संदेश

नवंबर, 2022 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

जनपद न्यायालय से सेवानिवृत्त कर्मचारी पुनर्नियुक्ति हेतु करे आवेदन

प्रयागराज -  जनपद न्यायालय इलाहाबाद में पुनर्नियुक्ति हेतु रिक्त पदों पर जनपद न्यायालय से सेवानिवृत्त कर्मचारीगण 07 दिसम्बर तक आवेदन कर सकतें हैं | अनिरूद्ध कुमार तिवारी, अध्यक्ष, पुनर्नियुक्ति समिति, अपर जनपद एवं सत्र न्यायाधीश, प्रभारी अधिकारी प्रशासन, इलाहाबाद के द्वारा अवगत कराया गया है कि जनपद न्यायालय इलाहाबाद में पुनर्नियुक्ति हेतु रिक्त आशुलिपिक ग्रेड-3 के 20 रिक्त पदों, वरिष्ठ सहायक के 50 रिक्त पदों, अर्दली/प्यून/आफिस प्यून/फरार्श के 20 पद हेतु तथा चौदार/वाटरमैन/स्वीपर/ माली/कुली/भिस्ती/लिफ्टमैन/ट्यू बेल आपरेटर के 03 रिक्त पदों पर जनपद न्यायालय से सेवानिवृत्त कर्मचारीगणों के पुनर्नियुक्ति हेतु निर्धारित प्रारूप पर आवेदन पत्र आमंत्रित किये जाते है| जिसमें सेवानिवृत्त कर्मचारी का नाम, पिता का नाम, जन्मतिथि, आयु 01 नवम्बर 2022, सेवानिवृत्त की तिथि, आवेदित पद, स्थायी निवास, अस्थायी निवास(यदि कोई हो) (पत्राचार हेतु) अन्तिम धारित पद, मोबाइल नम्बर/ईमेल आईडी, अन्तिम धारित पद पर आहरित अन्तिम वेतन, प्रमाणपत्र और अन्तिम पेंशन प्रमाणपत्र तथा यदि अनुशासनात्मक कार्रवाई सेवाकाल के दौरान ...

प्रीति सूदन ने संघ लोक सेवा आयोग की सदस्य के रूप में पद और गोपनीयता की शपथ ली

चित्र
पूर्व आईएएस अधिकारी प्रीति सूदन ने आज दोपहर संघ लोक सेवा आयोग के मुख्य भवन के केन्द्रीय कक्ष में संघ लोक सेवा आयोग की सदस्य के रूप में पद और गोपनीयता की शपथ ली। संघ लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष डॉ. मनोज सोनी ने उन्हें यह शपथ दिलाई। वर्ष 1983 बैच की एपी कैडर की आईएएस अधिकारी प्रीति सूदन जुलाई, 2020 में केन्द्रीय स्वास्थ्य सचिव के रूप में सेवानिवृत्त हुईं। उन्होंने खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण विभाग और महिला एवं बाल विकास तथा रक्षा मंत्रालय में सचिव के रूप में भी कार्य किया। प्रीति सूदन अर्थशास्त्र में एम.फिल और एलएसई से सामाजिक नीति एवं योजना में एमएससी हैं। उनके उल्लेखनीय योगदानों में राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग, संबद्ध स्वास्थ्य पेशेवर आयोग और ई-सिगरेट पर प्रतिबंध से संबंधित कानून के अलावा देश के दो प्रमुख प्रमुख कार्यक्रमों यानी ‘बेटी बचाओ, बेटी पढाओ’ और ‘आयुष्मान भारत’ की शुरुआत करना शामिल है। सूदन विश्व बैंक में सलाहकार भी रहीं। उन्होंने तम्बाकू नियंत्रण पर फ्रेमवर्क कन्वेंशन के कॉप-8 की अध्यक्ष, मातृ, नवजात एवं बाल स्वास्थ्य के लिए साझेदारी की उपाध्यक्ष, वैश्विक डिजिटल स्वास्थ्य भागीदारी की ...

एफ0एल0-11अनुज्ञापन प्राप्त किये जाने के उपरान्त ही मदिरा परोसी जाये

देवरिया- जिला आबकारी अधिकारी ने जनपद के सभी होटल, रेस्टोरेन्ट एवं बैंकेटहॉल स्वामियों एवं सर्व साधारण को जनहित में अवगत कराया है कि यदि किसी ऐसी पार्टी का आयोजन करना है, जिसमें मदिरा का उपभोग होना है, तो उसके लिए नियमानुसार अकेजनल बार (एफ0एल0-11) अनुज्ञापन प्राप्त किये जाने के उपरान्त ही मदिरा परोसी जाय तथा अन्य प्राप्त की मदिरा किसी भी दशा में न परोसी जाये। यदि किसी होटल, रेस्टोरेन्ट एवं बैंकेटहॉल के मालिक द्वारा अपने प्रतिष्ठान में बिना किसी अकेजनल बार लाइसेंस के मदिरा परोसी जाती है / अन्य प्रान्त की मदिरा परोसी जाती है, तो उसके विरुद्ध आबकारी अधिनियम व आई.पी.सी. की धाराओं में कार्यवाही की जायेगी।

मदरसों के छात्रों को छात्रवृत्ति न दिये जाने का निर्णय केवल मदरसों के लिए नही

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के अल्पसंख्यक कल्याण मुस्लिम वक्फ एवं हज विभाग के कैबिनेट मंत्री  धर्मपाल सिंह ने आज विधान भवन स्थित अपने कार्यालय कक्ष में अल्पसंख्यक कल्याण विभाग की विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की। उन्होने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रमों के लक्ष्यों को शीघ्र पूरा किया जाय और अल्पसंख्यक बाहुल्य इलाकों में मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित की जाय। इसके अतिरिक्त अपूर्ण योजनाओं को शीघ्र पूरा किया जाय ताकि उनका लाभ अल्पसंख्यक वर्ग को मिल सके। अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री ने समीक्षा बैठक में वक्फ सम्पत्तियों की निगरानी और सुरक्षा तथा विभाग में सीधी भर्ती के रिक्त पदों को भरे जाने के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा निर्देश दिये। उन्होने कहा कि वक्फ की सभी व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने के लिए प्रत्येक स्तर पर आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित की जाय और वक्फ की सम्पत्तियों को जनोपयोगी बनाने के लिए हर सम्भव कार्य किये जायें। अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री ने प्रदेश के मदरसों में कक्षा-1 से 8 तक पढ़ने वाले छात्रों को छात्रवृत्ति न दिये जाने के सम्बन्ध में कहा कि यह निर...

आदर्श ग्रामों में बनेंगे अम्बेडकर उत्सव धाम

सुलतानपुर-जिला समाज कल्याण अधिकारी (विकास)/जिला प्रबन्धक उ0प्र0 अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम लि0 सुषमा वर्मा ने बताया कि भारत सरकार के समाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय द्वारा डॉ0 अम्बेडकर उत्सव धाम (DAUD) परियोजना को लागू करने के लिये राष्ट्रीय अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम (NSFDC) को एक नोडल ऐजेन्सी के रूप में नामित किया है। पूर्व मेेें संचालित प्रधानमंत्री आदर्श ग्रामों में सामूहिक भवनों का निर्माण किया जाना है। इसके लिये जिले के 6 ग्राम चिन्हित किये गये है। सामुदायिक भवनों में ग्राम समाज की सामाजिक जरूरतों को पूरा करने के अलावा ग्राम सभा की बैठकों,  महिला स्वयं सहायता समूहों का निर्माण, बाल शिक्षण, स्वास्थ्य और स्वच्छता अभियान आदि के रूप में प्रयोग किया जायेगा। सामुदायिक हॉल का रख-रखाव ग्राम पंचायत द्वारा अपने स्वयं के संसााधनों से किया जायेगा।  500 वर्ग मीटर की भूमि पर 25.00 लाख की लागत से सामुदायिक भवन तैयार किया जायेगा। उन्होंने बताया कि उ0प्र0 अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम द्वारा भारत सरकार के निर्देश पर प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम में सामुदायिक भवन का न...

