यात्रा सम्पन्न हुई।
घुड़सवार रानी लक्ष्मीबाई के साथ उनकी साथी वीरांगनाओं की टोली सज धज साथ निकली। यात्रा के दौरान लक्ष्मीबाई के संघर्षों और उनके स्वतंत्रता संग्राम में योगदान के नारे लगाए गए।
रानी लक्ष्मी बाई की झाँकी को हरी झंडी दिखाकर रवाना दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री एवं महाविद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक प्रोफेसर विभ्राट चन्द्र कौशिक ने किया।
उन्होंने रानी लक्ष्मीबाई के स्वतंत्रता आंदोलन में योगदान को याद करते हुए उनके जीवन के कई प्रेरणादायी प्रसंग सुनाए।
उन्होंने बताया कि आजादी के अमृत महोत्सव वर्ष में रानी लक्ष्मी बाई को याद करना हम सभी की जिम्मेदारी भी है कर्तव्य भी है।
शोभा यात्रा में प्रो पी सैम, प्रो राजेश सिंह, डॉ त्रिभुवन नाथ त्रिपाठी, डॉ गौरव तिवारी, डॉ आमोद राय, डॉ उर्मिला यादव,डॉ ज्ञानप्रकाश मंगलम,डॉ दुर्गेश मणि, डॉ पारस नाथ, डॉ शम्भूदयाल कुशवाहा, डॉ विवेक श्रीवास्तव,डॉ दुर्ग विजय सिंह,श्री कृष्ण कुमार जायसवाल डॉ हिमांशु मिश्र ,कर्मचारी बंधुओ में विजय शर्मा,अमित मिश्रा,संजय गोंड, कमलेश,किशोर ,घनश्याम,रानी लक्ष्मीबाई बनी अनन्या मिश्रा सहित शोभायात्रा में बड़ी संख्या में स्वयमसेवक सम्मिलित हुए |
कार्यक्रम का संयोजन राष्ट्रीय सेवा योजना के वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ निगम मौर्य ने किया।