प्रसूता की मृत्यु के बाद , हास्पीटल के पंजीकरण को निलंबित करते हुये हास्पीटल को बन्द कराया गया
देवरिया- मुख्य चिकित्सा अधिकारी राजेश झा ने बताया है कि आज प्रातः रामलक्षण चौराहे से क्षेत्रीय लोगों द्वारा अवगत कराया गया कि आयांश हास्पीटल लक्षमीपुर बैदा ( रामलक्षण) में सिजेरियन आपरेशन के पश्चात एक प्रसूता की मृत्यु हो गयी है।
उक्त सूचना प्राप्त होने के पश्चात प्रातः 08:50 पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी,अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी (आर०सी०एच०) एवं अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी / नोडल अधिकारी हास्पीटल पंजीकरण तथा अधीक्षक सा0स्वा०केन्द्र गौरीबाजार मौके पर पहुंच कर उक्त घटना के दृष्टिगत हास्पीटल के पंजीकरण को निलंबित करते हुये हास्पीटल को बन्द कराया गया तथा जांच के लिये विशेषज्ञ चिकित्सकों की समिति बनायी गई, जिससे कि प्राप्त रिपोर्ट के आधार पर आवश्यक कार्यवाही की जा सके।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने प्रकरण की जाँच कराये जाने हेतु विशेषज्ञ चिकित्सकों की जाँच समिति का गठन किया है, जिसमें डा० राजेन्द्र प्रसाद, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी को अध्यक्ष, डा० बी०एन० गिरी अधीक्षक सामु०स्वा०केन्द्र गौरीबाजार, डा0 मनोज कुमार सिंह निश्चेतक सामु०स्वा०केन्द्र रुद्रपुर तथा डा० स्वरुपमा यादव, चिकित्साधिकारी (स्त्री रोग विशेषज्ञ) नया प्रा०स्वा०केन्द्र खैरटिया (गौरीबाजार) को सदस्य नामित किया गया है।
उन्होंने गठित समिति को निर्देशित किया है कि आयांश हास्पीटल लक्षमीपुर, बैदा (रामलक्षण) के आपरेशन के पश्चात हुई मृत्यु से सम्बन्धित विस्तृत जाँच रिपोर्ट 01 सप्ताह में उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।