टमाटर फसल का कराएं बीमा-जिला उद्यान अधिकारी

बलरामपुर- जिला उद्यान अधिकारी पारसनाथ ने बताया कि किसान भाई पुर्नगठित मौसम आधारित फसल बीमा योजना के तहत आच्छादित फसल टमाटर फसल का बीमा कराये जिससे किसी प्राकृतिक आपदा के समय प्रमियम के अनुसार फसल क्षति का मुआवजा प्राप्त हो सके। टमाटर के बीमा की अन्तिम तिथि 30 नवम्बर, 2022 निर्धारित की गयी है। उन्होंने कहा कि टमाटर प्रिमियम दर 5 प्रतिशत प्रति बीघा धनराशि 200 रुपये, प्रति एकड़ 1000 रुपये, प्रति हे0 2500 रुपये निर्धारित है। टमाटर फसल का बीमा ऋण एवं गैर ऋण कृषकों हेतु एच्छित है गैर ऋण कृषक अपने आधार, बैंक का विवरण एवं खतौनी के साथ न्यूनतम बैंक शाखा/बीमा कम्पनी के एजेन्ट/जनसेवा केन्द्र या सीधे फसल बीमा पोर्टल पर आनलाइन टमाटर फसल का बीमा करा सकते है, ऋण कृषकों का बीमा बैंक स्वयं कर देते है।  उन्होंने कहा कि ऋण कृषक जो फसल बीमा योजना का लाभ नहीं लेना चाहते है वे अपने बैंक शाखा को फसल बीमा करने की अन्तिम तिथि से पहले लिखित रूप से सूचित कर सकते है अन्यथा की स्थिति में बैंक द्वारा कृषक के खाते से प्रीमियम की धनराशि की कटौती की जायेगी।

''दिव्य कला शक्ति'' का आयोजन 10 दिसंबर को होगा

अमेठी -जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी, अमेठी आर.के. शर्मा ने बताया कि अमेठी के दिव्यांगजनों हेतु सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय, भारत सरकार के अधीन कार्यरत दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग द्वारा दिव्यांगजनों के लिए एक सांस्कृतिक कार्यक्रम *दिव्य कला शक्ति* का आयोजन 10 दिसंबर, 2022 दिल्ली में आयोजित किया जा रहा है, जिसमें देशभर के दिव्यांगजनों को अपनी प्रतिभा दर्शाने का अवसर मिल रहा है।  उन्होंने बताया कि उक्त कार्यक्रम में वह दिव्यांगजन प्रतिभाग कर सकेंगे जो सोलो डांस, सोलो सॉन्ग, ग्रुप डांस, ग्रुप सॉन्ग, स्ट्रीट प्ले, स्क्रिप्ट एंकरिंग, गायन, वादन नृत्य, सामूहिक गतिविधि इत्यादि में निपुण है।  उन्होंने कहा कि उक्त विधाओं में निपुणता प्राप्त दिव्यांगजन प्रतिभाग करने हेतु अपना बायोडाटा एवं पारंगत विधा का ऑडियो/वीडियो/क्लिप किसी भी कार्य दिवस में कार्यालय जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी, अमेठी विकास भवन कमरा नंबर 20 में 01 दिसंबर, 2020 तक अनिवार्य रूप से उपलब्ध करा दें जिससे ससमय संबंधित विभाग को बायोडाटा प्रतिभाग हेतु भेजा जा सके। 

क्ले मॉडलिंग वर्कशॉप का आयोजन कल होगा

चित्र
गोरखपुर -विश्व धरोहर सप्ताह (19 से 25 नवंबर) के अंतर्गत कल पूर्वान्ह 11.00  बजे संग्रहालय परिसर में राजकीय बौद्ध संग्रहालय गोरखपुर एवं रोटरी क्लब गोरखपुर मिडटाउन के संयुक्त तत्वावधान में कक्षा 9 से 12 तक के छात्र-छात्राओं के मध्य क्ले मॉडलिंग वर्कशॉप एवं प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा।   प्रशिक्षक के रूप में प्रसिद्ध मूर्तिकार सुशील कुमार गुप्ता रहेंगे।  मुख्य अतिथि भारतीय स्टेट बैंक तारामंडल ब्रांच की शाखा प्रबंधक  सुश्री लरीशा  होंगी। विजेता प्रतिभागियों को अपरान्ह  2.00 बजे पुरस्कार एवं प्रमाण_पत्र प्रदान किया जाएगा।

शिखर सम्मेलन अमेठी-2022 में पूंजी निवेशकों के लिए सुनहरा अवसर

अमेठी- जिला उद्योग प्रोत्साहन एवं उद्यमिता विकास केन्द्र के उपायुक्त उद्योग ने अवगत कराया है कि प्रदेश सरकार द्वारा फरवरी-2023 में ग्लोबल इन्वेस्टर समिट का आयोजन किया जाना प्रस्तावित है। इस सन्दर्भ में नये पूॅजी निवेशकों को जनपद में उद्योग स्थापना हेतु आकर्षित करने के सम्बन्ध में 30 नवम्बर 2022 को पूर्वान्ह 11 बजे जिलाधिकारी की अध्यक्षता में संजय गॉधी पॉलीटेक्निक, औद्योगिक क्षेत्र जगदीशपुर के परिसर में निवेशक शिखर सम्मेलन अमेठी 2022 आयोजित किया जायेगा, जिसका उद्घाटन कैबिनेट मंत्री एवं सांसद अमेठी स्मृति ईरानी द्वारा वर्चुअल कान्फेसिंग के माध्यम से किया जायेगा। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में निवेशकों को प्रदेश सरकार के विभिन्न विभागों की निवेश प्रोत्साहन नीतियों तथा उनके अन्तर्गत दी जा रही वित्तीय अनुदान के बारे में जानकारी दी जायेगी | साथ ही प्रदेश सरकार एवं जनपद प्रशासन द्वारा ईज ऑफ डूईंग बिजनेस के अन्तर्गत बनायी गयी प्रक्रिया तंत्र के बारे में भी अवगत कराया जायेगा जिससे इकाई के संचालन को एक निश्चित समय के भीतर शुरू किया जा सके। उन्होंने बताया कि सम्मेलन में इच्छुक निवेशकों के साथ नव...

