शिखर सम्मेलन अमेठी-2022 में पूंजी निवेशकों के लिए सुनहरा अवसर
अमेठी- जिला उद्योग प्रोत्साहन एवं उद्यमिता विकास केन्द्र के उपायुक्त उद्योग ने अवगत कराया है कि प्रदेश सरकार द्वारा फरवरी-2023 में ग्लोबल इन्वेस्टर समिट का आयोजन किया जाना प्रस्तावित है।
इस सन्दर्भ में नये पूॅजी निवेशकों को जनपद में उद्योग स्थापना हेतु आकर्षित करने के सम्बन्ध में 30 नवम्बर 2022 को पूर्वान्ह 11 बजे जिलाधिकारी की अध्यक्षता में संजय गॉधी पॉलीटेक्निक, औद्योगिक क्षेत्र जगदीशपुर के परिसर में निवेशक शिखर सम्मेलन अमेठी 2022 आयोजित किया जायेगा, जिसका उद्घाटन कैबिनेट मंत्री एवं सांसद अमेठी स्मृति ईरानी द्वारा वर्चुअल कान्फेसिंग के माध्यम से किया जायेगा।
उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में निवेशकों को प्रदेश सरकार के विभिन्न विभागों की निवेश प्रोत्साहन नीतियों तथा उनके अन्तर्गत दी जा रही वित्तीय अनुदान के बारे में जानकारी दी जायेगी | साथ ही प्रदेश सरकार एवं जनपद प्रशासन द्वारा ईज ऑफ डूईंग बिजनेस के अन्तर्गत बनायी गयी प्रक्रिया तंत्र के बारे में भी अवगत कराया जायेगा जिससे इकाई के संचालन को एक निश्चित समय के भीतर शुरू किया जा सके।
उन्होंने बताया कि सम्मेलन में इच्छुक निवेशकों के साथ नवीन निवेश एवं विस्तारीकरण हेतु MOU (मेमोरेण्डम ऑफ अण्डरस्टैडिंग) हस्ताक्षरित किये जायेंगे जिससे इकाइयों के संचालन में सम्बन्धित विभागों द्वारा जारी किये जाने वाले आवश्यक अनापत्ति प्रमाण पत्र (NOC) पात्र इकाइयों को मिशन मोड में जारी किया जायेगा।
जनपद में त्रिशुण्डी कौहार, टिकरिया, उतेलवा एवं जगदीशपुर को मिलाकर कुल 481.52 एकड़ भूमि नये उद्यमियों को आवंटन हेतु UPSIDA के पास उपलब्ध है।
उन्होंने बताया कि वर्ष-2023 के शुरूआत में होने वाले ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट से पहले प्रशासन ने कुल 1300 करोड़ रूपये का निवेश लक्ष्य निर्धारित किया है। वित्तीय वर्ष 2022-23 में अब तक कुल लगभग 2000 करोड़ रूपये का निवेश जनपद में हुआ है जिससे जनपद के आर्थिक विकास को एक नयी ऊर्जा एवं गति प्राप्त हुई है।
उन्होंने बताया कि औद्योगिक क्षेत्र कौहार जो कि विद्युत की पर्याप्त व्यवस्था न होने की वजह से लम्बे समय से खाली पड़ा था, उसमें मिशन मोड पर कार्य करते हुए जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी के कुशल निर्देशन में बिजली व्यवस्था सुनिश्चित करायी गयी है। जिला मुख्यालय गौरीगंज के करीब औद्योगिक क्षेत्र कौहार में अब बिना किसी समस्या के उद्योग लगाये जा सकेंगे जिससे क्षेत्र का विकास होगा।
इस सम्बन्ध में उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में उ0प्र0 सरकार के विभिन्न नीतियों की जानकारी दी जायेगी| जिसके अन्तर्गत उद्यमी अलग-अलग हेड्स जैसे पूंजी निवेश, स्टाम्प ड्यूटी, बिजली ड्यूटी, उद्यम पर लिये गये ऋण के ब्याज इत्यादि पर 100 फीसदी तक की सब्सिडी प्राप्त कर सकते है।