आलू उत्पादक कृषकों हेतु आलू बीज विक्रय की दरें निर्धारित

सुलतानपुर -जिला उद्यान अधिकारी रणविजय सिंह ने बताया कि शासन द्वारा दिये गये निर्देश के क्रम में कृषकों को नकद मूल्य पर विक्रय हेतु आलू बीज की दर निर्धारित की गयी है सफेद एवं लाल आलू बीज प्रजातियों की विक्रय दरें एक समान है, जो क्रमशः आधारित प्रथम 3475 रू0 प्रति कुन्तल, आधारित द्वितीय 2535 रू0 प्रति कुन्तल, ओवर साइज (आधा0 प्रथम) 2575 रू0 प्रति कु0, ओवर साइज (आधा0 द्वितीय) 2515 प्रति कुन्तल निर्धारित है।  

उन्होंने आलू उत्पादक कृषकों से अनुरोध है कि जिन्हेें आलू बीज की आवश्यकता है वह एक प्रार्थना पत्र एवं आधार कार्ड की छायाप्रति संलग्न कर लाल व सफेद आलू की मात्रा एवं मोबाइल नम्बर का उल्लेख करते हुए कार्यालय जिला उद्यान अधिकारी सुलतानपुर के यहाँ उपलब्ध करायें। 

उन्होंने बताया कि जनपद के राजकीय शीतगृह अलीगंज लखनऊ से आलू बीज प्राप्त होने की तिथि का रोस्टर प्राप्त होने पर प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से प्रचारित-प्रसारित करा दिया जायेगा।  

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आरबीएस कॉलेज की सपना मिश्रा का सपना हुआ साकार”

लोकसभा क्षेत्र देवरिया से अगम स्वरूप कुशवाहा चुनाव लडेंगे

वाटरशेड यात्रा उत्तर प्रदेश के 34 जिलों में होगी - संतोष मौर्य