100 बंदियों को वितरित किया गया कल्याण पत्रिका

देवरिया-  जिला कारागार अधीक्षक बी एन मिश्र  ने बताया है कि आज जिला कारागार देवरिया में गीता प्रेस गोरखपुर से प्राप्त "कल्याण"की पत्रिकाएं 100 बंदियों को वितरित की गई। इन पत्रिकाओं में धर्म एवम् अध्यात्म का विसद विश्लेषण है। इनका अध्ययन कर बंदीगण अपने में सुधार की भावना ला सकेंगे ।             

मधुमेह को नियंत्रित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है आयुर्वेद -डा0 दयाशंकर मिश्र

लखनऊ:वि श्व मधुमेह दिवस की पूर्व संध्या पर एल्सेविएर से प्रकाशित एक अन्तर्रष्ट्रीय वैज्ञानिक जर्नल जर्नल आफ़ आयुर्वेद ऐन्ड इन्टीग्रेटिव मेडीसिन मधुमेह की रोकथाम को लेकर आयुर्वेद में किये नवीनतम शोध को प्रमुखता से स्थान दिया है। राजकीय आयुर्वेद महाविद्यालय, लखनऊ के काय चिकित्सा विभाग तथा मेदान्ता अस्पताल, लखनऊ  के मधुमेह विभाग के सहयोग से हुये इस शोध में पाया गया कि आयुर्वेद में दिये गये मधुमेह के पूर्व रूपों के आधार पर न केवल मधुमेह को उसके पूरी तरह प्रकट होने से पहले ही पहचाना जा सकता है बल्कि उसे रोका भी जा सकता है। प्रदेश के राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) आयुष एवं खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन (एम.ओ.एस.) डा0 दयाशंकर मिश्र "दयालु" ने यह जानकारी  दी। आयुष मंत्री ने बताया कि भारत के परिप्रेक्ष्य में जहां एक बडी आबादी मधुमेह से ग्रसित है और जहां एक उससे भी बडी आबादी मधुमेह से ग्रसित होने की कगार पर है, यह शोध मधुमेह के प्रबन्धन एवं समुचित रोकथाम की दिशा में एक नयी आशा बांधता है। उन्होने कहा कि इस शोध में आयुर्वेद में मधुमेह के पूर्वरूप लक्षणों का उनकी मधुमेह के रोगियों में उपस्...

राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में शोभा यात्रा निकाली गई

चित्र
कुशीनगर - रानी लक्ष्मीबाई की जयंती पर आज बुद्ध स्नातकोत्तर महाविद्यालय, कुशीनगर में राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में एक शोभा यात्रा निकाली गई। शोभायात्रा  महाविद्यालय से महापरिनिर्वाण स्थली होते अज्ञेय स्मृति उपवन तक गयी। पुनः माथाकुंवर मंदिर होते हुए बुद्ध स्नातकोत्तर महाविद्यालय में बुद्ध प्रतिमा के समक्ष पहुचकर यात्रा सम्पन्न हुई।  घुड़सवार रानी लक्ष्मीबाई के साथ उनकी साथी वीरांगनाओं की टोली सज धज साथ निकली। यात्रा के दौरान लक्ष्मीबाई के संघर्षों और उनके स्वतंत्रता संग्राम में योगदान के नारे लगाए गए।  रानी लक्ष्मी बाई की झाँकी को हरी झंडी दिखाकर रवाना दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री एवं महाविद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक प्रोफेसर विभ्राट चन्द्र कौशिक ने किया। उन्होंने रानी लक्ष्मीबाई के स्वतंत्रता आंदोलन में योगदान को याद करते हुए उनके जीवन के कई प्रेरणादायी प्रसंग सुनाए। उन्होंने  बताया कि आजादी के अमृत महोत्सव वर्ष में रानी लक्ष्मी बाई को याद करना हम सभी की जिम्मेदारी भी है कर्तव्य भी है। शोभा यात्रा में प्रो पी सैम, प्रो राजेश सिंह, डॉ त्रिभुवन नाथ त्रिपाठी, डॉ गौरव ति...

आज का मौसम

चित्र
  कृषि मौसम विभाग,  आ०न०दे० कृषि एवं  प्रौ०वि०वि०, कुमारगंज, अयोध्या। दिनांक-19-11-2022 अधिकतम तापमान (डिग्री से०) : 26.5 (-1.3) न्यूनतम तापमान (डिग्री से०) : 09.5 (-2.9) सापेक्षिक आर्द्रता अधिकतम : 71 प्रतिशत सापेक्षिक आर्द्रता न्यूनतम : 52 प्रतिशत हवा की गति : 2.2 कि०मी०/ घंटा हवा की दिशा : उत्तरी-पश्चिमी वर्षा : 0.0 मि०मी० पूर्वानुमान:-आगामी 24 घंटे में पूर्वी उत्तर प्रदेश में मौसम शुष्क बने रहने एवं हवा सामान्य गति से  पश्चिमी चलने की संभावना है।

बैंकिंग लोकपाल के लिये जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया

चित्र
अमेठी- अग्रणी जिला प्रबन्धक विमल कुमार गुप्ता ने अवगत कराया है कि बैंकिंग लोकपाल के बारे में लोगों को जागरूक किये जाने हेतु भारतीय रिजर्व बैंक के निर्देशानुसार 19 नवम्बर 2022 को जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसी क्रम में अग्रणी जिला प्रबन्धक, डीडीएम नाबार्ड ने मौजूद सैकड़ों लोगों को बैंकिग योजनाओं के विषय में विस्तृत जानकारी का देते हुए जागरूक किया एवं बैकिंग लोकपाल के बारे में उल्लेख करते हुए बताया कि ग्रामीण अंचल में लोगों को जागरूक किये जाने हेतु कई जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है तथा पोस्टर व बैनर के माध्यम से आम जनमानस को बैकिंग लोकपाल के बारे में विधिवत जानकारी प्रदान किया। इस सम्बन्ध में उन्होंने उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए बताया कि किसी भी बैंक में जाने पर अधिकारियों द्वारा सही जानकारी न प्रदान करने व 30 दिनों के भीतर शिकायतों का निवारण न होने पर तत्काल बैकिंग लोकपाल में शिकायत किया जा सकता है, साथ ही सरकार द्वारा संचालित महत्वाकांक्षी योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान किया। उन्होंने बताया कि बैंकिंग लोकपाल की जानकारी फोन नम्बर 14448 पर किसी भी...

स्मारकों पर आधारित छायाचित्र प्रदर्शनी का आयोजन किया गया

चित्र
कुशीनगर - राजकीय बौद्ध संग्रहालय कुशीनगर की शैक्षिक एवं सांस्कृतिक गतिविधियों के अंतर्गत संग्रहालय द्वारा आज विश्व धरोहर सप्ताह( 19से 25 नवम्बर) के अवसर पर स्मारकों पर आधारित छायाचित्र प्रदर्शनी का आयोजन किया गया | प्रदर्शनी का उद्घाटन डॉ अनुज कुमार, विभागाध्यक्ष वनस्पति विज्ञान, बुद्ध स्नातकोत्तर महाविद्यालय, कुशीनगर  द्वारा किया गया। उक्त अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रुप मे बुद्ध स्नातकोत्तर महाविद्यालय, कुशीनगर के शिक्षण संकाय डॉ निगम मौर्या उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि ने कहा कि अपने विरासत और धरोहरों की सुरक्षा तथा संरक्षण करना हम सभी का दायित्व हैं।वे हमें अपने  गौरवपूर्ण अतीत का बोध कराती है। प्रदर्शनी में भारत एवं विश्व के प्रमुख स्मारकों जैसे माचू पिचू,चीन की दीवार, रोम का कोलोसियम,मिस्र के पिरामिड, एफिल टावर, लाहौर का मुगल गार्डेन, ताजमहल और देश के विविध धार्मिक स्मारकों, किलों,मकबरों आदि को छायाचित्रों के माध्यम से प्रदर्शित किया है।दक्षिण भारतीय शैली में निर्मित मन्दिर एवं राजस्थान के किलों के छायाचित्र विशेष आकर्षण का केंद्र है। प्रदर्शनी का उद्देश्य लोगों में सांस्कृतिक ...

