बैंकिंग लोकपाल के लिये जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया
अमेठी- अग्रणी जिला प्रबन्धक विमल कुमार गुप्ता ने अवगत कराया है कि बैंकिंग लोकपाल के बारे में लोगों को जागरूक किये जाने हेतु भारतीय रिजर्व बैंक के निर्देशानुसार 19 नवम्बर 2022 को जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इसी क्रम में अग्रणी जिला प्रबन्धक, डीडीएम नाबार्ड ने मौजूद सैकड़ों लोगों को बैंकिग योजनाओं के विषय में विस्तृत जानकारी का देते हुए जागरूक किया एवं बैकिंग लोकपाल के बारे में उल्लेख करते हुए बताया कि ग्रामीण अंचल में लोगों को जागरूक किये जाने हेतु कई जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है तथा पोस्टर व बैनर के माध्यम से आम जनमानस को बैकिंग लोकपाल के बारे में विधिवत जानकारी प्रदान किया।
इस सम्बन्ध में उन्होंने उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए बताया कि किसी भी बैंक में जाने पर अधिकारियों द्वारा सही जानकारी न प्रदान करने व 30 दिनों के भीतर शिकायतों का निवारण न होने पर तत्काल बैकिंग लोकपाल में शिकायत किया जा सकता है, साथ ही सरकार द्वारा संचालित महत्वाकांक्षी योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान किया।
उन्होंने बताया कि बैंकिंग लोकपाल की जानकारी फोन नम्बर 14448 पर किसी भी कार्य दिवस पर सुबह 8ः00 बजे से रात्रि 10ः00 बजे तक काल करके भी प्राप्त की जा सकती है।
इस अवसर पर डीडीएम नाबार्ड, अभिनव कुमार द्विवेदी, एफ0एल0सी0 रत्न प्रकाश शुक्ल, आरसेटी निर्देशक अनिल कुमार, ग्राम प्रधान एवं गणमान्य नागरिक सहित उक्त जागरूकता कार्यक्रम में बड़ी संख्या में महिलाएं भी उपस्थित रही।