जनपद न्यायालय से सेवानिवृत्त कर्मचारी पुनर्नियुक्ति हेतु करे आवेदन
प्रयागराज - जनपद न्यायालय इलाहाबाद में पुनर्नियुक्ति हेतु रिक्त पदों पर जनपद न्यायालय से सेवानिवृत्त कर्मचारीगण 07 दिसम्बर तक आवेदन कर सकतें हैं | अनिरूद्ध कुमार तिवारी, अध्यक्ष, पुनर्नियुक्ति समिति, अपर जनपद एवं सत्र न्यायाधीश, प्रभारी अधिकारी प्रशासन, इलाहाबाद के द्वारा अवगत कराया गया है कि जनपद न्यायालय इलाहाबाद में पुनर्नियुक्ति हेतु रिक्त आशुलिपिक ग्रेड-3 के 20 रिक्त पदों, वरिष्ठ सहायक के 50 रिक्त पदों, अर्दली/प्यून/आफिस प्यून/फरार्श के 20 पद हेतु तथा चौदार/वाटरमैन/स्वीपर/ माली/कुली/भिस्ती/लिफ्टमैन/ट्यू बेल आपरेटर के 03 रिक्त पदों पर जनपद न्यायालय से सेवानिवृत्त कर्मचारीगणों के पुनर्नियुक्ति हेतु निर्धारित प्रारूप पर आवेदन पत्र आमंत्रित किये जाते है| जिसमें सेवानिवृत्त कर्मचारी का नाम, पिता का नाम, जन्मतिथि, आयु 01 नवम्बर 2022, सेवानिवृत्त की तिथि, आवेदित पद, स्थायी निवास, अस्थायी निवास(यदि कोई हो) (पत्राचार हेतु) अन्तिम धारित पद, मोबाइल नम्बर/ईमेल आईडी, अन्तिम धारित पद पर आहरित अन्तिम वेतन, प्रमाणपत्र और अन्तिम पेंशन प्रमाणपत्र तथा यदि अनुशासनात्मक कार्रवाई सेवाकाल के दौरान ...