शशि भूषण सिंह तोमर को वित्त अधिकारी, राजर्षि टण्डन मुक्त विश्वविद्यालय, प्रयागराज के पद का अतिरिक्त प्रभार

लखनऊः  उत्तर प्रदेश सरकार ने वित्त एवं लेखा सेवा समूह ‘क‘ के अधिकारी शशि भूषण सिंह तोमर, वित्त अधिकारी, राज्य विश्वविद्यालय, प्रयागराज को उनके अपने कार्य के साथ-साथ वित्त अधिकारी, राजर्षि टण्डन मुक्त विश्वविद्यालय, प्रयागराज के पद का अतिरिक्त प्रभार प्रदान किया गया है। इस संबंध में वित्त विभाग द्वारा आवश्यक आदेश जारी कर दिया गया है। तोमर को यह अतरिक्त प्रभार नियमित नियुक्ति होने अथवा अग्रिम आदेशों तक के लिए प्रदान किया गया है।

सभी जिलों में अभियान चलाकर युवक एवं महिला मंगल दलों का गठन किया जायेगा- डॉ नवनीत सहगल

लखनऊ:  उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में अभियान चलाकर युवक एवं महिला मंगल दलों का गठन किया जायेगा। अपर मुख्य सचिव, खेल एवं युवा कल्याण डा0 नवनीत सहगल ने प्रदेश के समस्त जिलाधिकारियों एवं मुख्य विकास अधिकारियों को शीर्ष प्राथमिकता के आधार पर अभियान चलाकर मंगल दलों के गठन की कार्यवाही कर शासन को अवगत कराने के लिए पत्र भेजा है। अपर मुख्य सचिव ने बताया कि प्रदेश की 58189 ग्राम पंचायतों में 116378 युवक एवं महिला मंगल दलों का गठन किया जाना है, जिसके सापेक्ष 47510 युवक एवं 42539 महिला मंगल दलों का गठन कराया जा चुका है, जबकि 10679 युवक तथा 15650 महिला मंगल दलों का गठन किया जाना अवशेष है। जनपद स्तर पर एक विशेष अभियान चलाकर ग्राम पंचायत स्तर पर अवशेष युवक एवं महिला मंगल दलों का गठन किया जायेगा। डा0 सहगल ने बताया कि युवा कल्याण एवं प्रान्तीय रक्षक दल विभाग द्वारा ग्राम पंचायत स्तर पर 15 से 35 आयुवर्ग के युवाओं को संगठित कर युवक एवं महिला मंगल दलों का गठन कराया जाता है।  इन युवक एवं महिला मंगल दलों द्वारा राष्ट्रीय एवं सामाजिक महत्व के कार्यक्रमों यथा रक्तदान, टीकाकरण, खेलकूद, वृक्षारोपण, जैव...

मोबाइल पर पिक्चर देखता मिला लिपिक, एक दिन का वेतन काटने का निर्देश

देवरिया- जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने आज जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट), रामपुर कारखाना का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान तीन कार्मिक अनुपस्थित मिले, जिनका एक दिन के वेतन कटौती के साथ स्पष्टीकरण तलब किया गया है। साथ ही कार्यालय का उचित ढंग से पर्यवेक्षण न करने पर डीएम ने डायट के प्राचार्य के नवंबर माह के वेतन आहरण पर रोक लगा दी है। जिलाधिकारी आज अपराह्न रामपुर कारखाना स्थित जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान पहुंचे। कार्यालय परिसर में प्रथम दृष्टया अव्यवस्था मिली। लिपिक मुन्नीलाल मोबाइल पर पिक्चर देखते मिले, जिस पर डीएम ने कड़ी फटकार लगाई। इसके पश्चात जिलाधिकारी ने उपस्थिति पंजिका जाँची जिसमे गजेंद्र राव, सतीश कुमार मिश्रा व आफताब अहमद बिना किसी प्रकार का अवकाश स्वीकृत कराये अनुपस्थित मिले। जिलाधिकारी ने मूवमेंट रजिस्टर मांगा, जिस पर प्राचार्य ने मूवमेंट रजिस्टर न बनने की बात की। जिलाधिकारी ने डायट की लाइब्रेरी का भी निरीक्षण किया, किंतु वहाँ भी अनियमितता मिली। डीएम ने इस पर गहरी नाराजगी व्यक्त की और डायट प्राचार्य अनिल कुमार सिंह के नवंबर माह के वेतन आहरण पर रोक लगा दी...

हर गांव में खेल का मैदान स्थापित होगा

लखनऊ:  उत्तर प्रदेश के खेल एवं युवा कल्याण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार)  गिरीश चन्द्र यादव की अध्यक्षता में हुई बैठक में  खेल संघों से प्राप्त महत्पूर्ण सुझावों को शामिल करते हुए उत्तर प्रदेश खेल नीति-2022 को अंतिम रूप दे दिया गया है। शीघ्र ही यह नीति कैबिनेट के समझ प्रस्तुत की जायेगी। इस अवसर पर  यादव ने कहा कि नई खेल नीति के लागू होने पर ओलंपिक गेम्स में उत्तर प्रदेश के खिलाड़ियों को अधिक से अधिक पदक जीतने की संभावनाएं बढ़ेंगी।  सुदूर ग्रामीण अंचलों से खेल प्रतिभाओं को चिन्हित कर उन्हें प्रशिक्षण के साथ खेल से संबंधित सभी प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध कराई जायेंगी। उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों को उत्कृष्ट श्रेणी का प्रशिक्षण दिलाने में उत्तर प्रदेश को आत्मनिर्भर बनना पड़ेगा।  स्थानीय स्तर पर बहुत सारे प्रतिभावन खिलाड़ी है, उनको प्रशिक्षण के लिए तैयार किया जायेगा। उन्होंने कहा कि खेल गतिविधियों से संबंधित खेल कैण्डर तैयार कराया जायेगा। अन्य राज्यों की तरह यहां भी स्पोर्ट अथारिटी की गठन होगा। इसके साथ ही प्रदेश में खिलाड़ियों के लिए राज्य स्तरीय प्रशिक्षण संस्थान भी ख...

संत अपने नहीं, देश व समाज के बारे में सोचता है: सीएम

चित्र
बलरामपुर -मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि संत का स्वभाव लोक कल्याणकारी होता है, वह अपने नहीं, देश व समाज के बारे में सोचता है। समाज को वह दिशा देता है। अपने बारे में सोचने वाला व्यक्ति कभी संत नहीं हो सकता। मनुष्य भी अपने लिए सोचता है तो स्वार्थी और लोक कल्याण के लिए सोचने वाला परमार्थी कहलाता है। अपने लिए सोचने वाले व्यक्ति कभी समाज के लिए अनुकरणीय नहीं हो सकता।  सीएम मंगलवार को मां पाटेश्वरी शक्तिपीठ मंदिर देवीपाटन के गुरु गोरक्षनाथ मंडपम में आयोजित ब्रह्मलीन महंत योगी महेंद्र नाथ महाराज की 22वीं पुण्यतिथि पर चल रहे श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान महायज्ञ व श्रद्धांजलि सभा में शामिल हुए।   उन्होंने कहा कि महंत महेंद्र नाथ द्वारा यहां की गई साधना व लोककल्याण कारी कार्यक्रमों के लिए कृतज्ञता ज्ञापित करते हैं।  सीएम ने कहा कि 10- 11 वर्षों तक महेंद्र नाथ जी को इस पीठ पर मां की सेवा का अवसर मिला। उन्होंने पूज्य महंत अवेद्यनाथ जी के मार्गदर्शन में लोककल्याणकारी प्रवृत्ति, सकारात्मक सोच, समग्र विकास की रूपरेखा तैयार की।  मुख्यमंत्री ने कहा कि मां पाटेश्वरी का यह पीठ आदिपीठ ह...

