भारतीय वायुसेना में महिलाओं के लिये भी अग्निवीर वायु हेतु मांगे जायेगें आवेदन
देवरिया- जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह ने संयुक्त सचिव उ0प्र0 शासन द्वारा निर्गत पत्र के हवाले से बताया है कि भारतीय वायुसेना की अग्निपथ स्कीम के तहत अग्निवीर वायु की आगामी माह जनवरी 2023 में आयोजित होने वाली भर्ती में भारतीय वायुसेना में पहली बार महिलाओं के लिये भी अग्निवीर वायु हेतु आवेदन मांगे जायेगें।
यह जानकारी अधिक से अधिक विद्यार्थियों तक पहुॅचाये जाने की अपेक्षा की गयी है, ताकि वे अभी से अपने आप को तैयार कर सकें।