किसान भाइयों को कृषि क्षेत्र में अधिक उत्पादकता करने पर किया जायेगा सम्मानित
बलरामपुर -उप कृषि निदेशक, बलरामपुर डा0 प्रभाकर सिंह ने बताया कि समस्त किसान भाइयों को कृषि एवं समवर्गीय विभागों द्वारा प्रति वर्ष भूतपूर्व प्रधानमंत्री स्व0 चौधरी चरण सिंह के जन्म दिवस 23 दिसम्बर के अवसर पर किसान सम्मान दिवस का आयोजन कर किसानों को कृषि क्षेत्र एवं उत्पादकता हेतु सम्मानित करते हुये पुरस्कृत किया जाता है।
उन्होंने कहा कि कृषक बन्धु इस किसान सम्मान समारोह में पुरस्कार लेना चाहते है तो वे अपने विकास खण्ड के सहायक विकास अधिकारी कृषि या अपने तहसील के उप सम्भागीय कृषि प्रसार अधिकारी से सम्पर्क कर निर्धारित आवेदन पत्र के साथ शुल्क रु0 10 दिनांक 15 अक्टूबर, 2022 तक अवश्य जमा कर दें|
ताकि क्राप कटिंग कराकर उनकी उत्पादकता का मूल्यांकन किया जा सके। जो किसान भाई जनपद/विकास खण्ड स्तर पर अत्याधिक उत्पादन करेंगें उन्हें चयनित कर सम्मानित किया जायेगा।