अग्निवीर भर्ती रैली कल से 06 दिसम्बर तक अयोध्या में होगी

अमेठी -अयोध्या में 16 नवम्बर से 06 दिसम्बर 2022 तक होने वाली अग्निवीर भर्ती रैली में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों के लिये एडवाइजरी जारी की गयी है।  यह जानकारी जे0एस0 स्वाने कर्नल/निदेशक सेना भर्ती केन्द्र अमेठी ने देते हुये अभ्यर्थियों को सूचित किया है कि अभ्यर्थी किसी दलाल के झूठे झासों में न आये, भर्ती प्रक्रिया पूरी तरह कम्प्यूटराइज्ड तथा फूलप्रुफ है। अभ्यर्थी दलालों के बहकावें में आकर बहुमूल्य राशि व्यर्थ न करें। उन्होने बताया है कि अभ्यर्थी अपने सभी अभिलेख भर्ती रैली में लेकर आयेगें। अभ्यर्थी नकली एडमिट कार्ड/मार्कशीट अन्य अभिलेखों का इस्तेमाल करके रैली में प्रवेश करने की कोशिश न करें। कम्प्यूटर साफ्टवेयर से यह पकड़ में आ जायेगा तथा अभ्यर्थी को पुलिस के हवाले कर दिया जायेगा। जिन अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन आधार इनरोलमेन्ट आई0डी0 (ई0आई0डी0) से किया है उन्हें मूल ईआईडी स्लिप लाना अनिवार्य है जिसके बिना उन्हें रैली में प्रवेश नही दिया जायेगा। रैली में सभी अभ्यर्थियों को मोबाइल का प्रयोग करना मना है। सभी अभ्यर्थी अपना आधार से लिंक किया हुआ मोबाइल लेकर आयेगें जिसे स्वीच आफ की हालत में र...

सामुदायिक विज्ञान महाविद्यालय द्वारा गोद लिए ग्राम मे हुआ बाल दिवस कार्यक्रम का आयोजन

चित्र
अयोध्या - आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कुमारगंज अयोध्या के कुलपति डॉ बिजेंद्र सिंह  के दिशा -निर्देश पर, सामुदायिक विज्ञान महाविद्यालय के मानव विकास एवं परिवार अध्ययन विभाग द्वारा आज ग्राम जोरियम विकासखंड मिल्कीपुर अयोध्या के प्राथमिक विद्यालय में बाल दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया । आज़ादी की 75 वे महोत्सव के वर्ष को मानने हेतु बाल दिवस पर कक्षा 1 से पांच तक के विद्यार्थियों के लिए खेल, कविता पाठ तथा चित्रकला की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। महिला अध्ययन केंद्र के अंतर्गत, इस कार्यक्रम में बच्चों के अभिभावकों के लिए एक गोष्ठी का भी आयोजन किया गया।  कार्यक्रम का संचालन सामुदायिक विज्ञान महाविद्यालय की स्नातक,चतुर्थ वर्ष की छात्रा कुमारी अवंतिका ने सभी अतिथियों का स्वागत कर किया तथा अन्य छात्राओं ने अभिभावकों को बच्चों के पालन पोषण तथा देखभाल के विषय में आवश्यक जानकारी प्रदान की। मानव विकास एवं परिवार अध्ययन विभाग की विभागाध्यक्ष प्रो सुमन प्रसाद मौर्य ने बच्चों के स्वास्थ्य एवं पोषण से संबंधित जानकारी देते हुए कहा कि भारत मे बच्चो का मृत्यु दर कम...

विश्व मधुमेह दिवस

चित्र
इन्सुलिन के खोज कर्ता फ्रेडरिक बेटिंग की जन्म तिथि 14 नवम्बर के अवसर पर इंटरनेशनल डायबिटीज फाउंडेशन की पहल पर संयुक्तराष्ट्र संघ द्वारा 14 नवम्बर को विश्व मधुमेह दिवस जनजागरूकता फैलाने के उद्देश्य से मनाया जाता है | आज विश्व में 463 मिलियन लोग इस गंभीर बीमारी से   पीड़ित हैं।  भारत के साथ - साथ  विश्व के अन्य देशों में मधुमेह के रोगियों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है। अनुवंशिकी के साथ-साथ दोषपूर्ण भोजन व जीवन शैली मधुमेह के मुख्य कारणों में है।  दुश्चिन्ता व तनावपूर्ण जीवन इसके मुख्य कारण हैं। मधुमेह के कारण शरीर के अन्य अंगों  पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है। शुगर बढ़ने की वजह से हृदय, फेफड़ा, किडनी व आँखें  प्रभावित होने लगती हैं। मधुमेह के मरीज को हमेशा थकान महसूस होती है। ज्यादा भूख  व प्यास लगती है। बार-बार पेशाब होना व मुँह से दुर्गन्ध आना मधुमेह के प्रमुख लक्षण  हैं।   महिलाओं में मधुमेह के लक्षण कुछ भिन्न है। इनमें यू०टी०आई० के संक्रमण से कई  तरह की परेशानियां उत्पन्न हो जाती हैं। जिनमें किडनी, गर्भाशय व रक्त में संक...

आज का मौसम

चित्र
  कृषि मौसम विभाग,  आ०न०दे० कृषि एवं  प्रौ०वि०वि०, कुमारगंज, अयोध्या। दिनांक-14-11-2022 अधिकतम तापमान (डिग्री से०) : 27.5 (-1.8) न्यूनतम तापमान (डिग्री से०) : 10.5 (-3.5) सापेक्षिक आर्द्रता अधिकतम : 86 प्रतिशत सापेक्षिक आर्द्रता न्यूनतम : 57 प्रतिशत हवा की गति : 2.7 कि०मी०/ घंटा हवा की दिशा : उत्तरी-पश्चिमी वर्षा : 0.0 मि०मी० पूर्वानुमान:- आगामी 24 घंटे में पूर्वी उत्तर प्रदेश में मौसम शुष्क बने रहने एवं हवा की गति सामान्य व पश्चिमी ही रहने की संभावना है।

बाल उत्सव कलरव का आयोजन किया गया

चित्र
बाल दिवस के शुभ अवसर पर आर्य जनता इंटर कॉलेज के सहयोग से कमला दयाल फाउंडेशन एवं इंस्टिट्यूट ऑफ आर्ट एंड कल्चर के द्वारा विद्यालय में बाल उत्सव कलरव का आयोजन किया गया। इस सांस्कृतिककार्यक्रम के अंतर्गत विद्यालय परिसर में बालक बालिकाओं की विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिसमें मेहंदी, रंगोली ,रस्सी कूद दौड़ ,कबड्डी ,चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया | प्रतियोगिता का शुभारंभ विद्यालय प्रबंधक डॉ रविंद्र सिंह व पुनीत प्रताप सिंह द्वारा नेहरू के चित्र पर माल्यार्पण करके किया गया।  डॉ रविंद्र सिंह ने कहा  कि आज के बच्चे कल के भारत का निर्माण करेंगे, हम जितनी बेहतर तरह से बच्चों की देखभाल करेंगे राष्ट्र निर्माण भी उतना ही बेहतर होगा।  प्रधानाचार्य पुनीत प्रताप सिंह ने कहा कि बाल दिवस की शुरुआत किए जाने का असल मकसद ही बच्चों की जरूरतों को पहचानना,उनके अधिकारों की रक्षा करना और उनके शोषण को रोकना था, ताकि बच्चों का समुचित विकास हो सके संस्था के सचिव संजीव गुप्ता के द्वारा कहा गया कि कि यह दिन बच्चों का अपना दिन है और विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन विद्यालयों में ब...

