राजकीय पालीटेक्निक में प्रवेश हेतु रिक्त सीटो पर करें आवेदन
देवरिया- प्रधानाचार्य राजकीय पालीटेक्निक देवरिया दिनेश कुमार गौतम ने बताया है कि राजकीय पालीटेक्निक देवरिया एवं राजकीय पालीटेक्निक चरियॉव बुजुर्ग में संचालित विभिन्न त्रिवर्षीय, द्विवर्षीय डिप्लोमा हेतु निर्धारित रिक्त सीटो पर, प्रवेश परीक्षा में सम्मिलित अभ्यर्थी ही प्रवेश हेतु पात्र होगें।
प्रवेश हेतु सचिव, संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद उ0प्र0 लखनऊ द्वारा संचालित काउन्सिलिंग 2022 के सातवें आठवें राउण्ड में प्रवेश हेतु च्वाईस फिलिंग एवं परिषद द्वारा आवंटित सीट पर प्रवेश लिया जा सकता है।
काउन्सिलिंग/प्रवेश संबंधी समस्त सूचना परिषद की वेबसाईट jeecup.admissions.nic.in एवं ईमेल jeecuphelp@gmail.com पर तत्संबधित जानकारी प्राप्त की जा सकती है।
राजकीय पालीटेक्निक देवरिया में आर्किटेक्चर असि0 के लिए 42, सिविल इंजी0 के लिए 04, इलेक्ट्रीकल इंजी(आईसी)(लेटरल इंट्री) के लिए 01, इलेक्ट्रानिक्स इंजी के लिए 03 तथा इलेक्ट्रानिक्स(लेटरल इंट्री) इंजी के लिए 02 सीट रिक्त है।
इसी प्रकार राजकीय पालीटेक्निक चरियॉव बुजुर्ग हेतु सिविल इंजी0(ईपीसी) के लिए 08, मैकेनिकल इंजी0 एवं मैकेनिकल इंजी0(लेटरल इंट्री) के लिए 01-01 सीट तथा इलेक्ट्रीकल इंजी के लिए 04 सीट रिक्त हैं।