धान विक्रय हेतु अपना पंजीयन खाद्य विभाग के बेवसाइट पर अतिशीघ्र कराएं किसान भाई
बलरामपुर-जिला खाद्य विपणन अधिकारी/जिला खरीद अधिकारी नरेन्द्र कुमार तिवारी ने मूल्य समर्थन योजना के अन्तर्गत धान विक्रय हेतु इच्छुक किसान भाइयों से अपील करते हुये कहा कि वे धान विक्रय हेतु अपना पंजीयन खाद्य विभाग के बेवसाइट fcs.up.gov.in पर अतिशीघ्र करा लें ताकि उनके द्वारा घोषित किये गये रकबे का सत्यापन राजस्व विभाग द्वारा किया जा सके।
जनपद में धान खरीद हेतु 36 धान क्रय केन्द्र जिलाधिकारी द्वारा अनुमोदित किये गये हैं जिसमें तहसील बलरामपुर में 13, तुलसीपुर में 16 एवं उतरौला में 07 क्रय केन्द्र विक्रय हेतु स्थापित किये गये है। किसानों द्वारा किये गये आॅनलाइन पंजीयन की समीक्षा मंे अभी तक मात्र 332 किसानों द्वारा पंजीयन कराया गया है जिसमें तहसील बलरामपुर में 96, तुलसीपुर में 271 एवं उतरौला में 08 किसानों द्वारा पंजीकरण कराया गया है, जो काफी कम है।