मानसिक रोगियों के साथ करें अच्छा व्यवहार
बलरामपुर -होटल लव्य इंटरनेशनल भगवतीगंज बलरामपुर में मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता सप्ताह के संबंध में एक मीडिया कार्यशाला का आयोजन किया गया। मीडिया कार्यशाला की अध्यक्षता मुख्य चिकित्सा अधिकारी बलरामपुर डॉ सुशील कुमार द्वारा किया गया।
कार्यशाला को संबोधित करते हुए डॉ अशोक पटेल क्लीनिकलसाइकोलाजिस्ट ने कहा कि मानसिक रोगियों से भेदभाव की भावना नहीं रखनी चाहिए। अंधविश्वास से दूर रहना चाहिए। कोई व्यक्ति को तनाव, नींद न आने की समस्या, घबराहट, काम में मन नहीं लगना, नशे की लत लगना, मानसिक मंदता, मिर्गी, सिरदर्द आदि लक्षणों के बारे भी बताया गया।
उन्होंने बताया कि जनपद में मानसिक रूप से परेशान लोगों के लिए हेल्पलाइन नंबर 8874412546 संचालित है,। डॉ अजय कुमार शुक्ला ने बताया कि मानसिक स्वास्थ्य मनुष्य की मूलभूत आवश्यकताओं में से एक है।
उन्होंने कहा कि बहुत सी अवधारणाएं ऐसी हैं, जिसमें कुछ मानसिक मरीज चिकित्सक के पास जाता है, कुछ में स्वयं को सामान्य मानता है, जबकि उसे परामर्श एवं इलाज की आवश्यकता होती है। उन्होंने कहा कि ऐसे मरीजों को पूरा इलाज एवं परामर्श की आवश्यकता होती है।
मरीजों को पूरी सतर्कता बरतनी पड़ती है। डॉ0 अजय कुमार शुक्ला ने कहा कि कुछ मानसिक रोग ऐसे भी होते हैं, जिसे मरीज का परिवार नहीं मानता है तथा कुछ में समाज के लोग उसे मानसिक रोगी नहीं स्वीकार करते हैं, परंतु ऐसे मरीजों को काउंसिल एवं दवा की जरूरत होती है।
डॉ अजय कुमार शुक्ला ने कहा कि एक खुशहाल जिंदगी जीने के लिए व्यसन, शराब एवं ड्रग्स के सेवन से दूर रहें। उन्होंने कहा कि इसके सेवन के कारण जीवन में मानसिक स्वास्थ्य की समस्याएं पैदा हो सकती हैं। डॉ शुक्ला ने कहा कि मानसिक रोग वाले व्यक्ति उपचार और परिवार व दोस्तों के प्यार और सहारे के बदौलत सुकून भरा उपयोगी जीवन जी सकते हैं।