उत्तर प्रदेश के लोगों को एयरपोर्ट सुविधाओं जैसी बेहतरीन बस अड्डे मिलेंगे - दया शंकर सिंह

लखनऊ - उत्तर प्रदेश के परिवहन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार)  दयाशंकर सिंह ने बताया कि उत्तर प्रदेश परिवहन निगम भारत सरकार द्वारा प्रत्येक राज्य में पायलेट प्रोजेक्ट के रूप में एक-एक बस स्टेशन का निर्माण हवाई अड्डे की भांति बस पोर्ट के रूप में कराये जाने की योजना के अन्तर्गत बस स्टेशन सोनौली जनपद-महराजगंज का अत्याधुनिक सुविधाओ से युक्त बस स्टेशन के रूप में विकसित करने जा रहा है।  उन्होंने बताया कि इस संबंध में सभी आवश्यक कार्रवाई पूरी की जा चुकी है। जल्द ही निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा। सिंह ने बताया कि सोनौली बस स्टेशन को सड़क तल से ऊंचा करने ,  हाई मास्क ,  पीने के पानी की व्यवस्था एवं यात्रियों को बैठने हेतु प्रबन्ध आदि की उत्तम व्यवस्था रहेगी। उन्होंने बताया कि शेष कार्य भारत सरकार की योजना के अन्तर्गत सम्पादित कराया जायेगा। दयाशंकर सिंह ने बताया कि बार्डर पर क्रमशः तमकुहीराज , दू ठीबारी ,  एवं बढ़नी में अत्याधुनिक बस अड्डा के निर्माण कराये जाने की भी योजना है। उन्होंने बताया कि परिवहन निगम बस स्टेशन सौंदर्यीकरण की दिशा में लगातार कार्य कर रहा है। प्रदेश के...

भाषा विश्वविद्यालय के वाणिज्य संकाय द्वारा एंटरप्रेन्योरशिप एक्सपो का आयोजन किया गया

लखनऊः  भाषा विश्वविद्यालय के वाणिज्य संकाय द्वारा उद्यमिता व नवाचार को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से आज एंटरप्रेन्योरशिप एक्सपो का आयोजन किया गया। एक्सपो का उद्घाटन विश्वविद्यालय कुलपति प्रो एन. बी. सिंह ने किया। एक्सपो में विश्वविद्यालय के सभी  विभागों के छात्र-छात्राओं द्वारा अलग-अलग प्रकार के व्यंजन, बताशे, चिकनकारी, मेहंदी, हैंडीक्राफ्ट, चाय और इंडोर गेम्स के स्टाल लगाए गए जिसमें सबसे ज़्यादा विश्वविद्यालय के वाणिज्य एवं व्यवसाय प्रबंधन  विभाग के विद्यार्थी शामिल रहे। इस एक्सपो का मुख्य उद्देश्य छात्र- छात्राओं की उद्यमी क्षमता का विकास करना रहा । 10 रुपये में डीएसएलआर कैमरे द्वारा इंस्टेंट फोटो खींच कर वॉट्सऐप पर उपलब्ध कराने वाला छात्र इस एक्सपो का मुख्य आकर्षण रहा और सभी शिक्षकों एवं विद्यार्थियों ने उसके इस बिज़नस आइडिया को सराहा। एक्सपो में सबसे ज़्यादा चर्चित बीटेक चायवाला का स्टॉल रहा जिसने सर्वाधिक मुनाफ़ा भी कमाया। एक्सपो में विश्वविद्यालय के छात्रों द्वारा छोटे बड़े कुल 25 स्टाल लगाए गए जिसमें कुल बिक्री करीब 40000 रूपये की हुई।  एक्सपो में कार्यक्रम समन्य...

अनिल कुमार मानव अधिकार आयोग के प्रथम अपीलीय अधिकारी नामित

लखनऊ:  उत्तर प्रदेश मानवाधिकार आयोग के पुलिस महानिदेशक/सचिव संदीप सालुंके ने बताया कि जन सूचना अधिकार अधिनियम 2005 के अन्तर्गत  राज बहादुर संयुक्त सचिव के स्थान पर अनिल कुमार संयुक्त सचिव उत्तर प्रदेश मानवाधिकार आयोग को अधिनियम के उपबन्धों के अधीन प्रथम अपीलीय अधिकारी नामित किया गया है। 

आम की फसल को गुजिया एवं मिज कीट से बचायें- निदेशक उद्यान

लखनऊ: निदेशक उद्यान, डा0 आर0 के तोमर ने बताया कि प्रदेश में आम की अच्छी उत्पादकता सुनिश्चित करने के दृष्टिकोण से यह आवश्यक है कि आम की फसल को सम-सामयिक हानिकारक कीटों से बचाने हेतु उचित समय पर प्रबन्धन किया जाये। माह नवम्बर एवं दिसम्बर अत्यन्त महत्वपूर्ण है, इस माह में गुजिया एवं मिज कीट का प्रकोप प्रारम्भ होता है, जिससे फसल को काफी क्षति पहुंचती है। उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग, उ0प्र0 द्वारा बागवानों को कीट के प्रकार एवं प्रकोप के नियंत्रण हेतु सलाह दी जाती है कि गुजिया कीट के शिशु जमीन से निकल कर पेड़ों पर चढ़ते हैं और मुलायम पत्तियों, मंजरियों एवं फलों से रस चूसकर क्षति पहुँचाते हैं। इसके शिशु कीट 1-2 मिमी0 लम्बे एवं हल्के गुलाबी रंग के चपटे तथा मादा वयस्क कीट सफेद रंग के पंखहीन एवं चपटे होते हैं।  इस कीट के नियंत्रण के लिए बागों की गहरी जुताई/गुड़ाई की जाय तथा शिशु कीट को पेड़ों पर चढ़ने से रोकने लिए माह नवम्बर-दिसम्बर में आम के पेड़ के मुख्य तने पर भूमि से 50-60 से0मी0 की ऊंचाई पर 400 गेज की पालीथीन शीट की 50 सेमी0 चौड़ी पट्टी को तने के चारों ओर लपेट कर ऊपर व नीचे सुतली ...

