खादी भवन में सात दिवसीय माटीकला मेला का आयोजन होगा

लखनऊः दीपावली के शुभ अवसर पर उ0प्र0 माटीकला बोर्ड द्वारा डालीबाग स्थित खादी भवन में 17 से 23 अक्टूबर तक सात दिवसीय माटीकला मेला एवं प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है। प्रदेश के खादी एवं ग्रामोद्योग मंत्री राकेश सचान 17 अक्टूबर को मेले का उद्घाटन करेंगे।

माटीकला मेले में प्रदेश के विभिन्न जनपदों के उत्कृष्ट शिल्पियों द्वारा निर्मित मिट्टी से बने उत्पादों का भव्य प्रदर्शन एवं बिक्री की जायेगी। प्रदर्शनी में लगभग 75 स्टाल होंगे और कारीगरों को यह स्टाल निःशुल्क आवंटित किये गये हैं। 

माटीकला बोर्ड द्वारा वितरित डाई से बनी लक्ष्मी-गणेश की मूर्ति, चुनार की पाटरी, आजमगढ़ की ब्लैक पाटरी, गोरखपुर का टेराकोटा, खुर्जा की ग्लेज्ड पॉटरी एवं भिन्न-भिन्न प्रकार के डिजाइनर दीये प्रदर्शनी का मुख्य आकर्षण होंगे।

माटीकला प्रदर्शनी में माटीकला व्यवसाय में उपयोग होने वाली पगमिल, ब्लंजर, जिगर जॉली, विद्युत चालित चाक एवं गैस भट्ठी आदि का क्रियात्मक प्रदर्शन भी किया जायेगा।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आरबीएस कॉलेज की सपना मिश्रा का सपना हुआ साकार”

लोकसभा क्षेत्र देवरिया से अगम स्वरूप कुशवाहा चुनाव लडेंगे

वाटरशेड यात्रा उत्तर प्रदेश के 34 जिलों में होगी - संतोष मौर्य