119 कर्मचारी अनुपस्थित पाये गये

देवरिया- मुख्य विकास अधिकारी रवींद्र कुमार ने आज पूर्वाह्न 10.20 बजे समस्त विकास खण्डों से व्हाट्सअप के माध्यम से उपस्थिति पंजिका मंगाकर कर्मचारियों की उपस्थिति की जांच की, जिसमें ब्लाक रामपुर कारखाना से 05, रुद्रपुर से 01, गौरी बाजार से 09, सदर से 17, बरहज से 09, भागलपुर से 05, भाटपाररानी से 08, भटनी से 05, बैतालपुर से 02, सलेमपुर से 11, तरकुलवां से 14, बनकटा से 07, भलुअनी से 11, लार से 09 तथा देसही देवरिया से 06 अधिकारी/कर्मचारी अनुपस्थित पाये गये ।

मुख्य विकास अधिकारी ने 119 अनुपस्थित अधिकारियों/कर्मचारियों का आज का वेतन/मानदेय अवरुद्ध किया है तथा संबंधित कार्यालयाध्यक्षों/खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देशित किया है कि अनुपस्थित कर्मचारियों का स्पष्टीकरण प्राप्त कर अपनी संस्तुति सहित स्पष्ट आख्या प्रस्तुत करें।  


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आरबीएस कॉलेज की सपना मिश्रा का सपना हुआ साकार”

लोकसभा क्षेत्र देवरिया से अगम स्वरूप कुशवाहा चुनाव लडेंगे

वाटरशेड यात्रा उत्तर प्रदेश के 34 जिलों में होगी - संतोष मौर्य