14 नवम्बर से 20 नवम्बर तक मनाया जायेगा सहकारिता सप्ताह

लखनऊ:  - प्रदेश के सहकारिता राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) जे0पी0एस0 राठौर ने आज उ0प्र0 ग्राम विकास बैंक के सभागार में सहकारिता विभाग की क्रय एजेन्सियों पी0सी0एफ0, यू0पी0एस0एस0 एवं पी0सी0यू0 द्वारा धान क्रय केन्द्र खोले जाने एवं धान क्रय की समीक्षा की गयी। समीक्षा के दौरान सहकारिता मंत्री ने निर्देश दिया कि मूल्य समर्थन योजना के तहत धान खरीद को पूरी ईमानदारी से संचालित किया जाए। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार के लिए किसानों का हित सर्वोपरि है। धान खरीद में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी। उन्होंने क्रय केन्द्रों पर पूरी पारदर्शिता के साथ धान खरीद किये जाने के निर्देश दिये हैं। पाया गया कि पी0सी0एफ0 को आंवटित 1500 के सापेक्ष 1493 क्रय केन्द्र, पी0सी0यू0 को आवंटित 550 के सापेक्ष 558, यू0पी0एस0एस0 को आवंटित 200 क्रय केन्द्र के सापेक्ष 361 क्रय केन्द्र खोले जा चुके है। इस तरह सहकारिता विभाग को आंवंटित लक्ष्य 2250 क्रय केन्द्र के सापेक्ष 2412 क्रय केन्द्र खोले जा चुके है। पी0सी0एफ0 द्वारा कुल 37197 मै0टन, पी0सी0यू0 द्वारा 33263 मै0टन एवं यू0पी0एस0एस0 द्वारा 14307 मै0टन ध...

उपनिर्वाचन के लिए 10 नवम्बर को लागू होगी निर्वाचन की अधिसूचना

लखनऊः - भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मैनपुरी एवं इटावा जनपद की 21-मैनपुरी लोकसभा तथा 37-रामपुर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के उपनिर्वाचन-2022 के लिए कार्यक्रम निर्धारित कर दिया गया है। इसी के साथ ही आज से मैनपुरी, इटावा एवं रामपुर जनपदों में उपनिर्वाचन के संदर्भ में आदर्श आचार संहिता के सुसंगत प्राविधान लागू हो गये हैं। उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ला ने आज बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार इन दोनों निर्वाचन क्षेत्रों में उपनिर्वाचन हेतु 10 नवम्बर, 2022 वृहस्पतिवार को निर्वाचन की अधिसूचना लागू होगी।  17 नवम्बर वृहस्पतिवार को नाम निर्देशन की अंतिम तिथि होगी, 18 नवम्बर शुक्रवार को नाम निर्देशनों की जांच तथा 21 नवम्बर सोमवार को नाम वापसी की अंतिम तिथि होगी। मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि दोनों निर्वाचन क्षेत्रों में 05 दिसम्बर सोमवार को मतदान कराया जायेगा और 08 दिसम्बर वृहस्पतिवार को इसकी मतगणना होगी।  इस प्रकार 10 दिसम्बर, 2022 शनिवार से पहले इन क्षेत्रों के लिए निर्वाचन पूर्ण कर लिया जायेगा। 

न्यायपंचायतों में आयोजित की गई पराली प्रबंधन जागरूकता गोष्ठी

देवरिया - जिलाधिकारी द्वारा दिए गए निर्देश के क्रम में जनपद के न्यायपंचायतों में पराली प्रबंधन संबंधी गोष्ठी आयोजित की गई बैठक में सहायक विकास अधिकारी कृषि, ग्राम सचिव, प्रधान औऱ किसानों द्वारा प्रतिभाग किया गया ।  पराली जलाने से होने वाले नुकसान के बारे में किसानों को जागरूक किया गया । यदि किसी गांव में कोई किसान पराली जलाते हुए पाया जाएगा तो 2 एकड़ क्षेत्र से कम पर ढाई हजार रुपया प्रतिघटना , दो से 5 एकड़ क्षेत्रफल रु 5000 प्रति घटना तथा 5 एकड़ से अधिक क्षेत्रफल पर रु15000 प्रति  घटना की दर से जुर्माना तहसील के माध्यम से वसूल कराया जाएगा । यदि किसी क्षेत्र में बिना s.m.s. लगे हार्वेस्टर फसल की कटाई कर रहा है वह तो उसे संबंधित थाना के माध्यम से तत्काल सीज कराया जाएगा एवं सीज हार्वेस्टर को तब तक नही छोड़ा जाएगा जब तक की हार्वेस्टर मालिक अपने स्वयं के खर्च पर हार्वेस्टर में s.m.s. लगवा नहीं लेता है । यदि कोई किसान बार-बार पहले जलाता है तो उसे कृषि विभाग द्वारा विभिन्न योजनाओं में दिए जाने वाले अनुदान से वंचित रखा जाएगा | जनपद में अब तक दो हार्वेस्टर बिना sms लगे धान की फसल कटाई ...

गुरू गोविंद सिंह राष्ट्रीय एकता पुरस्कार हेतु पात्र करें आवेदन

प्रयागराज - अपर जिलाधिकारी नगर ने बताया है कि वर्ष 2022-23 हेतु ‘‘ गुरू गोविन्द सिंह राष्ट्रीय एकता पुरस्कार’’ हेतु 15 नवम्बर.2022 तक प्रस्ताव उपलब्ध कराये जाने की अपेक्षा की गयी है। उन्होंने बताया कि पात्र महानुभाव अपना आवेदन पत्र अपर जिलाधिकारी नगर के कार्यालय में 15 नवम्बर, 2022 से पूर्व उपलब्ध करा सकते है। पुरस्कार प्राप्त करने के लिए आवश्यक अर्हताएं निर्धारित की गयी है, जिसके अन्तर्गत व्यक्ति भारत का नागरिक हो, उत्तर प्रदेश राज्य की सीमा के भीतर पुरस्कार पर विचार किये जाने के वर्ष में सामान्यतया निवास करता रहा हो, मानवाधिकार, सामाजिक न्याय व राष्ट्रीय एकीकरण के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान रहा हों। गुरू गोविन्द सिंह राष्ट्रीय एकता पुरस्कार योजना’’ के अधीन पूर्व में इस राज्य सरकार द्वारा पुरस्कृत न किया गया हों। इस सम्बंध में और अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए अपर जिलाधिकारी नगर के कार्यालय से सम्पर्क किया जा सकता है।

उप निदेशक मंडी परिषद का वेतन बाधित

चित्र
देवरिया- जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने आज विकास भवन स्थित गांधी सभागार में गड्ढा मुक्ति अभियान की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि समस्त कार्यदायी संस्थाएं 15 नवंबर तक हर हाल में जनपद की सड़कों को गड्ढा मुक्त करें। गड्ढा मुक्ति अभियान शासन की प्राथमिकता का कार्य है। इस में लापरवाही बरतने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। जिलाधिकारी ने लोकनिर्माण विभाग, प्रांतीय खंड तथा निर्माण खंड द्वारा किये जा रहे गड्ढा मुक्ति कार्य की धीमी रफ्तार पर कड़ी फटकार लगाई। उन्होंने सभी अधिकारियों को चेताते हुए कहा कि 15 नवंबर तक गड्ढा मुक्ति अभियान को पूरा नहीं होने पर शासन की प्राथमिकता वाले कार्यों में लापरवाही माना जायेगा। डीएम ने पीडब्ल्यूडी के अधिशासी अभियंता (प्रांतीय खंड) को बैठक में गलत जानकारी देने पर और अधिशासी अभियंता (सीडी) से अभियान में अत्यंत धीमी प्रगति पर स्पष्टीकरण तलब किया है। साथ ही बैठक में नहीं आने पर मंडी परिषद के उप निदेशक शिव चरण लाल का वेतन बाधित करने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने ग्रामीण अभियंत्रण विभाग के 32 सड़कों के नवीनीकरण हेतु टेंडर नहीं हो पाने पर गहरी नाराज...

