पथरदेवा में एग्रोक्लाइमैटिक जोन स्तरीय तीन दिवसीय विराट किसान मेला का होगा आयोजन
देवरिया- उप कृषि निदेशक विकेश कुमार ने जनपद के समस्त कृषकों को अवगत कराया है कि 18 अक्टूबर से 20 अक्टूबर, 2022 तक एग्रोक्लाइमैटिक जोन स्तरीय तीन दिवसीय विराट किसान मेला का आयोजन आचार्य नरेन्द्रदेव इण्टर कालेज पथरदेवा में किया जायेगा|
जिसमें पशुचिकित्सा विज्ञान विश्वविद्यालय मथुरा के वैज्ञानिकों द्वारा पशुपालन पर, आचार्य नरेन्द्रदेव कृषि प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कुमारगंज फैजाबाद के वैज्ञानिकों द्वारा भारतीय सब्जी अनुसंधान केन्द्र वाराणसी के वैज्ञानिक द्वारा सब्जी उत्पादन के बारे तकनीकी जानकारी दी जायेगी।
साथ ही प्रगतिशील/एचीवर किसानों को कृषि, उद्यान, पशुपालन, मत्स्य, रेशम, सहकारिता, एग्रो, सिंचाई, लघु सिचाई विद्युत, बैंकर्स, एन०जी०ओ०/एफ०पी०ओ०, कृषि ज्ञान केन्द्र/विज्ञान केन्द्र के वैज्ञानिकों को आमंत्रित किया गया है किसान मेला में फसल अवशेष प्रबन्धन, बुवाई, कटाई, मढ़ाई के कृषि यंत्रों एवं अन्य कृषि यंत्रों का भी प्रदर्शन किया जायेगा तथा कस्टम हायरिंग सेन्टर की स्थापना, फार्म मशीनरी बैंक की स्थापना व ट्रैक्टर कम्पनियों के स्टाल लगाये जायेंगे।
इसमें विभिन्न विभागों एवं निजी क्षेत्र के कृषि निवेश कम्पनियों की भी प्रदर्शनी आयोजित की जायेगी। साथ ही विराट किसान मेला / कृषि प्रदर्शनी में फूड कोर्ट बनाया गया है जिसमे सभी प्रकार के खाद्य सामग्री उपलब्ध रहेगी।