14 नवम्बर से 20 नवम्बर तक मनाया जायेगा सहकारिता सप्ताह

लखनऊ:  -प्रदेश के सहकारिता राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) जे0पी0एस0 राठौर ने आज उ0प्र0 ग्राम विकास बैंक के सभागार में सहकारिता विभाग की क्रय एजेन्सियों पी0सी0एफ0, यू0पी0एस0एस0 एवं पी0सी0यू0 द्वारा धान क्रय केन्द्र खोले जाने एवं धान क्रय की समीक्षा की गयी।

समीक्षा के दौरान सहकारिता मंत्री ने निर्देश दिया कि मूल्य समर्थन योजना के तहत धान खरीद को पूरी ईमानदारी से संचालित किया जाए। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार के लिए किसानों का हित सर्वोपरि है। धान खरीद में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी। उन्होंने क्रय केन्द्रों पर पूरी पारदर्शिता के साथ धान खरीद किये जाने के निर्देश दिये हैं।

पाया गया कि पी0सी0एफ0 को आंवटित 1500 के सापेक्ष 1493 क्रय केन्द्र, पी0सी0यू0 को आवंटित 550 के सापेक्ष 558, यू0पी0एस0एस0 को आवंटित 200 क्रय केन्द्र के सापेक्ष 361 क्रय केन्द्र खोले जा चुके है।

इस तरह सहकारिता विभाग को आंवंटित लक्ष्य 2250 क्रय केन्द्र के सापेक्ष 2412 क्रय केन्द्र खोले जा चुके है। पी0सी0एफ0 द्वारा कुल 37197 मै0टन, पी0सी0यू0 द्वारा 33263 मै0टन एवं यू0पी0एस0एस0 द्वारा 14307 मै0टन धान क्रय किया गया। इस प्रकार सहकारिता विभाग द्वारा 84768 मै0टन धान क्रय किया जा चुका है। 

सहकारिता विभाग की तीनों क्रय एजेन्सियों द्वारा कृषकों का कुल 1278 लाख रू0 का भुगतान किया जा चुका है। अवशेष भुगतान लम्बित होने पर राठौर ने असंतोष व्यक्त करते हुए भुगतान क्रय नीति 2022-23 में उल्लिखित व्यवस्था के अनुसार किये जाने के निर्देश दिये।

सहकारिता मंत्री द्वारा आगामी 14 नवम्बर से 20 नवम्बर, 2022 तक सहकारिता सप्ताह मनाये जाने हेतु की जा रही तैयारियों की समीक्षा की गयी। उन्होंने कहा कि सहकारिता सप्ताह भव्य तरीके से तथा केेन्द्र सरकार द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम में मनाया जाये। 

राठौर ने बताया कि सहकारिता सप्ताह के अवसर पर प्रत्येक दिन अलग-अलग थीम्स पर विभिन्न शीर्ष सहकारी संस्थायें, मुख्य अतिथि, विशेषज्ञ वक्ता जैसे आई0आई0एम0, आई0आर0एम0ए0 आदि से आमंत्रित करके सहकारिता पर चर्चा की जायेगी। जिला स्तर पर सहायक आयुक्त एवं सहायक निबन्धक के मार्ग दर्शन में सहकारिता से जुडे विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जायेगे, सहकारिता की हुए प्रगति के बारे लोगों को जागरूक किया जायेगा। इस अवसर पर अच्छे काम करने वाले सहकारी समितियों/उद्यमियों को प्रोत्साहित करने हेतु प्रमाण पत्र वितरित किया जायेगा।

इस अवसर पर प्रमुख सचिव, सहकारिता  बी0एल0मीणा, अपर आयुक्त एवं अपर निबन्धक (बैंकिंग),सहकारिता  बी0चन्द्रकला तथा प्रबन्ध निदेशक, उ0प्र0 सहकारी ग्राम विकास बैंक लि0 आर0 के0 कुलश्रेष्ठ सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। 

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आरबीएस कॉलेज की सपना मिश्रा का सपना हुआ साकार”

लोकसभा क्षेत्र देवरिया से अगम स्वरूप कुशवाहा चुनाव लडेंगे

वाटरशेड यात्रा उत्तर प्रदेश के 34 जिलों में होगी - संतोष मौर्य