आज का मौसम

चित्र
  कृषि मौसम विभाग,  आ०न०दे० कृषि एवं  प्रौ०वि०वि०, कुमारगंज, अयोध्या। दिनांक-03-11-2022 अधिकतम तापमान (डिग्री से०) : 29.5 (-0.8) न्यूनतम तापमान (डिग्री से०) : 14.0 (-1.3) सापेक्षिक आर्द्रता अधिकतम : 84 प्रतिशत सापेक्षिक आर्द्रता न्यूनतम : 64 प्रतिशत हवा की गति : 1.8 कि०मी०/ घंटा हवा की दिशा : उत्तरी-पश्चिमी वर्षा : 0.0 मि०मी० पूर्वानुमान:-आगामी 24 घंटे में पूर्वी उत्तर प्रदेश में आसमान साफ रहने की संभावना है, हवा के सामान्य गति से आगे भी पश्चिमी ही चलने के आसार हैं।

मथुरा में आगरा-दिल्ली मार्ग पर अनतर्राज्जीय जयसिंह पुरा बस स्टेशन का संचालन प्रारम्भ

भगवान श्रीकृष्ण के लीलाओं का चित्रण, इस स्टेशन की सुन्दरता में वृद्धि कर रहे हैं । लखनऊः  मुख्यमंत्री की उच्च प्राथमिकता में शामिल भगवान श्रीकृष्ण की मथुरा नगरी के उच्च कोटि के बस स्टेशन के भव्य भवन को यथाशीघ्र पूर्ण कराकर संचालित करने एवं परिवहन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) उत्तर प्रदेश द्वारा मथुरा-वृन्दावन नगर के भ्रमण के दौरान इन बस स्टेशन को मुख्यमंत्री के शीर्ष प्राथमिकताओं में शामिल होने की जानकारी देते हुए बस स्टेशन को अतिशीध्र संचालित करने के प्रदत्त निर्देशों के अनुपालन में मथुरा में आगरा-दिल्ली मार्ग पर अन्तर्राज्जीय जयसिंह पुरा बस स्टेशन का संचालन प्रारम्भ कर दिया गया है। यह जानकारी उ0प्र0 परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक  संजय कुमार ने आज यहां दी। उन्होंने बताया कि यह बस स्टेशन मथुरा में आगरा-दिल्ली राज्यमार्ग-2 पर नवनिर्मित भव्य भवन में स्थापित किया गया। जिस पर भगवान श्रीकृष्ण के लीलाओं का चित्रण भी किया गया है, जो कि इस स्टेशन की सुन्दरता में वृद्धि कर रहे हैं।  बस स्टेशन की देखरेख एवं यात्रियों को बस स्टेशन पर आने वाली बसों की पूर्ण जानकारी उपलब्ध कराने हेतु ...

119 कर्मचारी अनुपस्थित पाये गये

देवरिया- मुख्य विकास अधिकारी रवींद्र कुमार ने आज पूर्वाह्न 10.20 बजे समस्त विकास खण्डों से व्हाट्सअप के माध्यम से उपस्थिति पंजिका मंगाकर कर्मचारियों की उपस्थिति की जांच की, जिसमें ब्लाक रामपुर कारखाना से 05, रुद्रपुर से 01, गौरी बाजार से 09, सदर से 17, बरहज से 09, भागलपुर से 05, भाटपाररानी से 08, भटनी से 05, बैतालपुर से 02, सलेमपुर से 11, तरकुलवां से 14, बनकटा से 07, भलुअनी से 11, लार से 09 तथा देसही देवरिया से 06 अधिकारी/कर्मचारी अनुपस्थित पाये गये । मुख्य विकास अधिकारी ने 119 अनुपस्थित अधिकारियों/कर्मचारियों का आज का वेतन/मानदेय अवरुद्ध किया है तथा संबंधित कार्यालयाध्यक्षों/खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देशित किया है कि अनुपस्थित कर्मचारियों का स्पष्टीकरण प्राप्त कर अपनी संस्तुति सहित स्पष्ट आख्या प्रस्तुत करें।  

इण्डिया फूड एक्सपो में आधुनिक तकनीकों को प्रदर्शित किया गया

चित्र
लखनऊः  इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठान में उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग, एमएसएमई तथा निर्यात प्रोत्साहन विभाग एवं इण्डियन इण्डस्ट्रीज एसोशियेशन द्वारा अग्रणी आत्मनिर्भर उत्तर प्रदेश के लिए कृषि आधारित तीन दिवसीय (02 से 04 नवम्बर तक) एमएसएमई उद्यमी महासम्मेलन के आयोजन के तहत आज केन्द्रीय राज्यमंत्री अतिलघु, लघु, मध्यम उद्यम उद्योग मंत्रालय  भानुप्रताप सिंह वर्मा, उ0प्र0 के राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) उद्यान, कृषि विपणन, कृषि विदेश व्यापार एवं कृषि निर्यात दिनेश प्रताप सिंह ने इण्डिया फूड एक्सपो-2022 प्रदर्शनी का अवलोकन किया।  प्रदर्शनी में खाद्य प्रसंस्करण उद्योग स्थापित करने के लिए टेक्नोलॉजी एवं मशीनों की उपलब्धता, कृषि एवं खाद्य पदार्थों के लिए पैकेजिंग टेक्नोलॉजी एवं अवश्यकताओं विषयक खाद्य प्रसंस्करण उद्योगों पर आधारित व एमएसएमई विषयक आकर्षक प्रदर्शनी लगायी गयी है, जिसमें विभिन्न खाद्य प्रसंस्करण से संबंधित मशीनों, उपकरणों, उत्कृष्ट उत्पादों एवं सेवाओं को प्रदर्शित किया गया है। प्रदर्शनी का अवलोकन करते हुए केन्द्रीय राज्यमंत्री भानु प्रताप सिंह वर्मा ने कहा कि यह प्रदर...

निःशुल्क पैथोलॉजी सुविधाओं हेतु जनपदों को धनराशि आवंटित

लखनऊ:  उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री  ब्रजेश पाठक ने बताया कि प्रदेश के आम जनमानस तक स्वास्थ्य सुविधाओं की पहुंच को और अधिक सुलभ बनाने हेतु सरकार द्वारा समस्त 821 स्वास्थ्य केन्द्रों पर पैथोलॉजी उपकरणों का सुदृढ़ीकरण किया गया है।  इसी क्रम में चिकित्सा स्वास्थ्य केन्द्रों पर रीजेंट/कन्ज्यूमेबल की उपलब्धता सुनिश्चित किए जाने हेतु राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन,उ0प्र0 द्वारा प्रदेश के समस्त जनपदों में पैथोलॉजी उपकरण का क्रय जनपद स्तर पर किए जाने हेतु समस्त मुख्य चिकित्साधिकारियों को उपकरणों के सुलभ संचालन हेतु आवश्यकतानुसार धनराशि का आवंटन कर दिया गया है। सामुदायिक स्वास्थ्य केद्रों में स्वास्थ्य सुविधाओं के सुदृढीकरण के लिए पूर्व में महानिदेशालय, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य उ0प्र0 द्वारा गैप एनालिसिस किया गया, जिसके आधार पर पैथोलॉजी उपकरणों के क्रय हेतु जनपदों में धनराशि का आवंटन किया गया है।  जनपदों के अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर रीजेंट/कन्ज्यूमबल की उपलब्धता सुनिश्चित करने का दायित्व मुख्य चिकित्सा अधिकारी का होगा। वर्तमान में रीजेंट/कन्ज्यूमबल का क्रय 03 माह के ल...