धान विक्रय हेतु अपना पंजीयन खाद्य विभाग के बेवसाइट पर अतिशीघ्र कराएं किसान भाई

बलरामपुर-जिला खाद्य विपणन अधिकारी/जिला खरीद अधिकारी नरेन्द्र कुमार तिवारी ने मूल्य समर्थन योजना के अन्तर्गत धान विक्रय हेतु इच्छुक किसान भाइयों से अपील करते हुये कहा कि वे धान विक्रय हेतु अपना पंजीयन खाद्य विभाग के बेवसाइट fcs.up.gov.in  पर अतिशीघ्र करा लें ताकि उनके द्वारा घोषित किये गये रकबे का सत्यापन राजस्व विभाग द्वारा किया जा सके। 

जनपद में धान खरीद हेतु 36 धान क्रय केन्द्र जिलाधिकारी द्वारा अनुमोदित किये गये हैं जिसमें तहसील बलरामपुर में 13, तुलसीपुर में 16 एवं उतरौला में 07 क्रय केन्द्र विक्रय हेतु स्थापित किये गये है।  किसानों द्वारा किये गये आॅनलाइन पंजीयन की समीक्षा मंे अभी तक मात्र 332 किसानों द्वारा पंजीयन कराया गया है जिसमें तहसील बलरामपुर में 96, तुलसीपुर में 271 एवं उतरौला में 08 किसानों द्वारा पंजीकरण कराया गया है, जो काफी कम है।

उन्होंने किसान भाइयों से अपील किया है कि धान विक्रय हेतु आनलाइन पंजीयन में यदि कोई समस्या आती है तो तहसील के सम्बन्धित क्षेत्रीय विपणन अधिकारी एवं कार्यालय से सम्पर्क कर अपनी समस्या का समाधान किसी भी कार्य दिवस में प्रातः 10ः00 बजे से 05ः00 बजे तक करा सकते है। धान खरीद मंे किसान बन्धुओं को आ रही समस्याओं के त्वरित निस्तारण के लिए जनपद स्तर पर कन्ट्रोल रूम की स्थापना की गयी है जिसमें जितेन्द्र कुमार शुक्ल को कन्ट्रोल रूम प्रभारी नामित किया गया है। कन्ट्रोल रूम सुबह 09ः00 बजे से सायं 05ः00 बजे तक संचालित रहेगा। किसान बन्धु धान खरीद से सम्बन्धित शिकायत व सुझाव कन्ट्रोल रूम नम्बर-8726388600 पर दर्ज करा सकते है।

राजेश कुमार पाण्डेय क्षेत्रीय विपणन अधिकारी, बलरामपुर मोबाइल नं0-9919172772, रीना नायक क्षेत्रीय विपणन अधिकारी तुलसीपुर-8429711243, धन्नजय सिंह विपणन निरीक्षक उतरौला-9415222465 व जितेन्द्र कुमार शुक्ल कनिष्ठ सहायक के मोबाइल नम्बर-8726388600 पर सम्पर्क कर जानकारी प्राप्त कर सकते है।  

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आरबीएस कॉलेज की सपना मिश्रा का सपना हुआ साकार”

लोकसभा क्षेत्र देवरिया से अगम स्वरूप कुशवाहा चुनाव लडेंगे

वाटरशेड यात्रा उत्तर प्रदेश के 34 जिलों में होगी - संतोष मौर्य